Skip to main content

Posts

Showing posts with the label aicc

Ad

The only thing this government knows about jobs is ‘Pakodanomics’: P. Chidambaram

AICC Press Conference After The Piyush Goyal Present the Budget for session 2019-20 at parliament House, The Congress leader P. Chidambaram, Randeep Surjewala and Priyanka Chaturvedi Address The media at AICC HQ, and said that - This was not Vote on Account, this was an account for votes, It was not an Interim Budget. It was a full-fledged Budget accompanied by an election campaign speech. By doing so, the government has trampled on time-honoured conventions. The govt has no hope of returning to power.The big takeaway is that the present govt has further weakened fiscal stability. For the 2nd year in succession the govt has missed the Fiscal Deficit target. The revised estimate shows a slippage from 3.3% to 3.4%.The govt’s desperation is proved by its announcement of the Farmers’ Income Support Scheme to provide a measly sum ₹6,000/year to every small/medium farmer.By recklessly breaching fiscal discipline, the govt will fund the Scheme this year entirely out of borrowed mo

अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसा साबित हुआ - कांग्रेस

Priyanka Chaturvedi कांग्रेस पार्टी ने आज मोदी सरकार द्वारा संसद भवन में पेश किये गए बजट पर समीक्षा करते हुए कहा की - अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसा साबित हुआ। मतलब 'वादे अनेक, काम नहीं एक, 4 एकड़ भूमि के किसान से 6000 रुपए का वादा तो किया, लेकिन मोदी सरकार ने डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक की कीमतें बढ़ाकर एवं कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाकर 4 एकड़ भूमि के स्वामित्व वाले किसान पर पहले से ही लगभग 24000 रुपए तक का बोझ डाल रखा है। इस तरह 4 एकड़ भूमि वाले किसान से मोदी सरकार 24000 रुपए वसूलकर 6000 रुपए दे रही है। मतलब किसान से 18000 रुपए तो फिर भी वसूले जा रहे हैं। अगर इस 6000 की धनराशि को 5 सदस्य वाले परिवार पर लागू किया जाए तो, एक व्यक्ति के हिस्से में 3.33 रुपए प्रति दिन आता है, जो आधा कप चाय की कीमत के बराबर है।  मोदी जी एक किसान को आधा कप चाय की कीमत के बराबर राहत देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, देश के किसान के साथ इससे क्रूर मजाक नहीं हो सकता। असंगठित क्षेत्र के दस करोड़ श्रमिकों को 36000 रुपए सालाना पेंशन देने का एलान किया, जिसका कुल बज

मोदी जी मैं जानता हूं, जब आप सोते हैं तो सपने में राफेल विमान और अनिल अंबानी दिखाई देते हैं

Rahul Gandhi कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में  यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा क्रांति यात्रा को संबोधित करते हुए कहा की मोदी जी ने वादा किया था कि हर साल तो 2 करोड़ रोजगार देंगे लेकिन हकीकत में करोड़ो रोजगार खत्म हुए, मोदी जी के दबाव में अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल का ऑफसेट पार्टनर बनाया गया, रफाल की सच्चाई सामने आ रही है, दूध का दूध पानी का पानी हो गया है, अनिल अंबानी को मोदी जी ने 36 हजार करोड़ का फायदा करवाया, ब्यूरोक्रेट्स लेकर एयर फोर्स तक कह रहे हैं नरेंद्र मोदी ने चोरी की है। मोदी जी मैं जानता हूं कि जब आप सोते हैं तो सपने में राफेल विमान, भारतीय वायुसेना, अनिल अंबानी दिखाई देते हैं, ये डर भारत के युवाओं ने दिखाई है, यूथ कांग्रेस का युवा देश भर में जाकर मोदी के झूठ का पर्दाफाश किये हैं। यूथ कांग्रेस में उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा जो सच्चाई का साथ देंगे। मोदी सरकार ने डील बदलने पर मनोहर पर्रिकर से बात नहीं की ,एक तरफा निर्णय लिया गया। राफेल की सच्चाई सामने आ रही है। दूध का दूध, पानी का पानी होगा। राहुल

नोटबंदी का फायदा उठाया अजित डोवाल के बेटे ने कांग्रेस ने लगाया आरोप - पढ़िए पूरी खबर

