Skip to main content

Posts

Showing posts with the label congress

Ad

कांग्रेस ने Twitter के माध्यम से की घोषणा, कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री

Madhya Pradesh New CM Kamal Nath दोस्तों इस वक़्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से हैं जहाँ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाडा सांसद कमलनाथ को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गयी है, ये अधिकारिक घोषणा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी गयी है, जैसा की हम जानते है की 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में वापस सत्ता में आई है, मुख्यमंत्री पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ में बेहद कड़ा मुकाबला चल रहा था ! Madhya Pradesh Congress Committee (MPCC) chief Kamal Nath announced as the chief minister of the newly-elected Congress government in the state.For Kamal Nath, appointment as Madhya Pradesh Chief Minister is a reward for his sharp political maneuvering skills which are credited with the Congress victory in a state where BJP was ruling for three consecutive terms. Our best wishes to Shri @OfficeOfKNath for being elected CM of Madhya Pradesh. An era of change is upon MP with him at the helm. pic.twitter.com/iHJe43AB9v — Congress (@INCIn

पांच राज्यों के चुनावों में विचारधारा के आधार पर वोटो का ध्रुवीकरण हुआ है - अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पांच राज्यों के चुनावों में विचारधारा के आधार पर वोटो का ध्रुवीकरण हुआ है। जनता ने जता दिया है कि सांप्रदायिकता और विभाजनकारी ताकतों के लिए कोई जगह नहीं है। अहंकार और फरेब की राजनीति चलने वाली नहीं है। देश के गरीबो, नौजवानो, किसानों और कमजोर वर्ग के लोगो की उपेक्षा के परिणाम अच्छे नहीं होते है। आजादी की लड़ाई के समय जो मूल्य स्थापित हुए थे वे आज की राजनीति में भी मानक हैं। उनका तिरस्कार करने वालों की जिं दगी ज्यादा नहीं हो सकती है। भारत सामाजिक सद््भाव और परस्पर सौहार्द की आधारशिला पर टिका है। संवैधानिक मर्यादाओं से खिलवाड़ और नफरत की राजनीति करने की साजिशें जनता की निगाह से छुपी रहने वाली नहीं है। विडंबना है कि भाजपा नेतृृत्व दो तरह की बातें कर रहा है। वह अपने कार्यकर्ताओं को भी बहकाने में लगा है। अपनी हार से कोई सबक सीखने के बजाय उल्टे हार से निराश न होने और 2019 के चुनाव की बात कर रहा है। लोकतंत्र मंे जनादेश को सम्मानजनक तरीके से बिना किसी लागलपेट के पूरी ईमानदारी से स्वीकार करना चाहिए। किन्त

चुनव नतीजे आने के 2 दिन बाद ही मोदी सरकार ने फिर बढ़ाये पेट्रोल के दाम।

Increase in Petrol Prices After 2 Days Of Election results चुनाव नतीजों को आये अभी २ दिन ही हुए हैं की मोदी सरकार ने वापस से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं | दिल्ली में ३ अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड ८३ रुपये थी. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम 9 पैसे  प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं इसके साथ ही पेट्रोल के दाम ७० रुपये २९ पैसे पर पहुँच गया है. डीजल की दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है, ध्यान रहे विगत २ महीनों से पेट्रोल के दाम या तो घटे थे या तो स्थिर थे लेकिन अब इनके दामों में इजाफा हुआ है With the #Assemblyelections over, the government has increased the petrol prices on Thursday by a maximum of 30 paise per litre. In Delhi, it was up by 9 paise at ₹70.29 and Mumbai it rose to ₹75.91 #petrolpricehike. चुनाव खत्म होते ही तेल और तेली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया.. https://t.co/Nsxqnz1Uw8 — Alka Lamba (@LambaAlka) December 13, 2018

चुनाव नतीजों पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, मध्य प्रदेश में गठबंधन न होने की बात पुरानी।

