Skip to main content

Posts

Showing posts with the label unemployment

Ad

समाज में आज जो तनाव है उसके पीछे भाजपा की समाज को बांटने वाली नीतियां है - अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav Lucknow News समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मिलने वालों की आज भारी भीड़ पार्टी कार्यालय, लखनऊ में थी। सैकड़ों लोग उनसे मिलने, अपनी समस्याएं बताने के लिए आए थे। इनमें महिलाएं, नौजवान, बुजुर्ग और वरिष्ठ पार्टी नेता भी शामिल थे।  नौजवानों ने रोजगार और अपने भविष्य की चिंता जतायी। नोएडा से आए कुछ नौजवानों ने बताया कि उनकी कम्पनियों में ताला बंदी हो गई है जिसमें तमाम युवा कर्मी बाहर हो गए हैं। बेरोजगारी की मार से वे सब दुःखी हैं। बड़ी संख्या  में महिलाओं ने भाजपा सरकार द्वारा उत्पीड़न की कार्यवाहियों के बारे में भी बताया। भाजपा सरकार की संवेदनशून्यता की पराकाष्ठा है कि गरीब, बीमार, उत्पीड़न के शिकार राजधानी में सड़कों पर मारे-मारे धक्के खा रहे हैं उनकी सुनने वाला कोई नहीं। श्री अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था पर संकट आया है। व्यापार जगत में अराजकता की स्थिति है। लोगों की घरेलू बचत बैंकों में कैद हो गई जिसे बड़े उद्योगपति विदेश लेकर भाग गए। भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से परेशान ह

Akhilesh Yadav on Unemployement in India | बेरोजगारी पर बोले अखिलेश यादव

नौजवानों को 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार को अब अपना वादा याद नहीं। बेरोजगार नौजवान मारा-मारा फिर रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार के रास्ते पर उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार भी नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में पीछे नहीं है। जो छात्र दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति राशि प्राप्त करने के पात्र हैं उनको फंड न होने की बात कहकर दौड़ाया जा रहा है। इसके अभाव में छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है। मुख्यमंत्री जी से मिलकर अपनी परेशानी बताने पर उन् हें आश्वासन तो मिला पर एक महीना हो गया छात्रवृृत्ति नहीं मिली। झूठे वादे करना भाजपा का चरित्र है। आज परेशानहाल तमाम छात्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से मिले और उन्होेने बताया कि समाजवादी सरकार में तो उन्हे छात्रवृत्ति मिल रही थी परंतु जबसे भाजपा की सरकार आई है, वह बंद हो गई है। पिछले दो सत्र से यह छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है। इससे छात्रों का भविष्य बिगड़ने का अंदेशा है क्योंकि छात्रवृत्ति न मिलने पर वे अपनी परीक्षा में भी नहीं बैठ सकेगें। आज श्री अखिलेश यादव से मिलकर बैचलर आफ क

आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंचे अखिलेश भैया - पढ़िए पूरी खबर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं में सुश्री नेहा यादव, सुश्री शुभांगी भारत, श्री विवेक कुमार, प्रवीन पंकज यादव, सुश्री रमा और पवन यादव ने भेंटकर समस्त केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में एक समान नियम लागू करने के सम्बंध में ज्ञापन दिया और पूर्व मुख्यमंत्री जी को बताया कि इन दिनों विश्वविद्यालय में भाजपा के छात्र संगठन भाजयुमो द्वारा किस तरह विपक्षियो ं पर उत्पीड़न की कार्यवाहियां की जा रही हैं। छात्र समस्याओं पर चर्चा के दौरान श्री अखिलेश यादव ने कहा कि नई पीढ़ी के भविष्य को अंधेरे में धकेला जा रहा है। भाजपा नहीं चाहती है कि लोग शिक्षित और सम्पन्न हों। बातें ‘डिजिटल इण्डिया‘, ‘स्टैंड अप इण्डिया,‘ ‘मेक इन इण्डिया‘ की तो खूब होती हैं लेकिन इनका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। भाजपा ऐसा सपना दिखाती है जो कभी साकार नहीं हो सकता है। श्री यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने नौजवानों को 2 करोड़ नौकरियों को सब्जबाग दिखाया था। लेकिन चार साल बीत रहे हैं रोजगार का क

Ad