Skip to main content

Posts

Showing posts with the label IIFA 2020

Ad

IIFA Awards -2020 (इंदौर) को लेकर आई है बड़ी खबर - यहाँ पढ़िए विस्तार से !

CM kamalnath with Salman Khan and Jacqueline Fernandez in Bhopal भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने आज मुम्बई में 21वें नेक्सा IIFA Awards -2020 की 11 लोकप्रिय श्रेणी के नामांकन की घोषणा की है। मुख्य समारोह मध्यप्रदेश में 27 से 29 मार्च तक होगा। आईफा ने आज हुए समारोह में गली बॉय एण्ड वार 14, कबीर सिंह 8 और ऑर्टिकल 15 फिल्म को सात श्रेणियों के नामांकन की घोषणा की। फिल्म स्टार सलमान खान और रितेश देशमुख नेक्सा आईफा अवार्ड-2020 होस्ट करेंगे। इसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नाण्डीस और केटरीना कैफ परफार्मेंस देंगे। आईफा रॉक्स के होस्ट होंगे जाने-माने स्टेण्ड-अप कॉमेडियन मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर। आईफा रॉक्स में ए.आर. रहमान अरिजीत सिंह और संगीतकार सचिन जिगर, निखिता गाँधी, जोनीटा गाँधी, शाल्मली खोलगढ़े, बेनी दयाल, ऐश किंग, दिव्य कुमार और जुबीन नौटियाल, तनिष्क बागची, आशीष कौर, रोमी और अमित मिश्रा, नीति, शक्ति और मुक्ति मोहन प्रस्तुति देंगे। आज हुए समारोह में मुख्य सचिव श्री सुधिरंजन मोहंती के अलावा केटरीना कैफ, दिया मिर्जा, कार्तिक आर्यन आदि भी शामिल थे।

IIFA Awards 2020 होस्ट करेंगे सलमान, केटरीना, रितेश और जैकलिन, भोपाल इंदौर में होगा आयोजन !

CM Kamal Nath With Super Star Salman Khan & J acqueline fernandez प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड - IIFA Awards का इक्कीसवाँ आयोजन पहली बार मुंबई के बाहर मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहा है। आईफा अवॉर्ड का रंगारंग आयोजन एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। आज यहाँ मिंटो हाल में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार श्री Salman Khan और सुश्री Jacqueline Fernandez ने आयोजन के करटेन रेजर कार्यक्रम में आईफा अवार्ड के आयोजन तारीखों की घोषणा की। भोपाल के मिंटो हॉल में 21 मार्च को और इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को इसका आयोजन होगा। संगीत, मनोरंजन और फिल्म निर्माण की विभिन्न विधाओं के समागम से जुडे़ आईफा अवार्ड के आयोजन को श्री सलमान खान के साथ श्री रितेश देशमुख, सुश्री जैकलिन और केटरिना कैफ होस्ट करेंगे। आईफा अवॉर्ड आयोजन युवाओं को समर्पित मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईफा अवॉर्ड मध्यप्रदेश आने की कहानी साझा करते हुए बताया कि अवॉर्ड के आयोजकों ने सही समय पर सही चुनाव किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बर्फ और समुद्र नहीं है लेकिन इससे ब

Ad