Skip to main content

Posts

Showing posts with the label bjp

Ad

कोरोना महामारी पर अभी-अभी आई राहुल गाँधी की चिट्ठी, PM मोदी का किया समर्थन !

कोरोना महामारी पर अभी-अभी आई राहुल गाँधी की चिट्ठी, PM मोदी का किया समर्थन ! 29 मार्च, 2020 माननीय श्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार प्रधानमंत्री महोदय, मानवता पर छाए इस घोर संकट के समय मैं अपनी ओर से तथा कांग्रेस पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से आपको पूरा सहयोग प्रकट करता हूँ। भारत में कोरोना की महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए हर कदम में हम अपना हर संभव सहयोग दे रहे हैं। कोविड-19 वायरस को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए दुनिया तत्काल कठोर उपाय करने को मजबूर हुई है और भारत में भी इस समय तीन हफ्तों का लॉकडाऊन चल रहा है। मुझे आप से आग्रह करना चाहिए कि आप पूरे देश में हुए इस लॉकडाऊन के हमारे नागरिकों, हमारे समाज एवं हमारी अर्थव्यवस्था पर होने वाले विनाशकारी प्रभाव पर गंभीरता से चिंतन करें। हमें यह समझना आवश्यक है कि भारत की परिस्थितियां विशिष्ट हैं। हमें पूर्ण लॉकडाऊन की कार्ययोजना पर काम कर रहे अन्य बड़े देशों के मुकाबले कुछ अलग उपाय करने की जरूरत है। भारत में उन गरीबों की संख्या, जिनका जीवन दैनिक मजदूरी पर निर्भर है, इतनी ज्य

CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए !

CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए ! कोरोना से बचाव के लिये पूरी सावधानी बरतें प्रदेशवासी मुख्यमंत्री श्री चौहान की उच्च-स्तरीय बैठक में अपील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि पूरी सावधानी बरतें। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना को किसी भी स्थिति में फैलने नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर रही है। राज्य में मेडिकल कॉलेज और अन्य निजी क्षेत्र के बड़े अस्पताल, स्पेसिफिक अस्पताल के रूप में कार्य करेंगे। आवश्यक औषधियों, मास्क, पीपीई किट और आवश्यक होने पर उपयोग में आने वाले वेंटिलेटर्स की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना के संबंध में आयोजित उच्च-स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति आइसोलेशन के निर्देशों का पालन करे। खुद को और परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग करे। श्री चौहान ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ नागरिक विदेश से लौटे हैं। उ

कोरोना को लेकर PM मोदी का बड़ा ऐलान, 21 दिनों तक रहेगा पूरा भारत बंद !

कोरोना को लेकर PM मोदी का बड़ा ऐलान, 21 दिनों तक रहेगा पूरा भारत बंद ! 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया बच्चे-बुजुर्ग, छोटे-बड़े, गरीब-मध्यम वर्ग-उच्च वर्ग, हर कोई परीक्षा की इस घड़ी में साथ आया एक दिन के जनता कर्फ़्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं साथियों, आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं। आप ये भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है, और एक्सपर्ट्स भी यही कह रहे हैं कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है- Social Distancing कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फ

18 महीने में किसान का कर्जा माफ़ नहीं कर पाए कमलनाथ: भाजपा ज्वाइन करते ही सिंधिया का भाषण !

Jyotiraditya Scindia Joins BJP आज हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है और आज मैं हमारी वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय राजमाता सिंधिया जी को याद कर रहा हूं।  भारतीय जनसंघ और भाजपा दोनों पार्टी की स्थापना और स्थापना से लेकर विचारधारा को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है: श्री JP Nadda ज्योतिरादित्य जी आज अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं और हार्दिक अभिनन्दन भी करता हूं हमारे लिए राजमाता जी आदर्श और हम सब के लिए वो एक दृष्टि और दिशा देने वाली नेता रही हैं। उन्होंने पार्टी को शैशव काल से उसकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया। मैं अपनी ओर से और सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया, मध्य प्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, जब वहां सरकार बनी। लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए, चाहे वो किसानों के ऋण माफ़ करने की बात हो,

महाराष्ट्र में लांच हुआ BJP का महासंकल्प पत्र, 1 करोड़ नौकरी, पूरे राज्य को इंटरनेट से जोड़ने का वादा किया !

