Skip to main content

Ad

Punya Prasun Bajpai का ऑनलाइन Master Stroke - 71 बरस बाद भी क्यों लगते हैं, "हमें चाहिए आजादी" के नारे


71 बरस बाद भी क्यों लगते हैं, "हमें चाहिए आजादी" के नारे
-------------------------------------------------------------------
आजादी के 71 बरस पूरे होंगे और इस दौर में भी कोई ये कहे , हमें चाहिये आजादी । या फिर कोई पूछे, कितनी है आजादी। या फिर कानून का राज है कि नहीं। या फिर भीडतंत्र ही न्यायिक तंत्र हो जाए। और संविधान की शपथ लेकर देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदो में बैठी सत्ता कहे भीडतंत्र की जिम्मेदारी हमारी कहा वह तो अलग अलग राज्यों में संविधान की शपथ लेकर चल रही सरकारों की है। यानी संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी भीड़ का ही हिस्सा लगे। संवैधानिक संस्थायें बेमानी लगने लगे और राजनीतिक सत्ता की सबकुछ हो जाये । तो कोई भी परिभाषा या सभी परिभाषा मिलकर जिस आजादी का जिक्र आजादी के 71 बरस में हो रहा है क्या वह डराने वाली है या एक ऐसी उन्मुक्त्ता है जिसे लोकतंत्र का नाम दिया जा सकता है। और लोकतंत्र चुनावी सियासत की मुठ्ठी में कुछ इस तरह कैद हो चुका है, जिस आवाम को 71 बरस पहले आजादी मिली वही अवाम अब अपने एक वोट के आसरे दुनिया के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश में खुद को आजाद मानने का जश्न मनाती है। लालकिले के प्राचीर से देश के नाम संदेश को सुनकर गदगद हो जाती है । और अगली सुबह से सिस्टम फिर वही सवाल पूछता है कितनी है आजादी। या देश के कानों में नारे रेंगते हैं, हमें चाहिये आजादी । या कानून से बेखौफ भीड़ कहती है हम हत्या करेंगे-यही आजादी है ।

