Skip to main content

Posts

Showing posts with the label shatrughan sinha

Ad

केजरीवाल की जीत पर क्या बोले बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ? पढ़िए विस्तार से !

Shatrughan Sinha With Arvind Kejriwal केजरीवाल की जीत के बाद शत्रुघ्न सिन्हा अपने ट्विटर अकाउंट पर  निम्नलिखित पंक्तियाँ लिखते हैं ! Many Congratulations to the super leader #ArvindKejriwal, #AAP & his entire team for the spectacular, grand victory in the #DelhiElections2020 The writing on the wall was absolutely clear, despite many obstacles, propaganda, man & obvious money power of the opponents. Though it was expected, nonetheless it was a super birthday gift for #MrsSunitaKejriwal w/o #CM,#ArvindKejriwal & their children Harshita & Pulkit. Thanks to his work for the society, love for #Delhi, capacity to fulfill all promises, giving bonus to the women, senior citizens & for being, a true nationalist. This is indeed a wonderful birthday gift, for his wife, the victory of Delhi on a platter. This is all due to his hard work, determination & commitments. Other political leaders & parties also should learn from the gentleman turned politician, A

अटल जी के वक्त लोकशाही थी आज तानाशाही चल रही है - शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू

प्रसिद्ध सिने कलाकार तथा पूर्व मंत्री श्री शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू ने कहा कि वे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में आए थे। अटल जी के वक्त लोकशाही थी आज तानाशाही चल रही है। खोखली जुमलेबाजी नहीं चलेगी। आज लोगों को डराने-धमकाने की राजनीति हो रही है। नोटबंदी की मार से उबरे नहीं थे कि जीएसटी लगा दी गई जिसमें अब तक 357 संशोधन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी के ऊर्जावान और ओजस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जयप्रकाश जी के सपनों को पूरा करेगा और भाजपा का सफाया करने में सफल होगा। इस समारोह में जयप्रकाश नारायण जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए उनमें प्रमुख थे सर्वश्री आलोक रंजन, जस्टिस एस.सी.वर्मा, ओ.पी. श्रीवास्तव, सतीश निगम, रामगोविन्द चौधरी, अहमद हसन, सर्वेश अस्थाना, टी.पी. सिंह, देवेन्द्र (जे.पी. के भांजे), मुकेश श्रीवास्तव, कुमकुम आदर्श। इनके अतिरिक्त सर्वश्री एस.आर.एस. यादव, अभिषेक मिश्रा, राहुल सक्सेना, विनय श्रीवास्तव, डाॅ0 कुलदीप, आर.वी. सक्सेना, श्रीमती ललिता रानी, अंजू श्रीवास्तव, रोहिणी सक्सेना, आर.एस. वर्मा, रीना श्रीवास

आज लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सीधा हमला हो रहा है - अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आज लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सीधा हमला हो रहा है। हर किसी पर किसी न किसी तरह का दबाव है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। ऐसे हालात में लोकतंत्र कैसे रह सकता है? देश इंतजार कर रहा है लोकसभा चुनावों का जिसमें जनता भाजपा का हिसाब किताब करेगी। भाजपा के खिलाफ अब सम्पूर्ण सफाया अभियान चलाया जाएगा। सम्पूर्ण क्रान्ति के मंत्रदाता को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  श्री यादव ने समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में श्री जयप्रकाश नारायण की 117वीं जयंती पर उनके चित्र व मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात हजारों उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा जयप्रकाश जी का बड़ा व्यक्तित्व था। उन्होंने ऐसे समाज का रास्ता दिखाया जो जातीय भेदभाव से परे हो। श्री यादव के साथ पूर्व केन्द्रीय विŸामंत्री श्री यशवंत सिन्हा तथा फिल्मी नायक श्री शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू भी मौजूद थे। इस अवसर पर विशिष्ट व्यक्तियों को लोकनायक सम्मान भी दिया गया।  कार्यक्रम का संयोजन/संचालन श्री दीपक रंजन ने किया। आज के समारोह में उपस्थित ल

Ad