Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ashok gehlot

Ad

Rahul Gandhi Should reconsider his decision as the party needs him - Says Ashok Gehlot

           Sh. Rahul Gandhi ji’s resignation is very disappointing. He has been leading the party with a clear vision and positive energy. He became the strongest voice of opposition in the country and lead from the front, raising issues crucial for the nation. We all wish that he continues to lead the party as he has been doing, bringing vigour, dynamism and youthful energy at all levels of the party’s organization. We are very hopeful that soon he will return to lead us and take the party forward, to a new and robust future. He will certainly reconsider his decision as the party needs him, as the country needs him to fulfill the role of a very able opposition leader. The defeat in Lok Sabha elections is a collective responsibility and Rahul ji alone cannot be held responsible for it. We all urge him not to hold himself responsible for the same. BJP’s nationalist and communal agenda lead to the results that we saw. Very soon, the nation will realise that the policies espous

राहुल गाँधी संग चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक समाप्त, देखिये क्या चर्चा हुई ?

             अच्छी मुलाकात हुई और करीब लगभग 2 घंटे बैठकर हमने बातचीत करी है, हमने अपने जो कार्यकर्ता हैं उनकी भावनाओं से उनको अवगत करवाया किस प्रकार से आज देश के अंदर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में माहौल है, क्या वो सोचता है, क्या हमारे नेता सोचते हैं विभिन्न राज्यों के अंदर और क्या हम लोग सोचते हैं, तो खुलकर बातचीत उन्होंने हमसे करी है और हमने यह भी कहा है जो वर्तमान परिस्थितियां देश की बनी है चुनाव में हार जीत होती रहती है, पहले भी हुई है। उन्होंने हमारी बात को बहुत ध्यान से सुना है और हमने हमारी बात दिल से कही है सब ने मिलकर के, हम उम्मीद करते हैं कि वो हमारी बातों पर गौर करेंगे और समय आने पर सही फैसला करेंगे, हम उम्मीद करते हैं। सवाल: राहुल ने कुछ कहा, आपके ट्वीट के बाद जब हमने उनसे संसद में पूछा तो कहा मैं अपनी राय दे चुका हूं अपने स्टैंड पर कायम हूं। जवाब: हमने अपनी भावना बतादी उनको सब ने मिलकर के...और खुलकर के बातचीत हुई है, लंबी बातचीत हुई है, दिल से बातचीत हुई है और हम चाहते हैं कि आज की परिस्थितियों में राहुल गांधी जी का जो संदेश है देश को जिन्होंने इश्यू बेस्ड राजनी

पहलू खान की चार्जशीट मामले में CM अशोक गहलोत का आया बड़ा बयान - पढ़िए पूरी खबर विस्तार से !

Rajasthan CM Ashok Gehlot  सवाल: सर पहलू खान की चार्जशीट पर अब बीजेपी सवाल उठा रही है, चार्जशीट में दावा है कि पहलू खान गौ तस्कर था... जवाब: देखिए यह पिछली सरकार के वक्त में घटना हुई थी जिसकी पूरे मुल्क ने निंदा की, हम सबने घटना की निंदा की, जान से मारने का हक़ किसी को भी नहीं है, जो कानून तोड़ा गया उसकी सजा मिलनी ही चाहिए यह हमारा रुख उस वक्त में भी था और आज भी है। पूरे कंट्री में जहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, कांग्रेस ने हमेशा उनकी निंदा की है। जिन्होंने उनको मारा उस केस का चालान अलग पेश हो चुका है, न्यायालय में है। यह जो केस है उनके लड़कों और जो ट्रांसपोर्टर था वो है, पिछली बीजेपी सरकार में इसकी तफ्तीश हुई थी। इस घटना की तफ्तीश पुराने वक्त में बीजेपी के राज में हुई थी अब जब यह केस चालान पेश हुआ है तो हमारा काम है देखने का कि तफ्तीश किस प्रकार की हुई है, अगर तफ्तीश में गड़बड़ी पाई गई तो हम वापस तफ्तीश करवाएंगे यह मुख्य बात है। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस गवर्नमेंट ने अपना स्टैंड बदल दिया हो, कांग्रेस पार्टी का स्टैंड पूरे मुल्क में जो राहुल गांधी जी की भावना रही है वही रहा है। ऐसे तत्

