Skip to main content

Posts

Showing posts with the label chhindwara

Ad

MP CM कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा के उमरहर मैं किया आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण !

Super CM Kamal Nath हर पंचायत मुख्यालय में खुलेंगी गौ-शालाएं : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ मुख्यमंत्री द्वारा छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरहर में आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि गौ-वंश के संरक्षण के साथ ही गौ-शालाएं ग्रामीण क्षेत्रों में आय वृद्धि का साधन बनें, सरकार इस लक्ष्य के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हर पंचायत मुख्यालय में गौ-शालाओं का निर्माण किया जा रहा है। सरकार बनते ही हमने वचन-पत्र के इस वादे को पूरा किया है। श्री कमल नाथ आज छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरहर में 30 लाख रुपये लागत की आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ-संरक्षण के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गौ-मूत्र और गोबर से जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही इनके विभिन्न उत्पादों के विपणन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे गौ-पालन से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि वचन-पत्र के वादे के मुताबिक सरकार क्रमबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में गौ-शालाओं का निर्माण करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले

आज से 40 साल पहले जब में छिन्दवाड़ा आया था तो यहाँ पे.. - CM Kamal Nath Chhindwara News

                Watch Video *नई पीढ़ी को भारतीय मूल्यों से जोड़ने के लिए सभी समाज प्रयास करें* --- *मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ छिंदवाड़ा में मेहरा डेहरिया समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए* मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि नई पीढ़ी को भारतीय मूल्यों से जोड़ने के लिए सभी समाजों को प्रयास करना होंगे। श्री नाथ ने कहा कि यह इसलिए जरूरी है कि पूरे विश्व में भारत की जो एक अलग पहचान है वह कायम रहे और हमारी ताकत बनी रहे। मुख्यमंत्री आज छिंदवाड़ा में मेहरा डेहरिया समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि पूरे विश्व में भारत अपने सामाजिक अध्यात्मिक मूल्यों और अपनी संस्कृति के कारण पहचाना जाता है। यही हमारी शक्ति भी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में इतनी अनेकताएं और विविधताएं होने के बावजूद भी अगर हम एक झण्डे के नीचे पूरे एकता के साथ खड़े है तो इसकी पीछे हमारे मूल्य हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी समाज को आत्मिक चिंतन की जरूरत है कि वे नई पीढ़ी में आ रहे भटकाव को रोकें। वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें इसके लिए हमें विशेष प्रयास करना होंगे

छिन्दवाड़ा पहुंचते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खोला विकास का पिटारा..पढ़िए क्या क्या सौगातें मिली

CM Kamal Nath भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों से युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत ----------------- विकास घोषणाओं से नहीं होने से दिखता है ----------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा छिंदवाड़ा में राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण एवं पेयजल वितरण योजना का लोकार्पण ============== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि भारत की पहचान बनाने वाली संस्कृति, परंपरा और सामाजिक मूल्यों से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है। इसके जरिये ही हम देश का निर्माण करेंगे और उसे महान बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास घोषणाओं से नहीं होने से दिखता है। श्री नाथ आज छिंदवाड़ा में राजा भोज की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, छिंदवाड़ा शहर के लिये नियमित जल प्रदाय योजना का लोकार्पण और निर्माणाधीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। -------------- राजा भोज ने भारत की संस्कृति को महान बनाया -------------- मुख्यमंत्री ने नहीं कलेक्टर ने की विकास घोषणाएँ --------------- श्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली छिंदवाड़ा यात्रा में कहा था कि प्रदेश में

गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ जी का संदेश।

मुख्यमंत्री कमलनाथ पुलिस ग्राउंड छिन्दवाड़ा से लाइव  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पुलिस लाइन छिन्दवाड़ा में तिरंगा फैराया और जनता को संबोधित करते हुए कहा की - मैं संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करता हूं। इनके त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण के कारण ही हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। हम अपने वचन पत्र के वादों पर तत्काल क्रियान्वयन कर रहे हैं। हमारी सरकार ने किसानों का दो लाख रूपये तक का ऋण माफ किया। हम औद्योगिक नीति में बदलाव कर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बेहतर कर रहे हैं। राज्य सरकार पोषित उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार मध्यप्रदेश के युवाओं को मिलेगा। शहर के प्रतिभावान युवाओं के लिए हम ‘युवा स्वाभिमान योजना’ लागू कर रहे हैं। इस योजना के जरिए युवाओं को रोजगार और कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा। ‘युवा स्वाभिमान योजना’ के तहत युवाओं को साल में 100 दिन का रोजगार मिलेगा। योजना से प्रदेश के युवा विभिन्न में उपलब्ध रोजगार के अवसरों का पूरा-पूरा लाभ उठा सकेंगे। वृद्धजनों, दिव्यांगों और कल्याणियों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रा

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डीजीपी को निर्देश, मादक पदार्थों के धंधे और कारोबारियों पर सख्ती से लगायें प्रतिबंध..

Madhya Pradesh CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिये है कि प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थों के अवैध गोरख धंधे, अवैध शराब की बिक्री, नाइट्रावेट से लेकर अफ़ीम, गाँजा, चरस सहित अन्य नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिये प्रदेश भर में तत्काल मुहिम शुरू करे। सीएम ने निर्देश दिये हैं कि, जिन क्षेत्रों में इनकी अवैध बिक्री होती पायी जाये,  वहाँ के पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई हो। श्री कमलनाथ ने कहा कि मादक पदार्थों के गोरख धंधे व इसकी बिक्री से कई घर तबाह हो चुके है। कई युवा,  नौजवान इसकी चपेट में आकर तबाह होते जा रहे है। दुष्कर्म से लेकर तमाम अपराधों के पीछे कारण भी इनकी अवैध बिक्री व इनका सेवन है। स्कूल-कॉलेज के आसपास भी इनकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है। जिससे युवा शिक्षित होने की बजाय इसकी लत का शिकार होकर भटक रहे हैं। नशे की लत में वे अपराध से जुड़ने लग गये हैं। शिक्षा के मंदिर भी इस गोरख धंधे की चपेट में आते जा रहे हैं। कई जघन्य अपराध व मासूम बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं के पीछे भी इन्हीं मादक पदार्थों का सेवन सामने आत

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - कमल नाथ, मुख्यमंत्री (M.P.)

MP CM Kamalnath मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, व्यवस्थाओं, मरीज़ों की परेशानी को लेकर कड़ा रूख अपनाया। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि, वो जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी मानसिकता बदलाव लाते हुए निष्ठा पूर्वक काम करने के लिए निर्देशित करें। मेरी सरकार में सरकारी अस्पतालों में आने वाले गरीब मरीजों की इलाज में लापरवाही, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी, अव्यवस्थाएं और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करूंगा।  मरीज़ों को इलाज के लिये समय पर बेड नहीं मिलना,  समय पर इलाज नहीं होना,  स्ट्रेचर सहित आवश्यक संसाधनों का सही समय पर नहीं मिलना,  बहनों की प्रसूति में लापरवाही की घटनाएँ, आवश्यक दवाइयों का नहीं मिलना,  डॉक्टर्स की ग़ैरमौजूदगी, समय पर एंबुलेंस का नहीं मिलना, जिससे मरीज़ों को होने वाली परेशानियों सहित मरीज़ों से संबंधित लापरवाही के किसी प्रकार के मामले को मैं बर्दाश्त नहीं करूँगा। अस्पताल प्रशासन व ज़िम्मेदार डॉक्टर्स अपने रवैये में सुधार लाये। अपनी मानसिकता बदलें। अन्यथा अगली कड़ी में कार्यवाही के लिये तैयार रह

Ad