बात ये नहीं है कि पहली और शायद आखिरी बार 1975 में आपातकाल लगा तो संविधान से मिले नागरिकों के हक सस्पेंड कर दिये गये । बात ये भी नहीं है कि संविधान जो अधिकार एक आम नागरिक को देता है वह उसे कितना मिल रहा है या फिर अभिव्यक्ति की आजादी का सवाल तो हर दौर में अलग अलग तरीके से बार बार उठता ही है । सवाल ये है कि बीते 70 बरस के दौर में धीरे धीरे हर सत्ता ने संविधान को ही धीरे धीरे इतना कुंद कर दिया कि 71 बरस बाद ये सवाल उठने लगे कि संविधान लागू होता कहां है और संविधान की शपथ लेकर आजादी का सुकून देने वाली राजनीतिक सत्ता ही संविधान हो गई और तमाम संवैधानिक संस्थान सत्ता के गुलाम हो गये । सुप्रीम कोर्ट के भीतर से आवाज आई लोकतंत्र खतरे में है। संसद के भीतर से अवाज आई सत्ता को अपने अपराध का एहसास है इसलिये सत्ता के लिये सत्ता कही तक भी जा सकती है। लोकतंत्र को चुनाव के नाम पर जिन्दा रखे चुनाव आयोग को संसद के भीतर सत्ता का गुलाम करार देने में कोई हिचकिचाहट विपक्ष को नहीं होती। तो चलिये सिलसिला अतीत से शुरु करें। बेहद महीन लकीर है कि आखिर क्यों लोहिया संसद में नेहरु की रईसी पर सवाल उठाते हैं। देश में असमानता या पीएम की रईसी तले पहली बार संसद के भीतर समाजवादी नारा लगा कर तीन आना बनाम सोलह आना की बहस छेड़ते है । क्यों दस बरस बाद वहीं जयप्रकाश नारायण कांग्रेस छोड इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैये के खिलाफ जन आंदोलन की अगुवाई करते हुये नजर आते हैं। क्यों उस दौर में राजनीतिक सत्ता के करप्शन को ही संस्थानिक बना देने के खिलाफ नवयुवको से स्कूल कालेज छोड़ कर जेल भर देने और सेना के जवान-सिपाहियों तक से कहने से नहीं हिचकते की सत्ता के आदेशों को ना माने । क्यों जनता के गुस्से से निकली जनता पार्टी महज दो बरस में लडखड़ा जाती है । क्यों आपातकाल लगानी वाली इंदिरा फिर सत्ता में लौट आती है । क्यों एतिहासिक बहुमत बोफोर्स घोटले तले पांच बरस भी चल नहीं पाता। क्यों बोफोर्स सिर्फ सत्ता पाने का हथकंडा मान लिया जाता है। क्यों आरक्षण और राम मंदिर सत्ता पाने के ढाल के तौर पर ही काम करता है। और क्यों 1993 में वोहरा कमेटी की रिपोर्ट देश के सामने नहीं आ पाती जो खुले तौर पर बताती है कि कैसे सत्ता किसी माफिया तरह काम करती है। कैसे पूंजी का गठजोड सत्ता तक पहुंचने के लिये माफिया नैक्सेस की तरह काम करता है। कैसे क्रोनी कैपटलिज्म ही सत्ता चलाता है । कैसे 84 में एक भारी पेड़ गिरता है जो जमीन हिलाने के लिये सिखों का कत्लेआम देश इंदिरा की हत्या के सामने खारिज करता दिखायी देता है। कैसे गोधरा के गर्भ से निकले दंगे सियासत को नई परिभाषा दे देते हैं। और राजधर्म की नई परिभाषा खून लगे हाथो में सत्ता की डोर थमा कर न्याय मान लेते हैं। क्यों अन्ना आंदोलन के वक्त देश के नागरिकों को लगता है की पीएम सरीखे ऊपरी पदों पर बैठे सत्ताधारियों के करप्ट होने पर भी निगरानी के लिये लोकपाल होना चाहिये । और क्यों लोकपाल के नाम पर दो बरस तक सुप्रीम कोर्ट को सत्ता अंगूठा दिखाती रहती हैा चार बरस तक सत्ता कालेधन से लेकर कारपोरेट सुख में डुबकी लगाती नजर आती है पर सबकुछ सामान्य सा लगता है । और धीरे धीरे आाजद भारत के 71 बरस के सफर के बाद ये सच भी देश के भीतर बेचैनी पैदा नहीं करता कि 9 राज्यो में 27 लोगो की हत्या सिर्फ इसलिये हो जाती है कि कहीं गौ वध ना हो जाये या फिर कोई बच्चा चुरा ना ले जाये ।
और कानों की फुसफुसाहट से लेकर सोशल मीडिया के जरीये ऐसी जहरीली हवा उड़ती है कि कोई सोचता ही नहीं कि देश में एक संविधान भी है। कानून भी कोई चीज होती है। पुलिस प्रशासन की भी कोई जिम्मेदारी है । और चाहे अनचाहे हत्या भी विचारधारा का हिस्सा बनती हुई दिखायी देती है । सुप्रीम कोर्ट संसद से कहता है कड़ा कानून बनाये और कानून बनाने वाले केन्द्रीय मंत्री कहीं हत्यारों को ही माला पहनाते नजर आते हैं या फिर हिंसा फैलाने वालो के घर पहुंचकर धर्म का पाठ करने लगते हैं। जो कल तक अपराध था वह सामान्य घटना लगने लगती है । लगता है कि इस अपराध में शामिल ना होगें तो मारे जायेंगे या फिर अपराधी होकर ही सत्ता मिल सकती है क्योंकि देश के भीतर अभी तक के जो सामाजिक आर्थिक हालात रहे उसके लिये जिम्मेदार भी सत्ता रही और अब खुद न्याय करते हुये अपराधी भी बन जाये तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ये सत्ता का न्याय है । और इस "न्यायतंत्र " में बिना चेहरों के अपराध में भागीदार बनाकर सत्ता ही न्याय कर रही है ।