राजस्थान कांग्रेस के 6 प्रत्याशी और घोषित - भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा को मिला टिकट

Ticket For Loksabha Elections 2019 Congress has released a list of 9 candidates for #LokSabhaElections2019 ; 1 from Gujarat, 2 from Maharashtra and 6 from Rajasthan राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर को टिकट, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा को टिकट, झालावाड़-बारां से प्रमोद शर्मा को टिकट कांग्रेस ने राजस्थान के 6प्रत्याशी किए घोषित श्रीगंगानगर से भरतराम मेघवाल को टिकट जयपुर ग्रामीण से कृष्णा पूनिया को टिकट अजमेर से रिजु झुनझुनवाला को टिकट कांग्रेस ने राजस्थान के 6 प्रत्याशी किए घोषित श्रीगंगानगर से भरतराम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण से कृष्णा पूनिया को टिकट, अजमेर से रिजु झुनझुनवाला को टिकट,राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर को टिकट,भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा, झालावाड़-बारां से प्रमोद शर्मा को टिकट

राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित - जयपुर से ज्योति खंडेलवाल को टिकट..

Congress Candidates List For Upcoming Loksabha Elections 2019 Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. #LokSabhaElections2019 : राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित जयपुर से ज्योति खंडेलवाल को टिकट #CongressCandidateList गुजरात की 6 लोकसभा बैठक के लिए #Congress ने जारी की लिस्ट #patan से @jagdishthakormp #rajkot  से ललित कगथरा #porbandar से @LalitVasoya #junagadh से @PunjabhaiVansh #panchamahal  से वि के खांट #Valsad से जीतु चौधरी #LokSabhaElections2019 उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की लिस्ट से सामने आया चौंकाने वाला नाम ,बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को महराजगंज से उम्मीदवार #LoksabhaElections2019

गहलोत सरकार ने कहा - गरीब तबके की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य | पढ़िए विस्तार से..

CM Ashok Gehlot राज्य सरकार किसानों एवं गरीबों के विकास के लिए तत्पर है। गरीब तबके की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है। इसके लिए राज्य सरकार ने जनहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और किए गए वादों को निभाया है। राज्य सरकार ने गठन के बाद किसानों के कोऑपरेटिव बैंक के 30 नवम्बर, 2018 तक के कृषि ऋणों को माफ करने का निर्णय लिया। हमने यह तय किया है कि अधिक से अधिक किसानों को कर्ज माफी योजना का फायदा मिले। जिन किसानों ने समय पर कर्जा जमा करवाया है, उनके सम्मान स्वरूप उनके खातों में राशि जमा करवाएंगे। इसके लिए अन्य राज्यों की नीति का अध्ययन किया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकार को कर्ज माफी के तौर पर सहकारी संस्थाओं को 8 हजार करोड़ रुपये देने थे, लेकिन उन्होंने महज 2 हजार करोड़ रुपये दिए थे। हमारी सरकार ने 6 हजार करोड़ रुपये का पूर्ववर्ती सरकार का भार होने के बावजूद किसानों को राहत देने के लिए कर्जा माफी का फैसला लिया। राज्य सरकार भूमि विकास बैंक से ऋण लेने वाले किसानों का भी 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी। जिन किसानों ने पूर्व में कर्ज माफी मिलने के बाद 2-3 माह में कर्जा लिया है,

सिरोही के पावापुरी तीर्थ में दिव्यांगों लिए बनाये जा रहे कृत्रिम हाथ-पैर की निर्माण विधि का अवलोकन

