Skip to main content

Posts

Showing posts with the label delhi

Ad

किसानों के लिए राष्ट्रपति से मिले राहुल गाँधी, कृषि बिल को वापिस करने की अपील की !

Rahul Gandhi at Rashtrapati Bhawan राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की -  राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों,मज़दूरों का नुकसान होने वाला है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे: राहुल गांधी  मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है। उस समय किसी ने बात नहीं सुनी। आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती, चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, PM उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान,मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैंः राहुल गांधी, कांग्रेस सरकार ने कहा था कि ये कानून किसान के फायदे के लिए हैं। देश को यह

दिल्ली हिंसा पर आया अखिलेश यादव का ये बयान !

SP Supremo Akhilesh Yadav Statement on Delhi Violence 2020 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा को जातिवाद का नंगानाच करने में कोई संकोच नहीं। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि अब भाजपा के इशारे पर शिक्षा-स्वास्थ्य में भी जातिवादी व्यवस्था लागू है। अपराध नियंत्रण में भी जातिवादी दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। इस सबके चलते समाज में नफरत का जहर घुलता जा रहा है और आपसी सद्भाव तथा सौहार्द को क्षति पहुंच रही है। भाजपा जातिवादी पार्टी है। भाजपा का इरादा समाज में अव्यवस्था पैदा कर कारपोरेट समाज का वर्चस्व स्थापित करना है। उसकी नीतियां गरीब, किसान और नौजवान विरोधी हैं। समाज में सबको उनकी संख्या के मुताबिक हक और सम्मान मिले इसके लिए समाजवादी पार्टी अरसे से जातीय जनगणना की मांग करती रही है। लेकिन भाजपा कांग्रेस की तरह इसे मानने को तैयार नहीं है क्योंकि तब उसका जातीय विभाजन का खेल खत्म हो जाएगा। एक बार जातीय जनगणना हो जाने पर समानुपातिक ढंग से सबकी हिस्सेदारी तय हो जाएगी। विकास और सामाजिक न्याय के लिए यह आवश्यक है। दरअसल, भ्रामक प्रचार कर

मप्र विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के 155 प्रत्याशियों की घोषणा।

Announcement regarding Congress party candidates for the ensuing elections to Legislative Assembly of Madhya Pradesh

Rahul Gandhi address at the Congress Plenary Session

LIVE: Congress Party's Plenary Session, Indira Gandhi Indoor Stadium, New Delhi. #ChangeIsNow #CongressPlenary Change is in the air as the 84th Plenary Session of the Congress Party begins today in New Delhi. As this historic occasion unfolds with new ideas that’ll shape the future of our country, The country is tired of what is happening under the current Govt. Only the Congress party can show the way and heal divisions in the nation: Congress President Rahul Gandhi The representatives of our party have fought hard to keep our ideology alive. The senior leaders of the Congress will guide the party youth and take us forward The difference between our party and the incumbent ruling party is that they follow the ideology of hatred while we follow the ideology of love and fraternity देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है| कांग्रेस पार्टी प्यार और भाईचारे का प्रयोग करती है जबकि विपक्ष क्रोध का इस्तेमाल करती है| कांग्रेस पार्टी देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए क

Ad