![]() |
Sajjan Singh Verma in Ujjain, Madhya Pradesh |
उज्जैन को खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा
मंत्री श्री वर्मा द्वारा 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण
उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री Sajjan Singh Verma ने कहा है कि उज्जैन को खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नानाखेड़ा और क्षीरसागर स्टेडियम का विकास किया जायेगा। मंत्री श्री वर्मा उज्जैन में 3 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कर उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक सर्वश्री महेश परमार, मुरली मोरवाल और डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।
ग्राम पंचायत निनौरा मेंसबला महिला ग्रामसभा में
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ग्राम पंचायत निनौरा में विशेष सबला महिला ग्रामसभा में शामिल हुए। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामनाएँ दीं। श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी ने अपने सशक्त नेतृत्व से दुनिया में विशिष्ट पहचान बनाई। प्रभारी मंत्री ने बताया कि महिलाओं और बेटियों की तरक्की और सुरक्षा के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित होकर काम कर रही है। श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत मंगरोला पहुँचकर वहां डेढ़ करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.