Skip to main content

Posts

Showing posts with the label indian national congress

Ad

हम सत्ता में आते ही पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे - राहुल गाँधी

Rahul Gandhi at Gandhi Maidan Patna कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री Rahul Gandhi ने आज पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक रैली के साथ आगामी लोकसभा चुनावों का शंखनाद कर दिया है रैली में उमड़े जनसैलाब ने इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि देश की जनता 2019 में केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार चाहती है । उन्होंने कहा की - इस ऐतिहासिक रैली के आयोजन के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और धन्यवाद। आज ये तय हो गया है कि बिहार में हमारी सरकार आने वाली है, नोटबंदी में आप सबको लाइन में लगा दिया और आपकी जेब से पैसा निकालकर विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के जेब में डाला जाता है। नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है, हमने चुनाव में वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार आते ही दस दिनों में किसानों का कर्ज माफ़ होगा। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के किसानों का हमने मात्र दो दिन में कर्जा माफ़ किया, जब जेटली जी को किसानों का कर्ज माफ़ करने के लिए कहा जाता है, तो वो कहते हैं यह हमारी नीति नहीं है। वो कहते हैं, हम उद्योगपतियों का कर्जा माफ़ करेंगे, किसानों का नह

कमलनाथ सरकार ने - सतत निरीक्षण और निगरानी करने के दिये निर्देश... पढ़िए पूरी खबर !

CM Kamal Nath सतत निरीक्षण और निगरानी करने के दिये निर्देश, जवाबदेह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई ================= मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पूर्व की सरकार में और हाल ही में रतलाम जिले में जावरा स्थित बालिका गृह की रहवासी छात्राओं के साथ हुई ज्यादती और प्रताड़ना की घटना को गंभीरता से लिया है। श्री नाथ ने सभी सरकारी और निजी बालिका गृह, छात्रावास और बालिका सुधार गृह की सतत निगरानी और निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आई हैं। इसके लिये सभी जवाबदेह अधिकारियों और संस्था संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा है कि पूर्व में भोपाल, ग्वालियर और हाल ही में रतलाम के जावरा में रहने वाली मूक, बधिर और निराश्रित मासूम बालिकाओं के साथ दरिंदगी की घटनाओं की जानकारी सामने आयी हैं। सरकार ऐसी सभी घटनाओं पर सख्ती से पेश आयेगी और इसके लिये जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होगा, उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। श्री कमल नाथ ने निर्देश दिये हैं कि पूर्व सरकार के समय निजी एवं एनजीओ द्वारा संचालित बालिका गृह एव

The only thing this government knows about jobs is ‘Pakodanomics’: P. Chidambaram

AICC Press Conference After The Piyush Goyal Present the Budget for session 2019-20 at parliament House, The Congress leader P. Chidambaram, Randeep Surjewala and Priyanka Chaturvedi Address The media at AICC HQ, and said that - This was not Vote on Account, this was an account for votes, It was not an Interim Budget. It was a full-fledged Budget accompanied by an election campaign speech. By doing so, the government has trampled on time-honoured conventions. The govt has no hope of returning to power.The big takeaway is that the present govt has further weakened fiscal stability. For the 2nd year in succession the govt has missed the Fiscal Deficit target. The revised estimate shows a slippage from 3.3% to 3.4%.The govt’s desperation is proved by its announcement of the Farmers’ Income Support Scheme to provide a measly sum ₹6,000/year to every small/medium farmer.By recklessly breaching fiscal discipline, the govt will fund the Scheme this year entirely out of borrowed mo

अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसा साबित हुआ - कांग्रेस

Priyanka Chaturvedi कांग्रेस पार्टी ने आज मोदी सरकार द्वारा संसद भवन में पेश किये गए बजट पर समीक्षा करते हुए कहा की - अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसा साबित हुआ। मतलब 'वादे अनेक, काम नहीं एक, 4 एकड़ भूमि के किसान से 6000 रुपए का वादा तो किया, लेकिन मोदी सरकार ने डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक की कीमतें बढ़ाकर एवं कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाकर 4 एकड़ भूमि के स्वामित्व वाले किसान पर पहले से ही लगभग 24000 रुपए तक का बोझ डाल रखा है। इस तरह 4 एकड़ भूमि वाले किसान से मोदी सरकार 24000 रुपए वसूलकर 6000 रुपए दे रही है। मतलब किसान से 18000 रुपए तो फिर भी वसूले जा रहे हैं। अगर इस 6000 की धनराशि को 5 सदस्य वाले परिवार पर लागू किया जाए तो, एक व्यक्ति के हिस्से में 3.33 रुपए प्रति दिन आता है, जो आधा कप चाय की कीमत के बराबर है।  मोदी जी एक किसान को आधा कप चाय की कीमत के बराबर राहत देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, देश के किसान के साथ इससे क्रूर मजाक नहीं हो सकता। असंगठित क्षेत्र के दस करोड़ श्रमिकों को 36000 रुपए सालाना पेंशन देने का एलान किया, जिसका कुल बज

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेला जायेंगे। पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेला जायेंगे ------------------------ 12 फरवरी से प्रारंभ होगी यात्रा ------------------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर 12 फरवरी से प्रयागराज कुंभ मेला के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेन रवाना होगी। इसमें 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेले का पुण्य लाभ ले सकेंगे। हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से 12 फरवरी को यात्रा की शुरूआत होगी। बुरहानपुर से 14 फरवरी, शिवपुरी से 22 फरवरी और परासिया से 24 फरवरी को कुंभ मेला के लिये विशेष ट्रेन रवाना होंगी। इनमें भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, बुरहानपुर, खण्डवा, हरदा, जबलपुर, परासिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, इटारसी, कटनी, नरसिंहपुर के तीर्थयात्री शामिल होंगे। प्रत्येक ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की देखदेख के लिये दस-दस सुरक्षाकर्मी साथ रहेंगे। यात्रा पाँच दिन की होगी हबीबगंज से जाने वाली ट्रेन में भोपाल, विदिशा, सागर और दमोह के 900 तीर्थयात्री शामिल होंगे। बुरहानपुर से रवाना हो रही ट्रेन में बुरहानपुर-खण्डवा-हरदा-जबलपुर के 900 तीर्थयात्री, शिवपुरी-