और सत्ता ही इस संदेश को देती है कि 70 बरस में तुम्हे क्या मिला , बलात्कार , हत्या , लूटपाट सामान्य सी घटना बना दी गई । दोषियों को सजा मिलनी भी बंद हो गई । अपराध करने वाले 70 से 80 फीसदी छुटने लगे । कन्विक्शन रेट घट कर औसत 27 से 21 फिसदी हो गया । तो समाज के भीतर अपराध सामान्य सी घटना है । और अपराध की परिभाषा बदलती है तो चकाचौंध पाले देश में इनकम-टैक्स के दफ्तर या ईडी नया थाना बन जाता है । जुबां पर सीबीआई की जांच भी सामान्य सी घटना होती है । सीवीसी , सीएजी , चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट कोई मायने नहीं रखता । तो ये सवाल किसी भी आम नागरिक को डराने लगता है कि वह कितना स्वतंत्र है । न्याय की आस संविधान में लिखे शब्दो पर भारी प़डती दिखायी देती है । तो फिर जो ताकतवर होगा उसी के अनुरुप देश चलेगा । और ताकतवर होने का मतलब अगर चुनाव जीत कर सत्ता में आना होगा तो फिर सत्ता कैसे जीता जाता है समूचा तंत्र इसी में लगा रहेगा । और चुनाव जीतने या जिताने के काम को ही सबसे महत्वपूर्ण माना भी जायेगा और बना भी दिया जायेगा । और जितने वाला अपराधी हो तो भी फर्क
नहीं पडता । हारने वाला संविधान का हवाला देते रहे तो भी फर्क नहीं पडता । यानी आजादी पर बंदिश नहीं है पर आजादी की परिभाषा ही बदल दी गई । यानी ये सवाल मायने रहेगा ही नहीं कि आजादी होती क्या है । गणतंत्र होने का मतलब होता क्या । निजी तौर पर आजादी के मायने बदलेंगे और देश के तौर पर आजादी एक सवाल होगा । जिसे परिभाषित करने का अधिकार राजनीति सत्ता कोहोगा । क्योकि देश में एकमात्र संस्था राजनीति ही तो है और देश की पहचान पीएम से होती है और राज्य की पहचान सीएम से । यानी आजादी का आधुनिक सुकून यही है कि 2019 के चुनाव आजाद सत्ता और गुलाम विपक्ष के नारे तले होंगे । फिर 2024 में यही नारे उलट जायेंगे । आज आजाद होने वाले तब गुलाम हो जायेगें । आज के गुलाम तब आजाद हो जायेंगे। तो आजादी महज अभिव्यक्त करना या करते हुए दिखना भर नहीं होता । बल्कि आजादी किसी का जिन्दगी जीने और जीने के लिये मिलने वाली उस स्वतंत्रता का एहसास है, जहा किसी पर निर्भर होने या हक के लिये गुहार लगाने की जरुरत ना पड़े। संयोग से आजादी के 71 बरस बाद यही स्वतंत्रता छिनी गई है और सत्ता ने खुद पर हर नागरिक को निर्भर कर लिया है । जिसका असर है कि शिक्षा-स्वास्थ्य से लेकर हर कार्य तक में कोई लकीर है ही नहीं । तो रिसर्च स्कालर पर कोई बिना पढा लिखा राजनीतिक लुपंन भी हावी हो सकता है और कानून संभालने वाली संस्थाओ पर भीडतंत्र का न्याय भी हावी हो सकता है । मंत्री अपराधियो को माला भी पहना सकता है और मंत्री सोशल मीडिया के लुंपन ग्रूप से ट्रोल भी हो सकता है । और इस अंधी गली में सिर्फ ये एहसास होता है कि सत्ता की लगाम किन हाथो ने थाम रखी है । वही सिस्टम है वहीं संविधान । वही लोकतंत्र का चेहरा है । वहीं आजाद भारत का सपना है ।

Comments

  1. वो इस लिए ८०% देस की आबादी जानती ही नहीं की देस में क्या हो रहा है और कोण कर रहा है

    ReplyDelete

Post a Comment

If You have any doubt, please let me know.

Popular posts from this blog

President Trump Rally in Wilkes-Barre, Pennsylvania on Saturday, Sept 3, 2022

  Trump Rally Former President Donald Trump is coming to Wilkes-Barre in September. And he'll be delivering remarks in support of "the entire Pennsylvania Trump Ticket." President Donald J. Trump, 45th President of the United States of America, delivers remarks in support of Doug Mastriano for Governor, Dr. Mehmet Oz for U.S. Senate, and the entire Pennsylvania Trump Ticket. Today, President Biden rallying voters in Wilkes-Barre, Pennsylvania ahead of the 2022 midterms With the midterms fast approaching, President Biden is delivering a speech on crime and gun violence in Pennsylvania. It does come as the White House is feeling increasingly confident about the Democrats' chances in November. This is the state that sent President Joe Biden to the White House. Now he is hoping that he can rally enough support to send Democrats in Pennsylvania and across the country to victory just 10 weeks from today. Biden is turning up the rhetoric aimed at Republicans and gearing up f

Srushti Deshmukh (UPSC 2018 5th Topper) Age, Marriage, Family, Biography Wiki & More

