Skip to main content

Posts

Showing posts with the label indian national congress

Ad

आखिर विपक्षी नेताओं को कश्मीर जाने से क्यों रोका जा रहा है ?

             जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में चिंता स्वाभाविक है। शासन-प्रशासन की तरफ से पूरी नाकाबंदी है। न्यूज और संचार की पहुंच नहीं है। इसलिए कई तरह के प्रश्न उठे हैं। सरकार को हमारी सलाह है कि वो विपक्ष के नेताओं को वहां जाने दे, कल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने Rahul Gandhi जी को जो निमंत्रण दिया, उसका उन्होंने जवाब दिया है। राहुल जी या किसी भी नेता को विशेष सुविधा की जरूरत नहीं है और न उन्हें राज्यपाल महोदय से कोई एयरक्राफ्ट चाहिए। बस उन्हें वहां जाने की छूट दी जाए, आखिर क्या कारण है कि विपक्ष के प्रमुख नेताओं की एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। भारत की छवि और सम्मान के लिए यह अच्छी बात नहीं है। हमारा संविधान भारत के हर नागरिक को अधिकार देता है, सरकार इस पर पहल करके राजनैतिक संवाद शुरू करे, जिसमें देश के तमाम विपक्षी दलों को विश्वास में ले। एक समूह को वहाँ जाने दिया जाए ताकि वहां के हालात को समझा जा सके। साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित जो नेता गिरफ्त में हैं, उन्हें आजाद किया जाए, जिन लोगों ने भारत के संविधान में विश्वास किया है और जिनके साथ कभी केंद्र में वाजपेयी जी के समय नेशन

Sonia Gandhi बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष !

            कांग्रेस कार्यसमिति ने Rahul Gandhi जी के अभूतपूर्व कार्यकाल के लिए उनकी प्रशंसा और धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री RahulGandhi जी हर क्षण देश के किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, युवा, महिलाओं, अल्पसंख्यक वर्ग, दलित, आदिवासी और समाज के हर वंचित वर्ग की आवाज़ बनकर उभरे। उन्होंने भय और हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाई। श्री RahulGandhi जी ने पार्टी को नई ऊर्जा, ताकत और आधुनिकता की तरफ मोड़ा। वो समाज के हर गरीब, वंचित, शोषित के लिए सरकार की विषमताओं के खिलाफ एक नई उम्मीद बनकर उभरे। श्री Rahul Gandhi जी ने राजनीतिक जीवन में नैतिकता का नया मापदंड स्थापित करते हुए 2019 की हार के लिए स्वयं जिम्मेदारी ली। कार्यसमिति ने उनकी हिम्मत की प्रशंसा की। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता श्री Rahul Gandhi जी की पूर्ण सहयोग और समर्थन की आशा करते हैं। कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से RahulGandhi जी से अध्यक्ष बने रहने पर आग्रह किया। लेकिन, उन्होंने अपना इस्तीफ़ा वापस लेने से दृढ़तापूर्वक अस्वीकार कर दिया। लिहाजा, कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से श्रीमती सोनिया गांधी जी से नियमित अध्यक्ष का चुनाव होने तक अंतरिम अध्यक

राहुल गाँधी को दोबारा मनाने के लिए आगे क्या करेंगे CM अशोक गहलोत ? पढ़िए पूरी खबर

              सवाल: राहुल जी को मनाने के बाद भी वह अपने फैसले पर अडिग रहे अब आगे किस तरह कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर... जवाब: हर कांग्रेस कार्यकर्ता को कम से कम 10 बार 4 पेज का उनका जो संदेश है उसको पढ़ना चाहिए 10 बार कार्यकर्ताओं को, नेताओं को, जो भी पदाधिकारी है, विधायक है, एमपी होते हैं, मंत्री होते हैं सबको पढ़ना चाहिए। राहुल गाँधी का पत्र पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ! उसमें कई बातें छुपी हुई है और मैं समझता हूं कि वह अपने आप में एक ऐसा दस्तावेज बन गया है जो आने वाले वक्त में कांग्रेस को पुनः मजबूती प्रदान करेगा और जो हमारी बेसिक लड़ाई है आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा से उसको लड़ने में जो भी आगे आएगा उसके लिए प्रेरणा स्रोत की तरह काम करेगा, एक संदेश की तरह काम करेगा। कांग्रेस ही नहीं कांग्रेस के अलावा भी जो एक्टीविस्ट है चाहे वह आम व्यक्ति है जो इन बातों को सोचता है वैचारिक धरातल पर, चाहे विपक्ष की कई पार्टियां भी क्यों ना हो जो बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ में लोग अपनी विचारधारा रखते हैं उन सबके लिए मैं समझता हूं कि यह अपने आप में बहुत बड़ा संदेश है जो राहुल गांधी जी ने पद छोड

