Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mp congress

Ad

दतिया पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी | Jitu Patwari reached Pitambara Shaktipeeth Temple in Datia, MP

  Jitu Patwari in Datia, Madhya Pradesh Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari is embarking on his first visit to Datia after taking command of the state party for the first time. Accompanied by Pradesh Prabhari Jitendra Bhawar Singh, Opposition Leader Umang Singar, Deputy Opposition Leader Hemant Katare, Former Opposition Leader Dr. Govind Singh, Former Minister Lakhansingh, Former Minister and MLA Jaivardhan Singh, and MLA Ramnivas Rawat, they have all arrived in Datia. Jitu prayed for prosperity in the state during the visit to the Pitambara Shaktipeeth Temple and sought blessings from Maai and Hanuman Ji. Meanwhile, as the Congress is not forgetting its decisive defeat in the 2023 assembly elections, significant changes and impactful tours are taking place within the organization. The reason behind this is the party's commitment to showcase a strong performance in the upcoming 2024 Lok Sabha elections, covering not only Madhya Pradesh but the entire country. MP Congress

Nitendra Singh Rathore Wiki, Age, Caste, Wife, Children, Family, Biography, Political Career & More

  Nitendra Singh Rathore (Neetu Bhaiya Prithvipur) Wiki/Biography Who is Nitendra Singh Rathore? Nitendra Singh Rathore is an Indian politician of the Indian National Congress (INC), hailing from the state of Madhya Pradesh. Nitendra is going to fight a by-election from Prithvipur Assembly as by-polls are to be held there.  Earlier this year, former Congress minister and sitting party MLA Brajendra Singh Rathore (father of Nitendra Singh Rathore) passed away due to Covid-19 that has necessitated the by-poll. Prithvipur Vidhansbha comes under Niwari District,  Situated in the farthest end of the Bundelkhand region, Niwari is the latest district created by the BJP-government three years ago. Famous for Orchha’s Ram Raja temple, it borders the district of Jhansi in Uttar Pradesh. Nitendra is famous in his region and people called him " Neetu Bhaiya ". He has a son Kunwar Prithvi Singh. Nitendra Singh Rathore  Age, Caste, Wife, Children, Family, Biography, Political Career &

मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ का जनता को संदेश, पढ़िए क्या बोले Kamal Nath?

मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ का जनता को संदेश, पढ़िए क्या बोले Kamal Nath? आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है , लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं । मध्यप्रदेश के आत्मसम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता। मैं पूरी इच्छाशक्ति से मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूँगा। मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हमेशा प्रदेश की जनता के सुख-दुःख में खड़ा रहूँगा , आपके हित के लिये सदैव संघर्षरत रहूँगा। मुझे उम्मीद व विश्वास है कि आपका यही प्रेम - स्नेह - सहयोग मुझे आगे भी मिलता रहेगा। मै प्रदेश की जनता का धन्यवाद व आभार मानता हूँ , जिन्होंने इन 15 माह में मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया। आपके प्रेम -स्नेह - सहयोग की बदौलत ही मेरी सरकार ने  इन 15 माह में प्रदेश की तस्वीर बदलने का कार्य किया है।  माननीय राज्यपाल जी, मैंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन मे हमेशा से शुचिता की राजनीति की है और प्रजातांत्रिक मूल्यों को सदैव तरजीह दिया है। मध्य प्रदेश में पिछले 2 हफ्ते में जो कुछ भी हुआ, वह प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का एक नया अध्याय है। मैं मध्य प

Sajjan Singh Verma Samachar: उज्जैन को खेल नगरी एवं नानाखेड़ा और क्षीरसागर स्टेडियम का विकास होगा !

Sajjan Singh Verma in Ujjain, Madhya Pradesh उज्जैन को खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा मंत्री श्री वर्मा द्वारा 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री Sajjan Singh Verma ने कहा है कि उज्जैन को खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नानाखेड़ा और क्षीरसागर स्टेडियम का विकास किया जायेगा। मंत्री श्री वर्मा उज्जैन में 3 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कर उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक सर्वश्री महेश परमार, मुरली मोरवाल और डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। ग्राम पंचायत निनौरा मेंसबला महिला ग्रामसभा में प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ग्राम पंचायत निनौरा में विशेष सबला महिला ग्रामसभा में शामिल हुए। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामनाएँ दीं। श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी ने अपने सशक्त नेतृत्व से दुनिया में विशिष्ट पहचान बनाई। प्रभारी मंत्री ने बताया कि मह

Sachin Yadav News | कृषि उपज मंडी बड़नगर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना आयोजित !

