CM Shivraj Singh Chouhan in Bhopal मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज भोपाल (Bhopal) के पास कोलार वन विश्राम गृह (Kolar Van Vishram Grah) में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश का विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के कल्याण के लिए ऐसा कार्य हो कि 1 वर्ष पश्चात मध्य प्रदेश को बधाइयां मिलें। उन्होंने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए विभाग वार एक्सरसाइज कर अच्छे कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए। अब तक संपन्न कार्य जनता के हित की प्रतिबद्धता के परिचायक हैं।इन्हें जन समर्थन भी मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बीते साढ़े नौ माह में प्रदेश के विकास प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। आम जनता से भी सरकार के अनेक कार्यों के प्रति समर्थन प्रतिक्रिया मिली है। माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई और नशे से युवा वर्ग को बचाने के ठोस प्रयासों का अच्छा संदेश गया है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब मार्च के आखिरी सप्ताह में सरकार बनी तब कोरोना की बड़ी चुनौती सामने थी । इससे नागरि
Bringing you news breaks & exclusive political content.