Press briefing by Jairam Ramesh, MP, Rajya Sabha (Image Credits - INC India) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल की कंपनी को लेकर एक अंग्रेजी मैगजीन के खुलासे के बाद देश में सियासी तूफान मच गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि नोटबंदी और टैक्स हेवन के जरिए भारत में पैसा आने के बीच जरूर कोई संबंध है.उन्होंने कहा - 2011 में भाजपा ने काले धन, गुप्त बैंकों और टैक्स हैवन पर एक समिति का गठन किया था, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री डोवाल जी मोदी सरकार के शासन की त्रिमूर्ति हैं, 8 नवम्बर, 2016 को प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा की। 13 दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बेटे टैक्स हेवन केमैन आईलैंड में जीएनवाई एशिया फंड खोलते हैं, 2000 से 2017 तक 17 सालों में केमैन आईलैंड से 8300 करोड़ का एफडीआई आता है। अप्रैल 2017 से मार्च 2018 में मात्र एक साल में केमैन आईलैंड से 8300 करोड़ रुपया आता है, यानी जो एफडीआई केमैन आईलैंड से 17 साल में आता है, करीब उतना पैसा एक साल में केमैन आईलैंड से आता है, हम मांग करते हैं कि आरबीआई इस बात का विवरण प्रक

If BJP MLA's was strong and united as they claim, then why are they hiding their MLAs in a 5-star hotel in Gurugram?

   Mallikarjun Kharge addresses media at Congress HQ Congress Leader of opposition Mallikarjun Kharge Address The Media on Wednesday on  Independent MLAs withdrawing support to Karnataka govt, He Said That BJP's actions of trying to threaten our MLAs with IT, ED raids in Karnataka is doomed to fail. Now their own MLAs are hiding in a hotel in Gurugram, BS Yedurappa   had tried hard to form the government in Karnataka but failed to gain vote of confidence in the Assembly.All our 118 MLAs are intact. BJP is trying to mislead through media by saying they are in contact with our MLAs. This is a lie, I have spoken to CM HD kumaraswamy, Deputy CM Dr Parameshwara and KPCC incharge  KC Venugopalmp and have received confirmation of stability of Karnataka government.This is not the first time BJP has done this. They have always tried to poach MLAs like they did in Goa, Manipur, Uttarakhand etc. They wish to form the govt by hook or by crook, The question is, why have the BJP hidd

भाजपा के जुमले बढ़ते जा रहे हैं, एक के बाद एक जुमले आ रहे हैं : मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने AICC  मुख्यालय में प्रेसवार्ता की और कर्नाटक में चल रहे भाजपाई ड्रामे के बारे में बाताया जैसा की हमें पता है की कांग्रेस -जेडीएस की सरकार गिराने की पूरी कोशिश  चल रही है और इसीलिए आज प्रेसवार्ता में खरगे जी ने कहा की -  कर्नाटक में भाजपा का नाटक चल रहा है, खासकर मोदी सरकार विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, विधायकों को डराना, धमकाना, आयकर, ईडी, सीबीआई, सीवीसी का डर दिखाकर भाजपा लोगों को अपने कब्जे में करने की कोशिश कर रही है। लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पा रही है,भाजपा अपने ही विधायकों को गुरुग्राम में लाकर रखे हुए है,  बीजेपी अध्यक्ष और बीजेपी सरकार एक बार फिर से अपनी कोशिश कर रही है और पूरा जोर लगाये हुए है, हमारे सारे 118 विधायक एकजुट हैं और कहीं जाने वाले नहीं, भाजपा टीवी, अखबारों के जरिये अफवाहें फैला रही है, कांग्रेस की सरकार मजबूत है और वो पूरी मजबूती से चलेगी, भाजपा ने पहली बार इस तरह की कोशिश नहीं की है। इससे पहले गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में भी जोड़-तोड़ करके सरकार बनान

मोदी सरकार ने निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को फ़ायदा पहुँचाने के लिए कुल 69,381 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।

