Skip to main content

Posts

Ad

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संघ विचारक नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को मिला भारत रत्न !

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संघ विचारक नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को मिला भारत रत्न ! दोस्तों भारत का सर्वोच्च सम्मान "भारतरत्न " से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी , आरएसएस प्रचार नानाजी देशमुख और प्रक्यत सिंगर भूपेन हजारिका को आज सम्मानित किया गया आपको बता दें की  प्रणव मुखर्जी भारत के 13 वें राष्ट्रपति रह चुके हैं. उन्होंने 25 जुलाई 2012 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. वह इस पद पर 25 जुलाई 2017 तक रहे. 1984 में प्रणव मुखर्जी वित्तमंत्री रह चुके थे. नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में उन्होंने 1995 से लेकर 1996 तक विदेश मंत्री के रूप में काम किया था.कांग्रेस के अग्रिम कतार के नेताओं में गिने जाने वाले  प्रणव मुखर्जी पिछले साल आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर भी सुर्खियों में रहे. वहीँ 11 अक्टूबर 1916 को जन्मे  जन्मेनानाजी देशमुख का 27 फरवरी  2010 को निधन हो गया था. वह समाजसेवी और भारतीय जनसंघ के नेता थे. बताया जाता है कि 1977 में जब जनता पार्टी की सरकार बनी तो उन्हें मोरारजी देसाई मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. एवं भूपेन हजारिका ऐसे बिरले कलाकारों में रहे जो क

ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, लेकिन ओडिशा की जनता गरीब है। क्योंकि आपका धन..

Rahul Gandhi in Parivartan Sankalp Samavesh कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज ओडिशा के दौरे पर हैं यहाँ के तोमादो मिनी स्टेडियम ने राहुल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की - ओडिशा ने हिंदुस्तान को सोचने का नया तरीका दिया, आपमें कोमलता है प्यार की भावना है। ये आपका इतिहास है, ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, लेकिन ओडिशा की जनता गरीब है। क्योंकि आपका धन आपसे छीनकर 15-20 सबसे बड़े उद्योगपतियों को दिया जाता है। आपका धन आपको नहीं मिलता है,  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटका, पंजाब में कांग्रेस की सरकारें किसानों को सही दाम दे रही हैं, ये आपका हक है; ये कोई तोहफा नहीं दिया जा रहा है.जैसे ही ओडिशा में कांग्रेस की सरकार आयेगी। किसानों का कर्जा माफ कर दिया जायेगा। यहां किसानों को 2600 रुपये की एमएसपी देंगे, कांग्रेस पार्टी ने हरित क्रांति की नींव रखी। पंजाब और हरियाणा के किसानों की जिंदगी बदल दी। पंजाब और हरियाणा कृषि का हब बन चुके हैं। यही काम हम ओडिशा में करना चाहते हैं. ये वो प्रदेश है जहां आदिवासी व्यक्ति अपनी पत्नी की लाश को 10 किलोमीटर अपनी पीठ पर लेकर जाता है। नवीन पटनायक हेल

IIT जैसे सार्वजनिक संस्थानों को 21वीं सदी के संस्थानों में बदलने की जरूरत है - राहुल गाँधी

Rahul Gandhi at 'Odisha Dialogue' in Bhubaneswara कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज भुवनेश्वर के दौरे पर हैं उन्होंने आज ओडिशा में नवीन पटनायक की सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की - ओडिशा एक विकेंद्रीकृत समाज है। ऐसी सोच कि एक व्यक्ति करोड़ों लोगों के सवालों का जवाब दे सकता है, इस पर मैं मूल रूप से विश्वास नहीं करता। यदि भारत को उन्नति करना है तो ओडिशा के लोगों की आवाज़ को भी इसमें शामिल होना होगा, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी क्षेत्र की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन मानक सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा तय होने चाहिए,  IIT जैसे सार्वजनिक संस्थानों को 21वीं सदी के संस्थानों में बदलने की जरूरत है। यही काम स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी करना होगा, रोजगार की सबसे बड़ी चुनौती ये है कि भारत ने उत्पादन बंद कर दिया है। उत्पादन पर आज पूरी तरह से चीन का कब्ज़ा है। भारत एकमात्र ऐसा देश है जो इस चुनौती का जवाब दे सकता है, कांग्रेस का शासन अलग तरह का है। हम लोकतांत्रिक देश चाहते हैं। हम सभी वर्गों को एक साथ जोड़ते हैं और आपसी बातचीत को बढ़ावा देते हैं.भ

मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयास से - उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश का दिया भरोसा। पढ़िए पूरी खबर

'इन्वेस्ट मध्यप्रदेश' कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ दावोस में ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश का दिया भरोसा “निवेश की मांग नहीं की जा सकती। निवेश को बेहतर प्रबंधन के साथ नियंत्रित किया जा सकता है। निवेश को नियंत्रित करने के लिए हमें सकारात्मक माहौल बनाने की आवश्यकता होती है। हम मध्यप्रदेश में ऐसा वातावरण तैयार कर रहे हैं जिससे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित किया जा सके। हम प्रदेश में निवेश और बिजनेस को सरल, सुगम और लाभकारी बनाने पर काम कर रहे हैं।” दावोस में 'इन्वेस्ट मध्यप्रदेश' कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ यह बात मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने दावोस में आयोजित सीआईआई और मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ कॉनफ्रेंस में कही। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने प्रतिभागी उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि, हम आपको बिजनेस के लिए सबसे बेहतर परिस्थितियां औऱ माह

अखिलेश ने छोटे लोहिया "श्री जनेश्वर मिश्र" को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। पढ़िए पूरी खबर

Akhilesh Yadav Standing infront of Janeswar Mishra's Statue in lucknow प्रखर समाजवादी नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जनेश्वर मिश्र की 9वीं पुण्यतिथि पर आज पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट तथा जनेश्वर मिश्र पार्क में विशेष आयोजन हुए जिसमें समाजवादी आंदोलन में श्री मिश्र के योगदान को याद किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमतीनगर लखनऊ स्थित श्री जनेश्वर मिश्र की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों को लेकर डाॅ0 राममनोहर लोहिया आगे बढ़े, श्री जनेश्वर मिश्र ने भी उनका रास्ता अपनाया। आज समाजवादी आंदोलन को और आगे ले जाने का संकल्प लेना है। जनता समाजवादी नीति और समाजवादी कार्यक्रमों से ही खुशह

हमने बड़ी ईमानदारी के साथ सबका साथ-सबका विकास किया है - राजनाथ सिंह

Rajnath Singh भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की नागपुर में भीम विजय संकल्प सभा। श्री नितिन गडकरी नागपुर में भीम विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की  भाजपा और मोदी जी से घबराकर वो लोग जो एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते थे वो आज गले मिल रहें है, भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली से लेकर सारनाथ, वाराणसी में जहां-जहां से उनका संबंध था, उन सभी जगहों को जोड़कर बुद्ध सर्किट बनाने का हमारी सरकार ने निर्णय लिया और 4,500 करोड़ रुपये की लागत से इन सबको सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य हमने शुरू किया, हमनें कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की और बड़ी ईमानदारी के साथ सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ हम कार्य कर रहें है,जिस कांग्रेस पार्टी ने देश में इमरजेंसी लगाई और बार-बार बाबा साहेब द्वारा दिए गए संविधान को तोड़ने का प्रयास किया वो कांग्रेस पार्टी आज हमारे ऊपर संविधान तोड़ने के झूठे आरोप लगा रही है,  आज कांग्रेस पार्टी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में भय का एक वातावरण खड़ा करने का काम कर रही है, जवाहर लाल नेहरू कहते थे कि हम गरीबी मिटायेंगे, फिर इंदिरा गांधी ने कहा कि हम गरीबी हटाएंगे,

भाजपा ने नारा भले ही ‘सबका साथ, सबका विकास‘ दिया हो, पर हकीकत में उसने...

