Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Randeep Singh Surjewala

Ad

Congress Press Conference Before RajyaSabha Elections 2020 From Jaipur

Congress Press Conference Before RajyaSabha Elections 2020 - Jaipur, Raj. पत्रकार वार्ता में संबोधन। हमारे अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन के महामंत्री वेणुगोपाल साहब, हमारे प्रभारी राजस्थान के एआईसीसी के महामंत्री अविनाश पांडे जी, हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट जी, हमारे ऑब्जर्वर राष्ट्रीय चीफ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला जी, यहां उपस्थित हमारे मंत्रीगण, तमाम यहां पर बैठे हुए पत्रकार बंधुओं। जैसा आप सबको मालूम है कि 19 तारीख को चुनाव है राज्यसभा के लिए, ये चुनाव दो महीने पहले हो सकते थे, तैयारी हो गई थी उसके बावजूद भी अचानक ही चुनाव को बिना किसी कारण के postponed कर दिया गया। उस वक्त भी मैंने कहा था कि हॉर्स ट्रेडिंग पूरी नहीं हुई बीजेपी की, इस कारण से postponed किया गया। गुजरात के हमारे साथी यहां आकर बैठे हुए थे, कोई कारण नहीं था और वही सामने आ गया जब अब वापस चुनाव शुरु हुए हैं तो चार लोग वहां पर इस्तीफा दे चुके हैं गुजरात के अंदर। तो अभी जो सुरजेवाला जी बता रहे थे आपको, किस प्रकार डेमोक्रेसी की हत्या हो रही है देश के अंदर नरेंद्र मोदी जी हों चाहे अमित शाह जी हों। पूर

BJP नेताओं को बचाने के लिए न्याय मंत्रालय ने रातों-रात Justice S Murlidhar का तबादला कर दिया !

             ऐसा लग रहा है कि देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा के विषैले और भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ सुनवाई कर रहे दिल्ली हाइकोर्ट के वरिष्ठ जज एस. मुरलीधर का रातों-रात तबादला कर दिया गया। इसे कहते हैं "classical hit&run injustice of BJP govt, ऐसा लग रहा है कि देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जब न्यायाधीशों ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और कपिल मिश्रा के भड़काऊ वीडियो दिखाए तो, केंद्र सरकार के वकील और मोदी जी के चहेते तुषार मेहता जी ने तो ये दलील दे डाली कि, "इस समय नामित अपराधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने का उचित समय नहीं है। जस्टिस एस. मुरलीधर की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने उक्त वीडियोज के आधार पर 24 घण्टे के भीतर भाजपा नेताओं के खिलाफ IPC के अनुरूप FIR दर्ज करने के आदेश दिए। परंतु भाजपा नेताओं को बचाने के लिए न्याय मंत्रालय ने रातों-रात जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला कर दिया, पूरा देश अचंभित है, लेकिन मोदी शाह सरकार दुर्भावना, कुत्सित सोच व निरंकुशता से ग्रस्त है। एक मजबूत व स्वतंत्र न्य

दिल्ली चुनाव हारने के बाद, मोदी जी ने बढ़ा दी रसोई गैस की कीमतें ! देखिये पूरी रिपोर्ट !

AICC Press Byte By Randeep Surjewala एक बार फिर मोदी सरकार ने देश की गृहिणियों; महिलाओं और आम आदमी के बजट पर डाका डाला है। मोदी जी ने गैस सिलेंडर का भाव ₹144 बढ़ा दिया है, 16 मई 2014 को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹414 थी। साढ़े 5 साल बाद मोदी सरकार में आज इसकी कीमत बढ़कर ₹858.50 हो गई है। यानी 110% की वृद्धि मोदी जी ने की है। जबकि, पिछले एक साल में ₹200 बढ़ा चुके हैं,  16 मई 2014 को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹412 थी। आज वो बढ़कर ₹567 हो गया है, अगर हमारी कोई बहन साल में 12 सिलेंडर इस्तेमाल करे, तो आज की ₹144 की वृद्धि के हिसाब से मोदी जी ने ₹5334 आपकी जेब से निकाल लिया है। इसे कहते हैं- "जनता के बजट पर करंट लगाना" हिंदुस्तान में 25.21 करोड़ सिलेंडर बिकते हैं। इस हिसाब से मोदी जी ने देश की जनता की जेब से ₹43,562 करोड़ सालाना निकाल लिया है। ये है- "मोदीजी का करंट", जो जोर का झटका जोर से लगाते हैं और गृहिणियों का बजट बिगाड़ते हैं चालू बजट में खाने की सब्सिडी पर मोदीजी ने ₹68,650 करोड़ कम कर दिया है। इसके चलते 89 करोड़ राशन ध

पी चिदंबरम के अलावा भी कई लोगों पर FIR दर्ज थी, लेकिन बीजेपी ज्वाइन करते ही वो पवित्र हो गए ?

