Skip to main content

Posts

Showing posts with the label alka lamba

Ad

दिल्ली में 1231 बलात्कार के मामले केजरीवाल जी के लिए सिर्फ आंकड़े ही हो सकते हैं: अलका लांबा, कांग्रेस

  Alka Lamba Holds a Press Conference in Delhi दिल्ली चांदनी चौक से पूर्व विधायक श्रीमती अलका लाम्बा ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुएआम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा, कांग्रेस नेत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से सवाल करते हुए पूछा कि: 1231 बलात्कार के मामले केजरीवाल जी के लिए ये सिर्फ आंकड़े हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए ये हमारी बेटियां थी, AAP और भाजपा दोनों पार्टियां बेटियों की सुरक्षा के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करती थी, लेकिन दिल्ली में हर 24 घण्टे में 6 बलात्कारों पर दोनों पार्टियां चुप है। केजरीवाल जी बताइए दिल्ली में महिलाओँ की सुरक्षा के लिए कहाँ है मोहल्ला मार्शल्स? केजरीवाल जी कितनी भी बड़ी बड़ी बातें करें की दिल्ली में सबसे ज्यादा CCTV कैमरा है, लेकिन सच्चाई यह है कि इनका मकसद सिर्फ चुनावी फायदा है, महिलाओं और बाच्चियों की सुरक्षा नहीं । पूरी प्रेसवार्ता को आप हमारे youtube चैनल के माध्यम से LIVE देख सकते हैं !

अलका लाम्बा ने दिल्ली विधानसभा में दिखाए बागी तेवर, फिर जो हुआ...! खुद ही देख लो !!

             दिल्ली विधानसभा में जब मेरे द्वारा सच्चाई ओर सबूत रखे गए कि आज भी दिल्ली की जनता को इलाज के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ रही है, ओर मुफ़्त इलाज, मुफ़्त दवाओं, मुफ़्त जाँच के दावों की पोल खुलनी शुरू हुई तो मुझे सदन से ही बाहर कर दिया गया, 55 महीनें यही आवाज सदन की जब जनता के लिए गूंजती थी तो अच्छी लगती थी, फिर आज आप को क्या हो गया केजरीवाल जी? इस वीडियो में सरकार खुद मान रही है कि दिल्ली के मात्र 15% लोगों को ही सरकारी घोषणा का लाभ मिल पा रहा है, मैं भी तो यही कह रही हूँ कि दिल्ली के 85% मरीजों को मुफ्त इलाज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल पा रहा है.... आप भी सुनिए ओर फ़ैसला किजिये, कि क्या मैंने सदन में गरीब की आवाज उठा कर गलत किया?? जय हिंद. ALKA LAMBA #AlkaLamba #MLA #ChandniChowk #AAP #Delhi #Kejriwal #India #Health बागी AAP विधायक अलका लांबा का दिल्ली विधानसभा से रौद्र रूप ! *******Watch Till End******** अलका लाम्बा ने दिल्ली विधानसभा में दिखाए बाघी तेवर, फिर जो हुआ...! Rebel AAP MLA Alka Lamba Raised A Serious issue in Delhi Assembly, Later Ma

Ad