Skip to main content

Posts

Showing posts with the label indore

Ad

Indore IAS Manish Singh ने सोशल मीडिया को लेकर ये सख्त आदेश जारी किया है !

वाट्सएप्प, फेसबुक,ट्वीटर आदि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,साम्प्रदायिक तथा उद्धेलित करने वाली पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्यवाही ----------------- धारा-144 के अंतर्गत जारी किया गया प्रतिबंधात्मक आदेश इंदौर 26 अप्रैल,2020 इंदौर जिले में वाट्सएप्प, फेसबुक,ट्वीटर आदि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,साम्प्रदायिक तथा उद्धेलित करने वाली फोटो/चित्र/मैसेज पोस्ट करने, कमेंट करने तथा फारवर्ड करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार अब इंदौर जिले के सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में किसी के भी द्वारा आपत्तिजनक व उद्धेलित करने वाली फोटो/चित्र/मैसेज पोस्ट करने, फारवर्डिंग करने अथवा पोस्ट पर कमेंट करने की गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंधात्मक आदेश 24 जून,2020 तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

CM Shivraj Chouhan ने इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन को टोटल सील करने के निर्देश दिए !

CM Shivraj Chouhan ने इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन को टोटल सील करने के निर्देश दिए ! CM Shivraj Chouhan ने इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन को टोटल सील करने के निर्देश दिए ! मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने निर्देश दिए हैं कि अधिक कोरोना संक्रमण वाले इंदौर, भोपाल और उज्जैन को टोटल सील कर दिया जाए। दूसरे ज़िलों में भी संक्रमित क्षेत्रों को टोटल सील किया जाए। इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करे। इन क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति अंदर-बाहर आ-जा नहीं सकेंगे। कोरोना संबंधी कार्य में सभी शासकीय विभागों की तथा उनके संसाधनों की सेवाएं ली जाएं। मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं नियंत्रण व्यवस्थाओं की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। मास्क लगाकर ही निकलें घर से बाहर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। उन्होने कहा कि होममेड मास्क का भी प्रयोग किया जा सकता है। छुपाएंगे तो मौत, बताएंगे तो जीवन मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि को

भोपाल और इंदौर शहरों में लागू होगा भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल - MP Corona Updates

भोपाल और इंदौर शहरों में लागू होगा भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल - MP Corona Updates भोपाल और इंदौर शहरों में लागू होगा भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल - MP Corona Updates मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने निर्देश दिए हैं कि भोपाल और इंदौर शहरों में कोरोना के अधिक प्रकरण मिले हैं। इसलिये इनकी सीमाओं को और कड़ाई से सील किया जाए तथा आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध हो। संक्रमण रोकने के लिए सर्वे कार्य तथा कोरोना टेस्टिंग का कार्य गहनता से किया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकना है तथा कोरोना मरीजों को ठीक करना है। इसके लिए भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल तथा जहाँ भी अच्छे कार्य हुए हैं, उनकी जानकारी प्राप्त कर उन्हें प्रदेश में लागू किया जाए। अधिकारी अपना पूरा टेलेंट इस कार्य में झोंक दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा कोरोना का प्रोटोकॉल एवं गाइड लाईन तैयार की गई है। इनका पूर्ण पालन किया जाए तथा इनकी जानकारी फील्ड स्टॉफ तक पहुँच

CM शिवराज के निर्देश पर इंदौर टाटपट्टी में हुई घटना पर कलेक्टर मनीष सिंह ने लगायी रासुका !

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan से आज पूर्व मंत्री श्री Tulsi Silawat ने मुलाकात की। CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर कलेक्टर ने चार व्यक्तियों पर लगाई रासुका --- इंदौर के टाटपट्टी बाखल में हुए घटनाक्रम का मामला ---- Collector Indore श्री मनीष सिंह ने बुधवार 1 अप्रैल 2020 को इंदौर के टाटपट्टी बाखल में हुए घटनाक्रम के संबंध में चार व्यक्तियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत सख्त कार्रवाई की है। गौरतलब है कि बुधवार 1 अप्रैल को टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में महामारी कोविड—19 की स्क्रीनिंग के लिए गए चिकित्सक दल से संबंधितों ने अभद्र व्यवहार व पथराव किया था। श्री सिंह ने यह कार्रवाई थाना छत्रीपुरा इंदौर द्वारा प्रस्तावित रासुका प्रकरणों पर की है। जारी आदेश के तहत मोहम्मद मुस्तफा पिता हाजी मोहम्मद इस्माईल, मोहम्मद गुलरेज पिता हाजी अब्दूल गनी, सोयब उर्फ शोभी पिता मोहम्मद मुख्तयार और मज्जू उर्फ मजीद पिता अब्दुल गफूर के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। श्री सिंह ने चारों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत इंदौर से निरूद्ध

IIFA Awards -2020 (इंदौर) को लेकर आई है बड़ी खबर - यहाँ पढ़िए विस्तार से !