             पिछले दो दिनों में देश दिनदहाड़े लोकतंत्र के साथ न्याय की हत्या का गवाह रहा है। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सीबीआई/ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है, पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ दुर्व्यवहार, दुर्भावनापूर्ण और सुनियोजित तरीके मुकदमा चलाया जा रहा है, जो मोदी सरकार द्वारा निजी और राजनीतिक प्रतिशोध से कम नहीं है, उनके नियंत्रण से बाहर हो रही अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, रुपये के अवमूल्यन और सभी क्षेत्रों में बेलगाम संकट के बीच अब हम वो सब देखेंगे, जो एक हताश मोदी सरकार 2.0 देश का ध्यान हटाने के लिए करेगी, कुछेक कठपुतली समाचार चैनलों के साथ सांठ-गाँठ करके भाजपा प्रचार मशीन पूरी तरह से बेबुनियाद, नकली समाचार और एकमुश्त झूठ के लिए काम करती है। तथ्य उनके दावे का समर्थन नहीं करते हैं, मामला 2007 से संबंधित है और पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी मामले के 12 साल बाद और पीएम मोदी के सत्ता में आने के 6 साल बाद होती है। न तो उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें FIPB की अनुमति दी गई है, न ही कंपनी के अधिकारियों को, जिन्होंने अपराध किया है, 40 साल

लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साधा मोदी पर निशाना !

Rahul Gandhi Press Conference at Congress HQ, New Delhi  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की.. I'd like to thank the people of India who will guide the nation in the upcoming days and also thank our party workers and candidates.मोदी जी का दर्शन हिंसा का है, गांधी जी का दर्शन नहीं है, PM Modi is "accompanying"  Amit Shah in a press conference, which is an unprecedented event for him. Let me ask him a question right now- Mr. PM, why did you not accept my challenge to debate on corruption in Rafale? जनता 23 मई को निर्णय लेगी और उनका जो भी निर्णय होगा, उस आधार पर ही हम काम करेंगे। हम जनता के निर्णय का आदर करते हैं, Election Commission's role in this election is biased. The entire election schedule is formed primarily to benefit Mr. Modi. हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए। मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था; हमारे पास सिर्फ "सच्चाई" थी और सच्चाई जीतेगी, कांग्रेस

अमेठी के साथ - साथ वायनाड केरल से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गाँधी.. ये है वजह..!!

Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. #BreakingNews In addition to Amethi, UP, Congress President Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी, उत्तरप्रदेश एवं वायनाड,केरल से लोकसभा 2019 के चुनाव लड़ेंगे। देश की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी जी को दक्षिण भारत के किसी राज्य से भी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए : एके एंटनी अंततः राहुल गांधी जी ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वीकृति दे दी और वो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे, राहुल गांधी जी के लिए अमेठी किसी लोकसभा सीट के बजाय परिवार रहा है और उन्होंने हमेशा कहा है कि वो अमेठी से कभी दूर नहीं जाएंगे। लेकिन, उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों के संगम के रूप में पार्टी और राहुल जी ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, कर्नाटका, केरल और तमिलनाडु तीनों जगह से चुनाव लड़ने की भारी मांग थी। चूंकि, वायनाड इन त

पूरा जींद आज कांग्रेसमय हो चुका है #JindByelection - पढ़िए पूरी खबर

Jind Congress जींद उपचुनाव का फाइनल राउंड काफी दिलचस्प होता दिख रहा है आज प्रदेश कांग्रेस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक तंवर ने कहा की - आज संघर्ष की धरती जींद में आयोजित "जींद बदलेंगे-जिंदगी बदलेंगे "रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया। जींद उपचुनाव एक ऐसा चुनाव है जिससे जींद के साथ-साथ प्रदेश के भविष्य का भी निर्धारण होने वाला है। ये कोई आम चुनाव नहीं बल्कि विजय शंखनाद है कांग्रेस पार्टी की सरकार के आगमन का और भारतीय जनता पार्टी के अंत का चुनाव है। भाजपा ने जींद के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया, जींद को हर क्षेत्र में पीछे धकेला है। कोई विकास कार्य तो दूर, मुख्यमंत्री जी की स्वयं की गई घोषणाएं ही अधूरी पड़ी हुई हैं। भाजपा और उनकी बी- टीम इनेलो से जींद के एक- एक निवासी त्रस्त हैं। फलस्वरूप जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की अहमियत को समझ चुकी है। पूरा जींद आज कांग्रेसमय हो चुका है। भाजपा समेत दूसरी विरोधी पार्टियां कांग्रेस की लहर देखकर बौखलाहट में हैं। कांग्रेस पार्टी की समर्थन में रैली में आकर सभी वर्ग ने आज यह प्रमाणित कर दिया कि जींद की क्रांतिकारी जनता ने अब भा

Ad