![]() |
CM Kamal Nath Discussing on Food Sector at Round Table Conference in Delhi |
फल-सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा देने इंदौर-भोपाल में बनेगा पेरिशेबल कमोडिटी हब
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की खाद्य प्र-संस्करण से जुड़े उद्योगपतियों से चर्चा
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए आज नई दिल्ली में इंडस्ट्रीयल राउंड टेबल कान्फ्रेंस के दूसरे सत्र में जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर और भोपाल में फल और सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पेरिशेबल कमोडिटी हब की स्थापना की जाएगी। इसी तरह, कृषि विपणन के क्षेत्र में हुए बदलावों के अनुरूप मण्डी अधिनियम में भी संशोधन किए जाएंगे।
कान्फ्रेंस में खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र से जुड़े प्रमुख उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से चर्चा में उनकी उद्योग अनुकूल और सेक्टर वाइज नीतियों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश में निवेश के प्रति गहरी दिलचस्पी दिखायी। अडानी ग्रुप, पेप्सिको और कोका कोला कंपनी ने प्रदेश में निवेश की घोषणाएँ भी की।
मध्यप्रदेश को बनाया जाएगा देश की उद्यानिकी राजधानी
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश की उद्यानिकी राजधानी बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यही एक मात्र एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके जरिए हम अपनी अर्थ-व्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं। किसानों की आय को दोगुना कर सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए हम प्रदेश में एक अलग नीति बनाने जा रहे हैं, जो उद्यानिकी फसलों के साथ-साथ इस क्षेत्र से जुडे़ निवेश को प्रदेश में प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि वे मध्यप्रदेश को उद्यानिकी राजधानी बनाने में सहयोग करें। उन्होंने उद्योगपतियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए बने अनुकूल वातावरण का लाभ उठाते हुए रोजगार और विकास के क्षेत्र में सहयोग करें।
अडानी ग्रुप आटा, चावल, पेप्सिको आलू और कोका कोला संतरे-आम निर्माण इकाई में करेंगे निवेश
अडानी विल्मर अपने फार्चून आटे के व्यापार में प्रदेश में बड़ा निवेश करेगा। उन्होंने विदिशा में सोयाबड़ी और बासमती चावल प्र-संस्करण में निवेश करने की जानकारी दी।
पेप्सिको ने मध्यप्रदेश से हर वर्ष 110 करोड़ मूल्य के आलू की खरीदी को भविष्य में दोगुना करने को कहा। आलू से जुड़े उत्पादों की इकाई भी पेप्सिको प्रदेश में स्थापित करेगी।
कोका कोला कंपनी ने संतरा और आम का ताजा रस बनाने की निर्माण इकाई स्थापित करने और इसमें निवेश के प्रति सहमति व्यक्त की।
कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को दी जाने वाली रियायतों का प्रस्तुतिकरण करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने उद्योग के विभिन्न सेक्टरों के लिए अलग-अलग नीतियाँ बनायी हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जिसके पास कर से जुड़ी नीति है। श्री मोहंती ने बताया कि 400 हेक्टेयर क्षेत्र भूमि पूलिंग नीति बनाने वाला भी मध्यप्रदेश पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के पास पावर सेक्टर के लिए रूफ टॉप सोलर पॉलिसी है। प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा ने भी उद्योग से जुड़ी जानकारियाँ दी।
एक दिवसीय गोलमेज कान्फ्रेंस में कपड़ा और परिधान क्षेत्र से लगभग 65 उद्योगपति तथा खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र से जुड़े लगभग 50 से ज्यादा उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री के साथ संवाद किया। इनमें प्रमुख कंपनियाँ ट्राइडेंट, गोकल दास एक्सपोर्ट, मयूर यूनिकोटर्स, प्रतिभा सिनटेक्स, रेमण्ड, पर्ल फैशन, काजो तथा खाद्य प्र-संस्करण से जुड़े उद्योग अडानी, पेप्सी, कोका कोला, हल्दी राम, आईटीसी, यूनीलिवर, कारगिल इंडिया, फरेरो, ब्लू स्टार एवं डेन्टॉस शामिल हैं।
मप्र में होगा 3250 करोड़ रुपये का निवेश,
—14000 लोगों को मिलेगा रोजगार:
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सकारात्मक एवं उद्योग प्रधान सोच को देखते हुए आज उद्योगपतियों ने मप्र में ₹3250 करोड़ के निवेश का निर्णय लिया है जिससे 14000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
हम विश्वास हैं,
हम एक नई आस हैं।
Perishable Commodity Hub to be set up in Indore-Bhopal to promote Fruits and Vegetables export
CM Shri Kamal Nath delibrates with Industrialists connected to Food Processing sector
CM Shri Kamal Nath delibrates with Industrialists connected to Food Processing sector
The Chief Minister Shri Kamal Nath, while addressing the second session of the Industrial Round table Conference held in New Delhi today, said Perishable Commodity Hub will be set up in Indore and Bhopal to promote fruits and vegetables export. Similarly, amendments will be made in the Mandi Act as per the changes made in the agriculture marketing sector.
Industrialists connected to the Food Processing sector, while holding discussions with the Chief Minister, supported the industrial friendly approach and sector wise policies and expressed deep interest for investment in Madhya Pradesh. The Adani Group, Pepsicao and Coca Cola also announced investment in the state.
Madhya Pradesh to be made Horticulture Capital of country
The Chief Minister Shri Kamal Nath said that we aim to make Madhya Pradesh, the Horticulture Capital of the country. He further mentioned that this is the only sector, through which we could strengthen our economy and double our farmers’ income. Shri Kamal Nath said that for this, we are going to prepare a separate policy, which will attract investment in horticulture sector in the state. He asked the industrialists to cooperate in making Madhya Pradesh, the Horticulture Capital of the country. Inviting the industrialists in the state, he told them to cooperate in employment sector and development by taking advantage of investment friendly environment created for investment in the state.
Adani Group will invest in Flour, Rice, Pepsico in Potato and Coca Cola in Oranges and Mango juice production unit
. Adani Wilmar will do major investment in its Fortune Flour business. The group informed about the investment to be made in soya nuggets and basmati rice food processing in Vidisha.
. Pepsico assured to double its potato procurement from Rs. 110 crore every year in future from Madhya Pradesh. Unit of potato products will also be set up in the state.
. Coca Cola Company gave consent in setting up orange and mango juice production unit in Madhya Pradesh.
The Chief Secretary Shri S.R. Mohanty, while giving presentation on concessions being given to the investors in the state, said that separate policies for different sectors have been made by the state government. He further stated that Madhya Pradesh is the first state, which has tax related policy. Shri Mohanty said that Madhya Pradesh is the first state of the country to prepare 400 hectare land pooling policy. He mentioned that Madhya Pradesh has a roof top solar policy for power sector. The Principal Secretary Industry Dr. Rajesh Rajoura also shared information related to industry.
At the one-day round table conference, about 65 industrialists connected to textile and garment sector and over 50 industrialists connected to food processing sector held discussion with Chief Minister. The major companies include Trident, Gokal das Export, Mayur Uniquoters, Pratibha Syntex, Raymond, Pearl Fashion, Cajo and Food Processing companies like Adani, Pepsi, Coca Cola, Haldiram, ITC, Unilever, Cargill India, Ferrero, Blue Star and Dentos.
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.