अखिलेश यादव से JNU छात्रसंघ अध्यक्ष एन0साई0 बालाजी और दिल्ली आईसा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कंवलप्रीत कौर ने मुलाकात की !
![]() |
अखिलेश यादव से JNU छात्रसंघ अध्यक्ष एन0साई0 बालाजी और दिल्ली आईसा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कंवलप्रीत कौर ने मुलाकात की |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली (जे0एन0यू0) के छात्रसंघ अध्यक्ष श्री एन0साई0 बालाजी और दिल्ली आईसा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कंवलप्रीत कौर ने मुलाकात किया।
इस अवसर पर छात्र नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि पिछली समाजवादी सरकार में श्री अखिलेश यादव ने छात्रों-नौजवानों के हित में कई नीतिया बनायी थी। रोजगार की व्यवस्था के साथ बेरोजगारी भत्ता, युवाओं को लैपटांप वितरण और शिक्षा-व्यवस्था के सुधार की दिशा में किये गये कई महत्वपूर्ण फैसले श्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृृत्व की ही देन है।
छात्र नेताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से 7 फरवरी को दिल्ली में लालकिला से संसद तक ‘यंग इंडिया अधिकार मार्च‘ में समर्थन का अनुरोध भी किया।
श्री यादव से छात्र-नेताओं ने फरवरी में प्रस्तावित मार्च के प्रमुख बिन्दुओं जिसमें सरकार द्वारा तत्काल रिक्त पदों की भर्ती पूरी करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने, पेपर लीक और परीक्षा में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक, फीसवृृद्धि और उच्च शिक्षा में आरक्षण में कटौती, जेंडर के आधार पर हो रहे भेदभाव, विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल की बहाली आदि का उल्लेख है।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.