Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

Ad

युवा कैरियर बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले - CM कमलनाथ

CM Kamalnath at Mind Rock Youth Summit by India Today युवा कैरियर बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ --- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ इंदौर में निजी चैनल के माइंड रॉक यूथ समिट कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि युवाओं को अपनी सोच और नजरिए में समाज, परिवार, पर्यावरण और आध्यात्म को प्राथमिकता देना चाहिए। वे अपना कैरियर तो बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम भी करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले। श्री नाथ आज इंदौर में निजी चैनल द्वारा आयोजित माइंड रॉक यूथ समिट में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि नौकरी और व्यवसाय के साथ युवाओं को देश और समाज के नवनिर्माण के लिए भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच में व्यापकता के साथ रचनात्मक दृष्टि होना जरूरी है। हम अपने सुख के लिए काम करें लेकिन हमें तभी आत्मिक शांति मिलेगी और हमारा जीवन सार्थक होगा जब हम देश, समाज और गरीबों के लिए काम करें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए जाने की आवश्य

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में किया पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण - साथ में कह दी ये बड़ी बात !

CM KamalNath पुलिस का व्यवहार ऐसा हो कि समाज भय नहीं, सम्मान की नजर से देखे मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा इंदौर में पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि पुलिस की छवि जनता के बीच ऐसी हो कि वह उसे भय की नजर से नहीं, सम्मान के भाव से देखे। इसके लिए जरूरी है कि पुलिस लोगों से भावनात्मक संबंध बनाए। मुख्यमंत्री आज इंदौर में मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा बनाये गए आवास गृहों का लोकार्पण कर रहे थे। इंदौर में पुलिसकर्मियों के लिए 155 करोड़ से अधिक लागत के 944 आवास बनाए जा रहे हैं। इनमें से 236 बहु-मंजिला आवास गृहों का मुख्यमंत्री ने आज लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि पुलिस का जनता से सतत् सम्पर्क और संवाद होता है। पुलिस की भूमिका जनता के साथ सहयोगात्मक होने के साथ ही उसे न्याय मिले, इसके लिए तत्परता के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस अपने आचार-व्यवहार से आम जनता में विश्वास पैदा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंतर 24 घण्टे सेवा देने वाले पुलिस के जवानों के हित संरक्षण के ल

अखिलेश बोले - उत्तर प्रदेश में अंधेरनगरी, चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही है !

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अंधेरनगरी, चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही है। भाजपा सरकार आंकड़े दबाकर प्रदेश में कानून व्यवस्था के नियंत्रण में होने का खोखला दावा कर रही है जबकि कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं न घटती हों। भाजपा सरकार के बड़बोलेपन का अपराधियों पर तो कोई असर हुआ नहीं, उल्टे पुलिस ही कानून हाथ में लेकर लोगों को प्रताड़ित करने लगी है। भाजपा राज में स्थिति यह है कि अपराधी भयमुक्त हैं और जनसामान्य भयभीत। हालत किस कदर बिगड़े हुए हैं इसे जाहिर करने के लिए एक घटना ही पर्याप्त हैं। लखनऊ में एक किशोर को घर से उठाकर पुलिस चैकी में बंद रखा गया। निर्दोष से जुर्म जबरन कबूलवाने के लिए उसको बर्बरता से पीटा और बूट से पैर कुचल डाले। जब ये हाल है तो मुख्यमंत्री जी किस मुंह से अपने राज में शांति व्यवस्था बने रहने की बात करते हैं? मामला भाजपा के किसी नेता का हो तो उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती है। पुलिस विवेचना ठंडे बस्ते में चली जाती है। संडीला (हरदोई) में 8 साल के ए

पहलू खान की चार्जशीट मामले में CM अशोक गहलोत का आया बड़ा बयान - पढ़िए पूरी खबर विस्तार से !

