Skip to main content

Posts

Showing posts with the label new delhi

Ad

कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला - आज अर्थव्यवस्था त्रस्त है और भाजपा लीपापोती में व्यस्त है !

            LIVE: Congress Party briefing by Prof Gourav Vallabh and Jaiveer Shergill, Spokespersons, AICC 4 जून 2019 को कांग्रेस ने सरकार से गुजारिश की थी कि इतने बड़े बहुमत का इस्तेमाल वो अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए करे। लेकिन, भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। आज सिमटता व्यापार, डूबती और लाचार अर्थव्यवस्था इस देश का सत्य है, कहानियों में जिक्र होता है कि जब कुम्भकर्ण सो जाता था, तो उसे जगाने के लिए नगाड़े बजाने पड़ते थे। फिर भी, वो नींद से नहीं उठता था। भाजपा सरकार की यही वास्तविकता है,  भाजपा अभी भी जश्न और चुनाव प्रचार के मोड में है, न कि काम करने के मोड में, आज अर्थव्यवस्था त्रस्त है और भाजपा लीपापोती में व्यस्त है। भाजपा द्वारा डूबती अर्थव्यवस्था को अनदेखा कर देना देशद्रोह है, हमारी तीन मांगे हैं:- 1. संविधान के अनुसार देश में आर्थिक आपातकाल घोषित करे। 2. डूबती अर्थव्यवस्था और बैंक धोखाधड़ी पर भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी करे। 3. भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट और सीआईसी के आदेशानुसार भगोड़ों के नाम की घोषणा करे: रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बैंक धोखाधड़ी

दिल्लीवालों एक और बड़ी सौगात, अरविन्द केजरीवाल ने पानी के बकाया बिल भी किए माफ !

                          Delhi CM  Arvind Kejriwal addressing Press Conference on Water issue. Delhi had primitive infrastructure before 2015- Only 58% of colonies had water pipelines, while the rest had supply through tankers. After 70 years of independence, only half of Delhi had piped water. Today we have covered 93% of Delhi. We have increased the production of water by 14% in 5 years by activating many WTPs. Many projects for further increase in capacity are underway. On leakages and water theft, "We have installed flowmeters on a large scale to put an end to illegal theft and leakages. We are bringing this water into the system to streamline and improve the supply of water. Before 2015, Delhi used to have an expensive water supply, but DJB's revenues were constantly declining. In 2014-15 the revenue was just ₹1219 crores. Today the revenues stand ar ₹1819 crores," said CM, "The number of metered connections have increased by 25% since 2014-15 from

अलका लाम्बा ने दिल्ली विधानसभा में दिखाए बागी तेवर, फिर जो हुआ...! खुद ही देख लो !!

             दिल्ली विधानसभा में जब मेरे द्वारा सच्चाई ओर सबूत रखे गए कि आज भी दिल्ली की जनता को इलाज के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ रही है, ओर मुफ़्त इलाज, मुफ़्त दवाओं, मुफ़्त जाँच के दावों की पोल खुलनी शुरू हुई तो मुझे सदन से ही बाहर कर दिया गया, 55 महीनें यही आवाज सदन की जब जनता के लिए गूंजती थी तो अच्छी लगती थी, फिर आज आप को क्या हो गया केजरीवाल जी? इस वीडियो में सरकार खुद मान रही है कि दिल्ली के मात्र 15% लोगों को ही सरकारी घोषणा का लाभ मिल पा रहा है, मैं भी तो यही कह रही हूँ कि दिल्ली के 85% मरीजों को मुफ्त इलाज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल पा रहा है.... आप भी सुनिए ओर फ़ैसला किजिये, कि क्या मैंने सदन में गरीब की आवाज उठा कर गलत किया?? जय हिंद. ALKA LAMBA #AlkaLamba #MLA #ChandniChowk #AAP #Delhi #Kejriwal #India #Health बागी AAP विधायक अलका लांबा का दिल्ली विधानसभा से रौद्र रूप ! *******Watch Till End******** अलका लाम्बा ने दिल्ली विधानसभा में दिखाए बाघी तेवर, फिर जो हुआ...! Rebel AAP MLA Alka Lamba Raised A Serious issue in Delhi Assembly, Later Ma

मंदी पर कांग्रेस के निशाने पर PM मोदी- गलत फैसलों ने उड़ा दी अर्थव्यवस्था की धज्जियां !

