Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Amit Shah

Ad

मित्रों मोदीजी और देवेन्द्र जी की जोड़ी महाराष्ट्र को देश का नंबर वन राज्य बना देगी !

Amit Shah at Maharashtra Rally  PM Modi has done something that no other leader could do in 70 years. You blessed Shri Narendra Modi with more than 300 seats in the LS polls. He removed Article 370 from J&K and mainstreamed the state in the first session of the Parliament. विकास के कई सारे काम हमने किए लेकिन एक काम मोदी सरकार ने ऐसा किया जिसे 70 साल तक देश का कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया। मैं महाराष्ट्र की जनता को अपील करने आया हूं कि जब कांग्रेस और NCP के नेता आप लोगों के बीच आएं तो उनसे पूछिए कि देश के मुद्दों पर उनकी क्या राय है.कश्मीर पर भाजपा और हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी की स्पष्ट नीति है, इसमें किसी को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। इस पर फैसला हमारी संसद ही कर सकती है। लेकिन कांग्रेस के नेता इंग्लैंड के लेबर पार्टी के उन नेताओं से चर्चा कर रहे हैं जो 370 हटाने का विरोध करते आए हैं. कांग्रेस और एनसीपी वाले कहते हैं कि आप NRC क्यों ला रहे हो? ये लोग कहां जाएंगे? कांग्रेस वाले ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये घुसपैठिए इनके भाई लगते हैं क्या? ये लोग कितना ही विरोध करें

2014 में अर्थव्यवस्था खस्ताहाल थी,आज 2019 में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है !

            Home Minister Shri Amit Shah is addressing the 7th convocation of Pandit Deen Dayal Upadhyay Petroleum University. अमित शाह ने कहा की आने वाला जमाना पर्यावरण का जमाना है। अगर हम आने वाले समय में global warming की चिंता नहीं करेंगे तो हम दुनिया को स्वस्थ और सुन्दर नहीं देख पाएंगे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। अल्प समय में ही आज ये विश्वविद्यालय विश्व में अपना नाम बनाने में सफल हुई है। अनेक देशों के छात्र-छात्राएँ यहां शिक्षा के लिए आ रहे हैं, दीनदयाल उपाध्याय जी ऐसे महान द्रष्टा थे, जिन्होंने दुनिया की समस्याओं को 60 साल पहले देखा और पहचाना था और उन समस्याओं के समाधान का रास्ता भी बताया था, हमारे वेदों और उपनिषदों में कहा गया है कि कुदरत का कभी शोषण नहीं करना चाहिए, उसका दोहन करना चाहिए। इसी सिद्धांत के आधार पर दीन दयाल उपाध्याय जी ने एकात्मक मानववाद की थ्योरी दुनिया के सामने रखी, 12 साल की छोटी अवधि में 5,000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं अनेक विषयों में यहां से शिक्षा लेकर निकले हैं। आप सब सौभाग्यशाली ह

ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है।

Amit Shah Addressing Live From BJP HQ, New Delhi  लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की.. आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है। ये हम सबके लिए गौरव की बात है, ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है। ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है, करोड़ों कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे चुनाव अभियान में जो परिश्रम की पराकाष्ठा की वो हमारी जीत का आधार बना, पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है: श्री अमित शाह #VijayiBharat, कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है। 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रध

ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे - अमित शाह

Modi - Shah Press Conference at BJP HQ, New Delhi आज लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साथ प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए कहा की - ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है। इस चुनाव में हमारा अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे आगे रही है। मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है भाजपा जनसंघ के समय से और भाजपा के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है। संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है। पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाओं ने छुआ है। 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे। बहुत समय बा

रैली के दौरान फिसले अमित शाह - जनता ने कहा संकेत स्पष्ट हैं, बीजेपी का पतन 2019 में

Amit Shah falls off stage during election rally in Madhya Pradesh भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, अशोकनगर की रैली के दौरान फिसल कर गिर गए, उनका यह विडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, एवं लोग उनपर अपनी प्रतिक्रियां व्यक्त कर रहे हैं, शाह को मामूली चोटें आयी हैं और वह एकदम ठीक हैं  एक व्यक्ति ने तो यह तक लिख दिया -  उसे देखो ... वह कितना अनुपयुक्त है वह राहुल गांधी से कुछ साल (5 वर्ष) पुराना है ... फिटनेस स्तर में कोई तुलना नहीं | BJP President Amit Shah fell off the stage during an election rally  in Madhya Pradesh on Saturday. एक व्यक्ति ने तो ये भी लिखा की - यह बीजेपी के पतन की शुरुआत है! सबसे पहले हेलीकॉप्टर से गिर रहा है और अब मंच से गिर रहा है! संकेत स्पष्ट हैं, बीजेपी का पतन और 2019 के आम चुनावों में विपक्ष का उदय ! Amit Shah falls off stage during election rally in Madhya Pradesh BJP Chief @AmitShah falls off stage during a rally in Ashok nagar #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElections2018

एक सच्चे पत्रकार से टकराने की हिम्मत नहीं हैं इस सरकार में - रवीश कुमार !

