![]() |
IAS Tarun Pithode Meeting in Bhopal |
गैस पीड़ित बुजुर्गों के लिए लगेंगे विशेष कैंप
कलेक्टर श्री पिथोडे ने बैठक में निर्देश दिए
गैस पीड़ितों की स्क्रीनिंग के लिए गैस प्रभावित क्षेत्रो में विशेष कैंप लगाए जाएंगे | कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने आज इस संबंध में स्मार्ट सिटी आफिस में बैठक लेकर संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी व्यक्ति जो गैस पीड़ित हैं और जिनकी आयु 60 से ऊपर है उन सभी को विशेष निगरानी में रखने की आवश्यकता है ।
इन सभी व्यक्तियों का इम्यून सिस्टम कमजोर है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ऐसे सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जावे और आवश्यकता पड़ने पर इन सभी का सैंपल लिये जाए इसके लिए 21 से अधिक जगहों पर विशेष कैंप आयोजन किए जाने का निर्देश दिया गया है
बैठक में एडीएम सतीश कुमार एस ,गैस राहत अस्पताल के सीएमओ एवं गैस पीड़ित एक्टिविस्ट रचना ढींगरा सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी , डॉ रवि वर्मा, के के दुबे, आर आर तिवारी संचालक राष्ट्रीय रिसर्च पर्यावरण स्वस्थ संस्थान, अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि भोपाल में गैस प्रभावित लोगों की काफी बड़ी संख्या है ऐसे लोग जिनकी आयु 60 से अधिक की बीमारी बीमारी से पीड़ित हैं उनको विशेष सुरक्षा की जरूरत है ऐसे लोग परिवार में सबसे दूर रहे , सर्दी खासी वाले मरीजों से दूर रहें घर से ना निकले और लॉक डाउन का पालन करें इन सभी व्यक्तियों को विशेष निगरानी के लिए इन सभी की स्क्रीनिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं इसके लिए सभी संबंधित भागों में 21 जगहों को चिन्हित कर कैंप लगाए जाएंगे
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.