                  सत्य के कबूलनामे के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा है  कि वित्तीय क्षेत्र में मौजूदा तनाव अभूतपूर्व है, इस स्वीकारोक्ति में थोड़े संशोधन की आवश्यकता है। यह केवल वित्तीय क्षेत्र तक सीमित नहीं है, यह पूरी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए है। भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति अभूतपूर्व है, पिछले 70 वर्षों में  ऐसा कुछ नहीं देखा गया है, भाजपा-एनडीए की सरकार बहुत हद तक आपको यह विश्वास दिलाने का प्रयास करेगी कि इस स्थिति के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू जिम्मेदार हैं, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है। यह पिछले 5 वर्षों में एनडीए-भाजपा सरकार की वजह से हुआ है, अगर आप कुछ आंकड़ों पर नजर डालें , तो वर्तमान में 3 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार होने का खतरा झेल रहे हैं, अर्थव्यवस्था का हर क्षेत्र गंभीर संकट में है। कपड़ा उद्योग पिछले एक सप्ताह से रोज विज्ञापन देकर बता रहा है कि यह शायद सबसे बुरा दौर है, जो कपड़ा उद्योग ने पिछले 7 दशकों में देखा है, चाय और अंतः वस्त्र उद्योग अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। अमेरिका में फेडरल रिजर्व के पूर्व

Delhi CM Arvind Kejriwal's Reaction After sudden demise of Shiela Dixit - Read Here

Delhi Cm Arvind Kejriwal With Former CM Sheila Dikshit Arvind Kejriwal Said (At 3:15PM) - Just now got to know about the extremely terrible news about the passing away of Mrs Sheila Dikshit ji. It is a huge loss for Delhi and her contribution will always be remembered. My heartfelt condolences to her family members. May her soul rest in peace. The news of the sudden demise of Mrs Sheila Dikshit ji has shocked me. Only last month I had met her for nearly an hour when she came with her party’s delegation to submit a memorandum on several issues. At the end of the meeting I wished her good health, not knowing that this would be my last meeting with her. Although we were political rivals and we held opposing views on many issues, I found Mrs Dikshit to be warm and an affectionate person whenever we met. I came to know about Mrs Dikshit's health concerns last year, when she had written to the Delhi government about her surgery requirements abroad, and the surgery was suc

मोदीजी केवल शासन नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश बना रहे हैं - शिवराज सिंह चौहान

             नई दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूँ कि आपने साथ आकर भारी मत देकर श्री Narendra Modi को पुनः प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दिया। इतनी प्रचंड जीत के बाद भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री AmitShah जी ने कहा कि अभी भाजपा का सर्वोच्च आना बाकी है। सर्वोच्च यानी जिन राज्यों में BJP की सरकार नहीं है, वहां भी सरकार बनाना है, कौन कहता था असम में हम सरकार बनाएंगे, कौन कहता था त्रिपुरा में हम सीपीएम को उखाड़ फेकेंगे, कौन कहता था कि ममता दीदी की ऐसी दयनीय स्थिति हो जाएगी? यह प्रधानमंत्री narendra modi के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष AmitShah की रणनीति का ही नतीजा है, भारतीय जनता पार्टी का नारा है कि साथ आएं, देश बनाएं। प्रधानमंत्री श्री narendra modi ने स्वच्छता के बाद पर्यावरण बचाओ का नारा दिया है। प्रधानमंत्री जी केवल शासन नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश बना रहे हैं, देश बनाने का काम अगर कोई पार्टी करेगी, तो वह @BJP4India करेगी। माननीय श्री @narendramodi के नेतृत्व में देश का नवनिर्माण हो रहा है, आज कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्ज़े में है, चीन ने

पिछले 5 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है - Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman Presenting The Budget 2019 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में पेश कर रही हैं बजट - देखिये पल पल की updates LIVE  पिछले 5 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है - Nirmala Sitharaman Finance Minister Smt. Nirmala sitharaman is presenting the Union Budget 2019-20 in Lok Sabha. #BudgetForNewIndia We have set the ball rolling for a new India, planned and assisted by the Neeti Aayog, a broad based think tank:The people of India have validated two goals for our country’s future, Nirmala Sitharaman And Anurag Thakur Before Presenting The Union Budget 2019 that of national security and economic growth, The recent election was charged with brimming home and desire for a bright and stable New India, We have shown by our deeds that the principle reform, perform and transform can succeed. On many programs and initiatives, we have worked on unprecedented scale. इस बार देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें सरकार में बैठाया है

ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है।

Amit Shah Addressing Live From BJP HQ, New Delhi  लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की.. आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है। ये हम सबके लिए गौरव की बात है, ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है। ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है, करोड़ों कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे चुनाव अभियान में जो परिश्रम की पराकाष्ठा की वो हमारी जीत का आधार बना, पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है: श्री अमित शाह #VijayiBharat, कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है। 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रध

ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे - अमित शाह

Modi - Shah Press Conference at BJP HQ, New Delhi आज लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साथ प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए कहा की - ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है। इस चुनाव में हमारा अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे आगे रही है। मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है भाजपा जनसंघ के समय से और भाजपा के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है। संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है। पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाओं ने छुआ है। 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे। बहुत समय बा

थप्पड़ कांड के बाद केजरीवाल बोले मुझपर हमला क्यों करवाया गया ?

Arvind Kejriwal Slams Modi Over Thappad Kand दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कल थप्पड़ कांड के बाद आज प्रेसवार्ता  करते हुए मोदी सरकार को फिर कटघरे में खड़ा किया.. उन्होंने कहा की - मुझपर हमला क्यों करवाया गया ? "मुझपर हमला, दिल्ली की जनता का अपमान है" "जिस तरीके से हमारा काम आगे बढ़ रहा है, इन पार्टियों का जनाधार खिसक रहा है, जो ये बर्दाश्त नही कर पा रहे " मुझपर हमला क्यों करवाया गया? इनको हमारे काम करने से दिक्कत है। इनको हमने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम किया है उससे ये डर गए हैं "मैं जनता का एहसान अपनी जान गंवा के भी नहीं चुका सकता, मेरी  जान कुछ भी नहीं दिल्ली की जनता के आगे" "डराने की कोशिश की जा रही है कि जो मोदी खिलाफ खड़ा होगा, उसका हश्र ऐसा ही होगा। पर मैं डरने वालों में से नहीं हूँ" हमलावर की पत्नी ने कल कहा कि उसका पति मोदी जी के ख़िलाफ़ कुछ सुन नहीं सकता। ये हमला इसलिए करवाया गया ताकि मोदी के ख़िलाफ़ बोलने वाले डर जाएं। यह एक तानाशाह के लक्षण हैं। पर मैं डरने वाले नहीं हूँ और मुझे खुशी

मध्यप्रदेश को नहीं मिल रही थी खर्च राशि, तो मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे कमलनाथ..पढ़िए पूरी खबर

 दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से मुलाकात की। संसद भवन में आज मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम से राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए माइनिंग लीज अनुदान पाने की पात्रता रखने वाले केन्द्र में लम्बित 27 प्रकरणों के बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। लगभग आधे घंटे चली मुलाकात के दौरान श्री कमल नाथ ने प्रदेश में खनिज संसाधनों का उपयोग सतत रूप से विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए किये जाने की आशा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने बताया कि अर्थव्यवस्था के विकास में खनन क्षेत्र के महत्व और संभावना को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश ने सम्पूर्ण आर्थिक विकास के हित में खनिज संसाधनों के लिए अधिकारों के आवंटन में जवाबदेही और सम्पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री से तिलहन के लिए मूल्य न्यूनतम भुगतान योजना के क्रियान्वयन लागत की शेष र

The only thing this government knows about jobs is ‘Pakodanomics’: P. Chidambaram

AICC Press Conference After The Piyush Goyal Present the Budget for session 2019-20 at parliament House, The Congress leader P. Chidambaram, Randeep Surjewala and Priyanka Chaturvedi Address The media at AICC HQ, and said that - This was not Vote on Account, this was an account for votes, It was not an Interim Budget. It was a full-fledged Budget accompanied by an election campaign speech. By doing so, the government has trampled on time-honoured conventions. The govt has no hope of returning to power.The big takeaway is that the present govt has further weakened fiscal stability. For the 2nd year in succession the govt has missed the Fiscal Deficit target. The revised estimate shows a slippage from 3.3% to 3.4%.The govt’s desperation is proved by its announcement of the Farmers’ Income Support Scheme to provide a measly sum ₹6,000/year to every small/medium farmer.By recklessly breaching fiscal discipline, the govt will fund the Scheme this year entirely out of borrowed mo

अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसा साबित हुआ - कांग्रेस

Priyanka Chaturvedi कांग्रेस पार्टी ने आज मोदी सरकार द्वारा संसद भवन में पेश किये गए बजट पर समीक्षा करते हुए कहा की - अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसा साबित हुआ। मतलब 'वादे अनेक, काम नहीं एक, 4 एकड़ भूमि के किसान से 6000 रुपए का वादा तो किया, लेकिन मोदी सरकार ने डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक की कीमतें बढ़ाकर एवं कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाकर 4 एकड़ भूमि के स्वामित्व वाले किसान पर पहले से ही लगभग 24000 रुपए तक का बोझ डाल रखा है। इस तरह 4 एकड़ भूमि वाले किसान से मोदी सरकार 24000 रुपए वसूलकर 6000 रुपए दे रही है। मतलब किसान से 18000 रुपए तो फिर भी वसूले जा रहे हैं। अगर इस 6000 की धनराशि को 5 सदस्य वाले परिवार पर लागू किया जाए तो, एक व्यक्ति के हिस्से में 3.33 रुपए प्रति दिन आता है, जो आधा कप चाय की कीमत के बराबर है।  मोदी जी एक किसान को आधा कप चाय की कीमत के बराबर राहत देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, देश के किसान के साथ इससे क्रूर मजाक नहीं हो सकता। असंगठित क्षेत्र के दस करोड़ श्रमिकों को 36000 रुपए सालाना पेंशन देने का एलान किया, जिसका कुल बज

अखिलेश यादव से JNU छात्रसंघ अध्यक्ष एन0साई0 बालाजी और दिल्ली आईसा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कंवलप्रीत कौर ने मुलाकात की !

अखिलेश यादव से JNU छात्रसंघ अध्यक्ष  एन0साई0 बालाजी और दिल्ली आईसा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कंवलप्रीत कौर ने मुलाकात की  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली (जे0एन0यू0) के छात्रसंघ अध्यक्ष श्री एन0साई0 बालाजी और दिल्ली आईसा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कंवलप्रीत कौर ने मुलाकात किया। इस अवसर पर छात्र नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि पिछली समाजवादी सरकार में श्री अखिलेश यादव ने छात्रों-नौजवानों के हित में कई नीतिया बनायी थी। रोजगार की व्यवस्था के साथ बेरोजगारी भत्ता, युवाओं को लैपटांप वितरण और शिक्षा-व्यवस्था के सुधार की दिशा में किये गये कई महत्वपूर्ण फैसले श्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृृत्व की ही देन है। छात्र नेताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से 7 फरवरी को दिल्ली में लालकिला से संसद तक ‘यंग इंडिया अधिकार मार्च‘ में समर्थन का अनुरोध भी किया। श्री यादव से छात्र-नेताओं ने फरवरी में प्रस्तावित मार्च के प्रमुख बिन्दुओं जिसमें सरकार द्वारा तत्काल रिक

Modi Government issued a new order that permits 10 agencies to intercept information - Congress

Jaiveer Shergill Press Conference at AICC on the breach of privacy by Modi Gov. Congress National Spokesperson Jaiveer Shergill Address a Press conference on the breach of privacy by Modi government. #ChowkidarJasoosHai, He Says After Congress won in 3 assembly elections, BJP is taking extreme political measures to snoop into citizens' privacy, Modi Government issued a new order that permits 10 agencies to intercept information, Modi govt doesn't believe in democracy and is trying to change it into dictatorship,Modi govt had previously stated that there is no concept of fundamental right to privacy. This govt had also introduced  'Social Communication Hub' tool that is used to intercept and analyse social media platforms, Modi govt works on 3 'S' models-- •Data Snooping  •Data Stealing and  •Scaring the citizens of India This new circular is unconstitutional, arbitrary, violative of the IT Act and Supreme Court judgement on privacy,  Sec.69 of

