Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ashok gehlot

Ad

सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद क्या बोले राजस्थान CM अशोक गहलोत ? देखिये LIVE

Sachin Pilot   सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद क्या बोले राजस्थान CM अशोक गहलोत ? पढ़िए  शांति-सद्भाव-भाईचारा सब रहेगा। सवाल- सर क्या फॉर्मूला तय हुआ? जवाब- ये तो हाईकमान को पता है। जो देखा आपने कि जो 3 लोगों की कमेटी बनी है, तो कोई उनकी grievances होगी, वो उनको बता देंगे। सवाल- सर कल भंवरलाल शर्मा ने भी आपसे मुलाकात की, उन्होंने भी कई मुद्दे रखे, जैसे विकास के मुद्दे की उन्होंने बात की, कई सारे मुद्दे तो अब सब चीजें सॉर्टआउट हो गई हैं ? जवाब- देखिए अब जो कल फैसले हुए हैं और उसके बाद में आगे की रणनीति अब बनेगी। सवाल- सर MLAs का ये कहना है कि जो पार्टी के साथ रहे क्या वफादारी उनका अपराध था, उसके बारे में क्या कहना चाहेंगे? जवाब- देखिए वो तो एक इतिहास बन गया है, 100 से अधिक लोगों को इतने लंबे समय तक एकसाथ रहना और एक आदमी टूटकर नहीं गया, पूरा जोर लगा लिया बीजेपी के नेताओं ने, पूरा षड्यंत्र किया सरकार को किसी कीमत पर गिराना, उस माहौल के अंदर अगर हमारे MLAs, एक आदमी छोड़कर नहीं गया, आप कल्पना कीजिए उसके बाद में हमारे दिल में क्या स्थिति होगी आप जान सकते हो और मैंने उन लोगों को कहा है

CM Ashok Gehlot Live: बीजेपी ने 19 विधायकों की बाड़ेबंदी की है बाउंसर्स लगाकर के, दो-दो सौ लोग खड़े हैं वहां पर !

Ashok Gehlot CM Ashok Gehlot Live From Jaisalmer, Rajasthan | Political Hub | 9 August, 2020 #Politicalhub #ashokgehlot #sachinpilot #jaisalmer #rajasthan आज विश्व आदिवासी दिवस है मेरी ओर से पूरे प्रदेश के आदिवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, सरकार पूरी तरह आदिवासियों के कल्याण के लिए योजना बनाती जा रही है, आगे भी योजनाबद्ध तरीके से विकास हो आदिवासी क्षेत्र का भी, आदिवासियों का भी, ये हमारा संकल्प है और इसीलिए हमने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया है। दूसरा अब जो आप देख रहे हो कि जो बीजेपी के विधायक बाड़ेबंदी में जा रहे हैं, उनकी अब पोल खुल गई है। आप सोच सकते हो कि सरकार में तो हम लोग हैं, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही थी इसलिए हम लोगों ने, आपने देखा कि किस प्रकार हमें विधायकों को एकसाथ रोकना पड़ा। पर बीजेपी के विधायकों को किस बात की चिंता है, वो लोग बाड़ेबंदी कर रहे हैं तीन-चार जगह पर, वो भी चुन-चुनकर के, उनमें इतनी बड़ी फूट पड़ गई दिखती है मुझे, कैलाश मेघवाल जी ने पहले स्टेटमेंट दिया ही था, इस प्रकार की परंपरा रही ही नहीं है, राजस्थान में कभी इस प्रकार की परंपरा रही ही नहीं ह

राजस्थान में गरमाई सियासत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले विधायकों को 15 करोड़ दे रही BJP !

