![]() |
मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ का जनता को संदेश, पढ़िए क्या बोले Kamal Nath? |
आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है , लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं ।
मध्यप्रदेश के आत्मसम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता।
मैं पूरी इच्छाशक्ति से मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूँगा।
मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हमेशा प्रदेश की जनता के सुख-दुःख में खड़ा रहूँगा , आपके हित के लिये सदैव संघर्षरत रहूँगा।
मुझे उम्मीद व विश्वास है कि आपका यही प्रेम - स्नेह - सहयोग मुझे आगे भी मिलता रहेगा।
मै प्रदेश की जनता का धन्यवाद व आभार मानता हूँ , जिन्होंने इन 15 माह में मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
आपके प्रेम -स्नेह - सहयोग की बदौलत ही मेरी सरकार ने इन 15 माह में प्रदेश की तस्वीर बदलने का कार्य किया है।
माननीय राज्यपाल जी,
मैंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन मे हमेशा से शुचिता की राजनीति की है और प्रजातांत्रिक मूल्यों को सदैव तरजीह दिया है। मध्य प्रदेश में पिछले 2 हफ्ते में जो कुछ भी हुआ, वह प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का एक नया अध्याय है।
मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ । साथ ही नए बनने वाले मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं ।
मध्य प्रदेश के विकास में उन्हें मेरा सहयोग सदैव रहेगा .।
Watch Video
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.