Ashok Gehlot सिरोही के पावापुरी तीर्थ जीव मैत्रीधाम में त्रिदिवसीय विशाल दिव्यांग शिविर में दिव्यांगों लिए बनाये जा रहे कृत्रिम हाथ-पैर की निर्माण विधि का अवलोकन किया। दिव्यांगों के बीच पहुंचकर उनके हाल-चाल पूछे तथा व्हीलचेयर और ट्राई साईकिल वितरित की। पावापुरी गौशाला में एक कल्प वृक्ष का पौधारोपण भी किया। दिव्यांगों के लिए हमारी सरकार ने पूर्व में जो योजनाएँ चलाई थीं, उन योजनाओं को पुनः क्रियान्वित कर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाएगा। सरकार व सामाजिक संस्थाओं का यह दायित्व है कि इन दिव्यांगों की अच्छी सेवा का उनके मन में कोई हीन भावना उत्पन्न नहीं होने दें। गांव-गरीब और वंचित लोगों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है। राज्य सरकार यह चाहती है कि दिव्यांगों के कार्य एक छत के नीचे हो उसके लिए हमने दिव्यांगों का एक अलग निदेशालय बनाया है और इसे हम जिला स्तर पर भी सक्रिय करना चाहते हैं। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। के.पी. संघवी ट्रस्ट पावापुरी के सामाजिक कार्य सराहनीय हैं । अकाल एवं प्राकृतिक आपदा के समय ट्रस्ट के चेयरमैन एवं बाबूकाका के योगदान को मैं कभी भूल नह

संस्कृत भाषा पर CM अशोक गहलोत का जबरदस्त विशलेषण - पढ़िए विस्तार से..

CM Ashok Gehlot मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की यह कार्यक्रम बेहद अद्भुत है। जो भी विद्वान लोग इस तीन दिवसीय संस्कृत साहित्य सम्मेलन में आए हैं मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ। संस्कृत भाषा ने सदियों से भारत की महान परम्पराओं को पोषित एवं सुदृढ़ किया है। यह भाषा कई अन्य देशी-विदेशी भाषाओं की जननी भी है। राज्य सरकार राजस्थान में संस्कृत को समृद्ध बनाने के लिए भाषा विशेषज्ञों और साहित्यकारों की ओर से प्राप्त सुझावों को अमल में लाने का प्रयास करेगी। राजस्थान में संस्कृत भाषा के प्रति सकारात्मक माहौल हमेशा रहा है और इस भाषा को हमारे प्रदेश में उचित सम्मान मिला है। राजधानी जयपुर छोटी काशी के रूप में जानी जाती है। राजस्थान में संस्कृत के प्रचार-प्रसार हेतु संस्कृत शिक्षा निदेशालय के साथ-साथ अलग संस्कृत विश्वविद्यालय और संस्कृत एकेडमी स्थापित की गई, जो इस भाषा के उन्नयन के लिए कार्यरत हैं। :राजस्थान संस्कृत साहित्य सम्मेलन। जो मैंने कहा था आपको कि जो वादा किया वो निश्चित तौर पर निभा रहे है और हमारे विपक्षी पार्टी के लोग जो है अनावश्यक तमाशा खड़ा करते है अभी सरकार बने हुए ए