Sachin Yadav News | कृषि उपज मंडी बड़नगर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना आयोजित ! Sachin Yadav ने आज कृषि उपज मंडी बड़नगर में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में बड़नगर के 5 हजार 122 किसानों के 35 करोड़ तीन लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होंने कृषि उपज मंडी में एक करोड़ 13 लाख 79 हजार की लागत के निर्माण-कार्य का लोकार्पण किया तथा छह करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को ट्रेक्टर, हार्वेस्टर, कृषि यंत्र प्रदान किये। उन्होंने खरसोदकला मंडी में निर्मित 24 दुकानों, बड़नगर के विश्राम गृह, ई-कक्ष का भी लोकार्पण किया। साथ ही 'नया सबेरा योजना' के अन्तर्गत छह हितग्राहियों को दो-दो लाख रुपये की राशि वितरित की। उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि सरकार 365 दिनों में 365 वचनों को पूरा किया, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण वचन किसानों की ऋण माफी का था, जो आज पूरा हो रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि शासन का प्रयास है कि किसानों की कृषि लागत का मूल्य क

डॉ. प्रभुराम चौधरी समाचार - कृषि की पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की आय में वृद्धि होगी

Prabhuram Chaudhary स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण तथा कृषि की पैदावार बढ़ाने के लिये निरंतर काम कर रही है। कृषि की पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की आय में वृद्धि होगी और वे समृद्ध बनेंगे। डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण तथा कृषि की पैदावार बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है। कृषि की पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की आय में वृद्धि होगी और वे आर्थिक रूप से समृद्धि होंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि कृषि क्षेत्र में तेजी से आ रहे बदलाव को ध्यान रखते हुए कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली फसलों की खेती करें और इसके लिए किसानों को उन्नत खाद, बीज तथा नई कृषि तकनीक अपनाना चाहिए। डॉ. चौधरी आज रायसेन जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र नकतरा में आयोजित कृषि मेला तथा कृषि प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। डॉ. चौधरी ने कहा कि खेती की उत्पादता में वृद्धि के लिए प्रदेश में सिंचाई की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ सतत् बिजली आपूर्ति की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में

CM KamalNath बोले छिन्दवाड़ा के तर्ज पर होगा आगर-मालवा जिले का विकास ! पढ़िए

CM Kamal Nath at Agar Malwa District, MP मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आगर-मालवा जिला मुख्यालय पर आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में पिछले 14 महीनों में कृषि के क्षेत्र में भारी परिवर्तन आया है। राज्य सरकार ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना लागू कर पहले चरण में ही 21 लाख से अधिक पात्र किसानों के ऋण माफ कर अपनी नेकनीयती का सशक्त प्रमाण दिया है। श्री कमल नाथ ने बताया कि इस योजना के तृतीय चरण में आगर-मालवा जिले के 9448 किसानों के करीब ₹135 करोड़ के फसल ऋण माफ किये गये है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में किसान फफ्फू बाई, धर्मराज, मेहरबान सिंह, प्रताप सिंह, रामदयाल, हीरालाल, जोरालाल और तिलक सिंह को ऋण माफी के सम्मान पत्र प्रदान किये। नौजवान और किसान राज्य सरकार की प्राथमिकता मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि नौजवान और किसान राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा काम चाहता है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये हम प्रदेश में निवेश लाने में काफी हद तक सफल रहे हैं। उन्होने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में भी रा

CM कमलनाथ ने किया यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का मंत्रालय में लोकार्पण !

CM Kamal Nath in Bhopal  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का आज मंत्रालय में लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड एक साथ लोकार्पित किया है। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य ने सिर्फ यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस जारी किया है। इस मौके पर परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित थे। कार्ड की मुख्य विशेषता यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड में नई जानकारियाँ भी संकलित की गई हैं। पूरे देश में यह कार्ड एक समान और एक रंग का है। पहाड़ी और खतरनाक क्षेत्रों में ड्रायविंग करने की क्षमता का भी इसमें उल्लेख होगा। विशिष्ट सीरियल नंबर होने के साथ ही इसमें आकस्मिक इमरजेंसी नंबर होगा। साथ ही बैज नंबर भी अंकित होगा। नए कार्ड के दोनों तरफ जानकारी अंकित होने के साथ ही ऑर्गन डोनर, क्यूआर कोर्ड और अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने परिवहन विभाग को देश में यूनिफाईड पंजीयन कार्ड बनाने में पहला और ड्रायविंग लायसेंस में दूसरा राज्य मध्यप्

मुख्यमंत्री कमलनाथ का ऐलान : मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिये सुनिश्चित होगा रोजगार

KamalNath मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिये सुनिश्चित होगा रोजगार: मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ------------------  इच्छानुसार क्षेत्र में मिलेगा शहरी युवा बेरोजगारों को रोजगार और प्रशिक्षण प्रदेश में शीघ्र क्रियान्वित की जायेगी युवा स्वाभिमान योजना ------------------- मंत्रि-परिषद की बैठक में लाया जायेगा योजना का प्रस्ताव =============== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के शहरी युवा बेरोजगारों को उनकी इच्छा के अनुरूप क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देते हुए युवा स्वाभिमान योजना लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अवसर मिल जाते हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र के युवा ऐसे अवसरों से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि अस्थाई रोजगार और कौशल विकास को जोड़कर युवा स्व स्वाभिमान को योजना को जन-हितैषी स्वरूप प्रदान किया गया है। श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश का भविष्य युवा शक्ति में निहित है। युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यक

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद कमलनाथ ने लिए ये तीन बड़े फैसले...