BJP Working Prresident Along With CM Devendra Fadnavis launching BJP Maharashtra Manifesto        LIVE: BJP National Working President Shri JP Nadda along with CM Dev_Fadnavis releases 'Sankalp Patra - 2019' for Maharashtra Assembly election in Mumbai.  #BJPMahaSankalpPatra भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री JP Nadda , मुख्यमंत्री श्री Devendra Fadnavis  ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया। #BJPMahaSankalpPatra देवेंद्र फडणवीस जी ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में मूल परिवर्तन किया है, पांच साल पहले महाराष्ट्र एक भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रदेश था। आज देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बन गया है, महाराष्ट्र संकल्प पत्र की मुख्य बातें-  आने वाले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे पश्चिम से बहने वाली नदियों के पानी को गोदावरी की घाटी से रुकवाकर मराठवाड़ा व उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त भाग में पहुंचाएंगे. मराठवाड़ा वाटर ग्रिड महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से 11 बांधों

2014 में अर्थव्यवस्था खस्ताहाल थी,आज 2019 में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है !

            Home Minister Shri Amit Shah is addressing the 7th convocation of Pandit Deen Dayal Upadhyay Petroleum University. अमित शाह ने कहा की आने वाला जमाना पर्यावरण का जमाना है। अगर हम आने वाले समय में global warming की चिंता नहीं करेंगे तो हम दुनिया को स्वस्थ और सुन्दर नहीं देख पाएंगे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। अल्प समय में ही आज ये विश्वविद्यालय विश्व में अपना नाम बनाने में सफल हुई है। अनेक देशों के छात्र-छात्राएँ यहां शिक्षा के लिए आ रहे हैं, दीनदयाल उपाध्याय जी ऐसे महान द्रष्टा थे, जिन्होंने दुनिया की समस्याओं को 60 साल पहले देखा और पहचाना था और उन समस्याओं के समाधान का रास्ता भी बताया था, हमारे वेदों और उपनिषदों में कहा गया है कि कुदरत का कभी शोषण नहीं करना चाहिए, उसका दोहन करना चाहिए। इसी सिद्धांत के आधार पर दीन दयाल उपाध्याय जी ने एकात्मक मानववाद की थ्योरी दुनिया के सामने रखी, 12 साल की छोटी अवधि में 5,000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं अनेक विषयों में यहां से शिक्षा लेकर निकले हैं। आप सब सौभाग्यशाली ह

अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, भारत आर्थिक संकट में है मोदीजी ?

            Press briefing by  Anand Sharma, MP, Rajya Sabha and former Union Minister. #AbkiBaarMandiSarkaar कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का बयान- भारत आर्थिक संकट में है, देश की GDP लगातार गिर रही है, निर्माण सेक्टर आज मंदी का दौर,'सरकार के पास निवेश के लिए पैसा नहीं'। अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि वित्तीय समस्या से जूझ रही है अर्थव्यवस्था India is in a deep financial crisis. The economy is in shambles, all indicators of development are low. India’s GDP is continuously falling. The last quarter i.e. Q4 showed increased GDP, 5.8%. The current financial year’s first quarter or Q1, for which final figures will be out on 30th Aug, is projected to be at 5.6%, the least in the last 7 years. Our index of industrial production is at 2% and for manufacturing, it is 1.2%. The rupee has lost 4% of its value and is currently Asia’s worst-performing currency. Unemployment is at 8.2%, while in reality, it is more than 20%.

फ्रांस से प्रधानमंत्री मोदी का लाइव भाषण - PM Modi Live From France | #ModiInFrance

            जब मैं 4 साल पहले फ्रांस आया था, तो हजारों की संख्या में भारतीयों से संवाद का अवसर मिला था। मुझे याद है, तब मैंने आपसे एक वादा किया था। मैंने कहा था कि भारत आशाओं और आकांक्षाओं के नए सफर पर निकलने वाला है, आज जब आपके बीच आया हूं तो कह सकता हूं कि हम न सिर्फ उस सफर पर निकल पड़े, बल्कि 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से भारत तेज़ गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस बार फिर देशवासियों ने अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है, ये जनादेश सिर्फ एक सरकार चलाने के लिए नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण के लिए है। ऐसा नया भारत जिसकी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति पर पूरे विश्व को गर्व हो, और जो 21वीं सदी को Lead करे। ऐसा नया भारत जिसका focus Ease of Doing Business पर हो और जो Ease of Living भी सुनिश्चित करे, पूरी दुनिया में, एक तय समय में सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट अगर किसी देश में खुले हैं, तो वो भारत है। पूरी दुनिया की अगर आज सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम किसी देश में चल रही है, तो वो भारत है, ये भी सच है कि पिछले पांच सालों में

"नवतरंग शहीदों को नमन" कार्यक्रम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भाषण !

