Skip to main content

Posts

Showing posts with the label News

Ad

Trump Rally Crowd Shatters Records in Derry, New Hampshire

Donald Trump In the heart of Derry, New Hampshire, history was made as the 45th President of the United States, Donald J. Trump, arrived at a rally that exceeded all expectations. The crowd size at this campaign event reached its zenith, pushing the limits of the venue's capacity. With chants of "USA" resonating through the air, the anticipation was palpable, and the enthusiasm of the gathered supporters was contagious. This article explores the remarkable crowd size, the significance of Trump's visit to New Hampshire, and the impact it may have on the political landscape. A Presidential Visit: The scene in Derry was nothing short of spectacular. Former President Trump had arrived in town to perform a dual function — first, to sign and file the necessary paperwork at the New Hampshire Secretary of State's office to secure his name on the primary ballot, and second, to address the fervent crowd gathered at the New England Sports Center. This dual gesture marked th

निराश्रित गौ-वंश के लिये गौ-शाला खोलने के निर्णय पर आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिया आशीर्वाद..

CM Kamal Nath निराश्रित गौ-वंश के लिये गौ-शाला खोलने के निर्णय पर आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को दिया आशीर्वाद ------------------------------ अन्य संस्थाओं ने भी बताया सराहनीय निर्णय ------------------------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने निराश्रित गौ-वंश के लिये एक हजार गौ-शालाएँ खोलने के निर्णय पर अपना आशीर्वाद दिया है। आचार्य श्री का यह संदेश लेकर आज ब्रह्मचारी बहन डॉ. नीलम जैन, सुश्री रेखा जैन एवं श्री प्रेयश कुमार जैन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। आचार्य विद्यासागर महाराज ने अपने आशीर्वाद संदेश में इस बात पर खुशी जाहिर की कि इससे मूक-पशु गाय का संरक्षण होगा। उन्हें आश्रय मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के इस निर्णय को प्रेरक बताया। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने मुख्यमंत्री को सागर जेल में कैदियों के लिये बनाए विशेष प्रशिक्षण सेल के शुभारंभ कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निराश्रित गौ-वंश के लिये गौ-शालाएँ खोलने के निर्णय की पूरे प्रदेश में व्यापक सराह

बंटवारे की राजनीति लोकतंत्र पर कब्जा करने की भाजपा रणनीति का ही हिस्सा है - अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बहकाने, भटकाने की कला में भाजपा की दक्षता का जवाब नहीं। विपक्ष पर झूठे आरोप लगाने में उसे कोई संकोच नहीं होता है। इन दिनों वह विभिन्न समाजों के बीच खाई पैदा करने में लगी है। जाति की राजनीति खुलकर भाजपा राज में चल रही है। समाज में नफरत और दूरी पैदा की जा रही है। भाजपा नेतृत्व समझता है कि जातीय वैमनस्य पैदा करके वह अपने वोट बैंक में इजाफा कर लेगा। इसलिए विभिन्न राजकीय विभागों तथा अन्य संवैधानिक संस्थाओं तक की नियुक्तियों में जाति का वर्चस्व दिखाई देने लगा है। मंत्रीगण संविधान के अंतर्गत रागद्वेष से परे रह कर अपने पद के कर्तव्य निर्वहन की षपथ लेते हैं, भाजपा सरकार इसकी परवाह नहीं करती है। संविधान में उसकी आस्था नहीं है। भाजपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए कोई भी पाप कर सकती है, चाहे समाज को इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़ें। समाजवादी जाति की संकीर्णता से दूर रहे हैं। समाजवादी विचारधारा सामाजिक भेदभाव की भी विरोधी है। वह व्यक्ति की गरिमा एवं सामाजिक सद्भाव की पक्षधर है। समाज को तोड़ने के बजाय समाज को जोड़ना स

पूंजीपति मित्रों से प्यार इसलिए कर रहे हैं चुनावी मौसम में RBI की तिजोरी पर प्रहार !