Rahul Gandhi Officially Quits As A Congress President - Read His Letter For EveryOne

         Rahul Gandhi Letter to People of Country After Quitting Congress Party It is an honour for me to serve the Congress Party, whose values and ideals have served as the lifeblood of our beautiful nation. I owe the country and my organisation a debt of tremendous gratitude and love. As President of the Congress Party, I am responsible for the loss of the 2019 election. Accountability is critical for the future growth of our party. It is for this reason that I have resigned as Congress President. Rebuilding the party requires hard decisions and numerous people will have to be made accountable for the failure of 2019. It would be unjust to hold others accountable but ignore my own responsibility as President of the party. Many of my colleagues suggested that I nominate the next Congress President. While it is important for someone new to lead our party, it would not be correct for me to select that person. Ours is a party with a profound history and heritage, one

मुख्यमंत्री कमल नाथ का ऐलान - सरप्लस बिजली के बाद भी बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं होगी !

KamalNath at Vallabh Bhawan, Bhopal सरप्लस बिजली के बाद भी कटौती बर्दाश्त नहीं होगी --- जून माह में बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार दिखे --- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा विद्युत आपूर्ति की समीक्षा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि सरप्लस बिजली होने के बाद भी कटौती होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता को व्यवस्थागत कारणों से परेशानी हो तो सरकार इसे बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती बिल्कुल न हो और तकनीकी खराबियों को प्रशिक्षित अमला तत्काल ठीक करे। इसकी चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जून माह में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज मंत्रालय में बिजली आपूर्ति में उपलब्धता और मौजूदा समस्याओं के संबंध में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि यह बेहद गंभीर है कि राज्य में पर्याप्त बिजली होने के बाद भी कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग को अपनी संपूर्ण कार्यप्

लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साधा मोदी पर निशाना !

Rahul Gandhi Press Conference at Congress HQ, New Delhi  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की.. I'd like to thank the people of India who will guide the nation in the upcoming days and also thank our party workers and candidates.मोदी जी का दर्शन हिंसा का है, गांधी जी का दर्शन नहीं है, PM Modi is "accompanying"  Amit Shah in a press conference, which is an unprecedented event for him. Let me ask him a question right now- Mr. PM, why did you not accept my challenge to debate on corruption in Rafale? जनता 23 मई को निर्णय लेगी और उनका जो भी निर्णय होगा, उस आधार पर ही हम काम करेंगे। हम जनता के निर्णय का आदर करते हैं, Election Commission's role in this election is biased. The entire election schedule is formed primarily to benefit Mr. Modi. हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए। मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था; हमारे पास सिर्फ "सच्चाई" थी और सच्चाई जीतेगी, कांग्रेस

राजस्थान कांग्रेस के 6 प्रत्याशी और घोषित - भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा को मिला टिकट

Ticket For Loksabha Elections 2019 Congress has released a list of 9 candidates for #LokSabhaElections2019 ; 1 from Gujarat, 2 from Maharashtra and 6 from Rajasthan राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर को टिकट, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा को टिकट, झालावाड़-बारां से प्रमोद शर्मा को टिकट कांग्रेस ने राजस्थान के 6प्रत्याशी किए घोषित श्रीगंगानगर से भरतराम मेघवाल को टिकट जयपुर ग्रामीण से कृष्णा पूनिया को टिकट अजमेर से रिजु झुनझुनवाला को टिकट कांग्रेस ने राजस्थान के 6 प्रत्याशी किए घोषित श्रीगंगानगर से भरतराम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण से कृष्णा पूनिया को टिकट, अजमेर से रिजु झुनझुनवाला को टिकट,राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर को टिकट,भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा, झालावाड़-बारां से प्रमोद शर्मा को टिकट

अमेठी के साथ - साथ वायनाड केरल से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गाँधी.. ये है वजह..!!

Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. #BreakingNews In addition to Amethi, UP, Congress President Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी, उत्तरप्रदेश एवं वायनाड,केरल से लोकसभा 2019 के चुनाव लड़ेंगे। देश की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी जी को दक्षिण भारत के किसी राज्य से भी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए : एके एंटनी अंततः राहुल गांधी जी ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वीकृति दे दी और वो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे, राहुल गांधी जी के लिए अमेठी किसी लोकसभा सीट के बजाय परिवार रहा है और उन्होंने हमेशा कहा है कि वो अमेठी से कभी दूर नहीं जाएंगे। लेकिन, उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों के संगम के रूप में पार्टी और राहुल जी ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, कर्नाटका, केरल और तमिलनाडु तीनों जगह से चुनाव लड़ने की भारी मांग थी। चूंकि, वायनाड इन त

राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित - जयपुर से ज्योति खंडेलवाल को टिकट..

Congress Candidates List For Upcoming Loksabha Elections 2019 Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. #LokSabhaElections2019 : राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित जयपुर से ज्योति खंडेलवाल को टिकट #CongressCandidateList गुजरात की 6 लोकसभा बैठक के लिए #Congress ने जारी की लिस्ट #patan से @jagdishthakormp #rajkot  से ललित कगथरा #porbandar से @LalitVasoya #junagadh से @PunjabhaiVansh #panchamahal  से वि के खांट #Valsad से जीतु चौधरी #LokSabhaElections2019 उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की लिस्ट से सामने आया चौंकाने वाला नाम ,बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को महराजगंज से उम्मीदवार #LoksabhaElections2019

चुनाव नजदीक आ चुका है और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तो सेना की वर्दी पहनकर वोट मांगने लगे हैं

RPN Singh at AICC HQ RPN Singh ने आज पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा की - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजनीतिक बयान दिये हैं और कुछ दिनों से भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस को सेना का राजनीतिकरण करने का दोषी ठहरा रहे हैं देश ने देखा कि पुलवामा की घटना के बाद कांग्रेस पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सबको एकजुटता का संदेश दिया और सेना व सरकार के साथ खड़े रहे, पूरा देश जब गम में डूबा हुआ था, तब हम भी अपनी आंखों को नम करके शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे, प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हम सेना की वीरता पर ऊंगली उठा रहे हैं, जबकि हमने कभी भी अपनी सेना, वायुसेना पर ऊंगली नहीं उठाई है, राजनीतिकरण अगर किसी ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया है। आज उन्होंने कहा कि 250 लोगों की मौत वायुसेना के हमले में हुई थी, भाजपा के 250, 300 या 350 के आंकड़ों का खुलासा सरकार या प्रधानमंत्री जी ने क्यों नहीं किया? अगर किसी ने हमारी वायुसेना को शर्मसार किया है तो वो खुद प्रधानमंत्री जी हैं, हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हमारी वायुसेना और वायुसेना के पायलटों से मा

प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान - पढ़िए पूरी खबर

Ashok Gehlot, Sachin Pilot And Avinash Pande Press Conference at Jaipur जहां तक कर्जा माफ़ी की बात है कल से हमारे तमाम जो मंत्रीमंडल के साथी है वो जिलो के अंदर जाएंगे और उसका शुभारम्भ करेंगे उसके बाद लगातार कैम्प बढ़ते जाएँगे, बढ़ते जाएंगे और तमाम जो हमने वादे किये थे कॉपरेटिव बैंक्स के और भूमि विकास बैंक के फर्स्ट फेज में वो तमाम कर्जे माफ़ होंगे और उसके बाद में जो कमर्शियल बैंक है और ग्रामीण बैंक्स हैं उनके साथ में हमारे अधिकारियों की बातचीत चल रही है  क्योंकि कोई व्यापारी या कोई इंडस्ट्रियलिस्ट का जब NPA होता है तब भी बैंक वाले और सम्बन्धित पार्टी बैठ के बात करती है की कितना हम लोग ब्याज कम करे, कैसे मूल चुकाने की किश्तें करे? जो भी करना होगा वो कमर्शियल बैंको के साथ बातचीत करने के बाद फैसला होगा। दो लाख तक का हमने वादा किया है जिनके NPA हो चुके है उनके लिए इस प्रकार से कल से शुरुआत हो रही है और आप देखेंगे की टाइम बाउंड प्रोग्राम के अनुसार तमाम कैंप लगेगे और कॉपरेटिव बैंक और भूमि विकास बैंक के तमाम फसली ऋण जो है वो माफ़ कर दिए जाएँगे। हमने कहा है की जो लोग पहले ऋण ले चु