Akhilesh Yadav Press Conference at Samajwadi HQ, Lucknow पांच राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव नतीजों पर जनता का आभार जताते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं। मध्य प्रदेश की जनता को बधाई कि उसने समाजवादी पार्टी के मुद्दों का समर्थन किया हैं। समाजवादी पार्टी के बिजावर क्षेत्र से प्रत्याशी श्री राजेश शुक्ला उर्फ बबलू शुक्ला की जीत हुई जबकि कई उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे। भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को सरकार बनाने में समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन देने  की घोषणा की है। साथ ही उन्होने यह उम्मीद भी जताई कि कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी के वादे को पूरा करेगी। श्री यादव आज यहां पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में मीडिया को चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होने कहा मध्य प्रदेश में गठबंधन न होने की बात पुरानी हो गई है। वहां हम उन्ही क्षेत्रों में चुनाव लड़े जहां हमारा संगठन मजबूत था। अब लोकसभा चुनाव करीब है। हम अपने पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे और भाजपा को सबक सिखाएगें। श्री अखिलेश य

अगर मौसम को दोष देंगे ईवीएम खराब होने पर कोई भरोसा नहीं करेगा। मतदान बैलट पेपर से होना चाहिए।

Akhilesh Yadav Interview समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की देश विरोधी नीतियों से जनता निजात चाहती है। कालाधन, भ्रष्टाचार और जीएसटी के मुद्दे पर भाजपा ने जनता को ठगा है। चुनाव से पहले हमारा ऐसा गठजोड़ होगा जो भाजपा का सफाया करेगा। इस दिशा में प्रयास हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के लिए मुख्य प्राथमिकता हैं कि पहले संगठन मजबूत करें। हम इसमें लगे हैं। समाजवादी पार्टी सीट बंटवारे में सम्मान जनक फैसला लेगी।  श्री यादव ने यहां वार्ता में कह ा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता चुनाव आने से पहले ही लड़ने से मना कर रहे हैं, इस्तीफा दे रहे हैं। वे चुनाव शुरू होने से पहले ही मैदान छोड़ गए हैं। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में धोखे से चुनाव जीता है। समाजवादी पार्टी ने विकास पर चुनाव लड़ा। 2017 में भी हमें कम वोट नहीं मिला था। भाजपा ने जाति पर चुनाव लड़ा। साम्प्रदायिकता भाजपा का एजेंडा है। भाजपा ने बहुत खाईं पैदा की है। इनको पता है कि इस बार इनको सŸाा से बाहर जाना है। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने विकास को रोक दिया है लेकिन भाजपा के तमाम प्रयास

जो व्यवस्था कांग्रेस ने बनाई भाजपा सरकार उसे ही आगे बढ़ा रही है - अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav LIVE From Elelction Rally in Rajasthan समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राजस्थान के अलवर जिले में विधानसभा बानसुर से प्रत्याशी श्री मुकेश यादव और भरतपुर जिले में विधानसभा नगर से प्रत्याशी श्री नेम सिंह फौजदार के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो व्यवस्था कांग्रेस ने बनाई भाजपा सरकार उसे ही आगे बढ़ा रही है। चाहे वो जीएसटी हो या उद्योगपतियों को बैंकों से बड़े लोन देने की। जो लोग भारत छोड़कर भाग गये उन्हें पैसा किसने दिया? पहले  कांग्रेस ने दिया फिर और ज्यादा पैसा भाजपा ने दिया। भाजपा को इस पर नियंत्रण करना चाहिए था। देश की बैंकों को दो हजार लोगों ने मिलकर बर्बाद कर दिया। दोनों दलों की नीतियों में कोई अंतर नहीं है। श्री यादव ने कहा कि जनता को दूसरे विकल्प पर सोचना चाहिए। किसान को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिये समाजवादी रास्ता ही बेहतर है। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने देष की जनता को परेशान करने का काम किया है। भाजपा की कुनीतियों से किसान, बेहाल है, छात्र-नौजवान बेरो

कांग्रेस ने एक गड्ढे वाला तो भाजपा ने दो गड्ढे वाला शौचालय बनवाया है पर किसी ने पानी की टंकी नहीं लगवाई।