Modi Govt’s sinister overtures to pounce on the RBI treasury is Demonetisation Part-II ‘Spinning Lies’, ‘Weaving False Narrative’ & ‘Knitting Sugar Coated Alibis’ is a nefarious ploy of the Modi Govt to trample upon the Institutional Integrity of the RBI ! RBI Reserves are Nation’s Social Wealth & Modi Govt wants to distribute it to its Crony Friends ‘Modi Made Disaster of Demonetisation’ shaved off 1.5% of India’s GDP and severely denigrated the institutional autonomy of the RBI, now PM Modi plans Demonetisation Part -2 that will again shave off 2% of India’s GDP in one shot. According to public information, Modi Govt is coercing RBI to pay a special dividend of Rs 3.6 lakh crore, equal to nearly 40 percent—pause and repeat, 40 percent—of reserves accumulated over decades. This is 2% of India’s GDP. Staring at an imminent defeat in the 5 state elections and the ensuing Lok Sabha elections, a desperate Modi Government wants to grab the family silver of the RBI in order

योगी सरकार पागल हो चुकी है हर दिन नौजवानों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज निंदनीय है

लखनऊ में विधानसभा के सामने 68,500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज। प्रदेश की भाजपा सरकार छात्र-नौजवान विरोधी है। लाठीचार्ज में सैकड़ों नौजवान बुरी तरह से घायल हो गये है।  शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीके से धरना कर रहे अभ्यर्थियों को बर्बरता पूर्वक पीटा जाना दुःखद  और शर्मनाक है। भाजपा सरकार से रोजगार तो मिलने से रहा उल्टे उनके भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। लाठीचार्ज में घायल सर्वश्री आलोक कुमार, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, आदित्य गुप्ता, कृष्णन और रोहन जायसवाल सिविल हाॅस्पिटल लखनऊ में भर्ती है। इस मामले में  अखिलेश यादव  ने कहा कि शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीके से धरना कर रहे अभ्यर्थियों को बर्बरता पूर्वक पीटा जाना दुःखद  और शर्मनाक है। भाजपा सरकार से रोजगार तो मिलने से रहा उल्टे उनके भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। वही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा -  योगी सरकार पागल हो चुकी है हर दिन नौजवानों को लाठी गोली का शिकार बनाया जा रहा है BTC डिग्री धारकों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज निंदनीय है।

भाजपा ने लोगों को ठगा है - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरा देश जान गया है कि भाजपा ने लोगों को ठगा है। जिनसे मुकाबला है उनमें असली मुद्दों से ध्यान बंटाने की ताकत है। भाजपाई जो मुद्दा चाहते है उसे ही सोशल मीडिया, टीवी और समाचार पत्रों में प्रचारित कर देते हैं जिसमें सच झूठ का पता आसानी से नहीं मिल पाता। इसलिए हमें सावधान रहना है। उन्होंने कहा फैसले की घड़ी में जनता दूसरी बातों में भी फंस जाती है, हमें उससे भी सचेत रखना है। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उस गांधीवादी रास्ते पर, जिसे आचार्य नरेन्द्र देव, जयप्रकाश नारायण तथा डाॅ0 लोहिया ने समाजवादी सिद्धांतों से जोड़ा है, पर चल रही है। समाजवादी विचारधारा से ही देश खुशहाली के रास्ते पर चल सकता है। श्री यादव ने कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव में जीत के लिए वोट बढ़ाना और बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती जरूरी है। ईवीएम पर भी शक है। हम बैलट पेपर से चुनाव की मांग कर रहे हैं।  पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश की नज़र उत्तर प्रदेश पर है। लोकसभा चुनावों को पूरी गंभीरता से लेना है। कहीं कोई

समाजवादी अपने वादे निभाते हैं, भाजपा की तरह झूठ नहीं बोलते - मुलायम सिंह यादव

पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें भाजपा की मुद्दा भटकाने वाली रीति-नीति से सावधान रहने और समाजवादी विचारधारा का अनुसरण करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के मौके पर समाजवादी पार्टी की मजबूती से जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।  पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियों में अंतर है समाज वादी पार्टी अपने वादे निभाते हैं। समाजवादी सरकार में मुफ्त दवाई, पढ़ाई, सिंचाई की व्यवस्था थी। किसानों को सुविधाएं थी। नौजवानों को रोजगार मिला। भाजपा सरकार ने जनता को धोखा दिया है। हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपए जमा करने का वादा किया पर एक पैसा नहीं आया। अच्छा होता 5-5 लाख या 3-3 लाख की किश्तों में ही अदा कर देते।  श्री मुलायम सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने 17 छोटी जातियों, समाज के कमजोर वर्गों और खासकर महिलाओं तथा नौजवानों को वरीयता तथा सम्मान दिया है। भाजपा ने एक भी जनहित का काम नहीं किया है। समाजवादी सरकार

