Skip to main content

Posts

Showing posts with the label bjp

Ad

जनता के बीच जाकर तेजस्वी ने पूछा मोदी से सवाल - अब 2014 के चुनावी वादे कौन पूरा करेगा ?

Tejashwi Yadav  2019 में नए वादों की बात करने से पहले मोदी जी देश को बतायें कि उन्होंने 5 साल में अपने 2014 के घोषणापत्र में किए गए किन-किन वादों को पुरा किया है? आज उन मुद्दों पर बात करने से क्यों कतरा रहे है? उन भारी-भरकम आसमानी वादों, योजनाओं और घोषणाओं का क्या हुआ? प्रधानमंत्री जी और बिहार के बड़बोले मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री जनता के निम्नलिखित सवालों का जवाब दें:- 1. जनादेश चोरी से बिहार में बनी पलटीमार डबल इंजन की सरकार से बिहार को क्या लाभ हुआ? कुव्यवस्था और बेरोजगारी के अलावा राज्य के हिस्से क्या आया? बीजेपी 2014 के राष्ट्रीय घोषणा पत्र और बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव में किए गए वादों पर बात करने से क्यों शरमा रही है? नीतीश जी का तो कहना ही क्या उनके वादे तो बीजेपी से विपरीत थे लेकिन अब उनकी बैशाखी और जनादेश की डकैती के सहारे ही टिके है। 2. बिहार के लिए विशेष राज्य व विशेष पैकेज का क्या हुआ? जब केंद्र और राज्य में NDA की ही सरकार है तो अब बिहार को उसका अधिकार क्यों नहीं दिया जा रहा? 3. कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, उद्योग जैसे मुद्दों पर बि

लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज जाने पर रोके जाने के बाद Akhilesh Yadav का आया बड़ा बयान..

Akhilesh Yadav Press Statement from Shri Akhilesh Yadav (National President, Samajwadi Party and Former Chief Minister, U.P). Lucknow Airport, 12/02/2019 12:45 pm. Let me explain the remote control politics of two and a half men. Today, I was stopped from boarding a flight to Allahabad to attend a student union program. I haven’t been given a reason why — but it seems the general impression was that I would create a law and order problem. The Chief Minister has given a statement to this effect but they are using this as a cover to hide their nervousness because our youth have had enough. If there was a genuine problem, the police there would have objected, or asked for a change in my schedule. I understand the need to ensure the safety of people and property and would never do something to endanger either knowingly. But, to be stopped from speaking, from asking questions that are on everyone’s lips — to be prevented from engaging with the youth is just another clear si

राजस्थान के मुख्य मुद्दों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत- पढ़िए विस्तार से

Ashok Gehlot With PM Narendra Modi  मुख्यमंत्री बनने के बाद आज यहां दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। किसानों के लिए मूंग की खरीद एवम उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। हमारी जो योजनाएं रुकी हुई थीं रिफाईनरी की, ब्रॉडगेज की, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम, सरमथुरा-गंगापुर सिटी वाया करौली, नसीराबाद-सवाईमाधोपुर वाया टोंक और मेमू कोच फैक्ट्री भीलवाड़ा के बारे में चर्चा हुई। हमारी परम्परा रही है जब नई सरकार बनती है तो राष्ट्रपति महोदय से, प्रधानमंत्री जी से कर्टसी कॉल भी करना चाहिए जो परंपरा पुरानी रही है उसको निभाना मेरा फर्ज था तो मैं मिला राष्ट्रपति जी से मिला आज प्रधानमंत्री जी से मिले, बातचीत करी और साथ में हमने बताया कि किस प्रकार से राजस्थान की बड़ी योजनाएं थी हमारी रिफाइनरी उनको खुद को मालुम है वो खुद आये थे शुभारम्भ करने के लिए उसके बाद में मैंने एक मीटिंग भी करी है अधिकारियो के साथ में केंद्र के, राज्य के, चेयरमेन भी थे हमने कहा की टाइम बाउंड रिफाइनरी का काम पूरा हो वहां पर जो अनावश्यक पांच साल तक डिले कर दिया गया कोई कारण नहीं था 

दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। पढ़िए क्या चर्चा हुई !