Akhilesh Yadav in Sardar Purva समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री Akhilesh यादव ने सरदार पुरवा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व देश की बुनियादी समस्याओं से ध्यान बंटाने और धान की कीमत, किसान के कर्ज, बेरोजगारी, बीमारी जैसे मुद्दों पर बहस नहीं करना चाहता है। देश को सही रास्ते पर ले जाने की जरूरत है और वह रास्ता समाजवाद का है। भाजपा जाति धर्म की खाई पैदा कर समाज में नफरत फैलाना चाहती है। इससे खुशहाली नहीं आएगी। इसके लिए हमें विकास को आगे रखना होगा। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने समाजवादी सरकार के सभी जनहित के कामों को रोक दिया है। जनता की सहूलियत के लिए यूपी 100 डायल की व्यवस्था की गई थी। 108 नं0 एम्बूलेंस सेवा थी। गरीब महिलाओं के लिए पेंशन व्यवस्था थी। भाजपा ने इन सबको बर्बाद कर दिया। भाजपा सरकार ने नोटबंदी की जिससे किसी को फायदा नहीं हुआ। किसी को उसके जनधन खाते में 15 लाख रूपए नहीं मिले। ऐसे झूठे वादा करने वालों को सबक सिखाना है। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को एक हजार रूपए पेंशन, गरीबों को 05 लाख का आवास तथा नौजव

यूपीए सरकार की पहचान बम विस्फोट थे - प्रकाश जावड़ेकर (भाजपा)

Prakash Javdekar Addressing Press Conference at BJP HQ, New Delhi केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए 26/11 के हमले पर कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा आज 26/11, १० साल पहले भारत पर आतंकी हमला हुआ था उनमें जो जांबाज शहीद हुए उन्हें श्रद्धांजलि .हम सभी संकल्प लेते है की देश में आतंकवाद को कोई जगह नहीं होगी, यूपीए सरकार की पहचान बम विस्फोट थे। यूपीए के 10 वर्ष के शासनकाल में 50 से अधिक स्थानों पर बम विस्फोट हुए, जिनमें 1400 से भी अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी तथा 4,000 से अधिक लोग घायल हुए, यूपीए की सरकार ने मजहबी राजनीति के कारण सुरक्षा से समझौता किया, जिससे आतंकवादियों को पनाह मिली। यूपीए की सरकार कमजोर सरकार थी, मोदी सरकार के कार्यकाल में बम विस्फोटों की घटनाओं पर रोक लगी है। हमारी सरकार ने आतंकवादियों के नेटवर्क को समाप्त किया है। उनको फाइनेन्स करने वालों पर जबरदस्त प्रहार किया है तथा ऑवर ग्राउण्ड सपोर्ट भी समाप्त किया है, इसी जयपुर की धरती पर यूपीए सरकार के गृहमंत्री ने एआईसीसी की मीटिंग में हिन्दू आतंकवाद का जिक्र किया था तथ

कांग्रेस को पता है सरकार में आना तो है नहीं वादे करने में क्या जाता है - मोदी

Narendra Modi Speech in Ambikapur PM Narendra Modi आज अंबिकापुर के दौरे पे हैं, वे आज छत्तीसगढ़ में होने वाले दुसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, अंबिकापुर पहुँचते ही उन्होंने गाँधी परिवार और कांग्रेस पार्टी  पर जमकर निशाना साधा, उनके भाषण के कुछ मुख्य अंश यहाँ निम्नलिखित हैं -  एक तरफ बम बन्दूक का भय दिखाया जा रहा था। लोगो को मौत के घाट उतार करके लोकतंत्र का गला दबोचने का निर्लज प्रयास हो रहा था। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले चरण में भारी मतदान देकर भारत के लोकतंत्र की ताकत को सिद्ध कर दिया है: पीएम Modi #KamalSangVikas Modi In Ambikapur 20 नवंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड करके ऐसे हिंसा करने वालों को करारा जवाब दो लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है। राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं: प्रधानमंत्री मैं जब पिछली बार अंबिकापुर आया था तो यहां लाल किला बनाया था। वह अंबिकापुर के लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब था  जिन्होंने अंबिकापुर को बदनाम कर दिया उनका हिसाब मांगने का समय आ गया है। इस चुनाव में च

