![]() |
Rahul Gandhi in Parivartan Sankalp Samavesh |
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटका, पंजाब में कांग्रेस की सरकारें किसानों को सही दाम दे रही हैं, ये आपका हक है; ये कोई तोहफा नहीं दिया जा रहा है.जैसे ही ओडिशा में कांग्रेस की सरकार आयेगी। किसानों का कर्जा माफ कर दिया जायेगा। यहां किसानों को 2600 रुपये की एमएसपी देंगे, कांग्रेस पार्टी ने हरित क्रांति की नींव रखी। पंजाब और हरियाणा के किसानों की जिंदगी बदल दी। पंजाब और हरियाणा कृषि का हब बन चुके हैं। यही काम हम ओडिशा में करना चाहते हैं. ये वो प्रदेश है जहां आदिवासी व्यक्ति अपनी पत्नी की लाश को 10 किलोमीटर अपनी पीठ पर लेकर जाता है। नवीन पटनायक हेल्थकेयर की बात करते हैं, मगर ओडिशा की सच्चाई बिल्कुल अलग है.ओडिशा में नवीन पटनायक जी ने भ्रष्टाचार किया है। यहां पर नवीन पटनायक जी ने अफसरों की सरकार बनवा रखी है वो आपकी आवाज़ नहीं सुनते.
Congress President Rahul Gandhi arrives at Parivartan Sankalp Samavesh in Bhubaneswar and target BJP and PM Narendra Modi, he said BJP govt in Delhi and the BJD govt in Odisha function in a similar way. Industrialists fund the elections of the candidates in exchange for profitable projects, whereas state is run by key bureaucrats.Odisha has a rich history of non-violence. This land transformed Emperor Ashoka to take a non-violent path.
Youth of Odisha are migrating to other states in search of work. Congress govt in Odisha will generate employment within the state.1,31,000 govt posts, 30,000 teacher posts, 1200 lecturer posts in universities and 3000 lecturer posts in colleges are vacant. We will prioritise in filling these posts.Our goal is to provide employment to the youth and protect the farmers of Odisha.
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.