Skip to main content

Posts

Showing posts with the label kirodi lal meena

Ad

किरोड़ी लाला मीणा का सीमेंट फैक्ट्री आंदोलन, सवाईमाधोपुर - 12 December 1988

Kirodi Lal Meena injured while protesting in cement factory of Sawai Madhopur in 1988 सीमेंट फैक्ट्री आंदोलन,सवाईमाधोपुर में पुलिस कार्यवाही का "काला दिन" दिनांक 12 दिसंबर 1988 ************************************************ सांसद किरोड़ी लाल मीणा जी की कलम से लिखा हुआ लेख पढ़िए  12 दिसंबर 1988 को घटित हुई सीमेंट फैक्ट्री आंदोलन, सवाईमाधोपुर की घटना को आज 31 वर्ष बीत गए। ये एक ऐसा दौर था जब सीमेंट फैक्टरी बन्द होने के कारण बेरोजगार हुए हजारो मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन चल रहा था और मैं उस समय राजनीति में युवा था और संघर्ष करने का जज्बा आपातकाल के समय ही सीख लिया था, वर्ष 1985 मैं महवा विधानसभा तत्कालीन सवाईमाधोपुर जिले से चुनकर विधानसभा में पहुँचा था और इस आंदोलन की आहट मेरे कानों में जैसे ही आनी शुरू हुई मैं अपने आप को नही रोक सका और जो संघर्ष की सीख मैंने कॉलेज की राजनीति से सीखी थी वो मुझे सीमेंट फैक्ट्री आंदोलन में खींच लाई और हजारो की संख्या में आन्दोलनकारी सीमेंट फैक्ट्री को पुनः शुरू कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ जोर शोर से आंदोलन कर रहे थे और र

किरोड़ी बाबा की जनता से अपील 7 दिसम्बर को आमेर में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की कृपा करें ।

Kirodi Lal Meena ka Jan Andolan जयपुर जिले के आमेर तहसील के कूकस क्षेत्र में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के द्वारा कई वर्षों पूर्व सत्ता व पुलिस प्रशासन से मिलीभगत कर गरीब स्थानीय किसान जिसमे अधिकतर अनुसूचित जाति/जनजाति के थे, की लगभग 400 बीघा बेशकीमती जमीन को औने- पौने दामों में जबरदस्ती हड़प लिया गया था और जिन लोगों ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी उन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा डरा-धमकाकर शांत करवा दिया गया था लेकिन इस अन्याय के खिलाफ वर्षो से लड़ रहे कई पीड़ित मेरे पास आये थे और उनके दर्द -वेदना को सुनकर मैं स्वयं पिछले दिनों इस जमीन का निरीक्षण करने गया था तो देखा कि वहां उस हड़पी गई जमीन को ट्रकों,रोलरों व अन्य सँसाधनो द्वारा समतल किया जा रहा था और बाहरी राज्यो से कई बाउंसरों को वहां स्थानीय लोगो को डराने के लिए कम्पनी द्वारा बैठा रखा था जाते ही मैंने वहाँ काम कर रहे कम्पनी कर्मियों से इस जमीन के दस्तावेजो की मांग की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिये और फिर तुरन्त उनको उस जमीन से खदेड़ा और इसी दौरान मुझे जानकारी हुई कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के सीईओ पवन मुंजाल अपने निजी हेलिकॉप्टर से कंप

किरोड़ी लाल मीना रामगढ़ बाँध को लेकर क्या बोले || Kirodi Lal Meena on JamwaRamgarh Dam

Kirodi Lal Meena  जमवारामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने को लेकर आज आयोजित शंखनाद कार्यक्रम में पूर्वी राजस्थान के 10-12 जिलों से पधारे हजारों जागरूक नागरिकों का मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं, धन्यवाद देना चाहता हूं । आज का यह कार्यक्रम रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने की ओर हमारा पहला कदम है जिसमें आप सभी ने हजारों की संख्या में पधार कर उस कदम को मजबूती प्रदान करते हुए यह उम्मीद जगाई है कि आप सभी का साथ इसी तरह मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जमवारामगढ़ बांध अपने पुराने अंदाज में लौटेगा और इसके माध्यम से कई जिलों की पानी व सिचाई के पानी की आपूर्ति का मेरा व आप सबका स्वर्णिम सपना सच होगा। आज के इस कार्यक्रम के मंच माध्यम से हमने राज्य सरकार के नाम एक मांग पत्र भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जिसके माध्यम से बांध के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने सहित कई महत्वपूर्ण मांगे राज्य सरकार को भेजी गई है अगर राज्य सरकार हमारी वाजिब मांगों पर ध्यान देती है तो निश्चित रूप से जमवारामगढ़ बांध का भविष्य सुनहरा हो जाएगा । आप सभी को विदित रहे कि चाहे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का मामला हो य

Ad