Srushti Deshmukh With Nagarjuna Gowda After her engagement IAS Srushti Jayant Deshmukh is currently an Internet Sensation, She holds all India Rank 5 in the UPSC 2018 Examination, which is the toughest exam of India. More than eight lakh candidates appeared for this IAS exam in 2018, which was being conducted for nearly 750 positions across the country. As per reports Srushti Deshmukh ranked first among the 182 women who passed the exam, and she was ranked fifth (5th) overall (All India Rank – AIR 5). The way she scripted her way to success is truly remarkable. Age She is from Kasturba Nagar, Bhopal in Madhya Pradesh. She was born in the year 1995. Hobbies From her Instagram profile, we can see that she considers music as her primary hobby. She also practices yoga and meditation every day. She is also interested in Sociology, Poetry & Spirituality. Srushti Jayant Deshmukh 10th Percentage and 12th Percentage ( srushti jayant deshmukh 12th percentage,  srushti jayant deshmukh 10th pe

IAS Srushti Deshmukh Gowda Posted As CEO of Zila Panchayat in Burhanpur, Madhya Pradesh

Srushti Deshmukh Gowda Joined as CEO of Zila Panchayat, Burhanpur Journey of Excellence: Srushti Deshmukh Gowda's Inspiring Administrative Career Introduction In the realm of public service, few individuals manage to leave a lasting impact on society through their dedication and commitment to duty. Srushti Deshmukh Gowda, the UPSC 2018 5th topper, is one such exemplary civil servant who has continuously demonstrated her passion for making a difference in people's lives. From her early days as an ADM in Dindori to her recent posting as the CEO of Zila Panchayat in Burhanpur District, Madhya Pradesh, Srushti's journey has been a beacon of inspiration and hope for aspiring civil servants and citizens alike. Her husband Dr. Arjun Gowda is posted as Additional Collector (अपर कलेक्टर) of Harda District in Madhya Pradesh. August 2021: Embracing Dindori with Diligence In August 2021, Srushti Jayant Deshmukh took charge as the SDM Gadarwara in Narsinghpur District of Madhya Pradesh

Trump Reacts To Mitch McConnell Leaving Senate Republican Leader Position

  Donald Trump In a recent press briefing held in Eagle Pass, Texas, the political landscape witnessed a notable development as former President Trump commented on Senate Minority Leader Mitch McConnell's decision to step down from his leadership position. Trump's response to McConnell's departure was characteristically candid. He stated, "Well, I hear he's not going to be the leader, and he's taken that step. A lot of people are calling me to politic for that particular job." This statement hints at the political maneuvering that often takes place behind the scenes, with individuals vying for influential leadership roles within the party. When asked directly about his interest in assuming the leadership position, Trump responded, "Would you like to be the leader? I think I might have to choose this guy. I'd rather be governor of Texas; I think you're doing well. I want to keep you in Texas." This intriguing response sheds light on Trump&

AOC Calls Out Impersonation on Twitter: Fake Account Raises Concerns | AOCPress

Photo credit: nrkbeta/CC BY-SA 2.0,  via Flickr In a recent Twitter post, Representative Alexandria Ocasio-Cortez (AOC) expressed her concern about a fake Twitter account impersonating her and spreading false policy statements. The account, named @AOCPress , has gained significant visibility, thanks in part to Twitter CEO Elon Musk engaging with its content. As AOC and her team assess the situation and consider their next steps, she warns the public to exercise caution and critically evaluate information encountered online. This incident highlights the challenges posed by online impersonation and the need for vigilance in navigating the digital landscape. The Rise of Impersonation: The prevalence of social media platforms has given rise to a multitude of challenges, one of which is the proliferation of fake accounts impersonating public figures. AOC, a prominent political figure known for her progressive policy positions, has been a frequent target of impersonators seeking to exploit h

Pandit Dev Prabhakar Shastri Dadda Ji's Biography | दद्दा जी का संक्षिप्त जीवन बृत !

Pandit Dev Prabhakar Shastri Dadda Ji ग्रहस्थ संत पं देव प्रभाकर शास्त्री परम पूज्य दद्दा जी का संक्षिप्त जीवन बृत -------------------------------------------------------------- परम् पूज्य दद्दा जी का जन्म अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व 19 सितम्बर 1937 को हुआ, अतः प्रति वर्ष तिथि के अनुसार अनंन्त चतुर्दशी को ही जन्म दिवस मनाया जाता है। तत्कालीन जिला जबलपुर तहसील सिहोरा ( म. प्र) के ग्राम कूंडा (मर्दांनगढ़) के साधारण किसान परिवार में पिता श्री गिरधारी दत्त जी त्रिपाठी एवं पूज्य मां ललिता देवी के यहाँ 19 सितम्बर 1937 अनंत चतुर्दशी को जन्में श्री देव प्रभाकर त्रिपाठी जिन्हें आज लाखों लाख सम्पूर्ण दद्दा शिष्य परिवार, भक्तगण, एवं श्रद्धालु जन बड़ी श्रद्धा से दद्दा जी नाम से संबोधित करते हैं। दुर्भाग्य वश जब पूज्य दद्दा जी लगभग 8 वर्ष के थे, विक्रम संवाद 2001चैत्र की अमावश्या,1अप्रेल 1946 को पिता पं गिरधारी दत्त जी गौलोक धाम को गमन कर गये, इस संकट की घड़ी में माँ ललिता देवी ने कठोर परिश्रम से कृषि कार्य एवं शिष्य परिवारों में भिक्षाटन कर दद्दा जी को सुशिक्षित करा अपनेँ लक्ष्य को

