![]() |
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan से आज पूर्व मंत्री श्री Tulsi Silawat ने मुलाकात की। |
CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर कलेक्टर ने चार व्यक्तियों पर लगाई रासुका
---
इंदौर के टाटपट्टी बाखल में हुए घटनाक्रम का मामला
----
Collector Indore श्री मनीष सिंह ने बुधवार 1 अप्रैल 2020 को इंदौर के टाटपट्टी बाखल में हुए घटनाक्रम के संबंध में चार व्यक्तियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत सख्त कार्रवाई की है। गौरतलब है कि बुधवार 1 अप्रैल को टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में महामारी कोविड—19 की स्क्रीनिंग के लिए गए चिकित्सक दल से संबंधितों ने अभद्र व्यवहार व पथराव किया था।
श्री सिंह ने यह कार्रवाई थाना छत्रीपुरा इंदौर द्वारा प्रस्तावित रासुका प्रकरणों पर की है। जारी आदेश के तहत मोहम्मद मुस्तफा पिता हाजी मोहम्मद इस्माईल, मोहम्मद गुलरेज पिता हाजी अब्दूल गनी, सोयब उर्फ शोभी पिता मोहम्मद मुख्तयार और मज्जू उर्फ मजीद पिता अब्दुल गफूर के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। श्री सिंह ने चारों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत इंदौर से निरूद्ध करते हुए केंद्रीय जेल, रीवा में रखने के आदेश जारी किए हैं।
![]() |
CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर कलेक्टर ने चार व्यक्तियों पर लगाई रासुका
|
मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले पूर्व मंत्री श्री सिलावट
कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं के लिये माना आभार
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan से आज पूर्व मंत्री श्री Tulsi Silawat ने मुलाकात की। श्री सिलावट ने मौजूदा कोरोना संकट के दौरान प्रदेश में की जा रही व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री से इंदौर के लिए अतिरिक्त पीपीई किट्स एवं आरटी पीसीआर उपलब्ध कराने तथा डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य अमले की सुरक्षा तथा अतिरिक्त एम्बुलेंस की मांग की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें आश्वस्त किया कि इलाज में लगने वाली हर सामग्री तुरंत उपलब्ध काराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संकट में ड्यूटी कर रहे अमले पर हमला करने वालों के विरुद्ध रासुका जैसे कड़े कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.