Skip to main content

Posts

Showing posts with the label aicc

Ad

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने भारत में कोरोना महामारी रोकने के दिए ये 3-4 उपाय, पढ़िए विस्तार से !

Rahul Gandhi Holds Press Conference on 28 May 2021 कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की, मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना की चेतावानी दी; एक बार नहीं बल्कि निरंतर यह चेतावनी दी गयी। लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया; प्रधानमंत्री ने इस पर विजय की घोषणा तक कर दी थी, दिक्कत यह है कि सरकार को और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आया और आज तक नहीं समझ आया है; कोरोना सामान्य बीमारी नहीं है बल्कि स्वरूप बदलती हुई बीमारी है; जितना समय इसे देंगे, यह उतनी खतरनाक होगी, मैंने पिछले साल फ़रवरी में कहा कि, जगहों को बंद कीजिए, कोरोना को आप समय मत दीजिए। दरवाजे बंद कर दीजिए। लेकिन सुना ही नहीं गया, कोरोना को रोकने का क्या तरीका है? कोरोना आक्रमण कैसे करता है? जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमजोर हैं, उन पर यह आक्रमण करता है, यानी हिन्दुस्तान के गरीब तबके को ये सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं: - सबसे पहला और स्थायी तरीका है -वैक्सीन - लॉकडाउन हथियार है लेकिन उससे लोगों को कष्ट होता ह

जब दिल्ली के हालात बेकाबू थे, तो सेंट्रल पैरामिलिट्री बलों को क्यों नहीं बुलाया गया?

Sonia Gandhi Press Conference Over Delhi Violence 2020 CWC दिल्ली में हो रही घोर हिंसा, जानमाल के नुकसान और हर रोज बिगड़ती हुई स्थिति पर चिंता व्यक्त करती है : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, भाजपा के अनेक नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर डर और नफरत का माहौल फैलाया। ऐसा ही बयान एक भाजपा नेता द्वारा पिछले रविवार को भी दिया गया, इस भाजपा नेता ने दिल्ली पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा, "3 दिन बीतने के बाद हमें कुछ नहीं कहना।" 72 घण्टे में केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा जानबूझकर कुछ कार्रवाई न करने के कारण 20 से ज्यादा जिंदगियां जा चुकी है, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की जान गई है और पत्रकार सहित सैकड़ों घायल हुए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा फैली है। CWC परिवारजनों को खोने वाले परिवारों के साथ संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है, दिल्ली के मुख्यमंत्री और सरकार भी शांति बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं और जिम्मेदार भी हैं। दोनों सरकारों की विफलता के कारण देश की राजधानी इस त्रासदी का शिकार बनी है,  CWC आज देश की ओर

दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, पूछा विदेशी मेहमान देश के दौरे पर हैं, आप बेखबर क्यों हैं ?

Congress press Conference on Delhi Violence 2020 Over CAA & NRC देश की राजधानी दिल्ली में बेहिसाब और अन्धाधुन्ध हिंसा आगजनी, पत्थरबाजी एवं हत्या की घटनाओं ने देश का सीना छलनी कर दिया है। इस समय भी दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा का तांडव चल रहा है जिस प्रकार से दिल्लीवासियों का खून सड़क पर बहाया जा रहा है, भाई-भाई की जान का प्यासा बना है, मानवता और सब रिश्ते तार-तार हो गए हैं। आज गाँधी जी के देश की आत्मा खून के आँसू रो रही है, क्या गाँधी, नेहरू, पटेल के भारत; दुनिया के सबसे युवा देश में हिंसा का ये नंगा नाच किसी भारतीय को मंजूर हो सकता है? कांग्रेस दिल्ली की जनता से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और देश को धर्म के आधार पर बाँटने वाली ताकतों के गलत मंसूबों को विफल करने की अपील करती है, हम इन नृशंस दंगों की कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों की पहचान कर असली अपराधियों, उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं। कांग्रेस हेड कांस्टेबल रतनलाल एवं अन्य लोगों के हिंसा में मारे जाने पर शोक प्रकट करती है,  हिंसा में घायल दिल्ली पुलिस के DCP अमित शर्मा एवं सौ से अधिक लोग

गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं - गौरव वल्लभ

Gourav Vallabh AICC Press Conference From Delhi गौरव वल्लभ आज कांग्रेस मुख्यालय मैं  प्रेस वार्ता करते हुए  - गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी को छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं। भाजपा सरकार के लोगों का पसंदीदा खेल है- छुपम-छुपाई। किसान आत्महत्या के आंकड़े छिपाओ बेरोजगारी के आंकड़े छिपाओ नोटबंदी की सच्चाई छिपाओ असली GDP के आंकड़े छिपाओ दीवार के पीछे गरीबी छिपाओ और 40 साल की सबसे कम खपत को छिपाओ छिपाने से सच्चाई मिट नहीं सकती। देश में पिछले 9 साल की सबसे कम वृद्धि हुई है। इससे निश्चित रूप से बचत भी घटेगी, क्योंकि महंगाई 7.95% है आज सच सबके सामने है। भाजपा की पसंदीदा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2020 के लिए भारत का विकास अनुमान 5.4% रहने की उम्मीद जताई है भाजपा सरकार आँकड़े छिपाकर लोगों के सामने युद्ध की स्थिति क्यों उत्पन्न करना चाहती है? भाजपा ने- महिलाओं के खिलाफ युद्ध युवाओं के खिलाफ युद्ध छात्रों के खिलाफ युद्ध किसानों के खिलाफ युद्ध व्यापारियों के खिलाफ युद्ध आम आदमी के खिलाफ युद्ध- छेड़ रखा है खपत कम होने पर गरीबी बढ़ती है। 2005-2015 तक

पुलवामा के शहीदों को अब तक पैसा क्यों नहीं दिया गया? "भारत के वीर" फण्ड का ₹250 करोड़ कहाँ गया ?

Jaiveer Shergill Press Conference on 1st Year of Pulwama Incident at AICC Office भाजपा का ध्यान केवल वोट सुरक्षा पर है, राष्ट्रीय सुरक्षा पर नहीं। वो वोट के लिए सैनिकों के खून और बलिदान का उपयोग करने के लिए दोषी हैं देश आज पुलवामा हमले से जुड़े सवालों के जवाब का इंतजार कर रहा है, लेकिन जवाब तो आए नहीं...जवानों के हितों से जुड़ा एक घोटाला जरूर सामने आया है केंद्र सरकार ने शहीदों के परिवारजनों की सहायता के लिए "भारत के वीर" नाम से एक फण्ड की स्थापना की। पुलवामा हमले के बाद देशवासियों ने सुरक्षा बलों के सम्मान की खातिर 12 गुना ज्यादा चंदा दिया। 18 जुलाई 2019 तक इस फण्ड में ₹250 करोड़ जमा थे इस फण्ड की मीटिंग खुद गृह मंत्री AmitShah करते हैं और ये सीधे गृह मंत्रालय के तहत आता है। पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारजनों को एक रुपया तक नहीं दिया गया। कई सैनिकों के परिवारजनों को भाजपा सरकार ने ठगा है हरियाणा के हरि सिंह जी ने पुलवामा में शहादत दी। इनके परिवारजनों को ₹50 लाख देने का वादा भाजपा ने किया था। ऐसा ही शहीद कौशल कुमार रावत जी और महेश यादव जी के परिजनों

Howdy Modi पर क्या बोली कांग्रेस ? पवन खेड़ा का बड़ा खुलासा पढ़िए विस्तार से !