Ashok Gehlot Meeting With Nitin Gadkari आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुर्नरूद्धार मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर केन्द्र के पास लम्बित प्रदेश की सड़क एवं जल संसाधन परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाने के लिये विशेष केन्द्रीय सहायता और यमुना एवं नर्मदा जल परियोजनाओं में राजस्थान को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने के लिए केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राजस्थान को यमुना जल समझोते के 24 वर्ष पश्चात् भी ताजे वाला हैड से जल प्राप्त नही हो रहा है। इस संबध मे भूमिगत पाईप लाईन द्वारा राजस्थान में पानी लाने के लिये वर्ष 2017 मे एम.ओ.यू. पर सहमति के लिये हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा इस पर हस्ताक्षर नही किये जा रहे है। रेगिस्तान प्रधान राजस्थान में जल की कमी के मद्देनजर केन्द्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्रदेश को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने का अनुरोध किया। हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पानी के अवेध दोहन के कारण राजस्थान को ओ

मध्यप्रदेश को नहीं मिल रही थी खर्च राशि, तो मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे कमलनाथ..पढ़िए पूरी खबर

 दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से मुलाकात की। संसद भवन में आज मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम से राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए माइनिंग लीज अनुदान पाने की पात्रता रखने वाले केन्द्र में लम्बित 27 प्रकरणों के बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। लगभग आधे घंटे चली मुलाकात के दौरान श्री कमल नाथ ने प्रदेश में खनिज संसाधनों का उपयोग सतत रूप से विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए किये जाने की आशा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने बताया कि अर्थव्यवस्था के विकास में खनन क्षेत्र के महत्व और संभावना को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश ने सम्पूर्ण आर्थिक विकास के हित में खनिज संसाधनों के लिए अधिकारों के आवंटन में जवाबदेही और सम्पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री से तिलहन के लिए मूल्य न्यूनतम भुगतान योजना के क्रियान्वयन लागत की शेष र

सिद्धू ने आखिर मोदी का साथ छोड़ राहुल गाँधी का ही दामन क्यों थामा ??? पढ़िए

Navjot Singh Sidhu With Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिधु आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं उन्होंने आज भारतीय विद्या पीठ पुणे (BVP) में  #SochSeSochKiLadai  नामक  कार्यक्रम में  छात्रों को सम्भोधित करने के अलावा उनके सवालों के जवाब भी दिए - चलिए अब  आते हैं मुख्य सवाल पे -  Navjot Singh Sidhu ने बताई वजह आखिर Modi को छोड़कर Rahul Gandhi को ही क्यों चुना ? देखिये -  इसके साथ ही सिद्धू ने क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों के बारे में भी बताया और छात्रों को प्रोत्साहित भी किया उनका Motivational भाषण सुनने के लिए आप क्लिक कीजिये - भारती विद्यापीठ, पुणे येथे आज #SochSeSochKiLadaai हा कार्यक्रम संपन्न झाला. @sherryontopp @Allavaru @vishwajeetkadam @satyajeettambe यांनी उपस्थितांसमोर विचार व्यक्त केले. pic.twitter.com/YzgyEAN5R3 — Maharashtra Youth Congress (@IYCMaha) February 4, 2019 today Navjot Singh Siddhu ji and Krishna Allavaru ji will be attending two #SochSeSochKiLadai programs in Pune. They will interact with st