भाजपा की मुद्दा भटकाने वाली रीति-नीति से सावधान रहे - समाजवादी पार्टी

पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें भाजपा की मुद्दा भटकाने वाली रीति-नीति से सावधान रहने और समाजवादी विचारधारा का अनुसरण करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के मौके पर समाजवादी पार्टी की मजबूती से जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।  पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियों में अंतर है समाज वादी पार्टी अपने वादे निभाते हैं। समाजवादी सरकार में मुफ्त दवाई, पढ़ाई, सिंचाई की व्यवस्था थी। किसानों को सुविधाएं थी। नौजवानों को रोजगार मिला। भाजपा सरकार ने जनता को धोखा दिया है। हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपए जमा करने का वादा किया पर एक पैसा नहीं आया। अच्छा होता 5-5 लाख या 3-3 लाख की किश्तों में ही अदा कर देते।  श्री मुलायम सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने 17 छोटी जातियों, समाज के कमजोर वर्गों और खासकर महिलाओं तथा नौजवानों को वरीयता तथा सम्मान दिया है। भाजपा ने एक भी जनहित का काम नहीं किया है। समाजवादी सरक

फेसबुक पोस्ट को लेकर बीजेपी - बजरंग दल ने उतारा कांग्रेस कार्यकर्ता को मौत के घाट !

कांग्रेस पार्टी के एक ईमानदार कार्यकर्ता मनोज दुबे का आज निधन हो गया फेसबुक पर डाले गए कुछ राजनीति पोस्ट के विवाद को लेकर कुछ असामाजिक तत्वो ने तलवार घोप कर बरबर्ता पूर्वक कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज दुबे की हत्या कर   दी | कांग्रेस कार्यकर्ता को सिर्फ इस बात की सजा मिली की उसने अपनी पार्टी की जीत के बारे में फेसबुक पर पोस्ट किया था | ये घटना मुंबई के घाटकोपर इलाके की है | मनोज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था, कि यह पोस्ट उनके लिए काल बन जाएगा। घरवालों का कहना है कि इस पोस्ट को लेकर उनमें और बीजेपी कार्यकर्ताओं में विवाद बढ़ गया था। एक बेहतरीन इंसान , सदा हंसते मुस्कुराते रहनेवाले मनोज दुबे के निधन की खबर काफी दुःखद है। ईश्वर , उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे , उनके परिवार के लोगो को इस दुख की घड़ी में शक्ति दे ..ओम शांति ओम.. 💐 💐 इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने फेसबुक पर अपनी संवेदना व्यक्त की हैं, उन्होंने लिखा की.. कांग्रेस

एपीजे अब्दुल कलाम की 87 वीं जयंती पर विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने नम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने 87 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति , स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम को नम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कलाकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर अच्छी तरह से तैयार की गई रेत कला की एक तस्वीर साझा की। This would have been President Kalam’s 87th birthday, who passed away on July 27, 2015, due to a cardiac arrest while delivering a lecture at the Indian Institute of Management, Shillong. Renowned sand artist #SudarsanPattnaik pays tribute to former President and eminent scientist #BharatRatna Dr. #APJAbdulKalam on his birth anniversary   Visit to his official tweet

अखिलेश यादव ने प्रसिद्ध जैन मुनि श्री तरूण सागर जी महाराज के निधन पर गहरा शोक जताया !

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रसिद्ध जैन मुनि श्री तरूण सागर जी महाराज के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा है कि उनके निधन से संत समाज में गहरा शून्य उत्पन्न हो गया है। वे अपने जैन समाज के अन्दर की बुराइयों की भी आलोचना करते रहे है जिससे उनके प्रवचन ‘कड़वे प्रवचन‘ के नाम से चर्चित है।  श्री यादव ने कहा कि श्री तरूण सागर ने 22 वर्ष की उम्र में जैन धर्म की दीक्षा ली थी। सन् 2016 में उन्होंने हरियाणा विधान सभा को भी सम्बोधित किया था। संथारा करते हुए मोक्ष प्राप्ति के समय उनकी आयु मात्र 51 वर्ष थी।