              चुनाव आयोग द्वारा दो महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा का हम स्वागत करते हैं। कांग्रेस पार्टी तन, मन और बल से पूरी तरह तैयार है। हम हमेशा की भांति उन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे, जिनसे ध्यान हटाने का प्रयास यह सरकार करती है, अभी भी लाखों किसान अपने अधिकारों की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपया बकाया है। हम इन चुनावों में किसानों के मुद्दों को उठाएंगे, पिछले तीन महीने में लोगों ने सरकार की नीतियों के चलते लगभग 15 लाख नौकरियां गंवाई है, हम उनका भी हिसाब मांगेंगे। पिछले कुछ महीनों में स्टॉक मार्केट में ₹20 लाख करोड़ डूबे हैं, उसको भी हम उठाएंगे, एक तरफ सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री को बगैर साक्ष्य जेल में डाल देती है, वहीं इनके अपने पूर्व मंत्री के खिलाफ बलात्कार के साक्ष्य होने के बावजूद उसको बचाने की कोशिश की गई। जनता ये सब देख रही है, एक देश, एक चुनाव की बात करने वाली ये सरकार तीन राज्यों के चुनाव एक साथ नहीं करवा पा रही है। झारखंड की जनता इसे देख रही है.महाराष्ट्र में किसान आत्महत्याओं का एक लम्बा दौर चल

आखिर चिन्मयानंद पर किसका हाथ है? योगीजी - मोदीजी इस पर चुप क्यों हैं ? - Supriya Shrinate

               Congress Party briefing by Sharmistha Mukherjee, Spokesperson, AICC and Supriya Shrinate. एक लड़की ने भाजपा के पूर्व सांसद चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसने हिम्मत दिखाई; मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिए हैं; उसके पिता से भी पूछताछ हुई है। मगर, आरोपी खुला घूम रहा है, एक सर्वे के अनुसार बलात्कार के 99% मामले दर्ज ही नहीं होते, ऐसे में इस लड़की ने एक बहुत ही शक्तिशाली व्यक्ति के अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत दिखाई है। परंतु, वो परेशान होकर कह रही है कि क्या मैं आत्मदाह कर लूंगी तब कार्रवाई होगी, इस केस और उन्नाव केस की समानता दिल दहलाने वाली है। ऐसे में सवाल उठता है कि यूपी में ऐसे मामले बार-बार एक ही मोड़ पर आकर क्यों रुक जाते हैं? आखिर चिन्मयानंद पर किसका हाथ है? आखिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही, इसी योगी सरकार ने दिसम्बर 2017 में चिन्मयानंद के खिलाफ 2011 के बलात्कार मामले को वापस लेने का प्रयास किया था, आखिर इस पूरे घटनाक्रम पर मोदी जी, अमित शाह जी, योगी जी क्यों चुप हैं? भाजपा की तमाम महिला सांसद आज एक बेटी के साथ हो रहे अत्याचा

आर्थिक मंदी पर आनंद शर्मा का बड़ा बयान - बीजेपी से इकॉनमी बचाओ !

              LIVE: Press briefing by Anand Sharma, MP, Rajya Sabha and former Union Minister. जो जनादेश मोदीजी-भाजपा को मिला, उसके बाद सरकार की कार्यशैली दुर्भावना और अहंकार से भरी हुई है। देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। भारत के सामने गंभीर संकट है, मगर सरकार अपने खोखले दावों और मंत्री अपने बड़बोलेपन से उस पर अंकुश नहीं लगा रहे हैं जो संस्थाएं देश और संविधान के प्रति जवाबदेह हैं, उनका अपने कर्त्तव्य में विफल रहना भी चिंता का विषय है। देश की न्यायपालिकाएं संवेदनशील मुद्दों पर भी गौर फरमाने की बजाय उनको आगे खिसका रही है। कई मामलों में देश की आलोचना हो जाती है देश में भय का वातावरण है। कांग्रेस पार्टी ने समय-समय पर अपनी बात रखी है, चिंता जताई है। मगर इसका असर सरकार पर नजर नहीं आता। प्रजातंत्र में सबकी बात सुनी जानी चाहिए और संस्थाओं को निडर होकर काम करना चाहिए आज वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने समाधानरहित प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ये निराशाजनक था। देश में आर्थिक संकट को देखते हुए उम्मीद थी कि सरकार अर्थव्यवस्था की बेहतरी और विश्वास बहाल करने के लिए कदम उठाएगी। मगर वित्त मंत्री

AICC की बैठक में सोनिया बोलीं - सोशल मीडिया से काम नहीं चलेगा, सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा !

                LIVE: Congress Party Briefing by KC Venugopal, General Secretary, AICC and RPN Singh, Spokesperson आज AICC में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में व्याप्त बेरोजगारी और गंभीर आर्थिक संकट पर चिंता व्यक्त की, निवेशकों का विश्वास डगमगा गया है और सरकार अधिक से अधिक दिशाहीन और असंवेदनशील बन गई है। श्रीमती सोनिया गांधी जी ने प्रतिशोध की राजनीति पर भी चिंता व्यक्त की। जो लोग सरकार की गलतियों पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है , भाजपा देश की आजादी में योगदान देने वाले कांग्रेसी नेताओं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, बाबा साहेब अंबेडकर जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को अपना बताकर लोगों को उनकी विचारधारा से दूर कर रही है। इस पर भी सोनिया गांधी जी ने बैठक में चर्चा की, बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार सबसे पहले अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी को स्वीकार करे। जब तक सरकार गड़बड़ी को नहीं मानेगी

कांग्रेस के अभिषेक सिंघवी के इन 10 सवालों ने कर दी भाजपा नेताओं की बोलती बंद !

              मोदीजी के मंत्री ने जुमले का दागा है ऐसा गोला। क्या मंदी के पीछे सच में है उबर और ओला।। मंडियां पड़ी है सूनी, बाजार पड़ा है मंदा। मंत्री जी जुमलेबाजी का अब बन्द करो धंधा।। ये देश का कड़वा सच है। वित्तमंत्री देश को नया अर्थशास्त्र सीखा रही हैं अर्थशास्त्र के इस नए ज्ञान में देश के बहुत बड़े ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का जिम्मेदार ओला और उबर को ठहराया जा रहा है। वित्तमंत्री का यह अविश्वसनीय बयान भाजपा शासन की नाकाबिलियत, अपरिपक्वता और अनुभवहीनता को दर्शाता है, वित्त मंत्री द्वारा दिया गया बयान अर्थव्यवस्था और देश पर गंभीर मजाक है। क्योंकि जीडीपी में गिरावट इस सरकार के लिए सामान्य बात है, मुझे यकीन है कि वित्त मंत्री ऐसा नहीं करेंगी, जो उनको वास्तव में करना चाहिए। इसलिए मैं मोदी जी से ही उनकी इस टिप्पणी को वापस लेने और राष्ट्र से उनके लिए माफी मांगने का अनुरोध कर सकता हूँ, ओला-उबर कई वर्षों से इस देश में है। ये भी पता है कि मंदी कुछ समय से चल रही है। फिर ये उबर-ओला का कारण अचानक कहाँ से आया, वित्तमंत्री के इस तर्क के अनुसार 10 प्रश्न खड़े होते हैं। भले ही प्रश्न

AICC Press briefing by Ragini Nayak | कांग्रेस मुख्यालय से रागिनी नायक की प्रेसवार्ता !

              AICC Press briefing by Ragini Nayak | कांग्रेस मुख्यालय से रागिनी नायक की प्रेसवार्ता The blatant example of criminal history being repeated can be seen in the largest state of this country (Uttar Pradesh) which is ruled by the BJP.Unnao’s 16-year-old daughter was raped, her pleas fall on deaf ears of the Yogi Govt. Her father is killed in police custody, she was driven to attempt suicide, while Sakshi Maharaj visits the rape accused in prison.The victim lost another family member in a mysterious road accident, post which the victim wrote a heart wrenching letter to the Chief Justice of India after which the wheels of justice started turning. In this entire incident, one can clearly see the BJP’s, Modi Govt’s and Yogi Govt’s incompetence when it comes to dealing with crimes against women. With this incident, their anti-women mentality, blatant misuse of power and their image of colluding with criminals came to the fore.A girl came forward & complained that she wa

Modi 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर क्या बोली कांग्रेस पार्टी ?

