दोस्तों, फेक न्यूज़ का एक और जीता जागता उदहारण में पेश करने जा रहा हूँ, जैसा की हम जानते हैं की आज का दौर गोदी मीडिया का दौर है, जिसमे झूठ को भर भर कर परोसा जा रहा है और जनता भी आसानी से इससे मान रही हैं, हाल ही में दिल्ली सरकार ने सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर जनता को साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को आमंत्रित किया था, जिससे उन्होंने अपने twitter account के माध्यम से स्वीकारा भी था..
अब बात आती है गोदी मीडिया की तो चलिए पढ़ते हैं, सिग्नेचर ब्रिज के घमासान के बाद Zee न्यूज़ ने क्या लिखा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर
तो देखा आपने एक तरफ मनोज तिवारी को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में जाने का बुलावा आया था लेकिन गोदी मीडिया अपनी वेबसाइट पर लिख रही है की मनोज तिवारी को उद्घाटन में जाने का आमंत्रण नहीं मिला था ! इससे बड़ा झूठ और क्या होसकता है |
उम्मीद हैं आप समझ ही गए होंगे, कृपया इस पोस्ट को आगे शेयर करें और जनता को जागरूक करने में मेरा सहयोग करें |
धन्यावाद !
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.