![]() |
Haryana congress head Dr. Ashok Tanwar With Randeep Surjewala Campaigning For Jind Bypolls |
जींद का उपचुनाव नजदीक है और इस समय जींद में JJP, भाजपा से लेकर कांग्रेस भी सीट जीतने की जी तोड़ मेहनत कर रही है, कांग्रेस प्रत्यासी रणदीप सिंह सुरजेवाला लगातार प्रचार प्रसार कर वोटों की अपील कर रहे हैं, उनकी मुख्या लाइन भाषणों में यही रही है - जींद में जीत ही हरियाणा के नए दौर की निशानी साबित होगी. अब जींद बदलेगा, हरियाणा बदलेगा. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा की - आज जींद की पावन भूमि पर जगह जगह देवतुल्य जनता को संबोधित कर भाई रणदीप सिंह सुरजेवाला के पक्ष में मतदान करने की अपील की। खट्टर राज में जींद हमेशा उपेक्षित रहा, हरियाणा की राजनीति को दूषित करने वाली भाजपा ने जींदवासियों का शोषण किया, पिछले साढ़े चार सालों में जींद ने बहुत दुःख कष्ट झेला है लेकिन कांग्रेस पार्टी एकमात्र पार्टी है जो जींद समेत पूरे प्रदेश के दुःख दर्द में हमेशा शामिल हुई है। जींद की धरती पर किसान मजदूर से लेकर हमारी माता बहनों के ऊपर जब जब अत्याचार हुआ है, कांग्रेस पार्टी की लगनशील कार्यकर्ताओं ने तब तब आवाज उठाया है। इसलिए जनता आज हमारे साथ है। हमें पूरा विश्वास है कि जींद में कांग्रेस पार्टी फिर से जीत का परचम लहराएगी। हम जनता के आशीर्वाद से जींद उपचुनाव में भारी जीत हासिल करेंगे एवं भाई रणदीप सिंह सुरजेवाला के संकल्प को पूरा कर जींद के सूरत- ए-हाल को बदल कर दिखाएंगे।
Watch Speech Here -
Watch Speech Here -
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.