CM Ashok Gehlot With Rahul Gandhi and Sachin Pilot सचिन पायलट (Sachin Pilot) BJP के संपर्क में, 30 MLA भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस का दामन, गहलोत बोले 15 करोड़ दे रही BJP राजस्थान की इस सियासी उठापठक पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान पढ़िए ! हमने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को विश्वास में लिया, उनसे मुलाकात भी की, सब कुछ किया। बीच-बीच में वो लोग कई तरह की टिप्पणियां करते गए तब भी हमने बुरा नहीं माना, मैं चाहता था पूरे मुल्क में एक मैसेज जाए कि राजस्थान सरकार पक्ष को, विपक्ष को, तमाम वर्गों को साथ लेकर चलना चाहती है क्योंकि कोविड की लड़ाई कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। ये बीजेपी के लोगों को समझना पड़ेगा ये महामारी है। कोविड जब इफैक्ट करता है तो वो नहीं देखता कि ये कांग्रेस वाला है या फिर बीजेपी का है, कौनसी जाति का है, कौनसे धर्म का है। इसलिए कोरोना की जंग को लड़ने के लिए उस मर्म को समझकर सबको साथ लेकर चले। दुर्भाग्य है कि बीजेपी वालों को यह समझ नहीं आ रहा है, वो कोई न कोई आरोप लगाते ही रहते हैं, तब भी मैंने सभी इंटरव्यू में हमेशा कहा कि

Congress Press Conference Before RajyaSabha Elections 2020 From Jaipur

Congress Press Conference Before RajyaSabha Elections 2020 - Jaipur, Raj. पत्रकार वार्ता में संबोधन। हमारे अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन के महामंत्री वेणुगोपाल साहब, हमारे प्रभारी राजस्थान के एआईसीसी के महामंत्री अविनाश पांडे जी, हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट जी, हमारे ऑब्जर्वर राष्ट्रीय चीफ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला जी, यहां उपस्थित हमारे मंत्रीगण, तमाम यहां पर बैठे हुए पत्रकार बंधुओं। जैसा आप सबको मालूम है कि 19 तारीख को चुनाव है राज्यसभा के लिए, ये चुनाव दो महीने पहले हो सकते थे, तैयारी हो गई थी उसके बावजूद भी अचानक ही चुनाव को बिना किसी कारण के postponed कर दिया गया। उस वक्त भी मैंने कहा था कि हॉर्स ट्रेडिंग पूरी नहीं हुई बीजेपी की, इस कारण से postponed किया गया। गुजरात के हमारे साथी यहां आकर बैठे हुए थे, कोई कारण नहीं था और वही सामने आ गया जब अब वापस चुनाव शुरु हुए हैं तो चार लोग वहां पर इस्तीफा दे चुके हैं गुजरात के अंदर। तो अभी जो सुरजेवाला जी बता रहे थे आपको, किस प्रकार डेमोक्रेसी की हत्या हो रही है देश के अंदर नरेंद्र मोदी जी हों चाहे अमित शाह जी हों। पूर

कोरोना का रेपिड टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान, पढ़िए पूरी खबर !

कोरोना का रेपिड टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान, पढ़िए विस्तार से ! प्रदेश में आज से रेपिड एंटी बॉडी टेस्ट के माध्यम से कोरोना की जांच शुरू हो गई है। रेपिड टेस्ट करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। पहले दिन 60 जांच की गई, जो सभी नेगेटिव पाई गईं। निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडियाकर्मियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर वार्ता की। 10 हजार टेस्ट किट प्राप्त होते ही जांच शुरू कर दी गई है। पचास हजार किट शुक्रवार रात तक मिलने हैं और 2 लाख किट तीन दिन में पहुंच जाएंगी। रेपिड टेस्ट कन्फरमेटरी टेस्ट नहीं है, इसलिए पीसीआर टेस्ट की व्यवस्था पूर्व की भांति जारी रहेगी। इसमें किसी तरह की कमी नहीं की जाएगी। प्रदेश के हर जिले में कोरोना जांच के लिए लैब स्थापित करने पर काम शुरू कर दिया गया है। जनसंख्या तथा औद्योगिक इकाइयां ज्यादा होने के कारण सबसे पहले अलवर में यह लैब स्थापित की जा रही है। सब्जी विक्रेताओं, खाद्य पदार्थों आदि की होम डिलीवरी करने वालों के भी रेपिड टेस्ट करवाए जाएंगे। प्रदेश में कोरोना की जांच की संख्या में कोई कमी नहीं की गई है। बीते कु

CM Ashok Gehlot ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की !

