Skip to main content

Posts

Showing posts with the label jay prakash narayan

Ad

आज इमर्जेंसी से बदतर हालत है - यशवंत सिन्हा

पूर्व केन्द्रीय विदेश तथा विŸामंत्री श्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि जब देश में अंधेरा था, तानाशाही के दिन थे जब जयप्रकाश जी ने दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ी। आज इमर्जेंसी से बदतर हालत है। इसकी चुनौती से हम मिलकर निबटेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्री संस्थाएं खतरे में है। मीडिया को झुकाने का काम हो रहा है। एक निष्पक्ष पत्र के सम्पादक के यहां छापा डाला गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमानी करते हैं। देश जबर्दस्ती और झूठ से नहीं चलेगा। चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े, हम इस लड़ाई को लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से भाजपा की छुट्टी होगी तो पूरे देश से छुट्टी हो जाएगी।

अटल जी के वक्त लोकशाही थी आज तानाशाही चल रही है - शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू

प्रसिद्ध सिने कलाकार तथा पूर्व मंत्री श्री शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू ने कहा कि वे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में आए थे। अटल जी के वक्त लोकशाही थी आज तानाशाही चल रही है। खोखली जुमलेबाजी नहीं चलेगी। आज लोगों को डराने-धमकाने की राजनीति हो रही है। नोटबंदी की मार से उबरे नहीं थे कि जीएसटी लगा दी गई जिसमें अब तक 357 संशोधन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी के ऊर्जावान और ओजस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जयप्रकाश जी के सपनों को पूरा करेगा और भाजपा का सफाया करने में सफल होगा। इस समारोह में जयप्रकाश नारायण जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए उनमें प्रमुख थे सर्वश्री आलोक रंजन, जस्टिस एस.सी.वर्मा, ओ.पी. श्रीवास्तव, सतीश निगम, रामगोविन्द चौधरी, अहमद हसन, सर्वेश अस्थाना, टी.पी. सिंह, देवेन्द्र (जे.पी. के भांजे), मुकेश श्रीवास्तव, कुमकुम आदर्श। इनके अतिरिक्त सर्वश्री एस.आर.एस. यादव, अभिषेक मिश्रा, राहुल सक्सेना, विनय श्रीवास्तव, डाॅ0 कुलदीप, आर.वी. सक्सेना, श्रीमती ललिता रानी, अंजू श्रीवास्तव, रोहिणी सक्सेना, आर.एस. वर्मा, रीना श्रीवास

Ad