भाजपा की सरकार चाहे केन्द्र की हो या उत्तर प्रदेश की जनता को उनसे परेशानियों और फरेब के अलावा कुछ नहीं मिला है। किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, व्यापारी, शिक्षक, महिलाएं, अल्पसंख्यक सभी इनसे त्रस्त है। भाजपा राज की कुनीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 07 जनवरी 2019 से समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम में यात्राएं प्रारम्भ हुई है जिनका 20 जनवरी 2019 को समापन हुआ है। समाजवादी पार्टी के मुख्यरूप से पिछड़े वर्ग के नेताओं द्वारा गांव-गांव बैठकें कर भाजपा की पिछड़े वर्ग विरोधी नीतियों की जानकारी देने के साथ समाजवादी सरकार के समय की उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत कराया गया।  समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के अंतर्गत 403 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजन का उत्तरदायित्व सम्बंधित क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी को सौपा गया था। प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल से लेकर संगठन के सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रदेश के करीब एक ल

"किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं है कि, झाडू को तीली-तीली कर दे" - अरविन्द केजरीवाल

Arvind Kejriwal Speech in Barnala Punjab दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के बरनाला में आयोजित जन सभा को संबोधित कर भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की - किसी माई के लाल में झाडू को तीली तीली करने की हिम्मत नहीं है. "पहले दिल्ली के सरकारी अस्पताल में कोई दवाई नहीं मिलती थी, डॉक्टर नहीं आता था। 4 साल में सारे अस्पतालों में दवाई मुफ्त कर दिया, सारे अस्पतालों को हमने एयर कंडीशन कर दिया" 

Punjab Government announced Rs 25 crores pilot project for desalination of ground water.

Captain Amarinder Singh With Cabinet Ministers CM announces monetary fund of Rs 203 crore for strengthening rural and urban infrastructure in eight districts of Malwa region Dedicated 'Table Calendar' for the ceremonies of Guru Nanak Dev's 550 year-old Prakash Chandigarh, January 19 Summoning four days pre-budget meetings with the Congress MLAs, Chief Minister Capt. Amarinder Singh on Saturday announced a liberalized fund of Rs.202.35 crore for the development of eight districts of Malwa-2. After detailed discussions with the MLAs of eight districts of Malwa-2 region of Bathinda, Faridkot, Fazilka, Firozpur, Moga, Mansa, Sangrur and Sri Muktsar Sahib, the Chief Minister called them 'Smart Village Campaign' and 'Urban Environment Improvement Program The Deputy Commissioners of each district have to submit their list of works to be done under 'UEEP' till January 31 so that these works should be timely completed. . The Chief Minister sai

पूरे देश ने मन बना लिया है कि वह इस बार लोकसभा चुनावों में देश का नया प्रधानमंत्री चुनेगी।

Akhilesh Yadav Speech in Brigade ground Kolkata ‘‘पूरे देश ने मन बना लिया है कि वह इस बार लोकसभा चुनावों में देश का नया प्रधानमंत्री चुनेगी। भाजपा ने सत्ता में आने पर जनता को छला है, धोखा दिया है। षडयंत्र करना और नफरत फैलाना ही उसकी आदत है। आज पश्चिमी बंगाल से विपक्षी एकता का जो संदेश जा रहा है पूरे देश में उसका असर होगा। भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।‘‘ उक्त उद्गार आज पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने व्यक्त किए। यहां लोगों ने श्री यादव का भव्य स्वागत किया।  श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हुआ है उससे पूरे देश में खुशी की लहर पैदा हुई है। नए साल में बदलाव आने पर और नया प्रधानमंत्री मिलने पर लोगों को बहुत खुशी होगी। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के उत्तर प्रदेश में साथ आ जाने से भाजपा में हताशा है। भाजपा नेता बैठक दर बैठक कर रहे हैं कि कैसे एक सीट ही बचा ली जा

कोलकाता में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन - पढ़िए क्या बोले विपक्षी नेता !!

