Arvind Kejriwal Slams Modi Over Thappad Kand |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कल थप्पड़ कांड के बाद आज प्रेसवार्ता करते हुए मोदी सरकार को फिर कटघरे में खड़ा किया.. उन्होंने कहा की -
मुझपर हमला क्यों करवाया गया ?
"मुझपर हमला, दिल्ली की जनता का अपमान है"
"जिस तरीके से हमारा काम आगे बढ़ रहा है, इन पार्टियों का जनाधार खिसक रहा है, जो ये बर्दाश्त नही कर पा रहे "
मुझपर हमला क्यों करवाया गया?
इनको हमारे काम करने से दिक्कत है। इनको हमने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम किया है उससे ये डर गए हैं
"मैं जनता का एहसान अपनी जान गंवा के भी नहीं चुका सकता, मेरी जान कुछ भी नहीं दिल्ली की जनता के आगे"
"डराने की कोशिश की जा रही है कि जो मोदी खिलाफ खड़ा होगा, उसका हश्र ऐसा ही होगा।
पर मैं डरने वालों में से नहीं हूँ"
हमलावर की पत्नी ने कल कहा कि उसका पति मोदी जी के ख़िलाफ़ कुछ सुन नहीं सकता।
ये हमला इसलिए करवाया गया ताकि मोदी के ख़िलाफ़ बोलने वाले डर जाएं। यह एक तानाशाह के लक्षण हैं। पर मैं डरने वाले नहीं हूँ और मुझे खुशी है कि देश के लोग भी आवाज़ उठा रहे हैं
"मैंने पिछले हफ्ते में ऐसा क्या कह दिया, जो मोदी जी को इस बंदे को भेजना पड़ा डराने के लिए"
मेरा अब भी प्रश्न वही है, पाकिस्तान आखिर क्यों चाहता है कि मोदी जी प्रधानमंत्री बने ?
"जिस कदर आज मोदी जी सेना का अपमान कर रहे हैं, आज तक नहीं हुआ"
"मेरी जान इस देश के लिए चली जाए, कोई बात नहीं।
लेकिन जब तक जिंदा हूँ, दिल्ली की शिक्षा,स्वास्थ व्यवस्था को आगे बढ़ाता रहूंगा"
"एक मन-गढ़न्त कहानी चलाई जा रही है कि हमलावर व्यक्ति AAP कार्यकर्ता है।
जो कि एकदम बेबुनियाद बात कही जा रही है दिल्ली पुलिस के द्वारा"
Watch Full Press Conference
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.