Rajasthan CM Ashok Gehlot  सवाल: सर पहलू खान की चार्जशीट पर अब बीजेपी सवाल उठा रही है, चार्जशीट में दावा है कि पहलू खान गौ तस्कर था... जवाब: देखिए यह पिछली सरकार के वक्त में घटना हुई थी जिसकी पूरे मुल्क ने निंदा की, हम सबने घटना की निंदा की, जान से मारने का हक़ किसी को भी नहीं है, जो कानून तोड़ा गया उसकी सजा मिलनी ही चाहिए यह हमारा रुख उस वक्त में भी था और आज भी है। पूरे कंट्री में जहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, कांग्रेस ने हमेशा उनकी निंदा की है। जिन्होंने उनको मारा उस केस का चालान अलग पेश हो चुका है, न्यायालय में है। यह जो केस है उनके लड़कों और जो ट्रांसपोर्टर था वो है, पिछली बीजेपी सरकार में इसकी तफ्तीश हुई थी। इस घटना की तफ्तीश पुराने वक्त में बीजेपी के राज में हुई थी अब जब यह केस चालान पेश हुआ है तो हमारा काम है देखने का कि तफ्तीश किस प्रकार की हुई है, अगर तफ्तीश में गड़बड़ी पाई गई तो हम वापस तफ्तीश करवाएंगे यह मुख्य बात है। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस गवर्नमेंट ने अपना स्टैंड बदल दिया हो, कांग्रेस पार्टी का स्टैंड पूरे मुल्क में जो राहुल गांधी जी की भावना रही है वही रहा है। ऐसे तत्

25 जून 1975 की दशहत भरी स्मृृतियां आज भी भय और रोमांच पैदा करती हैं..पढ़िए ये शानदार लेख !

Add caption 25 जून 1975 की याद आज 44 वर्ष बीत जाने के बावजूद भूलती नहीं। उन दिनों की दशहत भरी स्मृृतियां आज भी भय और रोमांच पैदा करती हैं। बिहार और गुजरात के नौजवानों ने 1974 में भ्रष्टाचार की समस्याओं को लेकर आंदोलन छेड़ा था। देश में हलचल थी। विपक्षी दलों की भागीदारी से यह व्यापक राष्ट्रीय मुद््दा बन गया। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और सभाओं का दौर शुरू हो गया था। विरोध की आवाज को तब और बल मिला जब 1942 की अगस्त क्रान्ति के नायक श्री जयप्रकाश नारायण ने नेतृृत्व सम्हाल लिया। उस समय मैं मेरठ विश्वविद्यालय और पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में छात्र-युवा आंदोलन में सक्रिय था। जब सन्् 1974-75 में युवा आंदोलन ने गति पकड़ी तो मै भी उसमें शामिल था। राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-युवा संघर्ष समिति बनी तो उसमें मुझे भी स्थान मिला। गाजियाबाद के रामलीला मैदान में 23 फरवरी 1975 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी द्वारा एक विराट जनसभा में लोकतंत्र बचाने के लिए नौजवानों का आव्हान किया गया। युवा नेता के तौर पर मुझे भी इस सभा को संबोधित करने का अवसर मिला। 25 जून 1975 को दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल में कराया सफल ऑपरेशन !

CM Kamalnath in  Hospital मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का आज शासकीय हमीदिया अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ। मुख्यमंत्री जी सुबह नौ बजे हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहाँ आवश्यक चिकित्सीय औपचारिकता के बाद उनका ट्रिगल फिंगर का ऑपरेशन किया गया। डॉ. अरुणा कुमार ने बताया कि हमीदिया अस्पताल के हड्डी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव गौर एवं एनिथिसिया के विभागाध्यक्ष डॉ. आदित्य अग्रवाल की टीम ने मुख्यमंत्री श्री नाथ का सफल ऑपरेशन किया। दो घंटे बाद मुख्यमंत्री जी का पुन: चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। सामान्य होने पर शाम तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नाथ के ऑपरेशन के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ सुबह से उनके साथ थीं और वे पूरे समय उपस्थित रहीं। मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज अपने दाहिने हाथ की छोटी उंगली में माइनर सर्जरी के लिये शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकीय सलाह पर आज योग दिवस सहित अन्य सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निरस्त कर द

उमा भारती गुप्ता ब्रदर्स के बच्चों की शादी में हो रही फिजूलखर्ची से नाराज, देखिये क्या बोलीं ?