CM Ashok Gehlot ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की ! निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मॉडिफाइड लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाए। किसी भी तरह की लापरवाही से संक्रमण बढ़ सकता है। ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों की तकलीफें कम हों लेकिन साथ ही संक्रमण और बढ़ने का खतरा भी पैदा नहीं हो। जयपुर के चारदीवारी सहित प्रदेश के हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर उन्हें पूरी तरह सील किया गया है और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। चारदीवारी सहित सभी हॉट स्पॉट पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्टिंग की जा रही है। यही वजह है कि पॉजिटिव केस अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं। इनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा केस ऐसे होते हैं जिनमें लक्षण दिखाई नहीं देते और टेस्टिंग के बाद ही पॉजिटिव का पता चलता है। ज्यादा टेस्टिंग से पॉजिटिव मरीजों का पता शुरूआती दौर में ही चल जाता है और उनका इलाज भी संभव हो जाता है। साथ ही, दूसरों में संक्रमण फैलने से रोकने में भ

Rajasthan CM अशोक गहलोत ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस पर चर्चा !

Rajasthan CM अशोक गहलोत ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस पर चर्चा ! प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण कचरा बीनने वाले, रेहड़ी/रिक्शा चलाने वाले, घुमंतू एवं अन्य असहाय लोगों के जीविकोपार्जन पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में भारत सरकार को ’काम के बदले अनाज’ योजना , जो कि वर्ष 2002 में अकाल-सूखे के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय लाई गई थी और बहुत लोकप्रिय एवं सफल साबित हुई थी, उसी की तर्ज पर एक योजना पुनः नये रूप में लाने पर विचार करना चाहिए। ऐसी योजना के संचालन के लिए अनाज भारत सरकार के पास बहुतायात में उपलब्ध है। राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में नहीं आने वाले जरूरतमंद वर्गों के 31 लाख से अधिक परिवारों को 2500 हजार रूपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई है। केन्द्र सरकार की ओर से भी इस श्रेणी लोगों के लिए अनुग्रह राशि की योजना लाई जानी चाहिए, त

CM Ashok Gehlot ने राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया !

CM Ashok Gehlot ने राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया ! कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण पूरी मानव जाति पर जीवन और मृत्यु का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पूरी गंभीरता, योग्यता और क्षमता के साथ इस चुनौती का डटकर सामना करें। राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में धन और संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं आने देगी। जिला कलक्टर सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के दौरान किसी जरूरतमंद को परेशानी का सामना न करना पड़े और कोई भूखा नहीं सोए। खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई चेन नहीं टूटे। साथ ही सरकार की एडवाजरी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित हो। कोरोना वायरस केे संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की पालना के लिए जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा की। पूर्व में प्रदेशभर में लागू की गई धारा 144 कोे अब 20 लोगों के बजाय 5 लोगों तक ही सीमित करने के निर्देश दिए। 24 घंटे सेवाएं देकर कोरोना महामारी से जीवन रक्षा जैसे पुनीत कार्य में लगे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का समर्पण प्रशं

CM Ashok Gehlot ने Corona का सामना करने के लिए अनटाइड फंड उपलब्ध कराये !

