Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

Ad

Bihar Politics: पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय कब बनवाओगे पल्टूराम जी - तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav  आदरणीय मुख्यमंत्री जी, जुलाई 2017 में जनादेश चोरी के बाद जब बिहार में अनैतिक सरकार बनी थी तब जनादेश अपमान की शर्मिंदगी दबाने और न्यायप्रिय लोकतांत्रिक लोगों को सांत्वना देने के लिए आप ज़ोर-शोर से कहते थे कि दशकों बाद केंद्र और बिहार में एक गठबंधन की सरकार बनी है। अब डबल इंजन सरकार में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, और केंद्रीय योजनाओं में प्राथमिकता मिलेगी। लेकिन मुख्यमंत्री जी क्या हुआ? बिहार को अब भी उसका वाजिब हक क्यों नहीं मिल रहा है? पटना में भरे मंच से आपके द्वारा बार-बार मिन्नतें करने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने से इनकार कर दिया था। उसके एवज में प्रधानमंत्री ने जो विशेष आर्थिक सहायता पटना विश्वविद्यालय को देने का वादा किया था उसे आज तक पूरा नहीं किया है? क्या यही आपकी हैसियत है कि आप 100 वर्ष पुराने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा तक नहीं दिला सकते? प्रधानमंत्री को उनका बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का टेप और video क्यों नहीं दिखाते? जैसा आप 15 लाख सबक

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने किया कमलनाथ सरकार की शान में 1-1 चालीसा लिखने का अनुरोध !

Gopal Bhargav Addressing in Rajgarh Rally  ब्यावरा राजगढ़ की घटना को लेकर आजकल प्रदेश के कुछ आईएएस अफसरों के मन में , कथन में और लेखन में भारी अकुलाहट है। पिछड़ा वर्ग के एक पूर्व मंत्री श्री बद्रीलाल यादव द्वारा कहे गए कथन या भाषण से "एलीट वर्ग" घायल है। इस वर्ग को देवताओं ने भारतवर्ष की जनता के लिए विशेष प्रसाद के रूप में दिया है, इसलिए वह ऐसे कवच कुंडल धारण किए हैं जिन पर डॉक्टर भीमराव जी अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान और आईपीसी, सीआरपीसी के विधानों का कोई असर नहीं होता । उनकी नजर में सभी राजनीतिक व्यक्ति डाकू है और वह स्वयं में "देव पुरुष" हैं । रेत खदानों,शराब दुकानों, परिवहन नाकों जैसे अनेक ईश्वर प्रदत्त कमाई के जरियों से इसी राज्य में इसी वर्ग के दंपत्ति के पास अरबों रुपयों की संपत्ति बरामद हुई थी। वह तो एक छोटा सा उदाहरण मात्र है, लेकिन नेता तो डाकू है और आप "देवपुरुष" हैं। जिस अधिकारी के पास गोली चलवाने, टीयर गैस छुड़वाने, वाटर कैनन चलवाने, लाठीचार्ज करवाने का अधिकार हो, भारत की सीआरपीसी जिसकी दास हो वह अधिकारी भीड़ में घुसकर थप्पड़बाजी करें।

जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 96वीं जयंती पर क्या बोले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ? पढ़िए

Akhilesh Yadav Paid Tribute To Karpuri Thakur Ji in Samajwadi Office Lucknow समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ सहित आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी की 96वीं जयंती सादगी से मनाई गई। राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी में डाॅ0 राममनोहर लोहिया सभागार में श्री कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अलीगंज, लखनऊ में सेक्टर एच. स्थित कर्पूरी पार्क में प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने कर्पूरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री अखिलेश यादव ने श्री कर्पूरी ठाकुर का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों और पिछड़ों के सम्मान एवं अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उनका बचपन घोर गरीबी में बीता इस कारण वे विधायक और मंत्री रहते हुए अपना वेतन गरीबों के दुःखदर्द में बांट देते थे। उन्होंने राजनीति में अनेक लोगों को प्रेरित किया और पिछड़ों को जगाने का काम किया। उनके रास्ते पर चलकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि डाॅ0 लोहिया ने नारा दिया था-‘सोशलिस्टों ने बांधी गा

चाहत मल्होत्रा और हिन्दू युवा वाहिनी गोरखपुर से कई नेता सपा में शामिल ! पढ़िए पूरी खबर !

