![]() |
Narendra Modi Speech in Ambikapur |
PM Narendra Modi आज अंबिकापुर के दौरे पे हैं, वे आज छत्तीसगढ़ में होने वाले दुसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, अंबिकापुर पहुँचते ही उन्होंने गाँधी परिवार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा, उनके भाषण के कुछ मुख्य अंश यहाँ निम्नलिखित हैं -
- एक तरफ बम बन्दूक का भय दिखाया जा रहा था। लोगो को मौत के घाट उतार करके लोकतंत्र का गला दबोचने का निर्लज प्रयास हो रहा था। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले चरण में भारी मतदान देकर भारत के लोकतंत्र की ताकत को सिद्ध कर दिया है: पीएम Modi #KamalSangVikas
![]() |
Modi In Ambikapur |
- 20 नवंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड करके ऐसे हिंसा करने वालों को करारा जवाब दो
- लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है। राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं: प्रधानमंत्री
- मैं जब पिछली बार अंबिकापुर आया था तो यहां लाल किला बनाया था। वह अंबिकापुर के लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब था
- जिन्होंने अंबिकापुर को बदनाम कर दिया उनका हिसाब मांगने का समय आ गया है। इस चुनाव में चुन-चुनकर उनको घर भेजेंगे
- आज देश में भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव के, बिना तेरे मेरे के, बिना अपने पराए के किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बिना एक मंत्र को लेकर चल रही है "सबका साथ, सबका विकास"
- कांग्रेस अनेक वर्षों तक तेलंगाना की मांग ठुकराती रही, तेलंगाना का आंदोलन करने वालों पर गोलियों चलाती रही लेकिन कभी संसद में चर्चा नहीं की। जब राजनीतिक उल्लू सीधा करने की बारी आयी तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों के हकों को बिना सुने ही फैसला कर दिया
- कांग्रेस ने देश में चार पीढ़ियों तक शासन किया लेकिन उसका हिसाब नहीं दिया ऊपर से हमसे हिसाब मांग रहे है। पहले अपने चार पीढ़ियों का हिसाब दो
- कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि ये हमारे परिवार की विरासत हमारी राजगद्दी को ये चाय वाला कैसे चुरा ले गया
- खाई न पैदा करें, भाई-भाई को लड़ाएं नहीं तब तक कांग्रेस को चैन नहीं पड़ता : प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi
- जो हमें वोट देते हैं वह भी मेरे छत्तीसगढ़ के हैं और जो वोट नहीं दे पाते हैं वह भी मेरे छत्तीसगढ़ के हैं। इस विचार को लेकर हमने काम किया है
- सरकार चुनने का मापदंड होता है कि वह मेरे-तेरे,गांव और शहर,मेरी बिरादरी-तेरी बिरादरी का भेदभाव तो नहीं कर रही है।किसी भी तराजू पर देख लीजिए एक मात्र पूरे देश में BJP है जो बिना भेदभाव,बिना मेरे-तेरे,बिना अपने-पराए किसी भी प्रकार का भेद किए बिना एक मंत्र पर चल रही है: पीएम Modi
- नक्सलियों ने तो चुनौती दी थी कि चुनाव के बाद जिसकी उंगली पर मतदान करने का काला निशान होगा उसकी उंगलियां काट दी जाएंगी। उंगलियां काट देने की चुनौती देने वालों को लोगों ने जो जवाब दिया है वह दूसरे चरण के मतदान के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा है
- सामने मौत का खेल खेला जा रहा था फिर डरे बिना इतनी भारी संख्या में मतदान किया। यह एक प्रकार से भारत की लोकतंत्र ने ताकत को बस्तर में रहने वाले लोगों ने सिद्ध कर दिया है
- हमे सबका साथ चाहिए और हमे विकास भी सबका करना है, सिर्फ उनका नहीं जो हमें वोट देते हैं जो हमे वोट नहीं देते है विकास हमे उनका भी करना है इस विचार के साथ काम करते है |छत्तीसगढ़ बनने से पहले कांग्रेस ने चुनाव में जो वादे किए थे उसमें से 62 प्रतिशत से ज्यादा वादों को उन्होंने देखा तक नहीं, वादे खोखले निकले
- कांग्रेस को पता है सरकार में आना तो है नहीं वादे करने में क्या जाता है
- जनता ने कांग्रेस की चार पीढ़ियों को परखा है। उनकी चार पीढ़ियों ने देश के लिए क्या काम किया इसका हिसाब कांग्रेस को देना चाहिए। क्या वह इसका जवाब दे रहे हैं क्या?
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.