गुना से मेरा राजनीतिक नही बल्कि खून का रिश्ता है - सिंधिया

Jyotiraditya Scindia गुना से मेरा राजनीतिक नही बल्कि खून का रिश्ता है। यहां के आमजन के विकास, प्रगति और उन्नति की जिम्मेदारी मेरी है। आप इस चुनाव में कांग्रेस के हमारे युवा प्रत्याशी बंटी अहिरवार को चुनाव में विजयी बनाकर मेरे हाथों को मजबूत करें। ये मेरा संकल्प और वचन है कि आपकी प्रगति में कोई कसर नहीं रखूंगा। ये कुछ पंक्तियाँ हैं जो आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज के गुना भाषण के दौरान कहीं गयीं हैं, वेसे तो श्रीमंत सिंधिया का नाता गुना से बेहद पुराना है यही से महाराज माधव राव सिंधिया पहले चुनाव लड़ते थे और हमेशा जीत दर्ज करते थे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी गुरुवार को एक आमसभा को संबोधित करके शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा जिसके कुछ अंश निम्नलिखित हैं - Jyotiraditya Scindia मध्य प्रदेश में १४ सालों में २१ हज़ार किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन इनमे से किसी भी किसान के यहाँ अभी तक भाजपा सरकार का कोई संतरी,तंत्री या मुख्यमंत्री नहीं पहुँचा हैं। Jyotiraditya Scindia आज ये चुनाव मुरैना, ग्वालियर, चम्बल का चुनाव नही है, ये मप्र की साड़े सात करोड़ जनता के भविष्य का

छत्तीसगढ़ के महासमुंद से Rahul Gandhi ने साधा भाजपा पर निशाना

अपने महासमुंद के भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी पर जमकर निशाना साधा और निम्नलिखित बातें कहीं - पूरी दुनिया ने देखा कि बीजेपी की सरकार ने आपका धन छीनकर सबसे बड़े उद्योगपतियों को दिया। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेताओं ने, मुख्यमंत्री ने सबके सामने खुलकर चोरी की मोदी जी ने किसानों से वादा किया था कि आपको सही दाम मिलेगा, बोनस मिलेगा, कर्जा माफ होगा, लेकिन नहीं किया। जो वायदे उन्होंने तोड़े, वो वायदे भी कांग्रेस पार्टी पूरा करके दिखायेगी नोटबंदी में पूरे देश को नरेन्द्र मोदी ने बैंक के सामने खड़ा कर दिया। लाईन में एक भी सूट-बूट वाला अरबपति नहीं खड़ा था। इन माताओं और बहनों के तकिये के नीचे से पैसा छीनकर मोदी जी ने अनिल अंबानी , नीरव मोदी जैसों की जेब में डाला है बीजेपी के लोग अपने मित्रों को और आरएसएस के लोगों को दूसरे प्रदेशों से रोजगार दिलवाते हैं, कांग्रेस सरकार आउटसोर्सिंस को खत्म करेगी Click to Watch LIVE Speech Here 👇 https://www.youtube.com/watch?v=xiFG43MA-Pg

पूंजीपति मित्रों से प्यार इसलिए कर रहे हैं चुनावी मौसम में RBI की तिजोरी पर प्रहार !

Modi Govt’s sinister overtures to pounce on the RBI treasury is Demonetisation Part-II ‘Spinning Lies’, ‘Weaving False Narrative’ & ‘Knitting Sugar Coated Alibis’ is a nefarious ploy of the Modi Govt to trample upon the Institutional Integrity of the RBI ! RBI Reserves are Nation’s Social Wealth & Modi Govt wants to distribute it to its Crony Friends ‘Modi Made Disaster of Demonetisation’ shaved off 1.5% of India’s GDP and severely denigrated the institutional autonomy of the RBI, now PM Modi plans Demonetisation Part -2 that will again shave off 2% of India’s GDP in one shot. According to public information, Modi Govt is coercing RBI to pay a special dividend of Rs 3.6 lakh crore, equal to nearly 40 percent—pause and repeat, 40 percent—of reserves accumulated over decades. This is 2% of India’s GDP. Staring at an imminent defeat in the 5 state elections and the ensuing Lok Sabha elections, a desperate Modi Government wants to grab the family silver of the RBI in order

