Skip to main content

Posts

Showing posts with the label farmers

Ad

किसानों के लिए राष्ट्रपति से मिले राहुल गाँधी, कृषि बिल को वापिस करने की अपील की !

Rahul Gandhi at Rashtrapati Bhawan राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की -  राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों,मज़दूरों का नुकसान होने वाला है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे: राहुल गांधी  मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है। उस समय किसी ने बात नहीं सुनी। आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती, चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, PM उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान,मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैंः राहुल गांधी, कांग्रेस सरकार ने कहा था कि ये कानून किसान के फायदे के लिए हैं। देश को यह

मध्यप्रदेश के किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से, कृषि बिल को लेकर क्या सवाल पूछे? पढ़िए विस्तार से !

  Shivraj Singh Chouhan कृषि बिल किसान कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम --- "किसानों की बात - मुख्यमंत्री के साथ" --- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने किसानों से किया संवाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संसद में पारित कृषि बिल किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करते हुए उनकी आय को दुगनी करने का महत्वपूर्ण कदम है। छोटे किसानों के लिए मध्यप्रदेश सरकार पी.एम. किसान सम्मान निधि के साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ कर उन्हें 10 हजार रूपए वार्षिक देकर सहारा देने का कार्य करेगी। अभी-अभी केंद्र सरकार 2000 रूपये की तीन किश्त देकर योजना में छोटे किसानों को 6000 रूपये सालाना की मदद देती है। अब राज्य सरकार इसमें 4000 रूपये मिलाकर किसान को लाभान्वित करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शाम आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित 'किसानों की बात - मुख्यमंत्री के साथ' कार्यक्रम में किसानों से संवाद करते हुए यह जानकारी दी। आकाशवाणी के मध्यप्रदेश स्थित सभी केन्द्रों में इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य

मुख्यमंत्री शिवराज मामा की सोयाबीन किसानों से अपील, फसल खराब होने से चिंतित न हों !

Shivraj Singh Chouhan Meeting at CM House in Bhopal, Madhya Pradesh सोयाबीन फसल खराब होने से चिंतित न हों किसान, सरकार पूरी सहायता करेगी --- फसल बीमा अवश्य कराएं : किसानों के साथ है सरकार --- जब किसान संकट में हों तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता - मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश के किसानों से कहा है कि फसल बीमा (Fasal Bima)  की तिथि 31 अगस्त कर दी गई है। आप ऋणी हों या अऋणी हो, अभी तक अगर आपने फसल बीमा नहीं करवाया है तो तत्काल फसल बीमा करवाइये। प्रशासन आपको पूरी तरह से सहयोग करेगा। सर्वे के निर्देश हो गए हैं। नुकसानी का आंकलन होगा तथा किसानों को पूरी मदद व सहायता दी जाएगी। मैं आपके साथ हूँ सरकार साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खराब हुई सोयाबीन (soyabean) की फसल के संबंध में किसानों से अपील करते हुए कहा कि पहले वर्षा नहीं होने और फिर अतिवर्षा के कारण कुछ जिलों में सोयाबीन की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है। तना छेदक कीड़े से कई जगह सोयाबीन सूख गया है। जब किसान संकट में हो तो मैं भी चैन से नहीं बै

MP News: मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan का किसानों को लाभान्वित करने के लिए बड़ा ऐलान !

MP News: मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan का किसानों को लाभान्वित करने के लिए बड़ा ऐलान ! किसानों को मंडी और सौदा पत्रक दोनों माध्यमों से गेहूँ बेचने की सुविधा मिले : मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों को 4629 करोड़ का भुगतान हुआ मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रदेश में किसानों से गेहूँ खरीदने के कार्य की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंडियों में और सौदा पत्रक के माध्यम से समानांतर रूप से खरीदी कार्य संचालित किया जाए। किसानों को फसल बेचने के विकल्प उपलब्ध रहें। किसानों के हित में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निजी मंडी की व्यवस्था से किसानों को लाभान्वित करने के लिए जिला स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को राशि के भुगतान का कार्य भी बिना विलंब के होना चाहिए। बैठक में बताया गया कि उपार्जन प्रारम्भ होने से आज 06 मई तक 8 लाख 50 हज़ार किसानों से कुल 49 लाख मेट्रिक टन गेहूँ उपार्जित किया गया है। कुल उपार्जित गेहूँ में से 40 लाख मेट्रिक टन गेहूँ गोदामों में