CM Ashok Gehlot ने Corona का सामना करने के लिए अनटाइड फंड उपलब्ध कराये ! कोरोना संक्रमण की इस चुनौती का सामना करने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ-साथ सेना, बीएसएफ, अर्द्धसैनिक बल सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों का समन्वय भी आवश्यक है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन आवश्यक होने पर सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सैन्य बलों ने हमेशा ही आपदा के समय नागरिक प्रशासन की आगे बढ़कर मदद की है। आज यहां निवास पर थल सेना, वायु सेना, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, रेलवे, आकाशवाणी, दूरदर्शन, कस्टम आदि केंद्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सहयोग के लिए चर्चा की। सहयोग के लिए स्वयं पहल करने पर सेना के अधिकारियों की प्रशंसा की। प्रदेशवासी इस खतरे को लेकर सजग हैं एवं आगे बढ़कर सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं, लेकिन आपात स्थिति के लिए भी हमें तैयार रहना होगा। आप सबके सहयोग से हम इस संकट से सफलतापूर्वक बाहर निकल पाएंगे। बैठक में एयर वाइस मार्शल श्री एस. रवि तथा लेफ्टिनेंट जनरल श्री आलोक कलेर ने कहा कि

CM Ashok Gehlot का ऐलान 31 मार्च तक बंद रहेगा पूरा राजस्थान | पढ़िए विस्तार से !

CM Ashok Gehlot का ऐलान 31 मार्च तक बंद रहेगा पूरा राजस्थान | पढ़िए विस्तार से ! कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं। इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां एवं सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। आज यहाँ निवास पर कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा की। संकट के इस दौर में सरकार प्रदेशवासि यों के साथ खड़ी है। आमजन कोरोना को हराने के लिए सरकार के निर्णयों और एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर ना हो। निर्देश पर कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के अुनरूप दैनिक आधार पर अलग-अलग विभागों संबंधी सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय एवं उनको क्रियान्वित कराए जाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं परिवहन श्री राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में एक कोर ग्रुप का गठन किया गया है। इस ग्रुप में अति

कोरोना वायरस के चलते पूरे राजस्थान में लगी धारा 144, पढ़िए विस्तार से !

कोरोना वायरस के चलते पूरे राजस्थान में लगी धारा 144, पढ़िए विस्तार से ! Cm Ashok gehlot कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों का जीवन बचाने के लिए प्रदेश भर में प्रथम चरण में 31 मार्च तक धारा 144 लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट एवं उपखण्ड अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि प्रदेश के नागरिक इस महामारी के संक्रमण से बचे रहें। मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को एकत्र नहीं होने की सलाह दी जाए। राज्य में सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से अभिभावक एवं टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) पर रोक लगाई जाए तथा स्कूलों में नए प्रवेश की प्रक्रिया से अभिभावकों एवं बच्चों की उपस्थिति को भी रोक दिया जाए। उन्होंने सार्वजनिक एवं सरकारी पुस्तकालयों को भी 31 मार्च तक बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं। झुंझुंनू में जिस स्थान पर कोरोना वायरस से संक्रमित तीन रोगी पाए गए हैं, वहां अगले दो दिन तक मरीजों के घर से एक किलोमीटर के दायरे में कर

CM Ashok Gehlot Big Announcement on 75th Birth Anniversary of Rajiv Gandhi

              Press Conference at Residence Jaipur मुख्यमंत्री निवास पर आने के बाद में मेरे ख्याल से यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है, तो मैंने सोचा इसी बहाने आपको यहां पर आमंत्रित करू आप सभी पधारे हो आपका स्वागत है। जो बजट पेश किया था और बजट के बाद में जो घोषणाएं की थी उन घोषणाओं के ऊपर मॉनिटरिंग करने के लिए आज हमने मीटिंग की थी कि टाइम से घोषणाएं पूरी हो, बजट पेश करना एक बात है और जो वादे किए जाते हैं उनको इंप्लीमेंट करवाना दूसरी बात है। आज हमने उस पर चर्चा की है फाइनेंस की या किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती हो तो वह दूर कर सकें। राजीव गांधी जी का 75वां जन्मदिवस है, आपको याद है असेंबली में मैंने अनाउंस किया था कि साल भर हम लोग उनकी जयंती को मनाएंगे उसकी शुरुआत कल बिड़ला ऑडिटोरियम से हो रही है आप सब का स्वागत है। राजीव जी के वक्त में जो बड़े-बड़े ऐतिहासिक काम हुए थे, संविधान संशोधन हुआ उसके बाद में पंचायत चुनाव टाइम पर होने लग गए थे, इसी तरह आईटी के क्षेत्र में सोच से सभी परिचित हैं उन्होंने टेक्नोलॉजी मिशन बनाया, उसका इंपैक्ट पूरे देश पर रहा वह आज हम देखते हैं मोबाइल, फोन, इंटरन