            BJP has completed 100 days in power. During our days there was CAG who spoke of notional losses, during their days, there is a notional CAG. The govt is all about tall statues, fast trains, how many bills were passed, how many seats were won. What work was done, what procedure was followed, there is no discussion on that.If only winning elections is about achievement then you’ve certainly achieved a lot. Running a Government, with transparency, letting institutions do their job, there you have achieved nothing.Supreme Court recently questioned Govt about extension of some mining leases by 50 yrs without auction. You changed the law retrospectively, gave an extension of 50 yrs to all leases before Mines & Minerals (Development and Regulation) Act of 2015.Late Mr Arun Jaitley, wrote a sharp blog saying that auction should be the route. Now that BJP is in power, you’ve extended lease of 358 mines without any auction, why? There are 288 more pending clearance.SC issued

कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला - आज अर्थव्यवस्था त्रस्त है और भाजपा लीपापोती में व्यस्त है !

            LIVE: Congress Party briefing by Prof Gourav Vallabh and Jaiveer Shergill, Spokespersons, AICC 4 जून 2019 को कांग्रेस ने सरकार से गुजारिश की थी कि इतने बड़े बहुमत का इस्तेमाल वो अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए करे। लेकिन, भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। आज सिमटता व्यापार, डूबती और लाचार अर्थव्यवस्था इस देश का सत्य है, कहानियों में जिक्र होता है कि जब कुम्भकर्ण सो जाता था, तो उसे जगाने के लिए नगाड़े बजाने पड़ते थे। फिर भी, वो नींद से नहीं उठता था। भाजपा सरकार की यही वास्तविकता है,  भाजपा अभी भी जश्न और चुनाव प्रचार के मोड में है, न कि काम करने के मोड में, आज अर्थव्यवस्था त्रस्त है और भाजपा लीपापोती में व्यस्त है। भाजपा द्वारा डूबती अर्थव्यवस्था को अनदेखा कर देना देशद्रोह है, हमारी तीन मांगे हैं:- 1. संविधान के अनुसार देश में आर्थिक आपातकाल घोषित करे। 2. डूबती अर्थव्यवस्था और बैंक धोखाधड़ी पर भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी करे। 3. भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट और सीआईसी के आदेशानुसार भगोड़ों के नाम की घोषणा करे: रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बैंक धोखाधड़ी

अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, भारत आर्थिक संकट में है मोदीजी ?

            Press briefing by  Anand Sharma, MP, Rajya Sabha and former Union Minister. #AbkiBaarMandiSarkaar कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का बयान- भारत आर्थिक संकट में है, देश की GDP लगातार गिर रही है, निर्माण सेक्टर आज मंदी का दौर,'सरकार के पास निवेश के लिए पैसा नहीं'। अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि वित्तीय समस्या से जूझ रही है अर्थव्यवस्था India is in a deep financial crisis. The economy is in shambles, all indicators of development are low. India’s GDP is continuously falling. The last quarter i.e. Q4 showed increased GDP, 5.8%. The current financial year’s first quarter or Q1, for which final figures will be out on 30th Aug, is projected to be at 5.6%, the least in the last 7 years. Our index of industrial production is at 2% and for manufacturing, it is 1.2%. The rupee has lost 4% of its value and is currently Asia’s worst-performing currency. Unemployment is at 8.2%, while in reality, it is more than 20%.

पी चिदंबरम के अलावा भी कई लोगों पर FIR दर्ज थी, लेकिन बीजेपी ज्वाइन करते ही वो पवित्र हो गए ?

