Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

Ad

अमेठी के साथ - साथ वायनाड केरल से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गाँधी.. ये है वजह..!!

Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. #BreakingNews In addition to Amethi, UP, Congress President Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी, उत्तरप्रदेश एवं वायनाड,केरल से लोकसभा 2019 के चुनाव लड़ेंगे। देश की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी जी को दक्षिण भारत के किसी राज्य से भी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए : एके एंटनी अंततः राहुल गांधी जी ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वीकृति दे दी और वो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे, राहुल गांधी जी के लिए अमेठी किसी लोकसभा सीट के बजाय परिवार रहा है और उन्होंने हमेशा कहा है कि वो अमेठी से कभी दूर नहीं जाएंगे। लेकिन, उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों के संगम के रूप में पार्टी और राहुल जी ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, कर्नाटका, केरल और तमिलनाडु तीनों जगह से चुनाव लड़ने की भारी मांग थी। चूंकि, वायनाड इन त

Beto O'Rourke holds a rally in El Paso, TX. #Beto2020

Beto O'Rourke holds a rally in El Paso, TX. Congresswoman Veronica Escobar takes the stage to welcome everyone to El Paso. #Beto2020 Beto Said that -It is here, from my hometown of El Paso, that I officially launch this campaign to serve you as the next President of the United States of America.This is a campaign for America. For everyone in America. No one written off, no one taken for granted.Like so many of you, Amy and I have decided that at this moment of truth we must give it our all. This moment is our test - the generations that follow ours, the people of the future, are counting on us - and we cannot be found wanting.The challenges before us are the biggest of our lifetimes. Millions without healthcare; an economy that works too well for too few and not at all for too many; & the opportunity to avert the worst consequences of climate change fading in the face of our inaction. We must overcomeFor too long in this country, the powerful have maintained their pri

राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित - जयपुर से ज्योति खंडेलवाल को टिकट..

Congress Candidates List For Upcoming Loksabha Elections 2019 Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. #LokSabhaElections2019 : राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित जयपुर से ज्योति खंडेलवाल को टिकट #CongressCandidateList गुजरात की 6 लोकसभा बैठक के लिए #Congress ने जारी की लिस्ट #patan से @jagdishthakormp #rajkot  से ललित कगथरा #porbandar से @LalitVasoya #junagadh से @PunjabhaiVansh #panchamahal  से वि के खांट #Valsad से जीतु चौधरी #LokSabhaElections2019 उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की लिस्ट से सामने आया चौंकाने वाला नाम ,बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को महराजगंज से उम्मीदवार #LoksabhaElections2019

चुनाव नजदीक आ चुका है और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तो सेना की वर्दी पहनकर वोट मांगने लगे हैं

RPN Singh at AICC HQ RPN Singh ने आज पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा की - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजनीतिक बयान दिये हैं और कुछ दिनों से भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस को सेना का राजनीतिकरण करने का दोषी ठहरा रहे हैं देश ने देखा कि पुलवामा की घटना के बाद कांग्रेस पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सबको एकजुटता का संदेश दिया और सेना व सरकार के साथ खड़े रहे, पूरा देश जब गम में डूबा हुआ था, तब हम भी अपनी आंखों को नम करके शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे, प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हम सेना की वीरता पर ऊंगली उठा रहे हैं, जबकि हमने कभी भी अपनी सेना, वायुसेना पर ऊंगली नहीं उठाई है, राजनीतिकरण अगर किसी ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया है। आज उन्होंने कहा कि 250 लोगों की मौत वायुसेना के हमले में हुई थी, भाजपा के 250, 300 या 350 के आंकड़ों का खुलासा सरकार या प्रधानमंत्री जी ने क्यों नहीं किया? अगर किसी ने हमारी वायुसेना को शर्मसार किया है तो वो खुद प्रधानमंत्री जी हैं, हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हमारी वायुसेना और वायुसेना के पायलटों से मा

हार्दिक ने पूछा सरकार से सवाल - आदिवासियों की बस्तियां उजड़ना कब बंद होगी मोदीजी ?

Hardik Patel देश में आदिवासियों की बस्तियां उजाड़ने की मानसिकता पर कब लगाम लगेगी ? 16 राज्यों के करीब दस लाख आदिवासियों को उनका घर-गांव छोड़ने का शीर्ष अदालत का आदेश दिखाता है कि हमारी व्यवस्था एक बार फिर आदिवासियों के हितों की रक्षा करने और उन्हें यह भरोसा दिलाने में विफल रही है कि आज़ाद देश में उनके साथ अंग्रेजों के समय जैसा अन्याय नहीं होगा. एक तरफ विकास के नाम पर मैदानी इलाकों के जंगल खेत में बदलते गए, सड़क, बांध, और रेल लाइन बिछती गई. इसके लिए आदिवासी इलाकों से बेतहाशा संसाधन भी छीने जाते रहे. पिछली दो सदी से चली आ रही विकास की इस सोच ने पानी, हवा सबको मानव जीवन के लिए नुकसानदायक हद तक दूषित कर दिया. दूसरी तरफ, इसकी भरपाई के लिए पर्यावरण के नाम में आदिवासियों की बस्तियां, घर और खेत उजड़ते गए और आरक्षित वन का क्षेत्र बढ़ता गया और इसे ही पर्यावरण संरक्षण मान लिया गया.धीरे-धीरे वन विभाग दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार बन गया. आज उसके पास देश का लगभग 25% भू-भाग है, आदिवासी बाहुल्य राज्यों में तो यह इससे भी बहुत ज्यादा है. आजादी के 72 साल बाद भी हमारी व्यवस्था पर विकास और पर

EVM घोटाले को लेकर सपा ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र - पढ़िए क्या खुलासे किये।

Akhilesh Yadav on EVM Tempering दिनॉक: 27 फरवरी, 2019 मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत का निर्वाचन आयोग नई दिल्ली विषयः- भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा निर्वाचन आयुक्तगण की लखनऊ में 27-2-2019 को आयोजित बैठक में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से प्रस्तुत समस्यायें एवं सुझाव आप द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भेंट करने हेतु आहुत बैठक में हम समाजवादी पार्टी की ओर से निम्न प्रतिवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं:- देश में लोकसभा एवं विधान सभाओं के चुनाव ई0वी0एम0 मशीन के माध्यम से कराये जाने पर काफी समय से इसकी विश्वसनीयता पर प्रश्न उठ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने कई बार ई0वी0एम0 मशीनों के प्रयोग पर प्रश्न उठाये हैं। उनका कहना है कि जब खराब मशीन को ठीक किया जा सकता है तब मशीन में कुछ भी किया जा सकता है। दुनिया के बड़े-बड़े देशों में जहॉ ई0वी0एम0 मशीन तैयार की गई हैं वहॉ पर चुनाव ई0वी0एम0 मशीन से नहीं कराये जाते। वहॉ पर बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाते हैं। अनेक राजनैतिक दलों ने

Support Us

Ad