मोदी जी के कान अब घर-घर में है। मोदी जी हर फोन की बातचीत सुन सकते हैं - कांग्रेस

Jaiveer Shergill Press Conference at AICC on the breach of privacy by Modi Gov. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिल्ली में प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर वार किया उन्होंने कहा की, चौकीदार चोर के साथ साथ जासूस भी है - हिंदी की एक कहावत है ‘कीजिए न बैठकर बातचीत, 10 हजार जगह पहुंचेगी ये बातचीत’, भाजपा अब राजनीतिक हताशा में घर-घर की निजी बातचीत सुनना चाहती है,लगता है भाजपा को पची नहीं ये हार इसलिये किया देश के नागरिकों की निजता पर वार, सरकार 10 जांच एजेंसियों को ये हक देती है कि वो कोई भी कम्प्यूटर इंटरसेप्ट कर सकते हैं , मोदी जी का पहले भी ये ट्रैक रिकार्ड रहा है, उनको ताक-झांक की लत लग चुकी है, इस सरकार ने आधार का भी विरोध किया। जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तब जाकर ये सरकार रुकी, राफेल घोटाले में चर्चा शुरु हुई कि चौकीदार भागीदार है। अब ये जो आदेश आया है उससे ये चर्चा शुरु हो गयी है कि चौकीदार जासूस भी है, ये सर्कुलर असंवैधानिक है, गैरकानूनी है, आईटी एक्ट के खिलाफ है और 9 जजों की बेंच के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाला है, सरकार बेलगाम

किसानों का कर्ज माफ़ करने के बाद बोले राहुल - अब मोदीजी को चैन से सोने नहीं देंगे..

Rahul Gandhi media brief in Parliament on Rafale Scam and farm loan waiver कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री मोदी को फिर से कट घरे में खड़ा किया और कई सवाल दागे, सबसे पहले उन्होंने किसानों की कर्ज माफ़ी पर बात रखी और कहा की हमने कांग्रेस की सरकार आते ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया है कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज अब मोदी जी की बारी हैं, जबतक वो भी क़र्ज़ माफ़ नहीं करदेते हम उन्हें चैन से नहीं बैठने देंगे और हमारी सरकार आते ही ये काम हम कर देंगे, उन्होंने कहा मोदी ने किसानों और छोटे दुकानदारों का पैसा चुरा लिया है और अपने मित्रों जय शाह, अमित शाह, अम्बानी,अडानी आदि में बाट दिया है, गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस साल 7 जून को मंदसौर जिले की पिपल्या मंडी में एक रैली में घोषणा की थी,कि यदि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार आई तो वह 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। 11वां दिन नहीं लगेगा। इसके बाद, कांग्रेस ने किसान

Now people think that PM Modi himself is corrupt - Rahul Gandhi

Rahul Gandhi After Winning Assembly Elections 2018 (Source ANI) Congress President Rahul Gandhi Press Conference at AICC HQ, New Delhi Congress Party National President Rahul Gandhi Addresses The Press Conference After Winning Assembly Elelctions at Madhya Pradesh, Chhatishgarh and Rajasthan at AICC HQ, New Delhi. He Said This is a victory of Congress workers, small traders, farmers. This is a big responsibility for Congress party and we will work on this. We are going to provide these states a vision. We are going to provide these states a govt that they can be proud of. The ideology of SP, BSP & Congress is the same - different from that of BJP. There will not be a big issue of Chief Minister face. It will be done smoothly.As far as the EVMs are concerned, there are issues with them, universally. If the people in the country are uncomfortable with the EVM, then it's a big issue which needs to be addressed. But the central issue of EVM is still there, if the chip is ma

यूपीए सरकार की पहचान बम विस्फोट थे - प्रकाश जावड़ेकर (भाजपा)

Prakash Javdekar Addressing Press Conference at BJP HQ, New Delhi केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए 26/11 के हमले पर कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा आज 26/11, १० साल पहले भारत पर आतंकी हमला हुआ था उनमें जो जांबाज शहीद हुए उन्हें श्रद्धांजलि .हम सभी संकल्प लेते है की देश में आतंकवाद को कोई जगह नहीं होगी, यूपीए सरकार की पहचान बम विस्फोट थे। यूपीए के 10 वर्ष के शासनकाल में 50 से अधिक स्थानों पर बम विस्फोट हुए, जिनमें 1400 से भी अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी तथा 4,000 से अधिक लोग घायल हुए, यूपीए की सरकार ने मजहबी राजनीति के कारण सुरक्षा से समझौता किया, जिससे आतंकवादियों को पनाह मिली। यूपीए की सरकार कमजोर सरकार थी, मोदी सरकार के कार्यकाल में बम विस्फोटों की घटनाओं पर रोक लगी है। हमारी सरकार ने आतंकवादियों के नेटवर्क को समाप्त किया है। उनको फाइनेन्स करने वालों पर जबरदस्त प्रहार किया है तथा ऑवर ग्राउण्ड सपोर्ट भी समाप्त किया है, इसी जयपुर की धरती पर यूपीए सरकार के गृहमंत्री ने एआईसीसी की मीटिंग में हिन्दू आतंकवाद का जिक्र किया था तथ

Ad