             पिछले दो दिनों में देश दिनदहाड़े लोकतंत्र के साथ न्याय की हत्या का गवाह रहा है। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सीबीआई/ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है, पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ दुर्व्यवहार, दुर्भावनापूर्ण और सुनियोजित तरीके मुकदमा चलाया जा रहा है, जो मोदी सरकार द्वारा निजी और राजनीतिक प्रतिशोध से कम नहीं है, उनके नियंत्रण से बाहर हो रही अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, रुपये के अवमूल्यन और सभी क्षेत्रों में बेलगाम संकट के बीच अब हम वो सब देखेंगे, जो एक हताश मोदी सरकार 2.0 देश का ध्यान हटाने के लिए करेगी, कुछेक कठपुतली समाचार चैनलों के साथ सांठ-गाँठ करके भाजपा प्रचार मशीन पूरी तरह से बेबुनियाद, नकली समाचार और एकमुश्त झूठ के लिए काम करती है। तथ्य उनके दावे का समर्थन नहीं करते हैं, मामला 2007 से संबंधित है और पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी मामले के 12 साल बाद और पीएम मोदी के सत्ता में आने के 6 साल बाद होती है। न तो उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें FIPB की अनुमति दी गई है, न ही कंपनी के अधिकारियों को, जिन्होंने अपराध किया है, 40 साल

मंडियाँ पड़ी हैं सूनी, बाज़ार पड़ा है सूना, मोदीजी ज़ुलेबाज़ी का कब बंद करेंगे धंधा ?

              Indian National Congress Press Briefing Over  Economic Situation in India मंडियाँ पड़ी हैं सूनी बाज़ार पड़ा है सूना मोदीजी, ज़ुलेबाज़ी का कब बंद करेंगे धंधा ? एक तरफ रूपया डूबा है अर्थ व्यवस्था लगा रही है गोता,  मोदीजी क्या इसी प्रकार से विकास होता ? The economy is in shambles and the govt is doing nothing but fiddling, looking left, right and centre, not even policy solutions, much less implementation, Let me list for you 10 failures of the economy: 1- Auto industry- there’s a decline of 31%. In cars alone there is a 23% drop, 12% for two wheelers, 14% for tractors. 2- Stock exchange- BSE fell by 5%, midcap and smallcap by 8%, Nifty fell by 10% 3- Rising fiscal deficit- Finance commission admitted that CAG recalculated that fiscal deficit for 2017-2018 and it stands at 5.8% while the govt reported it to be 3.46% 4- GDP figures- Govt claims to make our GDP double digit while actual figures for Jan-Mar 2019 was 5.8%, the lowest in Modi’s first tenure. World over

आखिर विपक्षी नेताओं को कश्मीर जाने से क्यों रोका जा रहा है ?

             जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में चिंता स्वाभाविक है। शासन-प्रशासन की तरफ से पूरी नाकाबंदी है। न्यूज और संचार की पहुंच नहीं है। इसलिए कई तरह के प्रश्न उठे हैं। सरकार को हमारी सलाह है कि वो विपक्ष के नेताओं को वहां जाने दे, कल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने Rahul Gandhi जी को जो निमंत्रण दिया, उसका उन्होंने जवाब दिया है। राहुल जी या किसी भी नेता को विशेष सुविधा की जरूरत नहीं है और न उन्हें राज्यपाल महोदय से कोई एयरक्राफ्ट चाहिए। बस उन्हें वहां जाने की छूट दी जाए, आखिर क्या कारण है कि विपक्ष के प्रमुख नेताओं की एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। भारत की छवि और सम्मान के लिए यह अच्छी बात नहीं है। हमारा संविधान भारत के हर नागरिक को अधिकार देता है, सरकार इस पर पहल करके राजनैतिक संवाद शुरू करे, जिसमें देश के तमाम विपक्षी दलों को विश्वास में ले। एक समूह को वहाँ जाने दिया जाए ताकि वहां के हालात को समझा जा सके। साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित जो नेता गिरफ्त में हैं, उन्हें आजाद किया जाए, जिन लोगों ने भारत के संविधान में विश्वास किया है और जिनके साथ कभी केंद्र में वाजपेयी जी के समय नेशन

योगी जी अपराधियों को पकड़िए, प्रियंका जी को नहीं - कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