प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान - पढ़िए पूरी खबर

Ashok Gehlot, Sachin Pilot And Avinash Pande Press Conference at Jaipur जहां तक कर्जा माफ़ी की बात है कल से हमारे तमाम जो मंत्रीमंडल के साथी है वो जिलो के अंदर जाएंगे और उसका शुभारम्भ करेंगे उसके बाद लगातार कैम्प बढ़ते जाएँगे, बढ़ते जाएंगे और तमाम जो हमने वादे किये थे कॉपरेटिव बैंक्स के और भूमि विकास बैंक के फर्स्ट फेज में वो तमाम कर्जे माफ़ होंगे और उसके बाद में जो कमर्शियल बैंक है और ग्रामीण बैंक्स हैं उनके साथ में हमारे अधिकारियों की बातचीत चल रही है  क्योंकि कोई व्यापारी या कोई इंडस्ट्रियलिस्ट का जब NPA होता है तब भी बैंक वाले और सम्बन्धित पार्टी बैठ के बात करती है की कितना हम लोग ब्याज कम करे, कैसे मूल चुकाने की किश्तें करे? जो भी करना होगा वो कमर्शियल बैंको के साथ बातचीत करने के बाद फैसला होगा। दो लाख तक का हमने वादा किया है जिनके NPA हो चुके है उनके लिए इस प्रकार से कल से शुरुआत हो रही है और आप देखेंगे की टाइम बाउंड प्रोग्राम के अनुसार तमाम कैंप लगेगे और कॉपरेटिव बैंक और भूमि विकास बैंक के तमाम फसली ऋण जो है वो माफ़ कर दिए जाएँगे। हमने कहा है की जो लोग पहले ऋण ले चु

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मुलाक़ात - पढ़िए क्या चर्चा हुई।

CM Ashok Gehlot With Union Minister Uma Bharti भारत सरकार की टीम अगले 7 दिनों में जोधपुर का दौरा कर वाटर टेबल प्रॉब्लम का एग्जामिन करेगी। नई दिल्ली के सी.जी.ओ. कॉम्पलेक्स में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती से मुलाकात कर प्रदेश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से त्वरित कार्यवाही और आवश्यक वित्तीय मदद दिलवाने का आग्रह किया। राजस्थान को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत केन्द्र में बकाया दूसरी किश्त की 400 करोड़ रूपये की राशि जारी किए जाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन में ही प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि के रूप में केन्द्र द्वारा लगभग 300 करोड़ रूपये का अनुदान दिए जाने पर भी सहमति बनी है। मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बाह्य सहायता के लिए राज्य की लगभग 4000 करोड़ रूपये लागत की वृहत परियोजनाओं के लिए भी मदद प्रदान करने की सहमति प्रदान की। इससे राज्य सरकार की जोधपुर लिफ्ट परियोजना फेज-3 और जयपुर बीसलपुर परियोजना के द्वितीय चरण के वित्तीय पोषण की व्यवस्था हो जाएगी। बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री सुश्री भा

राजस्थान के मुख्य मुद्दों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत- पढ़िए विस्तार से

Ashok Gehlot With PM Narendra Modi  मुख्यमंत्री बनने के बाद आज यहां दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। किसानों के लिए मूंग की खरीद एवम उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। हमारी जो योजनाएं रुकी हुई थीं रिफाईनरी की, ब्रॉडगेज की, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम, सरमथुरा-गंगापुर सिटी वाया करौली, नसीराबाद-सवाईमाधोपुर वाया टोंक और मेमू कोच फैक्ट्री भीलवाड़ा के बारे में चर्चा हुई। हमारी परम्परा रही है जब नई सरकार बनती है तो राष्ट्रपति महोदय से, प्रधानमंत्री जी से कर्टसी कॉल भी करना चाहिए जो परंपरा पुरानी रही है उसको निभाना मेरा फर्ज था तो मैं मिला राष्ट्रपति जी से मिला आज प्रधानमंत्री जी से मिले, बातचीत करी और साथ में हमने बताया कि किस प्रकार से राजस्थान की बड़ी योजनाएं थी हमारी रिफाइनरी उनको खुद को मालुम है वो खुद आये थे शुभारम्भ करने के लिए उसके बाद में मैंने एक मीटिंग भी करी है अधिकारियो के साथ में केंद्र के, राज्य के, चेयरमेन भी थे हमने कहा की टाइम बाउंड रिफाइनरी का काम पूरा हो वहां पर जो अनावश्यक पांच साल तक डिले कर दिया गया कोई कारण नहीं था 

दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। पढ़िए क्या चर्चा हुई !