Uma Bharti  मैं पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के घने जंगलों में नचिकेता ताल में समय व्यतीत कर रही थी, आज गंगा दशहरा के लिए हरिद्वार वापस लौट रही हूं I वापसी के दौरान कल रात मैं टिहरी में भागीरथी के किनारे रुकी थी, तब मुझे समाचार पत्रों से जानकारी हुई कि विदेश में बसे कोई गुप्ता बंधु अपने बच्चों की शादी भारत में करने के लिए आ रहे हैं तथा इसके लिए उन्होंने जोशीमठ - उत्तराखंड को चुना है। मैंने अखबार में पढ़ा कि इस विवाह में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डेढ़ सौ हेलीकॉप्टर लगेंगेl 800 लोग अभी से इवेंट मैनेजमेंट के लिए पहुंच चुके हैं। भारत में अमीर एवं गरीब के बीच में गहरी खाई है। खास करके उत्तराखंड में तो सुदूर जंगलों में, पहाड़ों में बसे हुए लोग बहुत सारे मानवाधिकारों से वंचित हैंl अभी भी इस राज्य की लाखों महिलाएं सुदूर पहाड़ों से घास काटकर पीठ पर लाद कर लाती हैं तथा कई बार जंगली जानवरों का शिकार बन जाती है। जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तब से स्थितियां बदलने लगी हैं विकास होने लगा है एक ईमानदार मुख्यमंत्री सच्ची निष्ठा से अमीर एवं गरीब की खाई पा

हमने गुजरात से पहले मेट्रो चलाकर दिखाई है, हमारा मुकाबला नहीं कर सकते ये बीजेपी वाले !

Akhilesh Yadav भाजपा समाजवादी सरकार के कामों का मुकाबला नहीं कर सकती, हमने गुजरात से पहले मेट्रो चलाकर दिखाई है  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि विगत दो वर्षो से राज्य की जनता भाजपा के पाप को जनता भोग रही है। भाजपा सरकार ने राज्य में जनहित में कोई काम नहीं किया। वह जातिवाद को आधार बनाकर समाज में नफरत पैदा करने का ही काम कर रही है। इस देश की मिलीजुली संस्कृृति को बर्बाद कर रही है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता में भारी नाराजगी है। श्री यादव आज पार्टी मुख्यालय में, सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। जनसामान्य अपने जानमाल को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहा है। महिलाएं डरी-सहमी है। समाज का हर वर्ग परेशान है। भाजपा सरकार ने अपनी तो कोई व्यवस्था की नहीं, समाजवादी सरकार ने यूपी डायल 100 और 1090 सेवा शुरू की थी उसे भी बर्बाद कर दिया। बेकसूरों और चुनाव में भाजपा के खिलाफ मतदान करने वालों को सताया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। चुनाव नतीजों

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात - पढ़िए किस विषय पर चर्चा हुई ?

MP CM Kamalnath Meeting With PM Narendra Modi मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से उनके निवास स्थान 7 लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएँ दी। लगभग आधे घंटे की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र में प्रदेश हित की लंबित योजनाओं एवं उनसे जुड़ी राशि शीघ्र जारी करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री नाथ ने प्रधानमंत्री से योजनाओं से जुड़ी लंबित राशि को शीघ्र पारित करवाने की मांग की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में संबंधित मंत्रालयों को शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश देंगे और साथ ही भविष्य में भी प्रदेश के हितों का ध्यान रखेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों के अपग्रेडेशन और छूटे गांवों को जोड़ने का अनुरोध, गेहूं उपार्जन की सीमा बढ़ाएं, मनरेगा में दें सहायता, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से की विकास के मुद्दों पर चर्चा मु

अखिलेश ने दी ईद-उल-फितर की बधाई साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आग्रह किया।

