Skip to main content

Posts

Showing posts with the label elections 2018

Ad

चुनव नतीजे आने के 2 दिन बाद ही मोदी सरकार ने फिर बढ़ाये पेट्रोल के दाम।

Increase in Petrol Prices After 2 Days Of Election results चुनाव नतीजों को आये अभी २ दिन ही हुए हैं की मोदी सरकार ने वापस से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं | दिल्ली में ३ अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड ८३ रुपये थी. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम 9 पैसे  प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं इसके साथ ही पेट्रोल के दाम ७० रुपये २९ पैसे पर पहुँच गया है. डीजल की दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है, ध्यान रहे विगत २ महीनों से पेट्रोल के दाम या तो घटे थे या तो स्थिर थे लेकिन अब इनके दामों में इजाफा हुआ है With the #Assemblyelections over, the government has increased the petrol prices on Thursday by a maximum of 30 paise per litre. In Delhi, it was up by 9 paise at ₹70.29 and Mumbai it rose to ₹75.91 #petrolpricehike. चुनाव खत्म होते ही तेल और तेली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया.. https://t.co/Nsxqnz1Uw8 — Alka Lamba (@LambaAlka) December 13, 2018

तेलंगाना में हो गया है EVM घोटाला, इसलिए कांग्रेस हारी है - उत्तम कुमार रेड्डी (तेलंगाना कांग्रेस)

Uttam Kumar Reddy on EVM Tempering (Source ANI) तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया है की तेलंगाना 2018 चुनाव में EVM टेंपरिंग हुई है, उन्होंने कहा की हमें आपत्ति है कई जगह बैलट काउंटिंग में काफी गड़बड़ी हुई है, गड़बड़ी का कारण EVM में टेंपरिंग और वेलवेट से काउंटिंग को बताया जा रहा है !! #AssemblyElections2018 #TelanganaElections2018  #TelanganaResults2018 Telangana Pradesh Congress Committee's Uttam Kumar Reddy on #AssemblyElection2018 results: I am having doubts on results we're getting in Telangana ballot paper counting. We're doubting that tampering could have been done in EVMs. Slips should be counted in VVPATs. (File pic) pic.twitter.com/oqGpsaikjf — ANI (@ANI) December 11, 2018

करौली के मासलपुर में Sachin Pilot का जोरदार भाषण, वसुंधरा और योगी को जमकर धोया |

Sachin Pilot Speech in Masalpur, Rajasthan राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट गुरुवार को मासलपुर के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने जनता से परिवर्तन की अपील की और भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प दिलाया, उन्होंने वसुंधरा राजे के साथ साथ योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया की अब इन्होने भगवान हनुमान की जाती भी बता दी हैं, भाजपा सरकार सिर्फ जातिवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है, हमारी सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ़ होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा, भ्रष्टाचारियों को जेल होगी |  जनसभाओं में मिल रहे अपार जनसमर्थन और स्नेह से प्रतीत हो रहा है कि अब जनता भाजपा के कुशासन को उखाड़ने के लिए तत्पर हो चुकी है| राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री @SachinPilot जी ने विधानसभा क्षेत्र करौली के मासलपुर में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित किया @INCIndia pic.twitter.com/nZRWHEVTlK — Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 29, 2018 कांग्रेस की जनसभाओं में उमड़ रहे अपार जनसैलाब से मिल रहे समर्थन, प्यार और स्नेह से साफ जाहिर हो रहा है कि अब कांग्रेस की सरका

कांग्रेस को पता है सरकार में आना तो है नहीं वादे करने में क्या जाता है - मोदी

Narendra Modi Speech in Ambikapur PM Narendra Modi आज अंबिकापुर के दौरे पे हैं, वे आज छत्तीसगढ़ में होने वाले दुसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, अंबिकापुर पहुँचते ही उन्होंने गाँधी परिवार और कांग्रेस पार्टी  पर जमकर निशाना साधा, उनके भाषण के कुछ मुख्य अंश यहाँ निम्नलिखित हैं -  एक तरफ बम बन्दूक का भय दिखाया जा रहा था। लोगो को मौत के घाट उतार करके लोकतंत्र का गला दबोचने का निर्लज प्रयास हो रहा था। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले चरण में भारी मतदान देकर भारत के लोकतंत्र की ताकत को सिद्ध कर दिया है: पीएम Modi #KamalSangVikas Modi In Ambikapur 20 नवंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड करके ऐसे हिंसा करने वालों को करारा जवाब दो लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है। राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं: प्रधानमंत्री मैं जब पिछली बार अंबिकापुर आया था तो यहां लाल किला बनाया था। वह अंबिकापुर के लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब था  जिन्होंने अंबिकापुर को बदनाम कर दिया उनका हिसाब मांगने का समय आ गया है। इस चुनाव में च

भाजपाई नारा देते है सबका साथ, सबका विकास। जब सबने साथ दिया तो फिर सबका विकास क्यों नहीं हुआ है?

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  Akhilesh Yadav ने आज छत्तीसगढ़ में पाली तानाखार में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह मरकाम के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन है और प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो शपथ ग्रहण के एक घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा। उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस के नेता सब एक दूसरे से मिले हुए हैं और गरीबों, किसानो ं, नौजवानों की किस्मत बनाने में उनकी कोई रूचि नहीं है। श्री यादव ने कहा कि नक्सलियों से उतना खतरा नहीं है, जितना कि शहरी नक्सलियों से है। शहरी नक्सली देश में जातीय व धार्मिक भेदभाव की बातें करते है। इनका विकास से कोई वास्ता नहीं है। ये लोग देश को बांटने में लगे हैं। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के सबसे बड़े नेता का कहना है कि मध्य प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय 12-13 हजार थी जो 15 सालों के भाजपा राज के बाद अब 90 हजार से अधिक हो गई है। हम पूछते हैं किसकी आय 90 हजार है। श्री यादव ने कहा कि बैंक में जमा पैसा,

कल से 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे के लिए रहेंगे अखिलेश यादव |

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 नवम्बर 2018 (बृहस्पतिवार) को पाली तानाखार विधानसभा जिला कोरबा छत्तीसगढ़) और 17 नवम्बर 2018 (शनिवार) को दुर्ग व महासमुंद जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।  श्री अखिलेश यादव 01ः00 बजे 15 नवम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ में हाई स्कूल का मैदान पाली में विधानसभा पाली तानाखार से प्रत्याशी श्री हीरा सिंह मरकाम के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।  श्री अखिलेश यादव 17 नवम्बर 2018  को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 12ः45 बजे बैकुण्ठ धाम, वैशाली नगर विधानसभा से प्रत्याशी श्री सूबेदार सिंह यादव और महासमुंद जिले में 02ः00 बजे साकंरा जोंक, झग्रेन बसना विधानसभा से प्रत्याशी श्री योगेन्द्र भोई के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में चुनावी दौरा प्रारम्भ हो गया है। 

Ad