Manohar Lal Khattar आज नई अनाज मंडी, चरखी दादरी में आयोजित राज्य स्तरीय युवा कार्यक्रम 'नवतरंग शहीदों को नमन' में हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में स्वेच्छा से किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 5 युवाओं को पुरुस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। हमने युवा आयोग का गठन किया है और हरियाणा देश में दूसरा ऐसा प्रदेश है जहां युवा आयोग का गठन हुआ है, जिसका उद्देश्य युवाओं का सम्पूर्ण विकास करना, उनके आत्मबल को बढ़ाना एवं उन्हें गुणवान बनाना आदि है। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची, भाई -भतीजावाद के बिना पारदर्शी तरीके से योग्यता के आधार पर लगभग 69,000 नौकरी दी है। हरियाणा में प्राइवेट उद्योगों को बढ़ावा दिया है जिससे बड़े उद्योगपति हरियाणा की तरफ आकर्षित हुए हैं। एक समय हुआ करता था जब हम इज़ ऑफ़ डूइंग बिजनेस में 14 वें स्थान पर थे लेकिन आज हरियाणा तीसरे स्थान पर है। पिछले 4.5 वर्षों में 4 लाख 90 हजार लोगों को प्राइवेट उद्योगों में रोजगार मिला है।                  

धारा 370 हटाने के बाद बोले मोदी - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक नए युग की शुरुआत हुई है !

PM Narendra Modi Address To Nation After Revoking of Artcile 370 जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की - हमारे देश में कोई भी सरकार हो, वो संसद में कानून बनाकर देश की भलाई के लिए कार्य करती है।   किसी भी दल या गठबंधन की सरकार हो, ये कार्य निरन्तर चलता रहता है, कानून बनाते समय काफी बहस होती है उसकी आवश्यकता को लेकर गंभीर पक्ष रखे जाते हैं। इस प्रक्रिया से गुजरकर जो कानून बनता है,वो पूरे देश के लोगों का भला करता है। लेकिन कोई कल्पना नहीं कर सकता कि संसद इतनी बड़ी संख्या में कानून बनाए और वो देश के एक हिस्से में लागू ही नहीं हों, देश के अन्य राज्यों में सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई कर्मचारी एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के सफाई कर्मचारी इससे वंचित थे। देश के अन्य राज्यों में दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसे कानून लागू नहीं होते थे, जो पहले की सरकारें कानून बनाकर वाहवाही लूटती थीं, वो भी ये दावा नहीं कर पाती थीं कि उनका कानून जम्मू कश्मीर में भी लागू होगा। उन कानूनों के लाभ

मैं बेचैन हूं, बेसब्र हूँ व्याकुल हूँ मोदी जी - आप कुलदीप सिंह सेंगर पर कार्यावाही क्यों नहीं करते ?

                           अभिसार शर्मा का यह वीडियो मुझे बेचैन बेसब्र ब्याकुल करता हे क्या प्रधानमंत्री जी को करेगा ? येह बेचैनी केबल अभिसार्शर्मा की नही हर उस हिन्दुस्तानी की हे जिससे आपने 2014 के चुनाव मे वादा किया था कि हमारे लिये नारी सुरक्षा सर्वोपरी हे लेकिन आपकी बेचैनी क्यु नही दिखायी दी अपके भाषण में मुजफ्फरपुर से लेकर देवरिया, कठुआ, पटना,गोरखपुर इन सभी जघाओ पर छोटी छोटी बचियो के साथ बलात्कार करते हे और इन केसो माए कुलदीप सिंह सेंगर भा जा पा का बिधायक कठुआ मे भा जा पा के नेता और विधायक आरोपियो के पक्ष मे रैली करते हे और मोव लीचिन्ग में आपके केन्द्रिय मन्त्री दोषियों को फूल मालऑ से स्वागत करते हे हापुढ़ माए कासिम का सरे आम किस तरह तड़पा तड़पा कर गाय की रक्षा के नाम पर हत्या कर दी और आरोपी को जमानत मिल जाती हे और एक पत्रकार ने जब उसका गुप्त केमरे पर उस आरोपी एक एक कर कैसे बताया की उसकी पुलिस और सरकार ने कैसे मदद की और आगे भी उस आरोपी ने ऐसी घटनाओ को अंजाम देने को कहा ,इन सब घटनाओ पर आपको बेचैनी क्यु नही हुई प्रधानमंत्री जी क्यु आपको मुस्लिम बेटियो को न्याय दिलाने पर बे