Akhilesh Yadav at Eidgah Committee in Lucknow समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है और साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने प्रातः ईदगाह में जाकर मुस्लिम समुदाय के उलेमाओं, सम्मानित मौलानाओं और अन्य हजारों की तादाद में उपस्थित नमाजियों का अभिवादन किया। ईदगाह में पहुंचते ही एकत्र जनसमुदाय ने ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद‘ तथा ‘संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं‘ के नारों के साथ उनका जयघोष किया। श्री अखिलेश यादव ने ईदगाह में कहा कि यहां वे पहले भी कई बार आ चुके हैं। ईद हिन्दुस्तान के सभी हिस्सों के अलावा पूरी दुनिया में मनाई जाती है। इस पर्व पर सबको परस्पर मिलने का मौका मिल जाता है। हमारे समाज की खूबसूरती इसी में है कि सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं। हमें अपनी मिलीजुली संस्कृति को बचाए रखना है। हम अगली पीढ़ी को यही विरासत देकर जाएंगे। श्री यादव ने कहा कि आज 5 जून को पर्यावरण दिवस भी है। सभी वे समस्याएं जिनसे धरती को खतरा है, से धरती मां को बचाना है। हमें सोचना है कि अगली पी

प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार हर संभव मदद करेगी - मुख्यमंत्री कमलनाथ (म.प्र.)

CM KamalNath With Megha Daheria, Megha Parmar and Ratnesh Pandey प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार हर संभव मदद करेगी मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पहली महिला पर्वतारोही एवं पुरुष पर्वतारोही को 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 3 लाख रुपये राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज मंत्रालय में माउंट एवरेस्ट पर प्रदेश की पहली बार पहुँचने वाली दो महिला पर्वतारोही एवं माउंट एवरेस्ट पर पहुँचकर पहली बार राष्ट्रगान गाने वाले पर्वतारोही को राज्य शासन की ओर से 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से प्रत्येक को 3 लाख रुपये की राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार हर संभव मदद करेगी। जिससे देश और प्रदेश का पूरी दुनिया में नाम रोशन कर सकें। उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर पहुँचने वाली पहली दो महिला पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया और सुश्री मेघा परमार तथा श्री रत्नेश पांडे को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को उनकी इस अ

मुख्यमंत्री कमल नाथ का ऐलान - सरप्लस बिजली के बाद भी बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं होगी !

KamalNath at Vallabh Bhawan, Bhopal सरप्लस बिजली के बाद भी कटौती बर्दाश्त नहीं होगी --- जून माह में बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार दिखे --- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा विद्युत आपूर्ति की समीक्षा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि सरप्लस बिजली होने के बाद भी कटौती होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता को व्यवस्थागत कारणों से परेशानी हो तो सरकार इसे बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती बिल्कुल न हो और तकनीकी खराबियों को प्रशिक्षित अमला तत्काल ठीक करे। इसकी चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जून माह में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज मंत्रालय में बिजली आपूर्ति में उपलब्धता और मौजूदा समस्याओं के संबंध में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि यह बेहद गंभीर है कि राज्य में पर्याप्त बिजली होने के बाद भी कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग को अपनी संपूर्ण कार्यप्

आजमगढ़ ने जो एहसान किया है, वो इतिहास में दर्ज होगा। आजमगढ़ अब मेरे नाम से जुड़ गया है।

Akhilesh Yadav in Azamgarh, Uttar Pradesh समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ पहुंचकर अपने मतदाताओं का और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि आजमगढ़ से हमारा गहरा संबंध है और इस समाजवादी रिश्ते को वे कभी भी टूटने नही देंगे। आईटीआई ग्राउंड में आयोजित जनसभा में श्री यादव ने कहा कि आजमगढ़ ऐतिहासिक धरती है। इस जनपद ने शिबली नोमानी और राहुल सांकृृत्यायन जैसे विख्यात लोगों को पैदा किया। उन्होने कहा जब मैं राजनीति में नहीं था तब भी मैं यहां आया था। आजमगढ़ ने जो एहसान किया है, वो इतिहास में दर्ज होगा। आजमगढ़ अब मेरे नाम से जुड़ गया है। श्री अखिलेश यादव ने भावुक होते हुए कहा कि संसद में जब हम बोलेगें तो इटावा और कन्नौज के नाम से नहीं जाना जाऊंगा बल्कि आजमगढ़ के सांसद के रूप में मेरा नाम लिखा जाएगा। उन्होने अपनी जीत का श्रेय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को दिया तथा उनका बार-बार आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मैने चुनाव में जीत का मिला प्रमाण-पत्र छुपा दिया था, उसे घर में भी नहीं दिखाया। तय किया कि इसे जनता के सामने ह

Support Us

Ad