Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कमल नाथ

Ad

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेला जायेंगे। पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेला जायेंगे ------------------------ 12 फरवरी से प्रारंभ होगी यात्रा ------------------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर 12 फरवरी से प्रयागराज कुंभ मेला के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेन रवाना होगी। इसमें 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेले का पुण्य लाभ ले सकेंगे। हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से 12 फरवरी को यात्रा की शुरूआत होगी। बुरहानपुर से 14 फरवरी, शिवपुरी से 22 फरवरी और परासिया से 24 फरवरी को कुंभ मेला के लिये विशेष ट्रेन रवाना होंगी। इनमें भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, बुरहानपुर, खण्डवा, हरदा, जबलपुर, परासिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, इटारसी, कटनी, नरसिंहपुर के तीर्थयात्री शामिल होंगे। प्रत्येक ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की देखदेख के लिये दस-दस सुरक्षाकर्मी साथ रहेंगे। यात्रा पाँच दिन की होगी हबीबगंज से जाने वाली ट्रेन में भोपाल, विदिशा, सागर और दमोह के 900 तीर्थयात्री शामिल होंगे। बुरहानपुर से रवाना हो रही ट्रेन में बुरहानपुर-खण्डवा-हरदा-जबलपुर के 900 तीर्थयात्री, शिवपुरी-

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नाबार्ड से कृषि उपज मंडियों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग की अपेक्षा की।

CM Kamal Nath कृषि उपज मंडियों को सुदृढ़ बनाने में नाबार्ड से सहयोग का आग्रह सामाजिक क्षेत्र की अधोसंरचना मज़बूत करने में भी भूमिका निभाये नाबार्ड : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ---------------------------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से कृषि उपज मंडियों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में सहयोग की अपेक्षा की। आज यहाँ मंत्रालय में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा में उन्होंने राज्य में परस्पर सहयोग के संभावित क्षेत्रों में नाबार्ड की भूमिका पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अधोसंरचना निर्माण में नाबार्ड सहयोग कर सकता है। केवल सड़कें नहीं, सामाजिक क्षेत्र में भी सहयोग की भरपूर संभावनाएं है। ग्रामीण क्षेत्रों में पॉलिटेक्निक कॉलेज और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ बनाने में भी सहयोग किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने प्रारंभिक सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण में भी सहयोग का आग्रह किया, ताकि सहकारिता के कामकाज में पारदर्शिता आये। उन्होंने नाबार्ड अधिकारियों से कहा कि किसानों ने अ

कांग्रेस का एक और वचन पूरा - अगले चार माह में मध्य प्रदेश में खुलेंगी 1000 गौ शालाएँ।

CM Kamal Nath अगले चार माह में खुलेंगी 1000 गौ शालाएँ, एक लाख निराश्रित गौ-वंश को मिलेगा आसरा ---------------------- 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने दिए प्रोजेक्ट गौ-शाला पूरा करने के निर्देश ============== राज्य सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अगले चार माह के भीतर 1000 गौ-शालाएँ खोलने का निर्णय लिया है। इसमें एक लाख निराश्रित गौ-वंश की देख-रेख होगी और 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक कोई भी शासकीय गौ-शाला नहीं खोली गयी थी । --------------------- वचन पत्र का एक और वचन पूरा --------------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज यहाँ मंत्रालय में वचन पत्र का एक और वचन पूरा करते हुए प्रोजेक्ट गौ-शाला को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास विभाग प्रोजेक्ट गौ-शाला का नोडल विभाग होगा। ग्राम पंचायत, स्व-सहायता समूह, राज्य गौ-संवर्धन बोर्ड से संबद्ध संस्थाएँ एवं जिला समिति द्वारा चयनित संस्थाएँ प्रोजेक्ट गौ-शाला का क्रियान्वयन करेंगी। ----------------- निजी संस्थाएँ भी प्रोजेक्ट गौ-शाला में शाम

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डीजीपी को निर्देश, मादक पदार्थों के धंधे और कारोबारियों पर सख्ती से लगायें प्रतिबंध..

Madhya Pradesh CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिये है कि प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थों के अवैध गोरख धंधे, अवैध शराब की बिक्री, नाइट्रावेट से लेकर अफ़ीम, गाँजा, चरस सहित अन्य नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिये प्रदेश भर में तत्काल मुहिम शुरू करे। सीएम ने निर्देश दिये हैं कि, जिन क्षेत्रों में इनकी अवैध बिक्री होती पायी जाये,  वहाँ के पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई हो। श्री कमलनाथ ने कहा कि मादक पदार्थों के गोरख धंधे व इसकी बिक्री से कई घर तबाह हो चुके है। कई युवा,  नौजवान इसकी चपेट में आकर तबाह होते जा रहे है। दुष्कर्म से लेकर तमाम अपराधों के पीछे कारण भी इनकी अवैध बिक्री व इनका सेवन है। स्कूल-कॉलेज के आसपास भी इनकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है। जिससे युवा शिक्षित होने की बजाय इसकी लत का शिकार होकर भटक रहे हैं। नशे की लत में वे अपराध से जुड़ने लग गये हैं। शिक्षा के मंदिर भी इस गोरख धंधे की चपेट में आते जा रहे हैं। कई जघन्य अपराध व मासूम बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं के पीछे भी इन्हीं मादक पदार्थों का सेवन सामने आत

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - कमल नाथ, मुख्यमंत्री (M.P.)

MP CM Kamalnath मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, व्यवस्थाओं, मरीज़ों की परेशानी को लेकर कड़ा रूख अपनाया। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि, वो जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी मानसिकता बदलाव लाते हुए निष्ठा पूर्वक काम करने के लिए निर्देशित करें। मेरी सरकार में सरकारी अस्पतालों में आने वाले गरीब मरीजों की इलाज में लापरवाही, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी, अव्यवस्थाएं और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करूंगा।  मरीज़ों को इलाज के लिये समय पर बेड नहीं मिलना,  समय पर इलाज नहीं होना,  स्ट्रेचर सहित आवश्यक संसाधनों का सही समय पर नहीं मिलना,  बहनों की प्रसूति में लापरवाही की घटनाएँ, आवश्यक दवाइयों का नहीं मिलना,  डॉक्टर्स की ग़ैरमौजूदगी, समय पर एंबुलेंस का नहीं मिलना, जिससे मरीज़ों को होने वाली परेशानियों सहित मरीज़ों से संबंधित लापरवाही के किसी प्रकार के मामले को मैं बर्दाश्त नहीं करूँगा। अस्पताल प्रशासन व ज़िम्मेदार डॉक्टर्स अपने रवैये में सुधार लाये। अपनी मानसिकता बदलें। अन्यथा अगली कड़ी में कार्यवाही के लिये तैयार रह

Ad