Kamal Nath in Vallabh Bhawan Waiving off the farmers loan मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पहले ही दिन निभाया सबसे बड़ा वचन किसानों के दो लाख तक के अल्पकालीन ऋण माफी का आदेश जारी ---------------- मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज शपथ ग्रहण के तत्काल बाद कृषि ऋण माफी, रोजगार सृजन की संभावनाओं और कन्या विवाह और निकाह योजना की राशि बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिये। कृषि ऋण माफी के संबंध में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आज ही प्रदेश में स्थित राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में राज्य शासन द्वारा पात्रता अनुसार पात्र पाये गये किसानों के रू. दो लाख (2.00 लाख) की सीमा तक का 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ करने का आदेश जारी कर दिया गया। राज्य शासन के इस निर्णय से लगभग 34 लाख किसान लाभान्वित होंगे। फसल ऋण माफी पर संभावित व्यय 35 से 38 हजार करोड़ अनुमानित है। कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज CM Madhya Pradesh official letter of farmers loan waive 2018 शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भ

मप्र विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के 155 प्रत्याशियों की घोषणा।

Announcement regarding Congress party candidates for the ensuing elections to Legislative Assembly of Madhya Pradesh

शिवराज के साले हुए कांग्रेस में शामिल तो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #मामातोगयो

देश में युवा बेरोज़गारी से मर रहे हैं , किसान फसल का दाम न मिलने से आत्महत्या कर रहे हैं, छोटे बच्चे कुपोषण का शिकार हैं, महिलाओं पर अत्यचार प्रदेश में बढ़ रहे हैं, पेट्रोल डीजल और महंगाई की मार प्रदेश में सबको खा रही है। इसलिये MP में आवाज़ उठी है, अबकी बार #मामा_तो_गयो Shivam Shrivastava राजतिलक की करो तैयारी आ रहें हैं पंजाधारी ।। भोपाल मे बदलेगी बयार आ रही है कांग्रेस सरकार ।। #मामा_तो_गयो MP With Congress मानहानि करने गया था... इधर मामाहानि हो गई #मामा_तो_गयो Asad Uddin Kurwai मप्र में बीजेपी हारेगी : -इंटेलीजेंस रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस को 128, भाजपा को 96 और बसपा को 6 सीट मिलेगी। कांग्रेस को- -ग्वालियर क्षेत्र - 24 -बुंदेलखंड - 12 -विंध्याचल - 18 -महाकौशल - 22 -मालवा-निमाड - 34 -मध्य - 18 सीट मिलेगी। #मामा_तो_गयो INC Madhya Pradesh मप्र की जनता इस दिवाली 14 वर्ष के वनवास को ख़त्म करने के संकल्प के साथ दीप जलाएगी। दिल बहुत जला लिया, आओ, भाजपा हटायें, घर-घर खुशियाँ लायें, एकता के दीप जलाएं, समस्याओं को आग लगायें, लड़ाने वालों को सबक सिखाएं, इ

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल में हुआ बदलाव !!

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल में हुआ बदलाव, अध्यक्ष पद को किया खत्म, धर्मेन्द्र वाजपेयी समन्यवक व अभय तिवारी बने संयोजक भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने के बाद लगातार बदलाव जारी है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल व सोशल मीडिया की प्रदेश अध्यक्ष विभा बिंदु डोगरे को हटाकर अब अध्यक्ष न नियुक्त करते हुए समन्वयक व संयोजक बना दिये गए है। दिल्ली से जारी हुए नियुक्ति पत्र में अ.भा.कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष दिव्या स्पंदना ने म.प्र.कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के समन्यवक पद पर धर्मेन्द्र वाजयेपी एवं संयोजक पद पर अभय तिवारी को नियुक्त किया है। अब यहां भी प्रदेश कांग्रेस की तरह कार्य का विभाजन किया गया है। दिल्ली से जारी नियुक्ति पत्र के मुताबिक अभय तिवारी नये संगठन को खड़ा करेंगे व सोशल मीडिया से संबधित कार्य देखेंगेे व धर्मेन्द्र वाजपेयी नई टीम को ट्रेनिंग देने के साथ ही टेक्निकल कार्य को देखेंगे। इन नियुक्ति के बाद अब भाजपा की सोशल मीडिया टीम को इन दोनों पदाधिकारीयों का अनुभव पटकनी देने की रणनीति

Ad