CM kamalnath with Salman Khan and Jacqueline Fernandez in Bhopal भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने आज मुम्बई में 21वें नेक्सा IIFA Awards -2020 की 11 लोकप्रिय श्रेणी के नामांकन की घोषणा की है। मुख्य समारोह मध्यप्रदेश में 27 से 29 मार्च तक होगा। आईफा ने आज हुए समारोह में गली बॉय एण्ड वार 14, कबीर सिंह 8 और ऑर्टिकल 15 फिल्म को सात श्रेणियों के नामांकन की घोषणा की। फिल्म स्टार सलमान खान और रितेश देशमुख नेक्सा आईफा अवार्ड-2020 होस्ट करेंगे। इसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नाण्डीस और केटरीना कैफ परफार्मेंस देंगे। आईफा रॉक्स के होस्ट होंगे जाने-माने स्टेण्ड-अप कॉमेडियन मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर। आईफा रॉक्स में ए.आर. रहमान अरिजीत सिंह और संगीतकार सचिन जिगर, निखिता गाँधी, जोनीटा गाँधी, शाल्मली खोलगढ़े, बेनी दयाल, ऐश किंग, दिव्य कुमार और जुबीन नौटियाल, तनिष्क बागची, आशीष कौर, रोमी और अमित मिश्रा, नीति, शक्ति और मुक्ति मोहन प्रस्तुति देंगे। आज हुए समारोह में मुख्य सचिव श्री सुधिरंजन मोहंती के अलावा केटरीना कैफ, दिया मिर्जा, कार्तिक आर्यन आदि भी शामिल थे।

इंदौर-भोपाल में बनेगा पेरिशेबल कमोडिटी हब, फल-सब्जियों के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा !

CM Kamal Nath Discussing on Food Sector at Round Table Conference in Delhi फल-सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा देने इंदौर-भोपाल में बनेगा पेरिशेबल कमोडिटी हब मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की खाद्य प्र-संस्करण से जुड़े उद्योगपतियों से चर्चा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए आज नई दिल्ली में इंडस्ट्रीयल राउंड टेबल कान्फ्रेंस के दूसरे सत्र में जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर और भोपाल में फल और सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पेरिशेबल कमोडिटी हब की स्थापना की जाएगी। इसी तरह, कृषि विपणन के क्षेत्र में हुए बदलावों के अनुरूप मण्डी अधिनियम में भी संशोधन किए जाएंगे। कान्फ्रेंस में खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र से जुड़े प्रमुख उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से चर्चा में उनकी उद्योग अनुकूल और सेक्टर वाइज नीतियों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश में निवेश के प्रति गहरी दिलचस्पी दिखायी। अडानी ग्रुप, पेप्सिको और कोका कोला कंपनी ने प्रदेश में निवेश की घोषणाएँ भी की। मध्यप्रदेश को बनाया जाएगा देश की उद्यानिकी राजधानी

मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा तो यहां की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी - CM KamalNath

                         CM Kamal Nath Addressing at LeaderShip Conclave 2019  in Indore MP                             मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावना -------------------------- प्रदेश में निवेश करने वाले सभी उद्योगों को पूरी सुविधाएं एवं सहयोग दिया जाएगा-- मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सीआईआई द्वारा आयोजित लीडरशिप कानक्लेव में इंदौर 14 सितम्बर, 2019 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहां है कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावना है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर वातावरण बनाया जा रहा है। यहां पर पर्याप्त संसाधन और सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए अगले अक्टूबर माह में मैग्नीफिसेंट इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि मध्यप्रदेश में वास्तविक रूप से औद्योगिक निवेश हो, जिससे यहां की आर्थिक उन्नति के साथ युवाओं को रोजगार भी मिले। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आह्वान किया कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश किया जाए। प्रदेश में निवेश करने वाले सभी उद्योगों को पूरी सुविधाएं ए

दैनिक भास्कर के एमिनेंट अवार्ड कार्यक्रम को मुख्यमंत्री Kamal Nath ने किया संबोधित !