             यूपी में प्रियंका गाँधी की गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेस की दिल्ली से प्रेसवार्ता में रणदीप सुरजेवाला ने कहा की - आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में हाहाकार, अनाचार, हत्या, अत्याचार, डकैती, लूट, गुंडई और संगठित अपराध का आलम है। भाजपा राज में उत्तर प्रदेश अब अपराध प्रदेश बन गया है, आदित्यनाथ उर्फ अजय सिंह बिष्ट जी की सरकार अब केवल प्रदेश में हो रही हत्याओं, अबोध बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार, गुंडागर्दी, संगठित अपराध के लिए जानी जाती है। ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है, उत्तर प्रदेश में संविधान और कानून का नहीं बल्कि अपराध का शासन है। जिस प्रकार 17 जुलाई को सोनभद्र में 3 महिलाओं सहित 10 आदिवासी किसानों की 200 व्यक्तियों द्वारा बंदूक/भालों से हत्या की गई, ये दिखाता है कि संगठित अपराध आदित्यनाथ जी के इशारे से पनप रहा है, आज जब कांग्रेस महासचिव priyanka gandhi  जी उन आदिवासी परिवारों के आँसू पोंछने गई, तो बजाय अपराधियों को सजा देने के अजय सिंह बिष्ट की सरकार ने अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए उनको गिरफ्तार कर रखा है, क्या पीड़ितों के आंसू पोछना अब इस देश मे

चुनाव नजदीक आ चुका है और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तो सेना की वर्दी पहनकर वोट मांगने लगे हैं

RPN Singh at AICC HQ RPN Singh ने आज पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा की - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजनीतिक बयान दिये हैं और कुछ दिनों से भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस को सेना का राजनीतिकरण करने का दोषी ठहरा रहे हैं देश ने देखा कि पुलवामा की घटना के बाद कांग्रेस पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सबको एकजुटता का संदेश दिया और सेना व सरकार के साथ खड़े रहे, पूरा देश जब गम में डूबा हुआ था, तब हम भी अपनी आंखों को नम करके शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे, प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हम सेना की वीरता पर ऊंगली उठा रहे हैं, जबकि हमने कभी भी अपनी सेना, वायुसेना पर ऊंगली नहीं उठाई है, राजनीतिकरण अगर किसी ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया है। आज उन्होंने कहा कि 250 लोगों की मौत वायुसेना के हमले में हुई थी, भाजपा के 250, 300 या 350 के आंकड़ों का खुलासा सरकार या प्रधानमंत्री जी ने क्यों नहीं किया? अगर किसी ने हमारी वायुसेना को शर्मसार किया है तो वो खुद प्रधानमंत्री जी हैं, हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हमारी वायुसेना और वायुसेना के पायलटों से मा

पाकिस्तान मामले में कांग्रेस की भाजपा से विनती - कृपया राजनीति करना बंद करें।

Manish Tewari on PM Modi Politics आज जरुरत देश को मजबूत करने की है और ये अजीब व दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति है कि प्रधानमंत्री जी समझते हैं कि ये समय बूथ को मजबूत करने का है, भाषणों में प्रधानमंत्री जी ये नहीं कहते थकते कि देश दल से बड़ा है। लेकिन वास्तविकता ये है कि वे समझते हैं कि दल देश से बड़ा है, 14 फरवरी से लेकर आज तक इस देश में गुस्सा है, ये देश चाहता है कि आतंकी हमले में शहीद हमारे वीर सीआरपीएफ जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाये, पूरा देश और पूरा विपक्ष सरकार की असैन्य कार्रवाई के समर्थन में खड़ा रहा। पाकिस्तान की कल की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है , पिछले कई दशकों से पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रोत्साहित करता रहा है और अपनी घिनौनी हरकतों पर पर्दा डालने के लिये उसने कल हमारे फौजी ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, कांग्रेस पार्टी ने अपनी कार्यसमिति की बैठक को स्थगित किया, क्योंकि हमारा ये मानना है कि ये ठीक समय नहीं है राजनीति को आगे बढ़ाने का, दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि ऐसे समय जब देश का माहौल, मिजाज राजनीति से ऊपर है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी

Ad