Skip to main content

Posts

Showing posts with the label pcc bhopal

Ad

ऋण माफ़ी प्रक्रिया में ढिलाई बर्दाश्त नहीं - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

CM Kamal Nath कलेक्टरों को समय पर कार्रवाई के निर्देश ----------------  किसानों से केवल जरुरी दस्तावेज़ ही मांगे  ================== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टरों से समय पर ऋण माफ़ी की कार्रवाई पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिए कि पात्र किसानों से आवश्यक दस्तावेज़ ही लिए जाए। ऐसे दस्तावेज़ जिनकी जरूरत नहीं है, उनकी मांग नहीं करें। जहाँ ऐसा करना अनिवार्य हो, वहीँ दस्तावेज़ प्रस्तुत करने का आग्रह करें। कुछ जिलों से क़र्ज़ माफ़ी की कार्रवाई में ढिलाई की रिपोर्ट मिलने पर मुख्यमंत्री ने सम्बंधित जिलों के कलेक्टरों को समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में स्थापित नियंत्रण कक्ष में किसानों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल किया जाये। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे स्वयं जिम्मेदारी लेकर इस काम को पूरा करें। इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था की - प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना क

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की दरियादिली - प्राध्यापक का निलंबन अविलंब समाप्त किया।

MP CM Kamal Nath मुझे अभी ज्ञात हुआ कि जबलपुर में एक शासकीय विद्यालय में पदस्थ एक प्राध्यापक द्वारा एक बैठक में मेरा नाम लेकर डाकू शब्द कहे जाने का वीडियो सामने आया। जिस पर जिला प्रशासन ने शिकायत मिलने पर उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम के तहत निलंबित किया है।  लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है। मैं सदैव इसका पक्षधर रहा हूँ। यह भी सही है कि शासकीय सेवा में पदस्थ रहते हुए उनका यह आचरण नियमों का उल्लंघन हो सकता है , इसलिये उन पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है। लेकिन मैं यह सोचता हूँ कि उन्होंने इस पद पर आने के लिये कितनी तपस्या और मेहनत की होगी। उनका पूरा परिवार उन पर आश्रित होगा। निलंबन की कार्रवाई से इन्हें परेशानियों से गुज़रना पड़ सकता है। एक मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी से इन पर निलंबन की कार्रवाई की जाये,  यह नियमो के हिसाब से सही हो सकता है, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से इन्हें माफ़ करना चाहता हूँ। मैं नहीं चाहता हूँ कि उन पर कोई कार्रवाई हो। एक शिक्षक का काम होता है , समाज का नवनिर्माण करना। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देना। उम्मीद करता हूँ कि वे

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद कमलनाथ ने लिए ये तीन बड़े फैसले...

Kamal Nath in Vallabh Bhawan Waiving off the farmers loan मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पहले ही दिन निभाया सबसे बड़ा वचन किसानों के दो लाख तक के अल्पकालीन ऋण माफी का आदेश जारी ---------------- मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज शपथ ग्रहण के तत्काल बाद कृषि ऋण माफी, रोजगार सृजन की संभावनाओं और कन्या विवाह और निकाह योजना की राशि बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिये। कृषि ऋण माफी के संबंध में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आज ही प्रदेश में स्थित राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में राज्य शासन द्वारा पात्रता अनुसार पात्र पाये गये किसानों के रू. दो लाख (2.00 लाख) की सीमा तक का 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ करने का आदेश जारी कर दिया गया। राज्य शासन के इस निर्णय से लगभग 34 लाख किसान लाभान्वित होंगे। फसल ऋण माफी पर संभावित व्यय 35 से 38 हजार करोड़ अनुमानित है। कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज CM Madhya Pradesh official letter of farmers loan waive 2018 शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भ

मध्यप्रदेश चुनाव : कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, सीएम शिवराज के साले को वारासिवनी से टिकट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर शाम 29 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इनमें 27 नए नाम हैं, जबकि पहले से घोषित दो प्रत्याशियों को बदला गया है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साले संजय सिंह का नाम है, जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्हें वारासिवनी से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने पहली सूची में 155, दूसरी सूची में 16 और तीसरी सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी अब तक 211 नाम तय कर चुकी है। फिलहाल 19 प्रत्याशियों के नामों का खुलासा होना बाकी है। राज्य में 28 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 11 दिसंबर को परिणाम आएंगे। Announcement of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Madhya Pradesh |  INC COMMUNIQUE विधानसभा    1  भिंड रमेश दुबे 2  गोहद - एससी रनवीर जाटव 3 ग्वालियर दक्षिण प्रवीण 4 दमोह राहुल सिंह लोधी 5 हटा - एससी हरीशंकर चौधरी 6 बांधवगढ़ - एसटी डॉ. ध्यान सिंह परस्ते 7 जबलपुर पूर्व - एससी    लखन घंगौरिया 8 निवास-एसटी डॉ. अशोक मसकोले 9 बालाघाट विश्वेश्वर भगत 10 वारासिवनी संजय

MP Elections 2018 Congress Candidates Ticket Status

MP Congress Candidates list Assembly seat candidate 1 Jaura Banwari Lal Sharma (The last time the losers were, again the chance) 2 Sumavali Adal Singh Kasana (last time there were losers) 3 Murraya Raghuraj Singh Kasana (new face) 4 Dimmani Girraj Dandautia (new face) 5 Amba Kamlesh Jatav (new face) 6 Atre Hemant Katare (current legislator) 7 Leader Dr. Govind Singh (current legislator) 8 Mehgaon IPS Bhadauriya (last time, lost again) 9 Gwalior Rural Madan Kushwaha (new face) 10 Gwalior Pradum Singh Tomar (last time,lost again) 11 Gwalior former Munna Lal Goyal (lost last time,again chance) 12 Bhitrar Lakhan Singh Yadav (current legislator) 13 Dabra Emari Devi Suman (current legislator) 14th-century Ghanshyam Singh (lost last time, again chance) 15 Vander Protector Santram Saroniya 16 Karera Jaswant Jatav (new face,Shakuntala Khatik cut the ticket) 17 Pooh Suresh Rathkheda (new face) 18 Pichaar P Singh (current legislator) 19 Chachauda Lakshman Singh (new f

Ad