![]() |
राहुल गाँधी दुबई क्रिकेट मैदान में भाषण देते हुए ! |
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अपना भाषण दिया और बीजेपी शाषित मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की - आज हमारे किसान बेहद कठिनाई में हैं, वो संघर्ष कर रहे हैं और उनको कोई भविष्य दिखाई नहीं दे रहा है। हमें एक नयी हरित क्रान्ति को करने की जरूरत है, यूएई और भारत के लोगों को एकजुट करने वाले मूल्य विनम्रता और सहनशीलता हैं; विभिन्न विचारों, धर्मों और समुदायों के प्रति सहिष्णुता हैं। मुझे यह कहते हुए दु:ख हो रहा है कि हमारे देश में पिछले साढ़े चार साल से असहिष्णुता का माहौल है, हमारा महान् देश अगर बंट गया तो इसका मजबूत होना असंभव है। आपने हमें बताया है कि समस्याओं से कैसे निपटा जाए, आप एक महान् विचार का हिस्सा हैं जिसमें सहिष्णुता, भाईचारा शामिल है। पूरी दुनिया को दिखाने के लिए आपके पास काफी कुछ है , हम दुनिया भर में काफी हिंसा देखते हैं। भारत के पास इसका जवाब देने का खाका है; अहिंसा हमारे भीतर अंतर्निहित है, हम 2019 में चुनावी लड़ाई का सामना करने जा रहे हैं। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम उस लड़ाई को जीतने जा रहे हैं और हम भारत को फिर से एकजुट करने जा रहे हैं, कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता स्पष्ट है; कि जैसे ही हम 2019 का चुनाव जीतेंगे, हम आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दे देंगे.
To Read in English Language Click Here
To Read in English Language Click Here
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.