Ashok Gehlot Meeting With Nitin Gadkari आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुर्नरूद्धार मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर केन्द्र के पास लम्बित प्रदेश की सड़क एवं जल संसाधन परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाने के लिये विशेष केन्द्रीय सहायता और यमुना एवं नर्मदा जल परियोजनाओं में राजस्थान को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने के लिए केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राजस्थान को यमुना जल समझोते के 24 वर्ष पश्चात् भी ताजे वाला हैड से जल प्राप्त नही हो रहा है। इस संबध मे भूमिगत पाईप लाईन द्वारा राजस्थान में पानी लाने के लिये वर्ष 2017 मे एम.ओ.यू. पर सहमति के लिये हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा इस पर हस्ताक्षर नही किये जा रहे है। रेगिस्तान प्रधान राजस्थान में जल की कमी के मद्देनजर केन्द्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्रदेश को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने का अनुरोध किया। हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पानी के अवेध दोहन के कारण राजस्थान को ओ

आज पटना के गाँधी मैदान से CM अशोक गहलोत ने बजायी भाजपा की बैंड। पढ़िए पूरी खबर

Ashok Gehlot at Gandhi Maidan, Patna राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पटना के गाँधी मैदान से जनता को संबोधित करते हुए कहा की - पटना के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान में कांग्रेस की इतनी बड़ी सभा को जहां लाखों लोग आये हो उसको देखकर के मैं ही नहीं बल्कि आज पूरा बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश अभिभूत हो रहा है लंबे अरसे बाद में कांग्रेस को रैली करने का एक अवसर मिला और आप सबके सहयोग से जो लोग यहाँ खड़े है या बैठे हुए है आप सबके आशीर्वाद से आप सबके सहयोग से, समर्थन से उसके कारण से आज यह रैली बहुत कामयाब हो सकी है। उसके लिए मैं भी आपको बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ. यह रैली है आगे चुनाव आ रहे है लोकसभा के भी देश की तक़दीर का फैसला होगा यह कोई मामूली रैली भी नहीं है यह रैली एक सन्देश देगी पूरे देश को बिहार की, पटना की रैली ने एक मैसेज दिया है हालात क्या है देश के उसका चिन्तन करने का, किस प्रकार पिछले चुनाव में धोखा दिया गया देश को काला धन लेके आएँगे विदेशो से, एक रुपया लेके नहीं आये मोदी जी, दो करोड़ लोगो को रोजगार देंगे उसका पता ही नहीं है, खाते में पैसा डाल देंगे 15 लाख रूपये वो धोखा

रामगढ़ में कांग्रेस उम्मेदवार साफिया खान की जीत के बाद अशोक गहलोत का बड़ा बयान।

CM Ashok Gehlot After Winning Ramgarh By Polls 2019 आज रामगढ़ में कांग्रेस उम्मेदवार साफिया खान की जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की - आज मुझे बहुत खुशी है कि #Ramgarh की जनता ने सही फैसला किया है, सोच-समझके किया है। मैं रामगढ़ के मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ, आभार प्रकट करता हूँ। मुझे बेहद प्रसन्नता है कि उन्होंने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है। यह फैसला ऐसे वक़्त किया है जब एक मैसेज देने की आवश्यकता थी। सरकार बनने के बाद में जब चुनाव होता है तो #ByElection एक मैसेज देता है। यह परिणाम लोकसभा चुनाव की हमारी तैयारियों को और बल देगा, पूरे प्रदेश के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा और हम #Mission25 की तरफ आगे बढ़ेंगे। साफिया खान जी को बहुत-बहुत बधाई। तमाम कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने बेहद मेहनत की है। कांग्रेस अध्यक्ष श्री #RahulGandhi जी ने जो सन्देश दिए थे और देश के अंदर जो एजेंडा सेट कर रखा है, किसानों का, नौजवानों के रोजगार का, महंगाई का और तीन दिन पहले ही उन्होंने कहा मिनिमम आय सबकी होनी चाहिए

