Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ujjain

Ad

CM Shivraj Chouhan ने इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन को टोटल सील करने के निर्देश दिए !

CM Shivraj Chouhan ने इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन को टोटल सील करने के निर्देश दिए ! CM Shivraj Chouhan ने इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन को टोटल सील करने के निर्देश दिए ! मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने निर्देश दिए हैं कि अधिक कोरोना संक्रमण वाले इंदौर, भोपाल और उज्जैन को टोटल सील कर दिया जाए। दूसरे ज़िलों में भी संक्रमित क्षेत्रों को टोटल सील किया जाए। इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करे। इन क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति अंदर-बाहर आ-जा नहीं सकेंगे। कोरोना संबंधी कार्य में सभी शासकीय विभागों की तथा उनके संसाधनों की सेवाएं ली जाएं। मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं नियंत्रण व्यवस्थाओं की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। मास्क लगाकर ही निकलें घर से बाहर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। उन्होने कहा कि होममेड मास्क का भी प्रयोग किया जा सकता है। छुपाएंगे तो मौत, बताएंगे तो जीवन मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि को

Sajjan Singh Verma Samachar: उज्जैन को खेल नगरी एवं नानाखेड़ा और क्षीरसागर स्टेडियम का विकास होगा !

Sajjan Singh Verma in Ujjain, Madhya Pradesh उज्जैन को खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा मंत्री श्री वर्मा द्वारा 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री Sajjan Singh Verma ने कहा है कि उज्जैन को खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नानाखेड़ा और क्षीरसागर स्टेडियम का विकास किया जायेगा। मंत्री श्री वर्मा उज्जैन में 3 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कर उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक सर्वश्री महेश परमार, मुरली मोरवाल और डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। ग्राम पंचायत निनौरा मेंसबला महिला ग्रामसभा में प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ग्राम पंचायत निनौरा में विशेष सबला महिला ग्रामसभा में शामिल हुए। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामनाएँ दीं। श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी ने अपने सशक्त नेतृत्व से दुनिया में विशिष्ट पहचान बनाई। प्रभारी मंत्री ने बताया कि मह

पायल रोहतगी ने प्रियंका गाँधी की तुलना सनी लियॉन से की, उज्जैन कांग्रेस ने दर्ज करायी कंप्लेंट।

Payal Rohatgi Compared Priyanka Gandhi With Sunny Leone FIR has been lodged बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पर twitter पर अभद्र टिप्पड़ी की थी, जिससे नाराज़ होकर उज्जैन कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया अध्यक्ष साहिल देहलवी ने पायल के खिलाफ उज्जैन पुलिस में कंप्लेंट  दर्ज करवाई है - जैसे की सब जानते है पायल ने अपने ट्वीट में लिखा था. Porn star SunnyLeone को खड़ा करदो Priyanka Gandhi के साथ वो box office के साथ bedroom stories मैं भी hit हैं । दोनो बैठके promote karenge अपने पति को, एक तरफ़ Robert Vadra और दूसरी और Daniel Webber। वैसे भी भारतीय को गोरी चमड़ी अच्छी लगती है और मुफ़्त मैं sex पे ज्ञान मिलेंगा 🤪 — PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) January 23, 2019 इस वजह से  कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष था, इसलिए उज्जैन आईटी सेल अध्यक्ष ने उज्जैन पुलिस को अपने आवेदन में लिखा की पायल रोहतगी ने काफी अभद्र एवं अश्लील टिप्पड़ी AICC  महासचिव पर की है   और ये मामला  साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है अतः इस ट्वीट पर पायल के खिलाफ उचित

कांग्रेस नेत्री नूरी खान का डॉक्टर कल्पना परुलेकर को समर्पित लेख..बात सन्न 2000 से 2001 के बीच की है तब..

Indian National Congress Leader Kalpana Parulekar And Noori Khan #डॉक्टर_कल्पना_परुलेकर_जी_को_समर्पित_लेख...(ज़रूर पढ़े) बात सन्न 2000 से 2001 के बीच की है तब शायद फ़ोटो का इतना चलन नही था कि मैं तस्वीरे सहेज पाती उस वक़्त 12 वी पास कर के ही NSUI ग्रामीण की जिलाध्यक्ष बन गई थी बचपन से नागदा के विभिन्न श्रमिक संगठनों की मीटिंग अटेंड किया करती थी तब रामचंद्र जी ने' c' ब्लॉक में एक मजदूरों की बड़ी बैठक रखी तब अब्बा ने मुझे एक भाषण लिख कर दिया..और वो बोलकर मैंने... खूब तालियां बटोरी और छात्र राजनीति के साथ ही 17/18 साल की उम्र में मजदूर यूनियन के साथ भी काम करने लगी थी एक दिन अचानक से पत्रकार रघुवंशी जी का फोन आया कि भारत कॉमर्स इंडस्ट्री के आंदोलन में गेट मीटिंग है और कल्पना जी को और आपको संबोधित करना है बस मैंने अपनी चमचमाती हुई रेड सायकिल जो अब्बा ने 6 वी क्लास में दिलाई थी दौड़ाती हुई मिल गेट पर पहोच गई जैसे ही पहुँची कल्पना जी ने मंच पर बुला लिया कि आ जाओ भई नूरी और अब आंदोलन छोड़कर नही भागना है सबसे बड़ी बात ये थी कि उस वक़्त केंद्र सरकार में श्रम मंत्री जटिया जी थे ल

Ad