AICC Press Briefing By Pawan Khera on Modi Govt's Spectrum Scam पिछले ४ साल ८ महीनों में ३ स्पेक्ट्रम घोटाले हुए हैं। तमाम नियमों को ताक पर रखकर मोदी सरकार ने अपने मित्रों को स्पेक्ट्रम आवंटित किये हैं, मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाती है और ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर स्पेक्ट्रम आवंटित कर देती है , मोदी सरकार ने निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को फ़ायदा पहुँचाने के लिए कुल ६८,८०० करोड़ रुपये का घोटाला किया है, इतना बड़ा घोटाला सामने आने के बाद भी मोदी सरकार कहती है कि सरकार के ख़िलाफ़ घोटाले के एक भी आरोप नहीं हैं! 69,381करोड़ रुपये और ये घोटाला सीएजी रिपोर्ट के आधार पर देश के ख़ज़ाने को हुए असली नुक़सान को बताता है Congress Party Spkoesperson Shri Pawan Khera Address The Media at AICC HQ on Modi Govt's Spectrum Scams, He Said That A recent CAG Report conclusively proves that Modi government has allotted microwave access spectrum based on ‘first come first serve’ basis, Supreme Court, in 2012, had ordered that the spectrum allocation should be done through a

प्रधानमंत्री संसद से बचकर क्यों भाग रहे हैं, राफ़ेल मामले में लोकसभा में हुई चर्चा के दौरान भी सवालों का जवाब देने नहीं आये..

 Press briefing by Abhishek Manu Singhvi, MP, Rajya Sabha and Spokesperson AICC                           कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने AICC ऑफिस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर बड़े प्रशन चिन्ह खड़े किये उन्होंने कहा,  दूसरी संस्थाओं की आड़ ले कर लुका-छिपी खेलना इस सरकार के लिये सही नहीं है और वो बेनक़ाब हो रही है,  सीबीआई निदेशक को हटाने का पूरा आधार सीवीसी की रिपोर्ट थी, जबकि सीवीसी न तो नियुक्त करती है और न ही हटा सकती है,  सरकार द्वारा सीवीसी के कार्यालय का दुरुपयोग किया गया है,  सीबीआई निदेशक के ख़िलाफ़ सीवीसी रिपोर्ट में १० में से ६ आरोप निराधार माने गये हैं..और ४आरोप भविष्य की जाँच के लायक़ माने गये हैं, अस्थाना के आरोपों के आधार पर समिति ने आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाया, जबकि हाई कोर्ट ने अस्थाना की याचिका को ख़ारिज कर उनके ख़िलाफ़ जाँच समयबद्ध तरीक़े से पूरा करने का आदेश दिया है, ये पूरा कारनामा सरकार ने अपने आप को राफ़ेल या अन्य आरोपों से बचाने के लिये अंजाम दिया है. Congress Senior Spokesperson Dr. Abhishek Manu Singhvi Address

Modi Government issued a new order that permits 10 agencies to intercept information - Congress

Jaiveer Shergill Press Conference at AICC on the breach of privacy by Modi Gov. Congress National Spokesperson Jaiveer Shergill Address a Press conference on the breach of privacy by Modi government. #ChowkidarJasoosHai, He Says After Congress won in 3 assembly elections, BJP is taking extreme political measures to snoop into citizens' privacy, Modi Government issued a new order that permits 10 agencies to intercept information, Modi govt doesn't believe in democracy and is trying to change it into dictatorship,Modi govt had previously stated that there is no concept of fundamental right to privacy. This govt had also introduced  'Social Communication Hub' tool that is used to intercept and analyse social media platforms, Modi govt works on 3 'S' models-- •Data Snooping  •Data Stealing and  •Scaring the citizens of India This new circular is unconstitutional, arbitrary, violative of the IT Act and Supreme Court judgement on privacy,  Sec.69 of