Kajal Hindustani Questioned Anjana Om Kashyap over Sakshi Mishra Case

Kajal Shingala सवाल पूछने वाली अंजना ओम कश्यप से काजल शिन्गला ने क्या पूछा ? पढ़िए ! 1)‬ ‪सवाल पूछने वाली Anjana Om Kashyap से आज मुझे भी कुछ सवाल पूछने है....‬ ‪सबसे पहले तो में ये clear कर दूँ की में जाती के भेद-भाव को नहि मानती, मैं बहुत लिब्रल हूँ, ज़्यादा खुले विचारों की हूँ और आज के ज़माने की युवा हूँ‬... ‪2)‬ ‪सबसे पहले #अंजना जी, आपको एक पिता की परिस्थिति समझते हुए उन्हें लाइव डिबेट में जोड़ना ही नहीं चाहिए था‬ ‪दुनिया की कोई पहली लड़की नहीं भागी है, बहुत लड़कियाँ भागती है, कितनी एसी घर से भागी हुई लड़की की आपने रिपोर्टिंग की है आज तक..?? और आप जो ये घटिया रिपोर्टिंग कर रही है और भाजपा सरकार को इसमें सीधा घसीट रही है ये साफ़-साफ़ समझ आ रहा है मुझे। ‬ ‪3)‬ ‪आप अंजना जी, अपनी घटिया रिपोर्टिंग का तरीक़ा बदल दीजिए, जब पिता बार-बार बोल रहा है कि उनको बेटी की शादी से कोई आपत्ति नहीं है, बेटी को कोई ख़तरा नहीं होगा, और वो जहाँ रहे ख़ुश रहे‬ ‪तो फिर आपको क्या फ़र्क पड़ता है कि वो अपनी बेटी को स्वीकार करें या न करें ? ये उनका अपना पारिवारिक मसला है.... शादी करना बे

पिछले 5 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है - Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman Presenting The Budget 2019 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में पेश कर रही हैं बजट - देखिये पल पल की updates LIVE  पिछले 5 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है - Nirmala Sitharaman Finance Minister Smt. Nirmala sitharaman is presenting the Union Budget 2019-20 in Lok Sabha. #BudgetForNewIndia We have set the ball rolling for a new India, planned and assisted by the Neeti Aayog, a broad based think tank:The people of India have validated two goals for our country’s future, Nirmala Sitharaman And Anurag Thakur Before Presenting The Union Budget 2019 that of national security and economic growth, The recent election was charged with brimming home and desire for a bright and stable New India, We have shown by our deeds that the principle reform, perform and transform can succeed. On many programs and initiatives, we have worked on unprecedented scale. इस बार देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें सरकार में बैठाया है

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात - पढ़िए किस विषय पर चर्चा हुई ?

MP CM Kamalnath Meeting With PM Narendra Modi मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से उनके निवास स्थान 7 लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएँ दी। लगभग आधे घंटे की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र में प्रदेश हित की लंबित योजनाओं एवं उनसे जुड़ी राशि शीघ्र जारी करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री नाथ ने प्रधानमंत्री से योजनाओं से जुड़ी लंबित राशि को शीघ्र पारित करवाने की मांग की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में संबंधित मंत्रालयों को शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश देंगे और साथ ही भविष्य में भी प्रदेश के हितों का ध्यान रखेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों के अपग्रेडेशन और छूटे गांवों को जोड़ने का अनुरोध, गेहूं उपार्जन की सीमा बढ़ाएं, मनरेगा में दें सहायता, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से की विकास के मुद्दों पर चर्चा मु