मप्र विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, 155 के बाद अब 16 और उम्मीदवारों की सूची हुई जारी।

मप्र विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, 155 के बाद अब 16 और उम्मीदवारों की सूची हुई जारी।‬ इससे पहले कल AICC द्वारा 155 प्रत्याशियों के नाम आगामी 2018 के चुनावों के लिए सार्वजानिक किए गए थे| 155 प्रत्याशियों की सूची के लिए यहाँ क्लिक करें

शिवराज के साले हुए कांग्रेस में शामिल तो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #मामातोगयो

देश में युवा बेरोज़गारी से मर रहे हैं , किसान फसल का दाम न मिलने से आत्महत्या कर रहे हैं, छोटे बच्चे कुपोषण का शिकार हैं, महिलाओं पर अत्यचार प्रदेश में बढ़ रहे हैं, पेट्रोल डीजल और महंगाई की मार प्रदेश में सबको खा रही है। इसलिये MP में आवाज़ उठी है, अबकी बार #मामा_तो_गयो Shivam Shrivastava राजतिलक की करो तैयारी आ रहें हैं पंजाधारी ।। भोपाल मे बदलेगी बयार आ रही है कांग्रेस सरकार ।। #मामा_तो_गयो MP With Congress मानहानि करने गया था... इधर मामाहानि हो गई #मामा_तो_गयो Asad Uddin Kurwai मप्र में बीजेपी हारेगी : -इंटेलीजेंस रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस को 128, भाजपा को 96 और बसपा को 6 सीट मिलेगी। कांग्रेस को- -ग्वालियर क्षेत्र - 24 -बुंदेलखंड - 12 -विंध्याचल - 18 -महाकौशल - 22 -मालवा-निमाड - 34 -मध्य - 18 सीट मिलेगी। #मामा_तो_गयो INC Madhya Pradesh मप्र की जनता इस दिवाली 14 वर्ष के वनवास को ख़त्म करने के संकल्प के साथ दीप जलाएगी। दिल बहुत जला लिया, आओ, भाजपा हटायें, घर-घर खुशियाँ लायें, एकता के दीप जलाएं, समस्याओं को आग लगायें, लड़ाने वालों को सबक सिखाएं, इ

शिवभक्त' राहुल गांधी बने 'नर्मदा भक्त', जबलपुर पहुंचकर उतारी नर्मदा की आरती | पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की विशाल रैली में लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और अपना समर्थन दिया। राहुल गाँधी के भाषण के कुछ अंश - जल, जंगल, जमीन का आपका हक हम आपको देकर रहेंगे। इससे पीछे नहीं हटने वाले | मध्य प्रदेश के किसानों से मैं कहना चाहता हूं कि - हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी खेत के आधार पर बीमा का पैसा देगी | सबसे पहले नीयत पहचानिए। अगर आपने नीयत पहचान ली तो सही आदमी चुनेंगे | समाधान सिर्फ कर्जा माफ करने से नहीं होगा। किसान की जिंदगी बदलने से समाधान होगा। हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, टेलीकॉम क्रांति का काम हमने करके दिखाया है | सिर्फ कर्जा माफ करने से बात नहीं बनेगी ये सही बात है। आज किसान दुःखी है, घबराया हुआ है और जी नहीं पा रहा है। इसीलिए हम किसान की मदद करते हैं | दूसरी तरफ उल्टा है, मोदी जी सोचते हैं इससे हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का फायदा होगा या नुकसान। अगर अमीर लोगों को नुकसान होता है तो फिर वो काम नहीं करते | ये कोई तोहफा नहीं है आपका अधिकार है। नीयत साफ है मेरी। मेरे दिल में आपके अधिकारों के लिये आपकी लड़ाई के लिये

अखिलेश यादव ने प्रसिद्ध जैन मुनि श्री तरूण सागर जी महाराज के निधन पर गहरा शोक जताया !