राजस्थान सरकार ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र.. - पढ़िए पूरी खबर

Sachin pilot प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि राज्य सरकार समय पर ऋण चुकाने वाले गुड बॉरोअर्स यानी सद्भावी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पैकेज लाने पर विचार कर रही है। आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार भी सद्भावी किसानों के लिए विशेष पैकेज लाए ताकि समय पर ऋण चुकाने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिल सके।  प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है कि राजस्थान में वर्षा की अनिश्चितता और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण किसानों को कई बार उचित पैदावार नहीं मिलती। साथ ही, फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट के चलते उनके लिए ऋण चुकाना कठिन हो जाता है।  किसानों को ऐसी स्थिति से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के ऋणी किसानों का निर्धारित पात्रतानुसार समस्त बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, आर्थिक रूप से संकटग्रस्त किसानों के राष्ट्रीयकृत, अनुसूचित एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लिए गए दो लाख रुपए तक के अल्पकालीन फसली ऋण, जो एनपीए हो चुके हैं, उन्हें भी माफ करने का निर्णय लिया गया है।  हा

Farmers are our biggest asset. For the last 5 years, Mr. Modi has ignored our farmers and our youth

Rahul Gandhi During Kisan Rally in Jaipur, Rajasthan #CongressKisanKeSaath Today Congress Party Supremo Rahul Gandhi Address A Huge Farmer Rally at Vidyanagar Stadium in Jaipur Rajasthan. The Hashtag of the rally was #CongressKisanKeSaath. In his Kisan Rally he targeted PM Narendra Modi And BJP. He Says that Farmers of Rajasthan and India face similar kind of distress. I had promised to waive farm loans within 10 days of forming the govt. I'm happy to announce that we did it in 2, When we form the govt in centre in 2019, we will waive farm loans across the country. This is a first step to provide relief to the farmers but this is not the final solution, Green Revolution had provided food to the entire nation. A new green revolution is necessary in India, Farmers are our biggest asset. For the last 5 years, Mr. Modi has ignored our farmers and our youth, Youth of the country are tired of Mr. Modi. With Demonetisation he wrecked small businesses. He waived off loans of India&#

हम चाहते हैं कि देश का किसान, युवा बैकफूट पर नही फ्रंट फुट पर खेले, छक्का मार कर खेले..मोदी बैकफूट पर खेलते हैं

Rahul Gandhi During Kisan Rally in Jaipur, Rajasthan #CongressKisanKeSaath कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज जयपुर राजस्थान के विद्याधर नगर स्टेडियम में विशाल किसान रैली को संबोधित कर कहा की, कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा अपने देश के किसानों की हिमायत की है, मुश्किल वक्त में ऋण माफी जैसे संकल्प के जरिये मदद का हाथ बढ़ाया है, हम अपने किसानों की मदद के लिए सदा इसी तरह मजबूती से खड़े रहेंगे। कांग्रेस ने राजस्थान के किसानों से कर्ज माफ़ करने का जो वादा किया था, वो पूरा किया। हम आगे भी किसानों के साथ मिलकर मेहनत से काम करेंगे,  हम चाहते हैं कि देश का किसान, युवा बैकफूट पर नही फ्रंट फूट पर खेले, छक्का मार कर खेले... मोदी बैकफूट पर खेलते हैं, HAL को पर्याप्त काम देने की बजाय मोदी सरकार ने पहले तो HAL से काम छीना और फिर संसद में खुलेआम झूठ बोलकर देश को गुमराह किया। हम मोदी जी को सोने नहीं देंगे, रात भर जगाकर रखेंगे और अगर वो किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और किसानों का कर्ज माफ होगा, "किसान, युवा, महिलाएं और मजदूर हमारे लिए