Chahat Malhotra Joins Samajwadi Party, a photo with Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए आज बहुजन समाज पार्टी, भाजपा, और कांग्रेस के कई प्रमुख नेता अपने हजारों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने समाजवादी पार्टी की जीत के लिए एकजुट संघर्ष करने का एलान किया। इस अवसर पर पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने नौजवानों को आशीर्वाद दिया। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन साथियों के आने से 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना निश्चित है। समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में आज हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह तथा बसपा के पूर्व मंत्री डाॅ0 रघुनाथ प्रसाद शंखवार पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहनलालगंज श्री सीएल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा लखनऊ श्री महादीन गौतम, मऊ के श्री राजेन्द्र कुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री और नोएडा के भाजपा नेता श्री दीपक विग के साथ बसपा के कई नेता स

JNU पर ABVP के हमले के बाद बोले कन्हैया - आप जितना दबाओगे, उतनी ज़ोर से ये दोबारा उठ खड़े होंगे !

Kanhaiya Kumar on JNU Attack JNU में ABVP के हमले के बाद पूर्व JNU अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा की - कितनी बेशर्म सरकार है, पहले फ़ीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करें तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के ख़िलाफ़ इन्होने जंग छेड़ रखी है। सुनो साहेब, TV से जितना झूठ फैलाना है, फैला लो! जितना बदनाम करना है, कर लो! इतिहास यही कहेगा कि आपकी सरकार ग़रीबों के बच्चों के पढ़ने के ख़िलाफ़ थी और देश के विद्यार्थी आपकी इस साज़िश के ख़िलाफ़ उठ खड़े हुए क्योंकि उनकी रगों में गांधी, अम्बेडकर, भगतसिंह और अश्फ़ाक का ख़ून है। आप आज के द्रोणाचार्य तो बन गए लेकिन याद रखिए 21 वी सदी का एकलव्य आपको अपना अँगूठा नहीं देगा और सर फुडवाना और कटवाना मंज़ूर करेगा। आप हिंसा कराकर अलीगढ़ और जामिया की तरह जेएनयू को भी बंद कराना चाहते है, इस साज़िश को विद्यार्थी बख़ूबी समझते हैं। फिर कहता हूँ, जितना दबाओगे, उतनी ज़ोर से ये दोबारा उठ खड़े होंगे और आपकी संविधान औ

We cannot allow Trump to drag us into endless war with Iran - Bernie Sanders

Bernie Sanders The American people do not want endless war! We cannot allow Trump to drag us into war with Iran. We must prevent what would be an unmitigated disaster. Live town hall in Anamosa, Iowa. Let me repeat a warning I gave in 2002: “War must be the last recourse in our international relations. And as a caring nation, we must do everything we can to prevent the horrible suffering that a war will cause.” As the former chair of the Senate Committee on Veterans Affairs, I have seen up close the pain, death, and despair caused by war. And I know that it is rarely the children of the billionaire class who face the agony of reckless foreign policy. "Now, Iraqi's want American troops out. All of that suffering, all of that death, all of that huge expenditures of money, for what?" "Let me repeat a warning I gave in 2002 during the debate over the war in Iraq. 'War must be the last recourse in our international relations. As a caring nation, we must do e

Mayor Pete Buttigieg's Letter To People on his last day as mayor of South Bend

South Bend Mayor Pete Buttigieg Letter to people after the last day as a mayor of South Bend. Here You Read What he has written... Today was my last day as mayor of South Bend. I believe in my hometown, a city that trusted me to lead, sustained me when I left to serve our country, and supported me as a person as well as a mayor. Together, we brought back a city which was written off as ”dying,” and acted to create new jobs, opportunity, and hope. There’s more to do, but the progress we made tells a story of what we can do by bringing people together around bold ideas. Today we had the opportunity to celebrate the swearing in of a new mayor and council, and I join my whole community in wishing them every success in guiding our hometown. A new year brings new beginnings, for us as individuals, for our communities, and for our country. My responsibility as mayor has ended, but the responsibility of 2020 begins. This year, let us resolve to defeat this president, heal a

Support Us

Ad