Skip to main content

Posts

Showing posts with the label randeep surjewala

Ad

अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसा साबित हुआ - कांग्रेस

Priyanka Chaturvedi कांग्रेस पार्टी ने आज मोदी सरकार द्वारा संसद भवन में पेश किये गए बजट पर समीक्षा करते हुए कहा की - अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसा साबित हुआ। मतलब 'वादे अनेक, काम नहीं एक, 4 एकड़ भूमि के किसान से 6000 रुपए का वादा तो किया, लेकिन मोदी सरकार ने डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक की कीमतें बढ़ाकर एवं कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाकर 4 एकड़ भूमि के स्वामित्व वाले किसान पर पहले से ही लगभग 24000 रुपए तक का बोझ डाल रखा है। इस तरह 4 एकड़ भूमि वाले किसान से मोदी सरकार 24000 रुपए वसूलकर 6000 रुपए दे रही है। मतलब किसान से 18000 रुपए तो फिर भी वसूले जा रहे हैं। अगर इस 6000 की धनराशि को 5 सदस्य वाले परिवार पर लागू किया जाए तो, एक व्यक्ति के हिस्से में 3.33 रुपए प्रति दिन आता है, जो आधा कप चाय की कीमत के बराबर है।  मोदी जी एक किसान को आधा कप चाय की कीमत के बराबर राहत देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, देश के किसान के साथ इससे क्रूर मजाक नहीं हो सकता। असंगठित क्षेत्र के दस करोड़ श्रमिकों को 36000 रुपए सालाना पेंशन देने का एलान किया, जिसका कुल बज

हम यहां सिर्फ वोट मांगने नहीं बल्कि जिले की माटी की पीड़ा को उजागर करने आए हैं - डॉ. अशोक तंवर

Randeep Surjewala With Dr. Ashok Tanwar Campaigning For Jind By Elections 2019 कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला जींद हरयाणा से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके प्रचार में पूरी हरियाणा कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है कल हरियाणा कांग्रेस के प्रेसिडेंट डॉ अशोक तंवर ने पत्रकार वार्ता में कहा की -  आज जींद में आयोजित सभाओं में उमड़े जनसैलाब ने यह प्रमाणित कर दिया कि जनता जनार्दन हमारे साथ है। जनता से मिल रहे अपार समर्थन से हम अभिभूत हैं। भाजपा की नाकामियों ने जनता को यह एहसास दिलाया है कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही मुल्क की तरक्की हुई है, किसान- मजदूर ताकतवर हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने जब-जब जनता से कोई वादा किया है, हमेशा उस वादे को पूरा करके दिखाया है। कांग्रेस पार्टी देश के लिए काम करती आई है और करती रहेगी, देशवासियों की सेवा करना हमारा धर्म है। आज हम जींद के विभिन्न स्थानों पर कहीं साईकिल चलाते हुए तो कहीं मोटर साईकिल तो कहीं पैदल चलकर लोगों के बीच पहुंचे और हर जगह हमें जनता का अपार समर्थन मिला। संघर्ष की धरती जींद की क्रांतिकारी जनता ने आज करवट ली है और कांग्रेस

जींद में जीत ही हरियाणा के नए दौर की निशानी साबित होगी - रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress)

Haryana congress head Dr. Ashok Tanwar With Randeep Surjewala Campaigning For Jind Bypolls जींद का उपचुनाव नजदीक है और इस समय जींद में JJP, भाजपा से लेकर कांग्रेस भी सीट जीतने की जी तोड़ मेहनत कर रही है, कांग्रेस प्रत्यासी रणदीप सिंह सुरजेवाला लगातार प्रचार प्रसार कर वोटों की अपील कर रहे हैं, उनकी मुख्या लाइन भाषणों में यही रही है - जींद में जीत ही हरियाणा के नए दौर की निशानी साबित होगी. अब जींद बदलेगा, हरियाणा बदलेगा.  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा की - आज जींद की पावन भूमि पर जगह जगह देवतुल्य जनता को संबोधित कर भाई रणदीप सिंह सुरजेवाला के पक्ष में मतदान करने की अपील की। खट्टर राज में जींद हमेशा उपेक्षित रहा, हरियाणा की राजनीति को दूषित करने वाली भाजपा ने जींदवासियों का शोषण किया, पिछले साढ़े चार सालों में जींद ने बहुत दुःख कष्ट झेला है लेकिन कांग्रेस पार्टी एकमात्र पार्टी है जो जींद समेत पूरे प्रदेश के दुःख दर्द में हमेशा शामिल हुई है। जींद की धरती पर किसान मजदूर से लेकर हमारी माता बहनों के ऊपर जब जब अत्याचार हुआ है, कांग्रेस पार्टी की लगनशील कार्यकर्ताओं ने

Ad