मालवीय नगर सीट से अशोक गहलोत ने किया कांग्रेस का प्रचार, और वसुंधरा पे साधा निशाना ।

Ashok gehlot in Malviya Nagar मालवीय नगर सीट पर कांग्रेस के लिए इस माहौल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लिए क्या माहौल होगा। राहुल जी ने अर्चना शर्मा जी को सोच-समझकर के दूसरी बार उम्मीदवार बना कर भेजा है। आपमें ये जो उत्साह है, नौजवानों का जो अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है ये अर्चना शर्मा जी को कामयाबी दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा।  मैं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा, अजमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर,, झुंझुनू, दौसा जहां भी गया हूँ यही माहौल देखने क ो मिल रहा है लोगों में कांग्रेस के लिए उत्साह है। जनता वसुंधरा जी से पूछती है- हमारा कसूर क्या था? पिछले चुनाव में हमने आपको भारी बहुमत दिया और आपने उस भारी बहुमत का आदर नहीं किया। हमारी बेज्जती करी। तमाम जो योजनाएं थीं उनको ठप्प कर दिया। जयपुर में सीतापुरा से अम्बाबाडी तक 22 किमी की मेट्रो आ रही थी, एमआई रोड पर अंडर ग्राउंड जा रही थी, उसको बंद क्यों किया..?? रिफाइनरी को बंद क्यों किया वो 40 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट था उसको बंद कर दिया, हाड़ौती में बाँध बनना था, वो इनका खुद का क्षे

#Jodhpur में हुआ राहुल गाँधी की विशाल रैली का आयोजन, PM मोदी पर जमकर साधा निशाना ।

राहुल गाँधी का जोधपुर से भाषण LIVE भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी आज राजस्थान के दौरे पर हैं, आज पोकरण, जालोर और जोधपुर में जनसभाएं थी, राहुल की रैली में विशाल जनसमर्थन देखने को मिला, अभी साढ़े 5 बजे उन्होंने जोधपुर की रैली को संबोधित कर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया उन्होंने कहा - राजस्थान के युवाओं ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है, लेकिन प्रधानमंत्री आपके माता-पिता का अपमान करते हैं, क्योंकि वो कहते हैं कि उनके आने से पहले हिंदुस्तान की जनता ने कुछ नहीं किया,  पहले मोदी जी जहां भी जाते थे 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को सही दाम और भ्रष्टाचार की बात करते थे। लेकिन अब उनके भाषण में न रोजगार, न किसानों को सही दाम, न ही भ्रष्टाचार की बात होती है, राजस्थान में सरकार बनने के बाद 10 दिन के अंदर कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ कर देगी। दुनिया की कोई भी शक्ति इस बात को नहीं बदल सकती है,हमने मुफ्त में राजस्थान के सब लोगों को दवाई दिलवाई थी, हम वो योजना फिर से चालू करेंगे, मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा। मैं आपसे खोखले वादे नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं आ

राजस्थान के टोंक से चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट : कांग्रेस ने जारी की 152 नामों की सूची

Sachin Pilot Will Fight Election From Tonk Rajasthan दोस्तों कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए अपने 152 नामों की सूची अभी - अभी जारी कर दी है और इसमें बड़ी खबर ये आरही है की सचिन पायलट राजस्थान के टोंक से इस बार चुनाव लड़ेंगे, वही अशोक गहलोत सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं और आपको बता दें की वरिष्ट कांग्रेसी नेता CP जोशी नाथद्वारा से चुनाव लड़ेंगे | आपका समय बर्बाद न करते हुए हम 152 लोगो की सूची यहाँ नीचे दे रहे हैं - Congress releases a list of 152 candidates for the upcoming #RajasthanElections2018. Sachin Pilot to contest from Tonk, Ashok Gehlot to contest from Sardarpura and CP Joshi to contest from Nathdwara.

Ad