अखिलेश यादव ने प्रखर समाजवादी नेता श्री जार्ज फर्नान्डिस के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Akhilesh Yadav Paying Tribute To george Fernandes at Samajwadi office पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने प्रखर समाजवादी नेता श्री जार्ज फर्नान्डिस के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।  श्री अखिलेश यादव ने कहा कि श्री जार्ज फर्नान्डिस ने समाजवादी विचारधारा को गति देने के साथ श्रमिक आंदोलन का भी प्रभावी नेतृत्व किया था। केन्द्र सरकार में वे उद्योग, संचार, रेल एवं रक्षामंत्री रहे। 1974 के लोकसभा चुनावों में भारतीय रेल की ऐतिहासिक हड़ताल का उन्होंने नेतृत्व किया था। सन् 1967 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने मुंबई में श्री एस.के. पाटिल को हराया था। आपातकाल के विरोध में उन्हें गिरफ्तारी के बाद भयंकर यातनाएं दी गई थी। 1977 में वे जेल से ही लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।  श्री अखिलेश यादव ने कहा कि जार्ज साहब जन्मजात विद्रोही राजनेता थे। मंत्री पद पर रहते हुए भी उन्होंने सुरक्षा नहीं ली थी। उनके बंगले में गेट नहीं था और कोई भी कभी भी उनसे ब

मोदी जी ने इस देश की आर्थिक रीढ़ को तोड़ दिया, जिसे कांग्रेस पार्टी ने बेहद सावधानी से तैयार..

Rahul Gandhi in Cochin, Kerela कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज केरल के कोचीन में अपना भाषण दिया, अपने संबोधन में उन्होंने कहा की आज, मैं कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों, पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल से सम्मान करना चाहता हूं, आप पार्टी की रीढ़ हैं, हमने शक्ति कार्यक्रम शुरू किया है, हमारे सभी कार्यकर्ता इससे जुड़ कर पार्टी नेतृत्व के साथ सीधे बात कर सकते हैं, त्रिवेंद्रम के नियाज़ ने कहा कि भारत में सस्ता और उच्च-गुणवत्ता वाला शिक्षा का ढांचा बनना चाहिए। मैं उनको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर खर्च बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम ऐसा भारत नहीं चाहते जहाँ बढ़िया विश्वविद्यालयों और बढ़िया अस्पतालों तक केवल अमीरों की पहुँच हो, मोदी जी ने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा को कमजोर कर दिया। उन्होंने लाखों किसानों को उनकी जमीन का अधिकार देने वाले भूमि अधिग्रहण विधेयक को नष्ट किया, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने देश के लिये बदलाव का काम किया है। हम बदलाव की राजनीति में विश्वास करते हैं, श्वेत क्रांति ने भारत को दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक बनाया। हम

हमने बड़ी ईमानदारी के साथ सबका साथ-सबका विकास किया है - राजनाथ सिंह

Rajnath Singh भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की नागपुर में भीम विजय संकल्प सभा। श्री नितिन गडकरी नागपुर में भीम विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की  भाजपा और मोदी जी से घबराकर वो लोग जो एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते थे वो आज गले मिल रहें है, भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली से लेकर सारनाथ, वाराणसी में जहां-जहां से उनका संबंध था, उन सभी जगहों को जोड़कर बुद्ध सर्किट बनाने का हमारी सरकार ने निर्णय लिया और 4,500 करोड़ रुपये की लागत से इन सबको सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य हमने शुरू किया, हमनें कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की और बड़ी ईमानदारी के साथ सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ हम कार्य कर रहें है,जिस कांग्रेस पार्टी ने देश में इमरजेंसी लगाई और बार-बार बाबा साहेब द्वारा दिए गए संविधान को तोड़ने का प्रयास किया वो कांग्रेस पार्टी आज हमारे ऊपर संविधान तोड़ने के झूठे आरोप लगा रही है,  आज कांग्रेस पार्टी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में भय का एक वातावरण खड़ा करने का काम कर रही है, जवाहर लाल नेहरू कहते थे कि हम गरीबी मिटायेंगे, फिर इंदिरा गांधी ने कहा कि हम गरीबी हटाएंगे,