प्रसून को इस्तीफ़ा देना पड़ा है। अभिसार को छुट्टी पर भेजा गया है। आप को एक दर्शक और जनता के रूप में तय करना है। क्या हम ऐसे बुज़दिल इंडिया में रहेंगे जहाँ गिनती के सवाल करने वाले पत्रकार भी बर्दाश्त नहीं किए जा सकते? फिर ये क्या महान लोकतंत्र है? धीरे धीरे आपको सहन करने का अभ्यास कराया जा रहा है। आपमें से जब कभी किसी को जनता बनकर आवाज़ उठानी होगी, तब आप किसकी तरफ़ देखेंगे। क्या इसी गोदी मीडिया के लिए आप अपनी मेहनत की कमाई का इतना बड़ा हिस्सा हर महीने और हर दिन ख़र्च करना चाहते हैं? आप कहाँ खड़े हैं ये आपको तय करना है। मीडिया के बड़े हिस्से ने आपको कबका छोड़ दिया है। गोदी मीडिया आपके जनता बने रहने के वजूद पर लगातार प्रहार कर रहा है। बता रहा है कि सत्ता के सामने कोई कुछ नहीं है। आप समझ रहे हैं ऐसा आपको भ्रम है। आप समझ नहीं रहे हैं। आप देख भी नहीं रहे हैं। व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी का मुल्क, साहस भी कोई चीज़ होती है सिनेमा हमेशा सिनेमा के टूल से नहीं बनता है। उसका टूल यानी फ़ार्मेट यानी औज़ार समय से भी तय होता है। व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बनी इस फ़िल्म को आक्सफो

मुद्रा लोन से 7 करोड़ स्वरोज़गार पैदा हुआ, अमित शाह को ये डेटा कहां से मिला मोदी जी..

मुद्रा लोन से 7 करोड़ स्वरोज़गार पैदा हुआ, अमित शाह को ये डेटा कहां से मिला मोदी जी यह न तंज है और न व्यंग्य है। न ही स्लोगन बाज़ी के लिए बनाया गया सियासी व्यंजन है। रोज़गार के डेटा को लेकर काम करने वाले बहुत पहले से एक ठोस सिस्टम की मांग करते रहे हैं जहां रोज़गार से संबंधित डेटा का संग्रह होता रहा हो। लेकिन ऐसा नहीं है कि रोज़गार का कोई डेटा ही नहीं है। चार साल बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री को ध्यान आया है कि देश में नौकरियों को लेकर डेटा नहीं है। फिर उन्हें अमित शाह से पूछना चाहिए कि जनाब आपको यह डेटा कहां से मिला था कि मुद्रा लोन के कारण 7 करोड़ 28 लाख लोग स्वरोज़गार से जुड़े हैं। 12 जुलाई 2017 को अमित शाह का यह बयान कई जगह छपा है। अब अगर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने मन में कोई खिचड़ी पकाई हो तो बेहतर है उन्हें प्रधानमंत्री से माफी मांग लेनी चाहिए । साथ ही किसी को उन्हें याद दिलाना चाहिए कि सर बहुत सारा अपन के पास डेटा है, बस जो भी डेटा आप देते हैं न उसे लेकर सवाल उठ जाते हैं। इसके अला्वा कोई समस्या नहीं है क्योंकि सवाल उठने के बाद भी हम चुनाव तो जीत ही जाते हैं। प्रधानमंत्

Ravish Kumar Exposed Amit Shah Over Ahmedabad District Cooperative Bank Issue

नोटबंदी के दौरान गुजरात के दौ सहकारिता बैंकों में किसके पैसे जमा हुए? अहमदाबाद ज़िला सहकारिता बैंक में नोटबंदी के दौरान सबसे अधिक पैसा जमा हुआ है। 8 नवंबर को नोटबंदी लागू हुई थी और 14 नवंबर को एलान हुआ था कि सहकारिता बैंकों में पैसा नहीं बदला जाएगा। मगर इन पांच दिनों में इस बैंक में 745 करोड़ रुपये जमा हुए। इतने पैसे गिनने के लिए कर्मचारी और क्या व्यवस्था थी, यह तो बैंक के भीतर जाकर ही पता चलेगा या फिर बैंक कर्मी ही बता सकतें हैं कि इतना पैसा गिनने में कितना दिन लगा होगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार अमित शाह कई साल से इसके अध्यक्ष हैं और आज भी हैं। ऐसा मनीलाइफ, इकोनोमिक टाइम्स और न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है। अहमदाबाद ज़िला सहकारिता बैंक (ADCB) के अलावा राजकोट के ज़िला सहकारिता बैंक में 693 करोड़ जमा हुआ है। इसके चेयरमैन जयेशभाई विट्ठलभाई रडाडिया हैं जो इस वक्त गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। जबकि इसी दौरान गुजरात राज्य सहकारिता बैंक में मात्र 1.1 करोड़ ही जमा हुआ। मुंबई के मनोरंजन ए रॉय ने आर टी आई से ये जानकारी प्राप्त की है। बीजेपी नेताओं की अध्यक्षता वाले सहक

Ad