Engagement के बाद Srushti Deshmukh और IAS Arjun Gowda, नरसिंहपुर समीक्षा बैठक मैं शामिल !

Collectorate Office Narsinghpur, MP गाडरवारा SDM सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Deshmukh) एवं सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा (Arjun Gowda IAS) आज नरसिंहपुर जिले के नवागत कलेक्टर श्री रोहित सिंह की समीक्षा बैठक मैं शामिल हुए ! सोमवार को नवागत कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने जिले के प्रमुख विभागीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं आगामी 13 सितम्बर को कलेक्टर- कमिश्नर कांफ्रेंस के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाने वाली बैठक के बिंदुओं की समीक्षा की।          बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा (Dr. Nagarjun B. Gowda),  गाडरवारा  एसडीएम  सृष्टि जयंत देशमुख  सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।          कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग खरीदी कार्य, एक जिला- एक उत्पाद, सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, खाद्य विभाग, खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फेस- 2, स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी, महिला

The Trump rally crowd size hit the maximum venue capacity in Wilmington, North Carolina.

  Trump Rally Crowd How many people attended President Donald Trump's rally in Wilmington, NC? I am in the Aero Center at  Wilmington International Airport (ILM)  right now, which I was told is now at maximum capacity. You can hear music and you can see Trump supporters all around the venue at this hour. Former President Trump held his  Save America Rally  at 7 PM tonight. During his address, Trump can barely finish a speech line, yet the MAGA Republican crowd keeps roaring louder and louder. Thousands of Trump supporters across the nation have been camped out here all morning. The Trump rally crowd size hit the maximum venue capacity in Wilkes Barre, Pennsylvania. They're battling long lines and extreme heat in the hopes of catching a glimpse of the former president, Trump, as well as Ted Budd, Bo Hines, Lt. Gov. Mark Robinson, Rep. David Rouzer, Michael Whatle, and many more. This rally was covered online by RSBN, which had a huge crowd of 100k viewers on their rumble chann

How many people attended the Trump rally today in Waco, Texas?

  Photo "Donald Trump" by  Dan Scavino Donald Trump Kicks Off 2024 Presidential Campaign with Rally in Texas On Saturday, March 25, 2023, former President Donald J. Trump held his first campaign rally for the 2024 Presidential campaign in Waco, Texas. Speaking at the Waco Regional Airport, Trump addressed a crowd estimated to be over 20,000 people. The event was marked by controversy as the Star Spangled Banner was sung by J6 prisoners, and Trump faced an ongoing federal investigation and a possible indictment in New York. Despite these challenges, Trump's rally drew significant support from the crowd, which included people from all over Texas who were eager to hear his message. Trump was quick to note that Texas is "Trump Country" after electing 37 Trump-endorsed candidates and recent polling among Texas primary voters. The former president also held a rally in Iowa earlier that day, where he spoke about his America First Education Policy in Davenport. However,

Priyanka Tibrewal Wiki, Age, Caste, Husband, Children, Family, Biography, Political Career & More

  Priyanka Tibrewal Wiki/Biography Who is Priyanka Tibrewal? Priyanka Tibrewal is an Indian politician of Bharatiya Janata Party (BJP), hailing from the state of West Bengal. Priyanka Tibrewal joined the BJP in 2014 on Babul Supriyo's insistence. She is also a legal adviser of former Union Minister Babul Supriyo. Recently Priyanka is in the news as she is contesting a by-election of Bhawanipore against West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. Priyanka Tibrewal was born on 7 July 1981 (age 40 years; as of 2021) in Kolkata, West Bengal. Her full name is Priyanka Sharma Tibrewal. Her zodiac signal is Most cancers. She went to Welland Gouldsmith College in Kolkata. She accomplished her commencement from Delhi after which pursued a legislation diploma from Hazra Legislation School, College of Calcutta. Thereafter, she went to Thailand to pursue an MBA in HR from the Assumption College of Thailand and returned to her hometown after finishing the three-year course.  Right now Priyanka

Ad