Skip to main content

Posts

Showing posts with the label hemant soren

Ad

CM Hemant Soren ने आज की बैठक में कोरोना वायरस को लेकर ये फैसले लिए !

CM Hemant Soren ने आज की बैठक में कोरोना वायरस को लेकर ये फैसले लिए ! साथियों, हर परिस्थिति में हम साथ खड़े हैं। हर झारखण्डवासी की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है। कृपया अफ़वाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। खुद सजग रहें और आस पास के लोगों के बीच भी सही जानकारी रखें।   आज की हमारी बैठक में हमने फ़ैसला लिया है, पुरे राज्य में 350 से अधिक खिचड़ी केंद्रों का संचालन होगा, ताकि सभी ज़रूरतमंदों को भोजन मिल सके।  - जिले में sanitizer/मास्क SHG द्वारा बनाने के निर्देश दिए गए हैं।  - ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच सही सूचना पहुँचाने हेतू विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जाएगा। - जल्द ही निबंधित असंगठित मज़दूरों/कामगारों के लिए सहायता राशी जारी की जाएगी।  - PDS के लाभुक़ों को दो महीने का खाद्यान्न एक साथ मुहैया कराया जाएगा।  - 181 कल से emergency no के रूप में कार्य करेगी।  - कल से राज्यस्तरीय ‘कोरोना वार रूम’ इस आपदा से निपटने हेतू चौबीसों घण्टे कार्य करेगी। - हर दिन शाम मैं खुद आपको पूरे दिन के कार्यों की जानकारी आपके समक्ष साझा करूँ

Ad