श्री अमित शाह जी पर झूठे आरोप लगाती है कांग्रेस पार्टी - स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा - आयुष्मान भारत योजना से महज 100 दिनों में करीब 8 लाख लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। इस योजना का स्वागत अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी हुआ, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उस कानून को हटा देना चाहिए जो देश द्रोह को कानून की किताबों में परिभाषित करता है, भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार भारत को सामर्थ्यवान बनाने के लिए समर्पित है। दूसरी ओर, कांग्रेस के नेता आज भी उन लोगों को समर्थन करते हैं जो ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ की बात करते हैं, प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना, जो अगस्त 2016 में शुरू की गई थी, के अंतर्गत अभी तक 1 करोड़ से अधिक लोगों को फॉर्मल सेक्टर में रोजगार मिला है, जो खुद में एक कीर्तिमान है, जब-जब कांग्रेस द्वारा श्री अमित शाह जी पर झूठे आरोप और उपहास के पत्थर फेंके गए हैं, तब-तब उन्होंने उन्हीं पत्थरों को इकठ्ठा करके अपने और भाजपा के लिए राजनीतिक सफलता की सीढ़ी बनाई है, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

हम यहां सिर्फ वोट मांगने नहीं बल्कि जिले की माटी की पीड़ा को उजागर करने आए हैं - डॉ. अशोक तंवर

Randeep Surjewala With Dr. Ashok Tanwar Campaigning For Jind By Elections 2019 कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला जींद हरयाणा से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके प्रचार में पूरी हरियाणा कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है कल हरियाणा कांग्रेस के प्रेसिडेंट डॉ अशोक तंवर ने पत्रकार वार्ता में कहा की -  आज जींद में आयोजित सभाओं में उमड़े जनसैलाब ने यह प्रमाणित कर दिया कि जनता जनार्दन हमारे साथ है। जनता से मिल रहे अपार समर्थन से हम अभिभूत हैं। भाजपा की नाकामियों ने जनता को यह एहसास दिलाया है कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही मुल्क की तरक्की हुई है, किसान- मजदूर ताकतवर हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने जब-जब जनता से कोई वादा किया है, हमेशा उस वादे को पूरा करके दिखाया है। कांग्रेस पार्टी देश के लिए काम करती आई है और करती रहेगी, देशवासियों की सेवा करना हमारा धर्म है। आज हम जींद के विभिन्न स्थानों पर कहीं साईकिल चलाते हुए तो कहीं मोटर साईकिल तो कहीं पैदल चलकर लोगों के बीच पहुंचे और हर जगह हमें जनता का अपार समर्थन मिला। संघर्ष की धरती जींद की क्रांतिकारी जनता ने आज करवट ली है और कांग्रेस

आज मायावती का 63वाँ और डिंपल यादव का 41वाँ जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। - पढ़िए पूरी खबर

Akhilesh Yadav Wishing Mayawati A very happy Birthday बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन मायावती जी और समाजवादी पार्टी की सांसद श्रीमती डिम्पल यादव का जन्मदिन आज हर्षोल्लास से मनाया गया। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के मुख्यालय पर बसपा द्वारा आयोजित जन्मदिवस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने भी भागीदारी की। दोनों पार्टियों के पदाधिकारिओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज के दिन संकल्प लिया कि वे सब एकजुट होकर दोनों दलों के घोषित प्रत्याशियों को लोेकसभा चुनावो में सफल बनाएगें। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज सुश्री मायावती के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, राष्ट्रीय सचिव राजेंन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय सेठ, तथा जावेद आब्दी भी साथ थे और उन्होने भी बहन मायावती को शुभकामनाएं दी। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में लोकसभा सदस्य श्रीमती डिम्पल यादव का जन्मदिवस आज सादगी के साथ मनाया गया। डा0 लोहिया सभागार में महिला

