Skip to main content

Posts

Showing posts with the label jabalpur

Ad

Srushti Jayant Deshmukh: डिंडोरी में बने कोदो-कुटकी के बिस्कुट जबलपुर के अस्पतालों में वितरित होंगे !

Srushti Jayant Deshmukh at Ghanaghat in Dindori कोदो-कुटकी के बिस्कुट स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है : कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने तेजस्विनी नारी महिला संघ घानाघाट का किया निरीक्षण कमिश्नर जबलपुर संभाग (Jabalpur Region) श्री महेशचंद्र चौधरी (Mahesh Chandra Choudhary) ने कहा कि डिंडौरी जिले (Dindori District) में बने कोदो-कुटकी (Kodo Kutki) के बिस्कुट जबलपुर शहर के अस्पतालों में वितरित किये जायेंगे। कोदो-कुटकी के बिस्कुट पौष्टिक होते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी शुक्रवार को तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ कोदो-कुटकी न्यूट्री बेकरी इकाई घानाघाट का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी बिस्कुट का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी दिनचर्या में इसे शामिल कर सकें। कोदो-कुटकी के बिस्कुट एमपी टूरिज्म में भी भेजा जाए। भोपाल हाट (Bhopal Haat) में इसके प्रचार के लिए एक स्टॉल नियमित रूप से लगाया जाए। इससे तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ को अत्यधिक लाभ होगा और इस समूह से जुड

मुख्यमंत्री शिवराज के अनुरोध पर वरिष्ठ साहित्यकारों ने किया इतने रुपयों का आर्थिक सहयोग !

मुख्यमंत्री शिवराज के अनुरोध पर वरिष्ठ साहित्यकारों ने किया इतने रुपयों का आर्थिक सहयोग ! मध्यप्रदेश में कोराना से युद्ध में हर नागरिक बन रहा योद्धा ------ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोरोना प्रभावितों के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग का सिलसिला निरंतर चल रहा है। जहाँ एक ओर राजधानी भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकारों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में योगदान देने का संकल्प लिया, वहीं दूसरी ओर अन्य सामाजिक संगठनों ने भी इस विपदा के वक्त में अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक इस युद्ध में योद्धा की भूमिका निभा रहा है। यही जागरूकता प्रदेश को अलग पहचान देगी। ------ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न संगठनों से सहायता कोष में सहयोग के आह्वान के बाद अनेक औद्योगिक संस्थान आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री सहायता कोष में हिंदी भवन की ओर से भी सहायता राशि प्रदान की जा रही है। हिंदी भवन न्यास के प्रमुख श्री कैलाश चंद्र पंत ने बताया कि श्री चौहान के आव्हान के मात्र 5 दिन में एक लाख रुपए की राशि रचनाकारों द्वारा जमा

जबलपुर सहित प्रदेश के सभी स्थानों पर कोरोना मरीजों की स्थिति में सुधार आने पर क्या बोले शिवराज !

जबलपुर सहित प्रदेश के सभी स्थानों पर कोरोना मरीजों की स्थिति में सुधार आने पर क्या बोले शिवराज ! जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य सभी स्थानों पर #COVID19 के मरीजों की स्थिति में सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने स्वास्थ्य विभाग सहित कोरोना संकट में कार्य कर रहे सभी विभागों के अमले का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके अथक परिश्रम तथा जनता के सहयोग से हम इस संकट पर जल्दी काबू पा लेंगे। मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में कोरोना संकट की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। श्री चौहान ने प्रत्येक विषय की सूक्ष्म मॉनीटरिंग और अधिकारियों से गहन चर्चा कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जबलपुर में सभी 8 मरीज सामान्य समीक्षा के दौराना बताया गया कि जबलपुर के सभी 8 कोरोना मरीज सामान्य हैं तथा इन्हें 14 दिन की निर्धारित अवधि होने पर टेस्ट के बाद घर भिजवा दिया जाएगा। ग्वालियर के दोनों मरीज सामान्य हैं। एक मरीज अभिषेक मिश्रा का टेस्ट नेगेटिव आया है तथा दूसरा मरीज भी ठीक हैं। भोपाल के चारों मरीज अच्छी हालत में हैं तथा शिवपुरी के दोनों मरीज ठीक हैं। इंदौर के 63 मरीज

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की दरियादिली - प्राध्यापक का निलंबन अविलंब समाप्त किया।

MP CM Kamal Nath मुझे अभी ज्ञात हुआ कि जबलपुर में एक शासकीय विद्यालय में पदस्थ एक प्राध्यापक द्वारा एक बैठक में मेरा नाम लेकर डाकू शब्द कहे जाने का वीडियो सामने आया। जिस पर जिला प्रशासन ने शिकायत मिलने पर उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम के तहत निलंबित किया है।  लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है। मैं सदैव इसका पक्षधर रहा हूँ। यह भी सही है कि शासकीय सेवा में पदस्थ रहते हुए उनका यह आचरण नियमों का उल्लंघन हो सकता है , इसलिये उन पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है। लेकिन मैं यह सोचता हूँ कि उन्होंने इस पद पर आने के लिये कितनी तपस्या और मेहनत की होगी। उनका पूरा परिवार उन पर आश्रित होगा। निलंबन की कार्रवाई से इन्हें परेशानियों से गुज़रना पड़ सकता है। एक मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी से इन पर निलंबन की कार्रवाई की जाये,  यह नियमो के हिसाब से सही हो सकता है, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से इन्हें माफ़ करना चाहता हूँ। मैं नहीं चाहता हूँ कि उन पर कोई कार्रवाई हो। एक शिक्षक का काम होता है , समाज का नवनिर्माण करना। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देना। उम्मीद करता हूँ कि वे

ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 जीतने के बाद गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की जीत के लिए प्रदेश की जनता और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और आभार क्यक्त किया । उन्होंने कहा की ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है, युवाओं की विजय है, मातृशक्ति की विजय है। कांग्रेस के मेरे सभी जाँबाज़ साथियों के हौसले और निष्ठा को मेरा सलाम जिन्होंने भाजपा सरकार के हर जुल्म का पूरी हिम्मत से मुंहतोड़ जवाब दिया है। सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि हमे पूरी जिम्मेदारी और विनम्रता से जनता की सेवा कर नफरत और असहिष्णुता के माहौल को दूर करना है। आपको जब भी, जहां भी  मेरी जरूरत होगी वहां पूरी ताकत से आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपको पुनः बधाई। #MadhyaPradeshElections2018 जनादेश बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रहा है। कांग्रेस के सभी जाँबाज़ साथियों से उम्मीद करता हूँ कि पूरी जिम्मेदारी से जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगे। #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/zVgQT8Xvr1 — Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) December 11, 2018 Our

शिवभक्त' राहुल गांधी बने 'नर्मदा भक्त', जबलपुर पहुंचकर उतारी नर्मदा की आरती | पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की विशाल रैली में लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और अपना समर्थन दिया। राहुल गाँधी के भाषण के कुछ अंश - जल, जंगल, जमीन का आपका हक हम आपको देकर रहेंगे। इससे पीछे नहीं हटने वाले | मध्य प्रदेश के किसानों से मैं कहना चाहता हूं कि - हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी खेत के आधार पर बीमा का पैसा देगी | सबसे पहले नीयत पहचानिए। अगर आपने नीयत पहचान ली तो सही आदमी चुनेंगे | समाधान सिर्फ कर्जा माफ करने से नहीं होगा। किसान की जिंदगी बदलने से समाधान होगा। हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, टेलीकॉम क्रांति का काम हमने करके दिखाया है | सिर्फ कर्जा माफ करने से बात नहीं बनेगी ये सही बात है। आज किसान दुःखी है, घबराया हुआ है और जी नहीं पा रहा है। इसीलिए हम किसान की मदद करते हैं | दूसरी तरफ उल्टा है, मोदी जी सोचते हैं इससे हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का फायदा होगा या नुकसान। अगर अमीर लोगों को नुकसान होता है तो फिर वो काम नहीं करते | ये कोई तोहफा नहीं है आपका अधिकार है। नीयत साफ है मेरी। मेरे दिल में आपके अधिकारों के लिये आपकी लड़ाई के लिये

भाजपा वि कांग्रेस - कौन जीतेगा मध्य प्रदेश | बड़ा सर्वे पढ़िए यह रिपोर्ट |

कांग्रेस जिस शिवराज सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी के भरोसे सत्ता का वनवास खत्म करने का यकीन रखती है ..उस राह में अभी भी कई रोड़े हैं.. कांग्रेस न तो शिवराज के मुकाबले कोई चेहरा चुनाव में सामने रख पाई है और ना ही कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक है.. क्योंकि जिस कांग्रेस में अभी कमलनाथ की टीम सामने नहीं आई वहां टिकट चयन से लेकर उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार अभियान और उसमें ज्योतिरादित्य की भूमिका बहुत मायने रखती है.. ज्योतिरादित्य को कमलनाथ ने जब अपने पीछे चलने को मजबूर किया है.. तब सिंधिया के लिए भी अपनी पुरानी भूमिका में नई लाइन पर आगे बढ़कर पहले कांग्रेस को बहुमत दिलाना और फिर पार्टी के अंदर अपनी स्वीकार्यता सिद्ध करना बहुत बड़ी चुनौती मानी जा रही है.. जिस कांग्रेस का लगभग 35 परसेंट अपना वोट बैंक अभी भी उसकी ताकत बना हुआ है आखिर वो पिछले तीन चुनावों में भाजपा को मात क्यों नहीं दे पाई.. क्या 8 से 10% वोट बैंक का अंतर वो सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी के भरोसे पूरा करना चाहती है या उसका अपना कार्यकर्ता, बूथ प्रबंधन और इलेक्शन मैनेजमेंट फिर कमजोर कड़ी साबित होगा.. जहां

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल में हुआ बदलाव !!

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल में हुआ बदलाव, अध्यक्ष पद को किया खत्म, धर्मेन्द्र वाजपेयी समन्यवक व अभय तिवारी बने संयोजक भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने के बाद लगातार बदलाव जारी है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल व सोशल मीडिया की प्रदेश अध्यक्ष विभा बिंदु डोगरे को हटाकर अब अध्यक्ष न नियुक्त करते हुए समन्वयक व संयोजक बना दिये गए है। दिल्ली से जारी हुए नियुक्ति पत्र में अ.भा.कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष दिव्या स्पंदना ने म.प्र.कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के समन्यवक पद पर धर्मेन्द्र वाजयेपी एवं संयोजक पद पर अभय तिवारी को नियुक्त किया है। अब यहां भी प्रदेश कांग्रेस की तरह कार्य का विभाजन किया गया है। दिल्ली से जारी नियुक्ति पत्र के मुताबिक अभय तिवारी नये संगठन को खड़ा करेंगे व सोशल मीडिया से संबधित कार्य देखेंगेे व धर्मेन्द्र वाजपेयी नई टीम को ट्रेनिंग देने के साथ ही टेक्निकल कार्य को देखेंगे। इन नियुक्ति के बाद अब भाजपा की सोशल मीडिया टीम को इन दोनों पदाधिकारीयों का अनुभव पटकनी देने की रणनीति

Ad