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मुलाक़ात - पढ़िए क्या चर्चा हुई।

CM Ashok Gehlot With Union Minister Uma Bharti भारत सरकार की टीम अगले 7 दिनों में जोधपुर का दौरा कर वाटर टेबल प्रॉब्लम का एग्जामिन करेगी। नई दिल्ली के सी.जी.ओ. कॉम्पलेक्स में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती से मुलाकात कर प्रदेश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से त्वरित कार्यवाही और आवश्यक वित्तीय मदद दिलवाने का आग्रह किया। राजस्थान को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत केन्द्र में बकाया दूसरी किश्त की 400 करोड़ रूपये की राशि जारी किए जाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन में ही प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि के रूप में केन्द्र द्वारा लगभग 300 करोड़ रूपये का अनुदान दिए जाने पर भी सहमति बनी है। मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बाह्य सहायता के लिए राज्य की लगभग 4000 करोड़ रूपये लागत की वृहत परियोजनाओं के लिए भी मदद प्रदान करने की सहमति प्रदान की। इससे राज्य सरकार की जोधपुर लिफ्ट परियोजना फेज-3 और जयपुर बीसलपुर परियोजना के द्वितीय चरण के वित्तीय पोषण की व्यवस्था हो जाएगी। बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री सुश्री भा

राजस्थान के मुख्य मुद्दों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत- पढ़िए विस्तार से

Ashok Gehlot With PM Narendra Modi  मुख्यमंत्री बनने के बाद आज यहां दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। किसानों के लिए मूंग की खरीद एवम उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। हमारी जो योजनाएं रुकी हुई थीं रिफाईनरी की, ब्रॉडगेज की, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम, सरमथुरा-गंगापुर सिटी वाया करौली, नसीराबाद-सवाईमाधोपुर वाया टोंक और मेमू कोच फैक्ट्री भीलवाड़ा के बारे में चर्चा हुई। हमारी परम्परा रही है जब नई सरकार बनती है तो राष्ट्रपति महोदय से, प्रधानमंत्री जी से कर्टसी कॉल भी करना चाहिए जो परंपरा पुरानी रही है उसको निभाना मेरा फर्ज था तो मैं मिला राष्ट्रपति जी से मिला आज प्रधानमंत्री जी से मिले, बातचीत करी और साथ में हमने बताया कि किस प्रकार से राजस्थान की बड़ी योजनाएं थी हमारी रिफाइनरी उनको खुद को मालुम है वो खुद आये थे शुभारम्भ करने के लिए उसके बाद में मैंने एक मीटिंग भी करी है अधिकारियो के साथ में केंद्र के, राज्य के, चेयरमेन भी थे हमने कहा की टाइम बाउंड रिफाइनरी का काम पूरा हो वहां पर जो अनावश्यक पांच साल तक डिले कर दिया गया कोई कारण नहीं था 

दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। पढ़िए क्या चर्चा हुई !

Ashok Gehlot Meeting With Nitin Gadkari आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुर्नरूद्धार मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर केन्द्र के पास लम्बित प्रदेश की सड़क एवं जल संसाधन परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाने के लिये विशेष केन्द्रीय सहायता और यमुना एवं नर्मदा जल परियोजनाओं में राजस्थान को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने के लिए केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राजस्थान को यमुना जल समझोते के 24 वर्ष पश्चात् भी ताजे वाला हैड से जल प्राप्त नही हो रहा है। इस संबध मे भूमिगत पाईप लाईन द्वारा राजस्थान में पानी लाने के लिये वर्ष 2017 मे एम.ओ.यू. पर सहमति के लिये हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा इस पर हस्ताक्षर नही किये जा रहे है। रेगिस्तान प्रधान राजस्थान में जल की कमी के मद्देनजर केन्द्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्रदेश को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने का अनुरोध किया। हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पानी के अवेध दोहन के कारण राजस्थान को ओ