रामगढ़ में कांग्रेस उम्मेदवार साफिया खान की जीत के बाद अशोक गहलोत का बड़ा बयान।

CM Ashok Gehlot After Winning Ramgarh By Polls 2019 आज रामगढ़ में कांग्रेस उम्मेदवार साफिया खान की जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की - आज मुझे बहुत खुशी है कि #Ramgarh की जनता ने सही फैसला किया है, सोच-समझके किया है। मैं रामगढ़ के मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ, आभार प्रकट करता हूँ। मुझे बेहद प्रसन्नता है कि उन्होंने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है। यह फैसला ऐसे वक़्त किया है जब एक मैसेज देने की आवश्यकता थी। सरकार बनने के बाद में जब चुनाव होता है तो #ByElection एक मैसेज देता है। यह परिणाम लोकसभा चुनाव की हमारी तैयारियों को और बल देगा, पूरे प्रदेश के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा और हम #Mission25 की तरफ आगे बढ़ेंगे। साफिया खान जी को बहुत-बहुत बधाई। तमाम कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने बेहद मेहनत की है। कांग्रेस अध्यक्ष श्री #RahulGandhi जी ने जो सन्देश दिए थे और देश के अंदर जो एजेंडा सेट कर रखा है, किसानों का, नौजवानों के रोजगार का, महंगाई का और तीन दिन पहले ही उन्होंने कहा मिनिमम आय सबकी होनी चाहिए

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा- मुख्यमंत्री कमलनाथ

CM Kamal Nath महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ --------------------- न्याय दिलाने के लिये बनेगी सुनियोजित रणनीति मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से मिला राष्ट्रीय गरिमा अभियान यात्रा दल =================== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि यौन हिंसा की शिकार महिलाओं और बच्चों को न्याय दिलाने और इस घिनौने अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिऐ सरकार शीघ्र ही रणनीति तैयार करेगी। श्री नाथ ने आज राष्ट्रीय गरिमा अभियान के बैनर पर 'गरिमा यात्रा' पर निकले दल से मुलाकात करते समय यह जानकारी दी। राष्ट्रव्यापी यात्रा पर निकले इस दल का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं और बच्चियों में जागरूकता पैदा करने के साथ न्याय की लड़ाई लड़ना है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि सभ्य समाज में महिलाओं और बच्चियों के प्रति अत्याचार की घटनायें शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ समाज की भागीदारी से हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय गरिमा अभियान द्वारा इस दिशा में की गई पहल सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नाबार्ड से कृषि उपज मंडियों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग की अपेक्षा की।

CM Kamal Nath कृषि उपज मंडियों को सुदृढ़ बनाने में नाबार्ड से सहयोग का आग्रह सामाजिक क्षेत्र की अधोसंरचना मज़बूत करने में भी भूमिका निभाये नाबार्ड : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ---------------------------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से कृषि उपज मंडियों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में सहयोग की अपेक्षा की। आज यहाँ मंत्रालय में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा में उन्होंने राज्य में परस्पर सहयोग के संभावित क्षेत्रों में नाबार्ड की भूमिका पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अधोसंरचना निर्माण में नाबार्ड सहयोग कर सकता है। केवल सड़कें नहीं, सामाजिक क्षेत्र में भी सहयोग की भरपूर संभावनाएं है। ग्रामीण क्षेत्रों में पॉलिटेक्निक कॉलेज और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ बनाने में भी सहयोग किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने प्रारंभिक सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण में भी सहयोग का आग्रह किया, ताकि सहकारिता के कामकाज में पारदर्शिता आये। उन्होंने नाबार्ड अधिकारियों से कहा कि किसानों ने अ

मोदी जी मैं जानता हूं, जब आप सोते हैं तो सपने में राफेल विमान और अनिल अंबानी दिखाई देते हैं

Rahul Gandhi कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में  यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा क्रांति यात्रा को संबोधित करते हुए कहा की मोदी जी ने वादा किया था कि हर साल तो 2 करोड़ रोजगार देंगे लेकिन हकीकत में करोड़ो रोजगार खत्म हुए, मोदी जी के दबाव में अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल का ऑफसेट पार्टनर बनाया गया, रफाल की सच्चाई सामने आ रही है, दूध का दूध पानी का पानी हो गया है, अनिल अंबानी को मोदी जी ने 36 हजार करोड़ का फायदा करवाया, ब्यूरोक्रेट्स लेकर एयर फोर्स तक कह रहे हैं नरेंद्र मोदी ने चोरी की है। मोदी जी मैं जानता हूं कि जब आप सोते हैं तो सपने में राफेल विमान, भारतीय वायुसेना, अनिल अंबानी दिखाई देते हैं, ये डर भारत के युवाओं ने दिखाई है, यूथ कांग्रेस का युवा देश भर में जाकर मोदी के झूठ का पर्दाफाश किये हैं। यूथ कांग्रेस में उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा जो सच्चाई का साथ देंगे। मोदी सरकार ने डील बदलने पर मनोहर पर्रिकर से बात नहीं की ,एक तरफा निर्णय लिया गया। राफेल की सच्चाई सामने आ रही है। दूध का दूध, पानी का पानी होगा। राहुल

Ad