देश के प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों के नाम विनोद कापड़ी और साक्षी जोशी का खुला ख़त !

Vinod Kapri  देश के प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों के नाम खुला ख़त माननीय प्रधानमंत्री जी और देश के सभी सम्मानिय मुख्यमंत्री जी , ये खुला खत हम आपको बहुत ही भारी मन से व्यथित होकर लिख रहे हैं. इसे किसी पत्रकार की नहीं बल्कि एक माता पिता की चिट्ठी समझकर पढियेगा. और आपको इसलिए लिख रहे हैं कि आप देश के प्रधानमंत्री , राज्यों के मुख्यमंत्री है़ं और इस देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी आपकी भी है. क्या आप जानते हैं कि आज से 25 दिन पहले इस भारत देश में एक बच्ची ने जन्म लिया था जिसे नाम दिया गया अज्ञात शिशु (unknown baby) और ठीक 25 दिन बाद उस अज्ञात ने दम तोड़ दिया. वो अज्ञात क्यों थी? उसने 25 दिन में ही दम क्यों तोड़ दिया? वो और क्यों नहीं जी पाई? क्या उसे हमारे सिस्टम, हमारे कानून ने मारा? या उसकी मौत तय थी? आज उस फूल सी बच्ची के अंतिम संस्कार से जब हम जयपुर से दिल्ली की तरफ लौट रहे हैं और आठ लेन के नए भारत की सड़क पर हमारी गाड़ी दौड़ रही है तो ये सारे सवाल मन में आ रहे हैं. हम सोच रहे हैं कि सुपरपावर बनने की दिशा में बढता देश एक छोटी सी बच्ची को क्यों नहीं बचा पाया? आपको श

राहुल गाँधी को दोबारा मनाने के लिए आगे क्या करेंगे CM अशोक गहलोत ? पढ़िए पूरी खबर

              सवाल: राहुल जी को मनाने के बाद भी वह अपने फैसले पर अडिग रहे अब आगे किस तरह कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर... जवाब: हर कांग्रेस कार्यकर्ता को कम से कम 10 बार 4 पेज का उनका जो संदेश है उसको पढ़ना चाहिए 10 बार कार्यकर्ताओं को, नेताओं को, जो भी पदाधिकारी है, विधायक है, एमपी होते हैं, मंत्री होते हैं सबको पढ़ना चाहिए। राहुल गाँधी का पत्र पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ! उसमें कई बातें छुपी हुई है और मैं समझता हूं कि वह अपने आप में एक ऐसा दस्तावेज बन गया है जो आने वाले वक्त में कांग्रेस को पुनः मजबूती प्रदान करेगा और जो हमारी बेसिक लड़ाई है आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा से उसको लड़ने में जो भी आगे आएगा उसके लिए प्रेरणा स्रोत की तरह काम करेगा, एक संदेश की तरह काम करेगा। कांग्रेस ही नहीं कांग्रेस के अलावा भी जो एक्टीविस्ट है चाहे वह आम व्यक्ति है जो इन बातों को सोचता है वैचारिक धरातल पर, चाहे विपक्ष की कई पार्टियां भी क्यों ना हो जो बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ में लोग अपनी विचारधारा रखते हैं उन सबके लिए मैं समझता हूं कि यह अपने आप में बहुत बड़ा संदेश है जो राहुल गांधी जी ने पद छोड

Ad