दुबई में बोले राहुल - हमारा महान् देश अगर बंट गया तो इसका मजबूत होना असंभव है।

राहुल गाँधी दुबई क्रिकेट मैदान में भाषण देते हुए ! भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अपना भाषण दिया और बीजेपी शाषित मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की - आज हमारे किसान बेहद कठिनाई में हैं, वो संघर्ष कर रहे हैं और उनको कोई भविष्य दिखाई नहीं दे रहा है। हमें एक नयी हरित क्रान्ति को करने की जरूरत है, यूएई और भारत के लोगों को एकजुट करने वाले मूल्य विनम्रता और सहनशीलता हैं; विभिन्न विचारों, धर्मों और समुदायों के प्रति सहिष्णुता हैं। मुझे यह कहते हुए दु:ख हो रहा है कि हमारे देश में पिछले साढ़े चार साल से असहिष्णुता का माहौल है, हमारा महान् देश अगर बंट गया तो इसका मजबूत होना असंभव है। आपने हमें बताया है कि समस्याओं से कैसे निपटा जाए, आप एक महान् विचार का हिस्सा हैं जिसमें सहिष्णुता, भाईचारा शामिल है। पूरी दुनिया को दिखाने के लिए आपके पास काफी कुछ है , हम दुनिया भर में काफी हिंसा देखते हैं। भारत के पास इसका जवाब देने का खाका है; अहिंसा हमारे भीतर अंतर्निहित है, हम 2019 में चुनावी लड़ाई का सामना करने जा रहे हैं। मैं आपको

I want to tell you that till the day I die, my doors, my ears and my heart will always be open for you.

Congress President Rahul Gandhi Live From Dubai Cricket Stadium On Friday Indian National Congress President Shri Rahul Gandhi Visit Dubai Cricket Stadium And Address The Huge Gathering, while addressing the diaspora he said that, When I drive through UAE, I see your energy, blood and sweat. You have helped build this nation, and I feel proud that you have played your part with dignity, togetherness and tolerance, When I met Your Highness Vice President & Prime Minister of UAE, I experienced humility. Great nations are built with that kind of humility, The values that bring together the people of UAE and India are humility and tolerance; tolerance for different ideas, religions and communities. I'm sad to say that back home it is four and a half years of intolerance,Without the help of the NRIs, it would be impossible for India to be where it is today. In the last century, when we stood up and fought the British, the fight was led by an NRI called Mahatma Gandhi, I wan

सवर्णों का आरक्षण 10 फ़ीसदी बढ़ाने वाले फैसले का सपाक्स संस्था ने किया समर्थन लेकिन...

भोपाल : सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंखयक वर्ग अधिकारी/ कर्मचारी संस्था (सपाक्स), सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था (सापक्स समाज) और समाज संस्था की युवा ईकाई संयुक्त रूप से केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण का स्वागत करती है बशर्ते कि यह आरक्षण निर्धारित 50% की सीमा में हो। जानकारी के अनुसार उक्त आरक्षण आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग के गरीबों को दिया जाना है। सपाक्स सिद्धांत रूप में हर वर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण की पक्षधर है। यह बात स्वयं मान सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ "पदोन्नति में आरक्षण" प्रकरण में कह चुकी है कि अनु जाति/ जनजाति के लिए भी क्रीमी लेयर परिभाषित की जाए। यदि केंद्र सरकार संविधान संशोधन कर निर्धारित सीमा से बढ़ाकर यह आरक्षण देती है तो सपाक्स इसका विरोध करेगी। सपाक्स सिद्धांतत: सभी वर्गों को उनकी आबादी के मान से 50% की निर्धारित सीमा में आर्थिक आधार पर आरक्षण की पक्षधर है। यदि संविधान संशोधन कर ऐसा किया जाता है तो पुन: न्यायालय में इसे चुनौती मिलेगी। ऐसी स्थिति में यह एक राजनैतिक हथकंडा और लालीपोप सिद्ध होगा। (राजीव खरे) (

सत्ता से बाहर जाते-जाते भाजपा को अपनी याद के प्रतीक के तौर पर एक जुमला पार्क बनाना चाहिए !