CM KamalNath at Dainik Bhaskar Eminent Award in Indore                           प्रदेश में आर्थिक गतिविधि बढ़ाने में सरकार हमेशा साथ है- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ दैनिक भास्कर के एमिनेंट अवार्ड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया संबोधित इंदौर 14 सितंबर 2019/ मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश का नया नक्शा को बनाने में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाना सबसे जरूरी हो गया है। इन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सरकार हर समय तैयार है। ये आर्थिक गतिविधियां ही है, जो आपस में जुड़ी हुई है। ये गतिविधियाँ एक-दूसरे को सेवा भी उपलब्ध कराती है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सीमेंट कंपनी का उदारहण देते हुए कहा कि हर सेवा प्रदेश के दायरे की हो, जैसे ट्रक और एम्प्लाय आदि प्रदेश के ही हों तो हमारे प्रदेश में आर्थिक उन्नती की और अधिक संभावनाएं बढ़ेगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि आज देश के कई प्रदेशों में मंदी का दौर चल रहा है, लेकिन हमारे प्रदेश में नहीं है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने यह बात दैनिक भास्कर के एमिनेंट अवार्ड 2019 के कार्यक्रम में ब्रिलियंट कंवेंशन में कहीं। इस दौरान प्रद

चार साल बाद इंदौर में दौड़ेगी मैट्रो ट्रेन: CM कमलनाथ | Indore Metro Rail Project

               इंदौर के विकास में मेट्रो रेल परियोजना मिल का पत्थर हैं - मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इंदौर में साढ़े सात हजार करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास इंदौर 14 सितम्बर 2019/ मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास इंदौर सहित आज मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। यह बात मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज इंदौर के ब्रिलियेंन्ट कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हुये इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर इंदौर के जिला प्रभारी तथा गृह, कौशल विकास और रोजगार मंत्री श्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण श्री विशाल पटेल, श्री रमेश मेंदोला, श्री संजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। साढ़े सात हजार करोड़ रूपये की इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि शहरों का विस्तारीकरण होन

युवा कैरियर बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले - CM कमलनाथ

CM Kamalnath at Mind Rock Youth Summit by India Today युवा कैरियर बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ --- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ इंदौर में निजी चैनल के माइंड रॉक यूथ समिट कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि युवाओं को अपनी सोच और नजरिए में समाज, परिवार, पर्यावरण और आध्यात्म को प्राथमिकता देना चाहिए। वे अपना कैरियर तो बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम भी करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले। श्री नाथ आज इंदौर में निजी चैनल द्वारा आयोजित माइंड रॉक यूथ समिट में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि नौकरी और व्यवसाय के साथ युवाओं को देश और समाज के नवनिर्माण के लिए भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच में व्यापकता के साथ रचनात्मक दृष्टि होना जरूरी है। हम अपने सुख के लिए काम करें लेकिन हमें तभी आत्मिक शांति मिलेगी और हमारा जीवन सार्थक होगा जब हम देश, समाज और गरीबों के लिए काम करें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए जाने की आवश्य

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में किया पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण - साथ में कह दी ये बड़ी बात !

CM KamalNath पुलिस का व्यवहार ऐसा हो कि समाज भय नहीं, सम्मान की नजर से देखे मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा इंदौर में पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि पुलिस की छवि जनता के बीच ऐसी हो कि वह उसे भय की नजर से नहीं, सम्मान के भाव से देखे। इसके लिए जरूरी है कि पुलिस लोगों से भावनात्मक संबंध बनाए। मुख्यमंत्री आज इंदौर में मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा बनाये गए आवास गृहों का लोकार्पण कर रहे थे। इंदौर में पुलिसकर्मियों के लिए 155 करोड़ से अधिक लागत के 944 आवास बनाए जा रहे हैं। इनमें से 236 बहु-मंजिला आवास गृहों का मुख्यमंत्री ने आज लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि पुलिस का जनता से सतत् सम्पर्क और संवाद होता है। पुलिस की भूमिका जनता के साथ सहयोगात्मक होने के साथ ही उसे न्याय मिले, इसके लिए तत्परता के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस अपने आचार-व्यवहार से आम जनता में विश्वास पैदा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंतर 24 घण्टे सेवा देने वाले पुलिस के जवानों के हित संरक्षण के ल

कांग्रेस का एक और वचन पूरा - अगले चार माह में मध्य प्रदेश में खुलेंगी 1000 गौ शालाएँ।

CM Kamal Nath अगले चार माह में खुलेंगी 1000 गौ शालाएँ, एक लाख निराश्रित गौ-वंश को मिलेगा आसरा ---------------------- 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने दिए प्रोजेक्ट गौ-शाला पूरा करने के निर्देश ============== राज्य सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अगले चार माह के भीतर 1000 गौ-शालाएँ खोलने का निर्णय लिया है। इसमें एक लाख निराश्रित गौ-वंश की देख-रेख होगी और 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक कोई भी शासकीय गौ-शाला नहीं खोली गयी थी । --------------------- वचन पत्र का एक और वचन पूरा --------------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज यहाँ मंत्रालय में वचन पत्र का एक और वचन पूरा करते हुए प्रोजेक्ट गौ-शाला को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास विभाग प्रोजेक्ट गौ-शाला का नोडल विभाग होगा। ग्राम पंचायत, स्व-सहायता समूह, राज्य गौ-संवर्धन बोर्ड से संबद्ध संस्थाएँ एवं जिला समिति द्वारा चयनित संस्थाएँ प्रोजेक्ट गौ-शाला का क्रियान्वयन करेंगी। ----------------- निजी संस्थाएँ भी प्रोजेक्ट गौ-शाला में शाम

ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 जीतने के बाद गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की जीत के लिए प्रदेश की जनता और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और आभार क्यक्त किया । उन्होंने कहा की ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है, युवाओं की विजय है, मातृशक्ति की विजय है। कांग्रेस के मेरे सभी जाँबाज़ साथियों के हौसले और निष्ठा को मेरा सलाम जिन्होंने भाजपा सरकार के हर जुल्म का पूरी हिम्मत से मुंहतोड़ जवाब दिया है। सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि हमे पूरी जिम्मेदारी और विनम्रता से जनता की सेवा कर नफरत और असहिष्णुता के माहौल को दूर करना है। आपको जब भी, जहां भी  मेरी जरूरत होगी वहां पूरी ताकत से आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपको पुनः बधाई। #MadhyaPradeshElections2018 जनादेश बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रहा है। कांग्रेस के सभी जाँबाज़ साथियों से उम्मीद करता हूँ कि पूरी जिम्मेदारी से जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगे। #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/zVgQT8Xvr1 — Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) December 11, 2018 Our

मप्र विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, 155 के बाद अब 16 और उम्मीदवारों की सूची हुई जारी।

मप्र विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, 155 के बाद अब 16 और उम्मीदवारों की सूची हुई जारी।‬ इससे पहले कल AICC द्वारा 155 प्रत्याशियों के नाम आगामी 2018 के चुनावों के लिए सार्वजानिक किए गए थे| 155 प्रत्याशियों की सूची के लिए यहाँ क्लिक करें

भाजपा वि कांग्रेस - कौन जीतेगा मध्य प्रदेश | बड़ा सर्वे पढ़िए यह रिपोर्ट |

कांग्रेस जिस शिवराज सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी के भरोसे सत्ता का वनवास खत्म करने का यकीन रखती है ..उस राह में अभी भी कई रोड़े हैं.. कांग्रेस न तो शिवराज के मुकाबले कोई चेहरा चुनाव में सामने रख पाई है और ना ही कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक है.. क्योंकि जिस कांग्रेस में अभी कमलनाथ की टीम सामने नहीं आई वहां टिकट चयन से लेकर उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार अभियान और उसमें ज्योतिरादित्य की भूमिका बहुत मायने रखती है.. ज्योतिरादित्य को कमलनाथ ने जब अपने पीछे चलने को मजबूर किया है.. तब सिंधिया के लिए भी अपनी पुरानी भूमिका में नई लाइन पर आगे बढ़कर पहले कांग्रेस को बहुमत दिलाना और फिर पार्टी के अंदर अपनी स्वीकार्यता सिद्ध करना बहुत बड़ी चुनौती मानी जा रही है.. जिस कांग्रेस का लगभग 35 परसेंट अपना वोट बैंक अभी भी उसकी ताकत बना हुआ है आखिर वो पिछले तीन चुनावों में भाजपा को मात क्यों नहीं दे पाई.. क्या 8 से 10% वोट बैंक का अंतर वो सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी के भरोसे पूरा करना चाहती है या उसका अपना कार्यकर्ता, बूथ प्रबंधन और इलेक्शन मैनेजमेंट फिर कमजोर कड़ी साबित होगा.. जहां

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल में हुआ बदलाव !!

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल में हुआ बदलाव, अध्यक्ष पद को किया खत्म, धर्मेन्द्र वाजपेयी समन्यवक व अभय तिवारी बने संयोजक भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने के बाद लगातार बदलाव जारी है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल व सोशल मीडिया की प्रदेश अध्यक्ष विभा बिंदु डोगरे को हटाकर अब अध्यक्ष न नियुक्त करते हुए समन्वयक व संयोजक बना दिये गए है। दिल्ली से जारी हुए नियुक्ति पत्र में अ.भा.कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष दिव्या स्पंदना ने म.प्र.कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के समन्यवक पद पर धर्मेन्द्र वाजयेपी एवं संयोजक पद पर अभय तिवारी को नियुक्त किया है। अब यहां भी प्रदेश कांग्रेस की तरह कार्य का विभाजन किया गया है। दिल्ली से जारी नियुक्ति पत्र के मुताबिक अभय तिवारी नये संगठन को खड़ा करेंगे व सोशल मीडिया से संबधित कार्य देखेंगेे व धर्मेन्द्र वाजपेयी नई टीम को ट्रेनिंग देने के साथ ही टेक्निकल कार्य को देखेंगे। इन नियुक्ति के बाद अब भाजपा की सोशल मीडिया टीम को इन दोनों पदाधिकारीयों का अनुभव पटकनी देने की रणनीति

Ad