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रसिद्ध जैन मुनि श्री तरूण सागर जी महाराज के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा है कि उनके निधन से संत समाज में गहरा शून्य उत्पन्न हो गया है। वे अपने जैन समाज के अन्दर की बुराइयों की भी आलोचना करते रहे है जिससे उनके प्रवचन ‘कड़वे प्रवचन‘ के नाम से चर्चित है।  श्री यादव ने कहा कि श्री तरूण सागर ने 22 वर्ष की उम्र में जैन धर्म की दीक्षा ली थी। सन् 2016 में उन्होंने हरियाणा विधान सभा को भी सम्बोधित किया था। संथारा करते हुए मोक्ष प्राप्ति के समय उनकी आयु मात्र 51 वर्ष थी।

वाजपेयी बीजेपी के प्रतीक थे..मोदी सत्ता के प्रतीक हैं..तो देश 2019 किस रास्ते जाएगा !

पुण्य प्रसून बाजपाई की ऑनलाइन रिपोर्ट - वाजपेयी बीजेपी के प्रतीक थे..मोदी सत्ता के प्रतीक हैं..तो देश 2019 किस रास्ते जाएगा ! -------------------------------------------------------------------------------- अटल बिहारी वाजपेयी के बग़ैर बीजेपी कैसी होगी, ये तो 2014 में ही उभर गया, लेकिन नया सवाल नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी का है क्योंकि 2014 के जनादेश की पीठ पर सवार नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कभी संभाली नहीं बल्कि सीधे सत्ता संभाली जिससे सत्ता के विचार बीजेपी से कम प्रभावित और सत्ता चलाने या बनाए रखने से ज़्यादा प्रभावित ही नजर आए. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि जनसंघ से लेकर बीजेपी के जिस मिज़ाज को राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ से लेकर श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय या बलराज मधोक से होते हुए वाजपेयी-आडवाणी-जोशी ने मथा उस तरह नरेंद्र मोदी को कभी मौक़ा ही नहीं मिला कि वह बीजेपी को मथें. हां, नरेंद्र मोदी का मतलब सत्ता पाना हो गया और झटके में वह सवाल अतीत के गर्भ में चले गए कि संघ राजनीतिक शुद्धिकरण करता है और संघ के रास्ते राजनीति में आने वाले स्वयंसेवक अलग चाल, चरित्र और चेहरे

पुण्य प्रसून बाजपाई ने बताया - 2014 के जनादेश ने कैसे बदल दिया मीडिया को 🔥🔥🔥

2014 के जनादेश ने कैसे बदल दिया मीडिया को ---------------------------------------------------------- क्या वाकई भारतीय मीडिया को झुकने को कहा गया तो वह रेंगने लगा है। क्या वाकई भारतीय मीडिया की कीमत महज 30 से 35 हजार करोड की कमाई से जुड़ी है । क्या वाकई मीडिया पर नकेल कसने के लिये बिजनेस करो या धंधा बंद कर दो वाले हालात आ चुके हैं । हो जो भी पर इन सवालों के जवाब खोजने से पहले आपको लौट चलना होगा 4 बरस पहले। जब जनादेश ने लोकतंत्र की परिभाषा को ही बदलने वाले हालात एक शख्स के हाथ में दे दिये । यानी इससे पहले लोकतंत्र पटरी से ना उतरे जनादेश इस दिशा में गया । याद कीजिये इमरजेन्सी । याद कीजिये बोफोर्स । याद कीजिये मंडल कमंडल की सियासत । हिन्दुत्व की प्रयोगशाला में बाबरी मस्जिद विध्वंस । पर 2014 इसके उलट था ।क्योंकि इससे पहले तमाम दौर में मुद्दे थे लेकिन 2014 के जनादेश के पीछे कोई मुद्दा नहीं था बल्कि विकास की चकाचौंध का सपना और अतीत की हर बुरे हालातों को बेहतर बनाने का ऐसा दावा था जो कारपोरेट फंडिग के कंधे पर सवार था। जितना खर्च 1996, 1998,1999,2004,2009 के चुनाव में हुआ उन सब को मिलाक

Ad