मध्यप्रदेश को नहीं मिल रही थी खर्च राशि, तो मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे कमलनाथ..पढ़िए पूरी खबर

 दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से मुलाकात की। संसद भवन में आज मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम से राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए माइनिंग लीज अनुदान पाने की पात्रता रखने वाले केन्द्र में लम्बित 27 प्रकरणों के बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। लगभग आधे घंटे चली मुलाकात के दौरान श्री कमल नाथ ने प्रदेश में खनिज संसाधनों का उपयोग सतत रूप से विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए किये जाने की आशा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने बताया कि अर्थव्यवस्था के विकास में खनन क्षेत्र के महत्व और संभावना को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश ने सम्पूर्ण आर्थिक विकास के हित में खनिज संसाधनों के लिए अधिकारों के आवंटन में जवाबदेही और सम्पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री से तिलहन के लिए मूल्य न्यूनतम भुगतान योजना के क्रियान्वयन लागत की शेष र

सिद्धू ने आखिर मोदी का साथ छोड़ राहुल गाँधी का ही दामन क्यों थामा ??? पढ़िए

Navjot Singh Sidhu With Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिधु आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं उन्होंने आज भारतीय विद्या पीठ पुणे (BVP) में  #SochSeSochKiLadai  नामक  कार्यक्रम में  छात्रों को सम्भोधित करने के अलावा उनके सवालों के जवाब भी दिए - चलिए अब  आते हैं मुख्य सवाल पे -  Navjot Singh Sidhu ने बताई वजह आखिर Modi को छोड़कर Rahul Gandhi को ही क्यों चुना ? देखिये -  इसके साथ ही सिद्धू ने क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों के बारे में भी बताया और छात्रों को प्रोत्साहित भी किया उनका Motivational भाषण सुनने के लिए आप क्लिक कीजिये - भारती विद्यापीठ, पुणे येथे आज #SochSeSochKiLadaai हा कार्यक्रम संपन्न झाला. @sherryontopp @Allavaru @vishwajeetkadam @satyajeettambe यांनी उपस्थितांसमोर विचार व्यक्त केले. pic.twitter.com/YzgyEAN5R3 — Maharashtra Youth Congress (@IYCMaha) February 4, 2019 today Navjot Singh Siddhu ji and Krishna Allavaru ji will be attending two #SochSeSochKiLadai programs in Pune. They will interact with st

आज पटना के गाँधी मैदान से CM अशोक गहलोत ने बजायी भाजपा की बैंड। पढ़िए पूरी खबर

Ashok Gehlot at Gandhi Maidan, Patna राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पटना के गाँधी मैदान से जनता को संबोधित करते हुए कहा की - पटना के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान में कांग्रेस की इतनी बड़ी सभा को जहां लाखों लोग आये हो उसको देखकर के मैं ही नहीं बल्कि आज पूरा बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश अभिभूत हो रहा है लंबे अरसे बाद में कांग्रेस को रैली करने का एक अवसर मिला और आप सबके सहयोग से जो लोग यहाँ खड़े है या बैठे हुए है आप सबके आशीर्वाद से आप सबके सहयोग से, समर्थन से उसके कारण से आज यह रैली बहुत कामयाब हो सकी है। उसके लिए मैं भी आपको बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ. यह रैली है आगे चुनाव आ रहे है लोकसभा के भी देश की तक़दीर का फैसला होगा यह कोई मामूली रैली भी नहीं है यह रैली एक सन्देश देगी पूरे देश को बिहार की, पटना की रैली ने एक मैसेज दिया है हालात क्या है देश के उसका चिन्तन करने का, किस प्रकार पिछले चुनाव में धोखा दिया गया देश को काला धन लेके आएँगे विदेशो से, एक रुपया लेके नहीं आये मोदी जी, दो करोड़ लोगो को रोजगार देंगे उसका पता ही नहीं है, खाते में पैसा डाल देंगे 15 लाख रूपये वो धोखा

Ad