मोदी जी के कान अब घर-घर में है। मोदी जी हर फोन की बातचीत सुन सकते हैं - कांग्रेस

Jaiveer Shergill Press Conference at AICC on the breach of privacy by Modi Gov. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिल्ली में प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर वार किया उन्होंने कहा की, चौकीदार चोर के साथ साथ जासूस भी है - हिंदी की एक कहावत है ‘कीजिए न बैठकर बातचीत, 10 हजार जगह पहुंचेगी ये बातचीत’, भाजपा अब राजनीतिक हताशा में घर-घर की निजी बातचीत सुनना चाहती है,लगता है भाजपा को पची नहीं ये हार इसलिये किया देश के नागरिकों की निजता पर वार, सरकार 10 जांच एजेंसियों को ये हक देती है कि वो कोई भी कम्प्यूटर इंटरसेप्ट कर सकते हैं , मोदी जी का पहले भी ये ट्रैक रिकार्ड रहा है, उनको ताक-झांक की लत लग चुकी है, इस सरकार ने आधार का भी विरोध किया। जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तब जाकर ये सरकार रुकी, राफेल घोटाले में चर्चा शुरु हुई कि चौकीदार भागीदार है। अब ये जो आदेश आया है उससे ये चर्चा शुरु हो गयी है कि चौकीदार जासूस भी है, ये सर्कुलर असंवैधानिक है, गैरकानूनी है, आईटी एक्ट के खिलाफ है और 9 जजों की बेंच के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाला है, सरकार बेलगाम

जिस दिन राफेल मामले की जांच हो गयी उस दिन दो नाम निकलेंगे, अनिल अंबानी और नरेन्द्र मोदी !

Rahul Gandhi Press Conference on Rafale Scam in New Delhi राफेल घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने दिल्ली में प्रेसवार्ता को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा उन्हीने कहा, हमारा सीधा सवाल है कि 526 करोड़ रुपये का हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपये में क्यों खरीदा गया? 30,000 Crore रुपये का कांट्रैक्ट एचएएल से छीनकर क्यों दिया? हिंदुस्तान के युवाओं से रोज़गार क्यों छीना गया? जब कोई झूठ बोलता है तो कहीं न कहीं सच निकलता है। अब सरकार को हमें ये समझाना है कि ये पीएसी रिपोर्ट कहां है? सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि राफेल हवाई जहाज की कीमत के विवरण कैग की रिपोर्ट में लिखे हैं और उसे लोक लेखा समिति से साझा किया गया है। लेकिन खड़गे जी पीएसी के अध्यक्ष हैं और ऐसी कोई रिपोर्ट उन्होंने देखी ही नहीं, जिस दिन राफेल मामले की जांच हो गयी उस दिन दो नाम निकलेंगे, अनिल अंबानी और नरेन्द्र मोदी, ये कैसे हो सकता है कि पीएसी अध्यक्ष को रिपोर्ट नहीं दिखी, लोक लेखा समिति के सदस्यों को नहीं दिखी और सुप्रीम कोर्ट को दिख गयी,शायद कोई

Now people think that PM Modi himself is corrupt - Rahul Gandhi

Rahul Gandhi After Winning Assembly Elections 2018 (Source ANI) Congress President Rahul Gandhi Press Conference at AICC HQ, New Delhi Congress Party National President Rahul Gandhi Addresses The Press Conference After Winning Assembly Elelctions at Madhya Pradesh, Chhatishgarh and Rajasthan at AICC HQ, New Delhi. He Said This is a victory of Congress workers, small traders, farmers. This is a big responsibility for Congress party and we will work on this. We are going to provide these states a vision. We are going to provide these states a govt that they can be proud of. The ideology of SP, BSP & Congress is the same - different from that of BJP. There will not be a big issue of Chief Minister face. It will be done smoothly.As far as the EVMs are concerned, there are issues with them, universally. If the people in the country are uncomfortable with the EVM, then it's a big issue which needs to be addressed. But the central issue of EVM is still there, if the chip is ma

पूंजीपति मित्रों से प्यार इसलिए कर रहे हैं चुनावी मौसम में RBI की तिजोरी पर प्रहार !

Modi Govt’s sinister overtures to pounce on the RBI treasury is Demonetisation Part-II ‘Spinning Lies’, ‘Weaving False Narrative’ & ‘Knitting Sugar Coated Alibis’ is a nefarious ploy of the Modi Govt to trample upon the Institutional Integrity of the RBI ! RBI Reserves are Nation’s Social Wealth & Modi Govt wants to distribute it to its Crony Friends ‘Modi Made Disaster of Demonetisation’ shaved off 1.5% of India’s GDP and severely denigrated the institutional autonomy of the RBI, now PM Modi plans Demonetisation Part -2 that will again shave off 2% of India’s GDP in one shot. According to public information, Modi Govt is coercing RBI to pay a special dividend of Rs 3.6 lakh crore, equal to nearly 40 percent—pause and repeat, 40 percent—of reserves accumulated over decades. This is 2% of India’s GDP. Staring at an imminent defeat in the 5 state elections and the ensuing Lok Sabha elections, a desperate Modi Government wants to grab the family silver of the RBI in order