Akhilesh Yadav Speech समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में नए वर्ष का उत्साह आज भी छलकता रहा। हजारों नौजवानों द्वारा जय अखिलेश, जय अखिलेश का नारा गुंजायमान रहा। लोग आज भी मिलकर शुभकामनाओं का आदान प्रदान करते रहे। श्री अखिलेश यादव ने आज नौजवानों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनसे विस्तृत चर्चा की। पार्टी मुख्यालय के डाॅ0 लोहिया सभागार में अपने सम्बोधन में श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मेड इन इण्डिया के बहाने भाजपा ने स्वदेशी आंदोलन को फांसी लगा दी है। विदेशी सामानों का आयात बढ़ रहा है। चीन और विदेश से सामान मंगाने के लाइसेंस बंट रहे हैं। बिचैलियों ने व्यवस्था पर कब्जा कर लिया हैं। विकास पिंजरे में कैद हो गया है। किसान, नौजवान सहित समाज का हर वर्ग हताश, कुंठित और परेशान है। वह अब लोकसभा चुनावों का इंतजार कर रहा है। समाजवादी साथियों को प्रदेश को बर्बादी से बचाने के लिए अब आगे आना होगा। Akhilesh Yadav श्री यादव ने कहा कि वर्तमान में जो सरकार चल रही है उसने दो तरह की शपथ ले रखी है एक संविधान की और दूसरी आरएसएस की। लेकिन संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वर्तमान

बंटवारे की राजनीति लोकतंत्र पर कब्जा करने की भाजपा रणनीति का ही हिस्सा है - अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बहकाने, भटकाने की कला में भाजपा की दक्षता का जवाब नहीं। विपक्ष पर झूठे आरोप लगाने में उसे कोई संकोच नहीं होता है। इन दिनों वह विभिन्न समाजों के बीच खाई पैदा करने में लगी है। जाति की राजनीति खुलकर भाजपा राज में चल रही है। समाज में नफरत और दूरी पैदा की जा रही है। भाजपा नेतृत्व समझता है कि जातीय वैमनस्य पैदा करके वह अपने वोट बैंक में इजाफा कर लेगा। इसलिए विभिन्न राजकीय विभागों तथा अन्य संवैधानिक संस्थाओं तक की नियुक्तियों में जाति का वर्चस्व दिखाई देने लगा है। मंत्रीगण संविधान के अंतर्गत रागद्वेष से परे रह कर अपने पद के कर्तव्य निर्वहन की षपथ लेते हैं, भाजपा सरकार इसकी परवाह नहीं करती है। संविधान में उसकी आस्था नहीं है। भाजपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए कोई भी पाप कर सकती है, चाहे समाज को इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़ें। समाजवादी जाति की संकीर्णता से दूर रहे हैं। समाजवादी विचारधारा सामाजिक भेदभाव की भी विरोधी है। वह व्यक्ति की गरिमा एवं सामाजिक सद्भाव की पक्षधर है। समाज को तोड़ने के बजाय समाज को जोड़ना स

चुनाव परिणाम यह बता रहे है कि जनता भाजपा को पसंद नहीं कर रही है - अखिलेश

Akhilesh Yadav delievering his speech in Mau uttar pradesh ' समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मऊ में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान जनस्वाभिमान रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि चौहान समाज से समाजवादियों का पुराना रिश्ता है। पृथ्वीराज चौहान जिस रास्ते से दिल्ली गये थे आज भी कन्नौज में उस सड़क का नाम समाजवादियों ने नहीं बदला। चौहान समाज के लोगों ने देश को सम्राट दिया लेकिन दिल्ली में आज वो गरीब हैं। जो आर्थिक और सामाजिक सम्मान चौहान समाज को नही मिल पाया उसे समाजवादी दिलाने का काम करेंगे।  पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार आने पर देश की जो सबसे बड़ी सड़क बन रही है उस पर पहला स्मारक पृथ्वीराज चौहान का कन्नौज में बनेगा। दूसरा स्मारक चौहान समाज के संयोजक संजय चौहान के सुझाव पर बनाया जाएगा। चौहान समाज को जगाने में ऐसे आयोजन बेहद महत्वपूर्ण हैं। इससे चौहान समाज में जोश और उत्साह बढ़ेगा। BJP ने ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया, ई-रिक्शा चालकों ने अखिलेश को सौंपा ज्ञापन। श्री यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम यह

Ad