मोदी सरकार ने निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को फ़ायदा पहुँचाने के लिए कुल 69,381 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।
![]() |
AICC Press Briefing By Pawan Khera on Modi Govt's Spectrum Scam |
पिछले ४ साल ८ महीनों में ३ स्पेक्ट्रम घोटाले हुए हैं। तमाम नियमों को ताक पर रखकर मोदी सरकार ने अपने मित्रों को स्पेक्ट्रम आवंटित किये हैं, मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाती है और ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर स्पेक्ट्रम आवंटित कर देती है , मोदी सरकार ने निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को फ़ायदा पहुँचाने के लिए कुल ६८,८०० करोड़ रुपये का घोटाला किया है, इतना बड़ा घोटाला सामने आने के बाद भी मोदी सरकार कहती है कि सरकार के ख़िलाफ़ घोटाले के एक भी आरोप नहीं हैं! 69,381करोड़ रुपये और ये घोटाला सीएजी रिपोर्ट के आधार पर देश के ख़ज़ाने को हुए असली नुक़सान को बताता है
Congress Party Spkoesperson Shri Pawan Khera Address The Media at AICC HQ on Modi Govt's Spectrum Scams, He Said That A recent CAG Report conclusively proves that Modi government has allotted microwave access spectrum based on ‘first come first serve’ basis, Supreme Court, in 2012, had ordered that the spectrum allocation should be done through auctioning and struck down the FCFS policy, In the last 4 years, 3 spectrum scams have occurred under Modi govt. Many norms were violated to help crony friends in spectrum allotment, According to CAG, to benefit the private telecom operators, spectrum scams worth ₹69,381 crore were committed by the Modi govt.
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.