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चमक विहीन गेहूँ को लेकर बड़ा ऐलान ! पढ़िए पूरी खबर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चमक विहीन गेहूँ को लेकर बड़ा ऐलान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की गेहूँ उपार्जन कार्य की समीक्षा, चमक विहीन गेहूँ भी खरीदा जाएगा विपरीत स्थितियों में भी खरीद पहुंची 40 लाख मीट्रिक टन मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा राज्य में चल रहे गेहूं उपार्जन कार्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से उनकी चर्चा हुई है जिसमें चमक विहीन गेहूं खरीदने की अनुमति भी प्राप्त हुई है।श्री चौहान ने कहा कि किसानों का पूरा अनाज खरीदा जाएगा। कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य सुचारू रूप से शुरू किया गया, जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। किसानों को हर संभव सुविधाएं दी गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानकारी दी गई कि राज्य में 40 लाख 26 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जा चुका है। प्रदेश के 7लाख 50 हजार किसानों से यह खरीदी की गई है।किसानों के खातों में 3171 करोड रुपए की राशि डाली जा चुकी है। उपार्जित गेहूं का 86 प्रतिशत परिवहन भी कर लिया गया है। प्रदेश के 24 जिलों में 9

CM शिवराज का ऐलान अब मंडियों के बाहर भी समर्थन मूल्य पर अनाज बेच सकेंगे किसान !

CM शिवराज का ऐलान अब मंडियों के बाहर भी समर्थन मूल्य पर अनाज बेच सकेंगे किसान ! मंडियों के बाहर भी समर्थन मूल्य पर अनाज बेच सकेंगे किसान ---------- मुख्यमंत्री ने की रबी उपार्जन तैयारियों की समीक्षा ---------- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आगामी 15 अप्रैल से इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल छोड़कर शेष जिलों में समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान मंडियों में बिना भीड़ के सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य समस्त सुरक्षात्मक उपायों का उपयोग करते हुए उपार्जन कार्य सुनिश्चित किया जाए। श्री चौहान ने कहा कि इस बार किसानों को मंडियों से बाहर भी सीधे व्यापारियों को समर्थन मूल्य पर अपना अनाज बेचने की सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में रबी उपार्जन कार्य की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, सचिव जनसंपर्क श्री P Narahari IAS सहित सभी संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। ------ सीमित किसानों को ही प्रतिदिन बुलाएं ------ मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि खरी

भाजपा समाजवादी पार्टी से घबराई हुई है इसलिए समाजवादी पार्टी के विरूद्ध बड़ी साजिशें कर रही है।

Akhilesh Yadav Live From Samajwadi Office Lucknow समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पांच राज्यों में मिली पराजय के बाद भाजपा विघटनकारी नीतियों पर उतर आई है। भाजपा समाजवादी पार्टी से घबराई हुई है इसलिए समाजवादी पार्टी के विरूद्ध बड़ी साजिशें कर रही है। वह प्रचार माध्यमों पर कब्जा कर रही है। वादों को न निभाने से भाजपा के प्रति जनता में भारी रोष है। नए वर्ष में समाजवादी साइकिल से गांव-गांव में जाकर भाजपा के कारनामों से जनता को अवगत कराएंगे और समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा स माजवादी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएंगे।  BJP ने ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया, ई-रिक्शा चालकों ने अखिलेश को सौंपा ज्ञापन। श्री यादव आज पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के साथ भी न्याय हो। आबादी के हिसाब से भागीदारी हक और सम्मान सबको मिलना चाहिए। गन्ना धान किसान तबाह है। किसान को धान की कीमत नहीं मिली। गन्ना किसानों को बकाया नहीं मिला और न ही गन्ना मूल्य में वृद्धि हुई। आलू किसान की

केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार के लूटतंत्र के जाल में किसान फंस गये हैं - अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav Pics समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज विभिन्न जनपदों से आये किसानों के प्रतिनिधिमण्डलों ने भेंट कर अपनी समस्याओं, भाजपा सरकार के दावों के विपरीत समर्थन मूल्य न मिलने और उत्पीड़न किये जाने के विषय में बताया। गन्ना का बकाया भुगतान तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया।  श्री यादव ने किसानों से मुलाकात में कहा कि किसानों ने बड़ी मेहनत करके पैदावार से अपने बोरे तो भर लिये हैं लेकिन उनकी जेबें अभी भी खाली हैं। फसल बिकने के इंतजार में खड़े किसानों के अंदर आक्रोश उफना रहा हैं क्योंकि सरकार ने एमएसपी तो घोषित कर दी है लेकिन ये नहीं बताया कि वो मिलेगी कहां से और देगा कौन? श्री यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार के लूटतंत्र के जाल में किसान फंस गये हैं। फसल बीमा योजना के नाम पर भाजपा ने किसानों के साथ धोखा किया है। किसानों को लूटा जा रहा है। फसल बीमा योजना में सन् 2016 से 2018 दो वर्ष के दौरान बीमा की दो कम्पनियों को 15795 करोड़ रूपए की आमदनी हुई। किसान को लोन तभी मिलता है जब बीमा की प्रीमियम राशि को बैंक काट लेता है। कि

Ad