मध्यप्रदेश चुनाव : कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, सीएम शिवराज के साले को वारासिवनी से टिकट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर शाम 29 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इनमें 27 नए नाम हैं, जबकि पहले से घोषित दो प्रत्याशियों को बदला गया है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साले संजय सिंह का नाम है, जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्हें वारासिवनी से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने पहली सूची में 155, दूसरी सूची में 16 और तीसरी सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी अब तक 211 नाम तय कर चुकी है। फिलहाल 19 प्रत्याशियों के नामों का खुलासा होना बाकी है। राज्य में 28 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 11 दिसंबर को परिणाम आएंगे। Announcement of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Madhya Pradesh |  INC COMMUNIQUE विधानसभा    1  भिंड रमेश दुबे 2  गोहद - एससी रनवीर जाटव 3 ग्वालियर दक्षिण प्रवीण 4 दमोह राहुल सिंह लोधी 5 हटा - एससी हरीशंकर चौधरी 6 बांधवगढ़ - एसटी डॉ. ध्यान सिंह परस्ते 7 जबलपुर पूर्व - एससी    लखन घंगौरिया 8 निवास-एसटी डॉ. अशोक मसकोले 9 बालाघाट विश्वेश्वर भगत 10 वारासिवनी संजय

MP Elections 2018 Congress Candidates Ticket Status

MP Congress Candidates list Assembly seat candidate 1 Jaura Banwari Lal Sharma (The last time the losers were, again the chance) 2 Sumavali Adal Singh Kasana (last time there were losers) 3 Murraya Raghuraj Singh Kasana (new face) 4 Dimmani Girraj Dandautia (new face) 5 Amba Kamlesh Jatav (new face) 6 Atre Hemant Katare (current legislator) 7 Leader Dr. Govind Singh (current legislator) 8 Mehgaon IPS Bhadauriya (last time, lost again) 9 Gwalior Rural Madan Kushwaha (new face) 10 Gwalior Pradum Singh Tomar (last time,lost again) 11 Gwalior former Munna Lal Goyal (lost last time,again chance) 12 Bhitrar Lakhan Singh Yadav (current legislator) 13 Dabra Emari Devi Suman (current legislator) 14th-century Ghanshyam Singh (lost last time, again chance) 15 Vander Protector Santram Saroniya 16 Karera Jaswant Jatav (new face,Shakuntala Khatik cut the ticket) 17 Pooh Suresh Rathkheda (new face) 18 Pichaar P Singh (current legislator) 19 Chachauda Lakshman Singh (new f

मप्र विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के 155 प्रत्याशियों की घोषणा।

Announcement regarding Congress party candidates for the ensuing elections to Legislative Assembly of Madhya Pradesh

शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भाजपा छोंडकर कांग्रेस मे शामिल !

शिवराज सिंह के साले संजय सिंह ने आज कांग्रेस की रीतियो-नीतियो में जो विश्वास व्यक्त किया और शिवराज व भाजपा की नीतियो की जो पोल खोल वास्तविकता उजागर की ,उससे प्रदेश की वास्तविकता को समझा जा सकता है कि मामा जी से ख़ुद के बच्चों के मामा ही ख़ुश नहीं है.. मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भाजपा छोंडकर कांग्रेस मे शामिल हो गये हैं। कमलनाथ के नेतृत्व और छिंदवाडा के विकास से प्रभावित होकर लिया निर्णय। “अपने बच्चों के मामा को भी विश्वास नही दिला पाये शिवराज मामा” मध्य प्रदेश के भविष्य की चिंता सभी को है। मध्य प्रदेश के विकास का नक्शा बनाना है, आज मध्य प्रदेश में हर वर्ग पीड़ित है - कमलनाथ Mr Sanjay Singh, #MadhyaPradesh CM Shivraj Chouhan 's brother-in-law joined Congress party in Delhi today

Ad