मध्य प्रदेश चुनावों में अखिलेश ने चला ये बड़ा दांव | पढ़िए पूरी खबर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की 18, 19 एवं 20 मई 2018 की मध्य प्रदेश यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रही। इस यात्रा में वे सीधी, रीवां, सतना, पन्ना, छतरपुर एवं खजुराहांे गए। मध्य प्रदेश में श्री अखिलेश यादव की इस सघन यात्रा के कई राजनैतिक संकेत भी मिले हंै। उन्होने मध्य प्रदेश में भाजपा के 15 वर्षो के शासनकाल की विफलता की घोषणा करते हुए कहा कि विधानसभा के आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी सभी 230 सीटों पर मध्य-प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। उन्होने मध्य प्रदेश से गहरा रिश्ता बनाने की इच्छा जताते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश मंे भी साइकिल चलेगी। इस पूरी यात्रा में उनका जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। मध्य प्रदेश यात्रा में श्री अखिलेश यादव ने खुलकर राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा की। उन्होने किसानों, नौजवानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और जिन किसानों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी उनके परिवारजनों से मिलकर यह संदेश दिया कि देश के अन्नदाता के प्रति उनके मन में गहरी संवेदना है और वास्तव में उनकी बेहतर जिंदगी के पैमाने तय करने

राष्ट्र के गौरव महाराणा प्रताप जी की जयंती पर बोले अखिलेश यादव | पढ़िए पूरी खबर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश में राजनीतिक स्थितियां बदल रही हैं। स्वार्थ के लिए भाजपा इतिहास की गलत व्याख्या कर रही है। बंटवारा करने वाली सभी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है। यह काम समाजवादी जोखिम उठाकर भी करेंगे। क्योंकि यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। समाजवादी इतिहास को जोड़ने की नज़र से देखते हैं जबकि भाजपा समाज को तोड़ने की राजनीति करती है। हम संविधान और लोकतंत्र, समाजवाद तथा सेक्यूलरिज्म के लिए प्रतिबद्ध हैं । श्री अखिलेश यादव आज यहां समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। श्री अखिलेश यादव को पगड़ी बांधकर, स्मृति चिह्न तथा तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। इसका आयोजन पूर्व मंत्री श्री अरविन्द सिंह गोप, विधायक श्री राकेश सिंह तथा पूर्व विधायक अभय सिंह द्वारा किया गया। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, हिन्दी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, पूर्व सांसद श्री भगवती सिंह, पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र चौध

Kanhaiya Kumar Views on Rabindra Nath Tagore

आज गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती है, सबसे पहले उनको नमन। कहते हैं कि शासक जब इतिहास बोध से शून्य हो तब जनता को इतिहास पर पैनी नजर रखनी चाहिए क्योंकि निकम्मा शासक वर्तमान में जिंदा लोगों के सवालों को इतिहास के गड़े मुर्दे उखाडकर ढंकने की कोशिश करता है। आज मैं आपका ध्यान टैगोर के राष्ट्रवाद और सघियों द्वारा राष्ट्रगान के विरोध पर आकर्षित करवाना चाहता हूँ। गुरुदेव ने राष्ट्र को शीशा और मानवता को हीरा बताया। उन्होनें कहा कि “मैं हीरे के दाम में शीशा नहीं खरीदूंगा, मैं हमेशा  मानवतावाद को राष्ट्रवाद से ऊपर मानता हूँ।” यदि आज वह ये बात बोलते तो सत्ता में बैठे लोग जो उनको नमन कर रहे हैं, तुरंत उनको एंटी-नेशनल या देशद्रोही बोल देते। आखिर क्या मजबूरी है कि तिरंगा और 'जन-गण-मन' का विरोध करने वाले लोग आज उस पर अपनी सत्ता टिकाए हुए हैं। दरअसल इनका ख़ुद का इतिहास आजादी की लड़ाई से गद्दारी का है, इसलिए इनको उन्हीं का झूठा सम्मान करना पड़ता है जिनको इतिहास में इन्होनें गालियां दी है। आपको बता दूँ कि संघियों ने कहा था कि 'जन-गण-मन' हमारा राष्ट्रगान नहीं हो सकता क्योंकि यह

AJ Philip letter to Lalu Prasad Yadav

A letter to Lalu Prasad Yadav India’s Prisoner of Conscience AJ Philip Dear Shri Lalu Prasad Yadavji, It is with a heavy heart that I write to you. I do not even know whether you would receive this letter in the Ranchi jail where you are incarcerated. My fervent prayer is that you get it and read it. We met just twice. The first time was when I went to the state guest house at Patna to interview the visiting Haryana Chief Minister, the late Devi Lal, at the unearthly hour of 6 am. This was in the eighties. You preferred to stand behind me when I interviewed him, may be out of deference to the senior leader. You must have found me a bother as the Haryana strongman was in his elements and enjoyed answering my questions. Once or twice you even hinted that I end the interview and leave so that you could do some politicking. The second time was when I spent a whole afternoon at your residence, allotted to your wife Rabri Devi as Chief Minister. You had just returned from a

Ad