United India Rally 2019 in Kolkata, West bengal Read What political Leaders Said in their political Speeches. Jignesh Mevani Speech in United India Rally in Kolkata #UnitedIndiaAtBrigade Jignesh Mevani, MLA from Gujarat: "The country is passing through an unprecedented crisis. All parties have to come together to defeat BJP and RSS" Hemant Soren Speech in United India Rally in Kolkata #UnitedIndiaAtBrigade HemantSoren (JMM) says: "The manner in which the country is run, is dangerous for the nation" Gegong Apang Speech in United India Rally in Kolkata #UnitedIndiaAtBrigade Gegong Apang, former CM of Arunachal Pradesh says: "The last four years have been testing times for Indian democracy",Apang Ji: This is a historical moment. I am here to stand by Mamata Ji. Arunachal Pradesh has seen bad governance. Law and order is a problem. Yet those in power are oblivious to the sufferings of the people.  Jayant Chaudh

Rahul Gandhi on Brigade Chalo Rally - I extend my support to Mamata Di on this show of...

Congress President Rahul Gandhi on Mamata's Brigade Chalo Rally in Kolkata Congress Party's National President Rahul Gandhi Will Not Attend The Mega Brigade Chalo Rally ('United India' Rally) in Kolkata, But on Social Media he shows his support to Mamata Didi He Said that - Across India, there are powerful forces afoot. Forces that are fanned by the anger and disappointment of hundreds of millions of Indians who have seen through the false promises and lies peddled by the Modi Government. These forces are moved by the hope of a new tomorrow; a tomorrow filled with the idea of an India in which the voice of every man, woman and child will be heard and respected no matter what their religion, economic status or region. The entire opposition is united in our belief that true nationalism and development can only be defended on the tested pillars of democracy, social justice and secularism, ideas that the BJP and Mr Modi are intent on destroying. We commend

कोलकाता पहुंचते ही अखिलेश बोले - देश बदलाव चाहता है और बदलाव की दिशा उत्तर प्रदेश से ही तय होनी है

Akhilesh Yadav in Kolkata (W.B.) देश बदलाव चाहता है और बदलाव की दिशा उत्तर प्रदेश से ही तय होनी है। भाजपा ने चुनावी वादों पर जनता को जिस तरह धोखा दिया है उससे जनता में भारी नाराजगी है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से प्रदेश में सशक्त विपक्ष की भूमिका बनी है और जनता भाजपा के विकल्प के प्रति अब अनिश्चय से उबर चुकी है। भाजपा की सरकारों ने अपने कार्यकाल में सिवा लोगों की परेशानियां बढ़ाने के और कुछ नहीं किया है। किसान को फसल का लागत मूल्य नहीं मिला। भाजपा उसको आय दुगनी करने का झूठा भरोसा देती रही है। गन्ना किसान का अभी तक बकाया भुगतान नहीं हुआ। आलू किसान को भी बस दिवास्वप्न दिखाए गए हैं। किसानों का सड़क पर संघर्ष चलता रहा, उसकी बात सुनने की भाजपा नेतृत्व को कभी फुर्सत नहीं मिली। नौजवान को रोजगार नहीं मिला। नौकरियां विज्ञापन में निकलती है पर हकीकत में नियुक्तियां नहीं होती हैं। हर परीक्षा में सेंधमारी आम बात हो गई है। नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है। लगता है कि पूरी एक पीढ़ी के जिंदगी रोजगार पाए बिना बीत जायेगी। महिलाओं का मान सम्मान सुरक्षित नहीं रह गया है। बच

Ad