आजमगढ़ ने जो एहसान किया है, वो इतिहास में दर्ज होगा। आजमगढ़ अब मेरे नाम से जुड़ गया है।

Akhilesh Yadav in Azamgarh, Uttar Pradesh समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ पहुंचकर अपने मतदाताओं का और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि आजमगढ़ से हमारा गहरा संबंध है और इस समाजवादी रिश्ते को वे कभी भी टूटने नही देंगे। आईटीआई ग्राउंड में आयोजित जनसभा में श्री यादव ने कहा कि आजमगढ़ ऐतिहासिक धरती है। इस जनपद ने शिबली नोमानी और राहुल सांकृृत्यायन जैसे विख्यात लोगों को पैदा किया। उन्होने कहा जब मैं राजनीति में नहीं था तब भी मैं यहां आया था। आजमगढ़ ने जो एहसान किया है, वो इतिहास में दर्ज होगा। आजमगढ़ अब मेरे नाम से जुड़ गया है। श्री अखिलेश यादव ने भावुक होते हुए कहा कि संसद में जब हम बोलेगें तो इटावा और कन्नौज के नाम से नहीं जाना जाऊंगा बल्कि आजमगढ़ के सांसद के रूप में मेरा नाम लिखा जाएगा। उन्होने अपनी जीत का श्रेय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को दिया तथा उनका बार-बार आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मैने चुनाव में जीत का मिला प्रमाण-पत्र छुपा दिया था, उसे घर में भी नहीं दिखाया। तय किया कि इसे जनता के सामने ह

ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है।

Amit Shah Addressing Live From BJP HQ, New Delhi  लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की.. आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है। ये हम सबके लिए गौरव की बात है, ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है। ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है, करोड़ों कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे चुनाव अभियान में जो परिश्रम की पराकाष्ठा की वो हमारी जीत का आधार बना, पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है: श्री अमित शाह #VijayiBharat, कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है। 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रध

लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साधा मोदी पर निशाना !

Rahul Gandhi Press Conference at Congress HQ, New Delhi  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की.. I'd like to thank the people of India who will guide the nation in the upcoming days and also thank our party workers and candidates.मोदी जी का दर्शन हिंसा का है, गांधी जी का दर्शन नहीं है, PM Modi is "accompanying"  Amit Shah in a press conference, which is an unprecedented event for him. Let me ask him a question right now- Mr. PM, why did you not accept my challenge to debate on corruption in Rafale? जनता 23 मई को निर्णय लेगी और उनका जो भी निर्णय होगा, उस आधार पर ही हम काम करेंगे। हम जनता के निर्णय का आदर करते हैं, Election Commission's role in this election is biased. The entire election schedule is formed primarily to benefit Mr. Modi. हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए। मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था; हमारे पास सिर्फ "सच्चाई" थी और सच्चाई जीतेगी, कांग्रेस

ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे - अमित शाह

Modi - Shah Press Conference at BJP HQ, New Delhi आज लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साथ प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए कहा की - ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है। इस चुनाव में हमारा अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे आगे रही है। मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है भाजपा जनसंघ के समय से और भाजपा के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है। संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है। पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाओं ने छुआ है। 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे। बहुत समय बा

भाजपा राज में विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश में अपराध विकसित हुआ है - अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav With Wife Dimple Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाएं सभी भाजपा की कुनीतियों के शिकार होकर बुरी तरह परेशान हैं। समाजवादी सरकार ने जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाएं बनाई थीं, उन्हें भाजपा ने बर्बाद करने के साथ पूरे देश में उत्तर प्रदेश को बदनाम किया है। अपराध नियंत्रण के लिए समाजवादी सरकार ने यूपी डायल 100 नं0 की व्यवस्था की थी। इसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई थी। इस व्यवस्था में किसी को थाना-कोतवाली जाने की जरूरत नहीं थी, 100 नं0 डायल करते ही उसकी रिपोर्ट दर्ज हो जाती और पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच जाती। इसके लिए पुलिस को तेज रफ्तार इनोवा गाड़िया मुहैया कराई गई थी। महिलाओं से छेड़छाड़ तथा अन्य शिकायतों के निवारण के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा भी शुरू की गई थी। इस सेवा की भी व्यापक प्रशंसा हुई थी। भ

Ad